पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2024 | पात्रता, दस्तावेज, अंतिम तिथि व अप्लाई प्रक्रिया

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2024 क्या है? | वाईईटी -2024 कब है? | इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है? | इसके अंतर्गत छात्रों को कितनी छात्रवृत्ति मिलेगी? | What is PM Yasasvi scholarship scheme? When is YET-2023? | What is the last date to apply for this? | Under this How much scholarship will students get? ||

हर मेधावी युवा की चाहत होती है कि वह अच्छा-पढ़ लिखकर अच्छी नौकरी करे, ताकि अपने साथ ही अपने घर-परिवार के सपनों को भी पूरा कर सके। लेकिन बहुत से युवाओं का यह सपना पूरा नहीं हो पाता, क्योंकि उनकी शिक्षा की राह में पैसे की अड़चन आ जाती है। युवाओं को पैसे की वजह से अपने सपनों से हाथ ना धोना पड़े इसके लिए केंद्र सरकार अनेक योजनाएं चलाती है।

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना इसी प्रकार की एक योजना है, जिसके जरिए गरीब, लेकिन मेधावी छात्र के आर्थिक सहायता की जाती है। आज इस पोस्ट में हम आपको इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना क्या है? (What is PM Yasasvi scholarship scheme?)

दोस्तों, जैसा कि आप नाम से भी अनुमान लगा सकते हैं पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना केंद्र सरकार द्वारा कक्षा नौ एवं 11वीं में प्रवेश लेने वाले मेधावी लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की सहायता के लिए चलाई जा रही है।

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2024  पात्रता, दस्तावेज, अंतिम तिथि व अप्लाई प्रक्रिया

इसका उद्देश्य ऐसे छात्रों को पढ़ाई जारी रखने में समर्थ बनाना है, जो पैसे न होने के चलते कई बार बीच में ही पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर हो जाते हैं। दोस्तों, आपको बता दें कि इस महत्वपूर्ण योजना के संचालन का जिम्मा केंद्र के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पास है।

योजना का नाम पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना
किसने शुर की है भारत सरकार
साल 2024
विभाग सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (MSJ&E)
लाभार्थी देश के स्कूलों में कक्षा 9 और 11वीं में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राएं
उद्देश्य योजना के तहत MSJ&E के द्वारा निर्धारित किये गए स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 9 और 11वीं के OBC, EBC और DNT वर्ग के छात्र / छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट https://yet.nta.ac.in/frontend/web/

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के तहत कितनी छात्रवृत्ति दी जाएगी? (How much scholarship will be paid under PM Yasasvi scholarship scheme?)

अब योजना से संबंधित अहम जानकारी। दोस्तों, आपको बता दें कि पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत पात्रता (eligibility) पूरी करने वाले कक्षा नौवीं के छात्रों को केंद्र सरकार द्वारा प्रति वर्ष 75 हजार रुपए एवं 11वीं कक्षा के छात्रों को एक लाख 25 हजार रुपए बतौर छात्रवृत्ति प्रदान किए जाएंगे।

दोस्तों, आपको बता दें कि योजना में केंद्र सरकार (Central government) की 60 फीसदी, जबकि राज्य सरकार (state government) की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। जान लीजिए कि पूर्व में केन्द्र सरकार इस योजना के लिए 6,000 करोड़ रुपए का बजट (budget) निर्धारित किया गया था, जिसे बढ़ाकर अब 7,200 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

इस योजना के दायरे में कौन से छात्र आते हैं? (Which students come under the umbrella of this scheme?)

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2024 क्या है

मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि इस योजना के दायरे में अन्य पिछड़ा वर्ग (other backward classes) यानी ओबीसी (OBC), आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (economically backward classes) यानी ईबीसी तथा खानाबदोश/विमुक्त जनजाति श्रेणी (denotified tribes) यानी डीएनटी (DNT) श्रेणी (category) से संबंधित छात्र आएंगे। इन्हें 8वीं अथवा 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा।

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्र छात्रों का चयन कैसे होगा? (How the eligible students for PM Yasasvi scholarship scheme will be selected?)

दोस्तों, आपको बता दें कि पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्र छात्रों का चयन एक अर्हता परीक्षा (eligibility test) के द्वारा किया जाएगा। इस अर्हता परीक्षा का नाम यशस्वी अर्हता परीक्षा (Yasasvi eligibility test) यानी वाईईटी रखा गया है। इसका आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) यानी एनटीए (NTA) द्वारा किया जाएगा।

दोस्तों, यह भी जान लीजिए कि यदि आप इस परीक्षा में बैठने के इच्छुक हैं तो इसके लिए आपको ऑफलाइन आवेदन (offline apply) की सुविधा नहीं मिलेगी। संबंधित छात्र को ऑनलाइन आवेदन (online apply) करना होगा।

वाईईटी -2024 कब है? इसका आयोजन किस मोड में होगा? (When is YET-2023? In which mode it will be organised?)

दोस्तों, यदि आप पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के पात्र बनना चाहते हैं और यशस्वी अर्हता परीक्षा देना चाहते हैं तो इसके लिए डेट ब्लॉक कर लीजिए। इस परीक्षा का आयोजन 29 सितंबर , 2024 को होगा। दोस्तों, परीक्षा के लिए आवेदन बेशक ऑनलाइन (online) करना होगा, लेकिन इसके ठीक उलट परीक्षा पेन-पेपर मोड (pen-paper mode) में ओएमआर शीट (OMR sheet) पर होगी।

वाईईटी -2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है? (What is the last date to apply for YET-2023?)

दोस्तों, पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना-2024 का लाभ उठाने के लिए वाईईटी में बैठने को आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2024 रखी गई है।

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए क्या पात्रता रखी गई है? (What is the eligibility to get benefit of PM Yasasvi scholarship scheme?)

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा कुछ पात्रता (eligibility) निर्धारित की गई है, जो कि छात्र एवं छात्राओं पर समान रूप से लागू होगी। यह पात्रता इस प्रकार से है-

  • छात्र अभ्यर्थी भारत का नागरिक (citizen of India) हो।
  • वह ओबीसी/ईबीसी/डीएनटी श्रेणी से ताल्लुक रखता हो।
  • अभ्यर्थी छात्र ने 2022-23 में कक्षा 8वीं या कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की हो।
  • छात्र के माता-पिता/अभिभावक की सभी स्रोतों (sources) से सालाना आय (annual income) ₹ 2.5 लाख से अधिक न हो।
  • छात्रवृत्ति के लिए 9वीं कक्षा के छात्र का जन्म 1 अप्रैल 2007 से लेकर 31 मार्च 2011 के बीच का होना चाहिए।
  • स्कॉलरशिप के लिए कक्षा 11वीं के छात्र का जन्म 1 अप्रैल 2005 से लेकर 31 मार्च 2009 के बीच का होना चाहिए।

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं? (What documents are required to get benefit of PM yasasvi scholarship scheme?)

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाने के लिए छात्र छात्राओं को अपनी पात्रता साबित करनी होगी। इसके लिए उन्हें कुछ दस्तावेज (documents) आवश्यक रूप से प्रस्तुत करने होंगे। ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • नौवीं के छात्र के लिए 8वीं पास का सर्टिफिकेट।
  • 11वीं के छात्रों के लिए 10वीं पास का सर्टिफिकेट।
  • छात्र के माता-पिता/अभिभावक का सालाना आय प्रमाण पत्र।
  • छात्र का आईडी प्रमाण जैसे आधार कार्ड।
  • छात्र अथवा उसके माता-पिता/अभिभावक का ईमेल पता एवं मोबाइल नंबर।
  • छात्र ईबीसी/ओबीसी/एनटी/डीएनटी/एसएआर/एसएनटी, जिस भी श्रेणी से ताल्लुक रखता है उसका प्रमाण पत्र।

वाईईटी -2024 में बैठने के लिए कैसे आवेदन करें? (How to apply to take YET-2023?)

  • दोस्तों सबसे पहले पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट (official website) yasasviaudit.nta.ac.in पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर New candidate register here के option पर क्लिक करें।
पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2023 क्या है
  • यहां छात्र के सामने एक फॉर्म (form) खुल जाएगा। इसमें छात्र को अपना व्यक्तिगत विवरण (personal details) जैसे –
  • अपना नाम (Name), कक्षा (class), ईमेल आईडी (e-mail id), मोबाइल नंबर (mobile number), जन्म-तिथि (date of birth), पासवर्ड (password) एवं कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2024 क्या है
  • इतना करने के बाद सबमिट (submit) के ऑप्शन (option) पर क्लिक (click) कर दें।
  • अब आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी (OTP)आएगा। इसके जरिए आपका सत्यापन (verification) हो जाएगा और एप्लीकेशन नंबर (application number) आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
  • अब पुनः पीएम यशस्वी योजना की आधिकारिक वेबसाइट (official website) पर आकर लॉगइन (login) करें।
  • अब अपना शैक्षणिक योग्यता विवरण दर्ज करें।
  • इसके बाद परीक्षा केंद्र विकल्प साझा करके आवेदन पत्र को सही ढंग से पूरा भरें। याद रखें सारी जानकारी को पहले ही चेक कर ले क्योंकि इसमें सुधार का अवसर नहीं मिलता है।
  • अब अपनी फोटो (photograph), हस्ताक्षर (signature), आय प्रमाण पत्र (income certificate), श्रेणी प्रमाण पत्र (category certificate), आधार कार्ड (aadhar card) एवं संबंधित दस्तावेजों (documents) की स्कैन्ड कापी अपलोड (scanned copy upload) करें।
  • अब फॉर्म सबमिट करें और कंफर्मेशन पेज (confirmation page) को डाउनलोड (download) कर सेव (save) कर लें।
  • इसका एक प्रिंट आउट (print out) लेकर भविष्य के संदर्भ (future reference) के लिए अपने पास सुरक्षित कर लें।
  • इस प्रकार पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए यशस्वी अर्हता परीक्षा में बैठने को आपका आवेदन पूरा हो जाएगा

यशस्वी अर्हता परीक्षा में बैठने के लिए फॉर्म भरने के दौरान किन बातों का ध्यान रखें? (What things should be kept in mind while filling the form to take yasasvi eligibility test?)

मित्रों कुछ ऐसी बातें हैं जिनका आपको यशस्वी अर्हता परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन फॉर्म (application form) भरने के दौरान ध्यान रखना होगा। ये इस प्रकार से हैं-

  • छात्र को आवेदन फार्म में फोटो एवं हस्ताक्षर अपने ही लगाने होंगे, किसी और के नहीं।
  • अपने आवेदन फार्म (application form) को कंप्लीट (complete) करते हुए सारी जानकारी सही-सही दें, क्योंकि आपको इनमें सुधार करने (correction) का मौका दोबारा नहीं मिलेगा और त्रुटि होने पर आपका फॉर्म रिजेक्ट (form reject) हो जाएगा।
  • आप जो फोटो (photo)लगाएं वह रंगीन या ब्लैक एंड वाइट (colour or black and white) हो सकता है, लेकिन इसकी बैकग्राउंड सफेद (background white) हो। साथ ही यह बिना मास्क (without mask) के हो। इसमें आपका 80% चेहरा (कान समेत) विजिबल (visible) हो।
  • फोटो जेपीईजी अथवा जेपीजी फॉर्मेट (JPEG or jpg format) में हो तथा इसका साइज 10 केबी से 200 केबी के बीच हो।
  • आपके हस्ताक्षर (signature) का साइज 4 केबी से 30 केबी के बीच हो। इससे अधिक नहीं।
  • आपके सभी श्रेणी सर्टिफिकेट (category certificate) पीडीएफ फॉर्मेट (PDF format) में हो तथा इनका साइज 50 केबी से 300 केबी के बीच हो।
  • आपका पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट (PWD certificate) (यदि लागू हो) का साइज भी 50 केबी से लेकर 300 केबी के बीच में हो।
  • आप अपने आधार कार्ड (aadhar card) की जो कॉपी (copy) लगाएं, उसका साइज (size) भी 50 केबी से 300 केबी के बीच हो।

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना क्या है?

यह योजना केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की आर्थिक सहायता अथवा कितनी मदद के लिए चलाई जा रही है।

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति के दायरे में कौन से छात्र आएंगे?

ऐसे छात्रों की जानकारी हमने आपके ऊपर पोस्ट में दी है। आप वहां से देख सकते हैं।

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कितनी छात्रवृत्ति दी जाएगी?

इस योजना के अंतर्गत नौवीं कक्षा के छात्रों को 75,000 एवं 11वीं कक्षा के छात्रों को 1,25,000 की सालाना छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए छात्रों का चयन किस आधार पर होगा?

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए छात्रों का चयन यशस्वी और होता परीक्षा यानी वाईईटी के आधार पर होगा।

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कब तक किया जा सकता है?

इस योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त, 2024 निर्धारित की गई है।

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन को अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन को आधिकारिक वेबसाइट yasasviaudit.nta.ac.in है।

यशस्वी अर्हता परीक्षा किस दिन आयोजित की जाएगी?

यशस्वी अर्हता परीक्षा का आयोजन 29 सितंबर, 2024 को किया जाएगा।

क्या पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए सारी राशि केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी?

जी नहीं, इसमें 60% राशि केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी, जबकि बाकी 40% राशि का वहन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?

इन दस्तावेजों की पूरी सूची हमने आपको ऊपर पोस्ट में बताई है आप वहां से देख सकते हैं।

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए छात्र के माता-पिता की सालाना आय कितनी होनी चाहिए?

इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्र के माता-पिता की सालाना आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

क्या छात्राएं भी पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लाभार्थी होंगी?

जी हां, उनके लिए भी समान पात्रता निर्धारित की गई है।

यशस्वी अर्हता परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी किसकी है?

इस परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए को सौंपी गई है।

यशस्वी अर्हता परीक्षा के लिए आवेदन किस मोड में होंगे?

इस परीक्षा के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है।

क्या परीक्षार्थी को ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदन पत्र में सुधार का मौका मिलेगा?

जी नहीं, परीक्षार्थी को ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदन पत्र में सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा।

यशस्वी अर्हता परीक्षा का आयोजन किस मोड में होगा?

यशस्वी अर्हता परीक्षा का आयोजन पेन-पेपर मोड में होगा। अभ्यर्थी को ओएमआर शीट भरनी होगी।

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए कितना बजट निर्धारित किया गया है?

इस योजना के लिए 7,200 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।

दोस्तों इस पोस्ट (post) में हमने आपको पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि इस पोस्ट के संबंध में आपका कोई सवाल अथवा सुझाव है तो उसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके हमें बता सकते हैं। ।।धन्यवाद।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Comment (1)

Leave a Comment