पेटीएम एप पर आयुष्मान भारत योजना का लाभ कैसे उठाएं? (How to avail benefit of ayushman bharat Yojana on Paytm app?)

|| पेटीएम एप पर आयुष्मान भारत योजना का लाभ कैसे उठाएं? How to avail benefit of ayushman bharat Yojana on Paytm app? PAYTM पर आयुष्मान भारत योजना का लाभ कैसे ले? Paytm Health ID, पेटीएम एप पर बनाएं डिजिटल हेल्थ आईडी ||

यह डिजिटल (digital) का जमाना है। कोई भी एक क्लिक अथवा काल पर आवश्यक सुविधा घर बैठे हासिल कर सकता है। जैसे रेल या हवाई जहाज का टिकट बुक कराना हो, होटल में कमरा लेना हो अथवा कोई और सुविधा, आपको घर से बाहर पैर निकालने की भी जरूरत नहीं। आप बस मोबाइल उठाकर बुकिंग करा सकते हैं।

इसी प्रकार अब आयुष्मान भारत योजना (ayushman bharat Yojana) का लाभ भी पेटीएम एप (Paytm app) पर लिया जा सकेगा। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ayushman bharat digital mission) के तहत यह भारत सरकार की पहल है। ऐसा कैसे होगा? इस संबंध में जानकारी हम आपको आज इस पोस्ट में देंगे। आपको बस इस पोस्ट को शुरू से आखिर तक ध्यान से पढ़ते जाना है। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

आयुष्मान भारत योजना क्या है?

मित्रों, इससे पूर्व कि पेटीएम एप (Paytm app) पर आयुष्मान भारत योजना का लाभ कैसे उठाएं? यह जानें, उससे पूर्व जान लेते हैं कि आयुष्मान भारत योजना क्या है? (What is ayushman bharat Yojana) आपको बता दें कि इस योजना के अंतर्गत निर्धन परिवारों को 5 लाख रूपए तक के स्वास्थ्य बीमा (health insurance) की सुविधा दी गई है।

इसके लिए उन्हें एक भी पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं। योजना के तहत दवा की लागत (cost of medicine), मरीज की चिकित्सा (treatment of patient) सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।

इस योजना के अंतर्गत 10 करोड़ से भी अधिक परिवारों को शामिल किया गया है तथा कुल 1350 से भी अधिक बीमारियों के इलाज की सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

पेटीएम एप पर आयुष्मान भारत योजना का लाभ कैसे उठाएं? (How to avail benefit of ayushman bharat Yojana on Paytm app?)

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन क्या है? (What is ayushman bharat digital mission?)

मित्रों, आपको बता दें कि आज से करीब चार वर्ष पूर्व 2018 में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ayushman bharat digital mission) लांच किया गया था। इसका उद्देश्य भारत की आबादी के एक बड़े हिस्से के लिए प्राथमिक (primary), माध्यमिक (middle) एवं तृतीयक (third) स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं (health facilities) सुनिश्चित करना था।

इसके अंतर्गत प्रत्येक भारतीय नागरिक (indian citizen) की एक यूनिक हेल्थ आईडी (unique health id), जिसे अब आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट (ayushman bharat health account) यानी आभा (ABHA) कहा जा रहा है, क्रिएट (create) करने की बात कही गई थी।

हेल्थ आईडी अथवा आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट क्या है? (What is health id/ayushman bharat health account?)

दोस्तों, आपको बता दें कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत नेशनल हेल्थ अथारिटी (national health authority) यानी (NHA) ने स्वास्थ्य (health) से जुड़ी एक अहम पहल की हे। यह है सभी भारतीयों के लिए आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट यानी हेल्थ आईडी क्रिएट करना।

आपको बता दें दोस्तों कि यह दरअसल, एक 14 डिजिट (digit) का यूनिक हेल्थ आईडेंटिफिकेशन नंबर (unique health identification number) होगा, जो प्रत्येक भारतीय नागरिक (indian citizen) को उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी डिजिटल रूप से स्टोर (store) करने, साझा (share) करने एवं एक्सेस (access) करने में मदद करेगा।

पेटीएम एप के साथ एनएचए ने क्या साझेदारी की है? (What is the linkage of Paytm app with NHA?)

मित्रों, आपको जानकारी देते हैं कि नेशनल हेल्थ अथारिटी यानी एनएचए (NHA) ने पेटीएम एप (Paytm app) के साथ क्या साझेदारी की है। दोस्तों, अब आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत दी जा रही सुविधाओं का लाभ अब पेटीएम एप पर भी देने की तैयारी है। इसके लिए आयुष्मान भारत योजना को पेटीएम एप पर जोड़ा गया है।

इससे यूजर्स पेटीएम एप पर अपनी हेल्थ आईडी/आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट बनाने में सक्षम होंगे। इससे यूजर्स अपने डिजिटल हेल्थ रिकार्ड्स (digital health records) तक आसानी से पहुंच बना सकेंगे। पेटीएम पर एक हेल्थ स्टोर फ्रंट (health store front) पेश किया जाएगा।

पेटीएम एप पर एबीएचए बनाने से यूजर्स को क्या क्या लाभ होंगे? (How the user will get benefitted by making ABHA on Paytm app?(

साथियों, जैसा कि हमने आपको बताया कि पेटीएम एप पर आयुष्मान भारत योजना को जोड़ा गया है। आपको बताते हैं कि पेटीएम एप (Paytm app) पर आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट (ayushman bharat health account) बनाकर यूजर (user) इससे कैसे लाभ उठा सकते हैं? इसका ब्योरा इस प्रकार से है-

  • -पेटीएम यूजर्स टेली कंसल्टेंशन (tele consultation) बुक कर सकते हैं।
  • -फार्मेसी/दवा की दुकान से खरीदारी कर सकते हैं।
  • -लैब टेस्ट बुक (lab test book) कर सकते हैं।
  • -हेल्थ से जुड़ी सभी जानकारी को हेल्थ आईडी (health id) में स्टोर कर सकते हैं।
  • -स्वास्थ्य से संबंधी सारा डाटा हेल्थ लाकर (health locker) में सुरक्षित रख सकते हैं।
  • -अपनी हेल्थ आईडी (health id) को अपने पर्सनल हेल्थ रिकार्ड (personal health record) से लिंक (link) कर सकते हैं।
  • -सभी मेडिकल रिपोर्ट्स एवं हिस्ट्री (medical reports and history) को एक साथ एक्सेस (access) कर सकते हैं।
  • -पेटीएम पर वैक्सीन फाउंडर (vaccine finder) के जरिए बूस्टर डोज (booster dose) के लिए रजिस्ट्रेशन (registration) कर सकते हैं। वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड (vaccination certificate download) कर सकते हैं।

पेटीएम ने कितने लोगों की हेल्थ आईडी क्रिएट करने का लक्ष्य रखा है? (What is the Paytm’s target on creating health id of people?)

दोस्तों, आपको जानकारी दे दें कि पेटीएम ने जुलाई माह के अंत तक करीब 1 करोड़ भारतीयों की हेल्थ आईडी क्रिएट करने का लक्ष्य रखा है। उसका इरादा है कि वह एंड्रायड (android) एवं आईओएस (iOS) दोनों प्रकार के यूजर्स की हेल्थ आईडी क्रिएट (health id create) कराने वाला सबसे बड़ा कंज्यूमर प्लेटफार्म (consumer platform) बने।

आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए पेटीएम पर अपनी नेशनल हेल्थ आईडी कैसे क्रिएट करें? (How to create your health id on Paytm to avail benefit of ayushman bharat Yojana?)

दोस्तों, पेटीएम एप (Paytm app) पर हेल्थ आईडी (health id) यानी आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट (ayushman bharat health account) बनाकर ही आप आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मिलने वाले विभिन्न लाभ इसके जरिए प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस प्रक्रिया (process) में 30 सेकंड से भी कम समय लगता है। इसके लिए आपको निम्न steps फालो (follow) करने होंगे-

Step-1 – सबसे पहले अपने पेटीएम एप (Paytm app) पर लाॅगिन (login) करें। स्क्राॅल डाउन (scroll down) करें। यहां आपको पेटीएम हेल्थ (Paytm health) के अंतर्गत क्रिएट हेल्थ आईडी (create health id) के आप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step-2 – इतना करने के बाद आपको न्यू एबीएचए (new ABHA) पर क्लिक करना होगा एवं अपना आधार कार्ड नंबर (aadhar card number) डालना होगा।

आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए पेटीएम पर अपनी नेशनल हेल्थ आईडी कैसे क्रिएट करें (How to create your health id on Paytm to avail benefit of ayushman bharat Yojana)

Step -3 – आधार नंबर कार्ड नंबर दर्ज करते ही आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (registered mobile number) पर आधार वेरिफाई (verify) करने के लिए एक ओटीपी (OTP) आएगा। आपको इसे दिए गए बाक्स में दर्ज करना होगा।

आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए पेटीएम पर अपनी नेशनल हेल्थ आईडी कैसे क्रिएट करें (How to create your health id on Paytm to avail benefit of ayushman bharat Yojana)

Step -4 – इसके पश्चात आपको आपका मोबाइल नंबर (mobile number) दर्ज करने का आप्शन मिलेगा। यहां आपको वह नंबर डालना होगा, जो आप कार्ड से लिंक (link) करना चाहते हैं।

Step -5 – मोबाइल नंबर डालते ही आपके अपने मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा। आपको इसे भी दिए गए बाक्स (Box) में दर्ज करके मोबाइल नंबर को वेरिफाई करना होगा।

Step -6 – अपना पर्सनल हेल्थ रिकार्ड एड्रेस (personal health record address) क्रिएट करें। यही आपका यूजरनेम (user name) होगा। इसके लिए आपकी बेसिक इंफार्मेशन (basic information) आधार से ली जाएगी। (आईडी के लिए आप न्यूनतम 4 से लेकर 32 कैरेक्टर, जिसमें alphabet एवं number हों, यूज कर सकते हैं।)

आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए पेटीएम पर अपनी नेशनल हेल्थ आईडी कैसे क्रिएट करें (How to create your health id on Paytm to avail benefit of ayushman bharat Yojana)

Step -7 – आपका आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट (ayushman bharat health account) यानी हेल्थ आईडी क्रिएट हो जाएगी। अब आप एबीएचए कार्ड (ABHA card) डाउनलोड के आप्शन पर जाकर उसे डाउनलोड (download) भी कर सकते हैं।

पेटीएम एप आयुष्मान भारत योजना में रजिस्टर्ड लोगों की मुश्किलें कैसे दूर करेगा? (How the Paytm app will make the way easy for people registered in ayushman bharat Yojana?)

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत पेटीएम एप की एनएचए में साझेदारी से आयुष्मान भारत योजना में रजिस्टर्ड लोगों की सहायता होगी। मान लीजिए कि अपनी बीमारी के लिए उन्हें डाक्टरी परामर्श की आवश्यकता है तो वे अपनी हेल्थ आईडी से आनलाइन डाक्टरी परामर्श हासिल कर सकेंगे।

डाक्टर के साथ अपनी मेडिकल हिस्ट्री शेयर कर सकेंगे। वह बता देगा कि आगे किस प्रकार के उपचार की आवश्यकता है। यह गठबंधन मरीजों की मुश्किलों को आसान करेगा। उन्हें कुछ महत्वपूर्ण परामर्श लेने के लिए, दवाओं की खरीद के लिए, मेडिकल रिकार्ड आदि संभालने के लिए अथवा उन्हें आफलाइन महफूज रखने इधर उधर चक्कर काटने या भटकने की आवश्यकता नहीं होगी।

आपने देखा होगा कि अस्पताल में मरीज से अधिक उसके तीमारदार परेशान घूमते हैं। बिल को सहेजते, मरीज से जुड़े कागजात को बगल में दबाए एक डाक्टर से दूसरे के पास चक्कर काटते। डिजिटल स्टोरेज (digital storage) होने के बाद उन्हें इस प्रकार भटकने की आवश्यकता नहीं होगी।

क्या डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनवाना अनिवार्य है? (Is it necessary to make health id card?)

जी नहीं दोस्तों, इसे बनवाना कोई अनिवार्य नहीं है। कोई भी अपनी इच्छा के अनुसार एबीएचए नंबर (ABHA number) का लाभ उठा सकता है। ठीक रजिस्ट्रेशन (registration) की तरह कोई भी व्यक्ति किसी भी समय एबीएचए से आप्ट आउट (opt-out) कर सकता है यानी बाहर हो सकता है।

वह अपना डाटा डिलीट (data delete) करने का अनुरोध कर सकता है। यानी कि यूजर (user) को अपने हेल्थ डाटा (health data) को शेयर करने के लिए अपनी सहमति देने का अधिकार है।

एक और बात एबीएचए को बनाना आनलाइन सुरक्षित (online safe) है। इसे अपग्रेडेड सिक्योरिटी सिस्टम (upgraded security system) के साथ बनाया गया है। एक सुविधा यह भी है कि एबीएचए (ABHA) में नामिनी (nominee) को जोड़ा जासकता है।

हेल्थ आईडी अथवा आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट क्या है?

हेल्थ आईडी एक 14 डिजिट यूनिक हेल्थ आईडेंटिफिकेशन नंबर है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत प्रत्येक भारतीय नागरिक की एक हेल्थ आईडी क्रिएट करने का लक्ष्य रखा गया है।

आयुष्मान भारत योजना क्या है?

इस योजना के अंतर्गत भारत के गरीब परिवारों को 5 लाख रूपये का हेल्थ इंश्योरेंस यानी स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अहम योजना के अंतर्गत 1350 से अधिक बीमारियों के इलाज की सुविधा दी जा रही है।

पेटीएम एप एवं एनएचए के बीच क्या साझेदारी हुई है?

पेटीएम पर हेल्थ आईडी क्रिएट की जा सकेगी, ताकि यूजर उससे आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभ ले सकें।

पेटीएम एप पर हेल्थ आईडी कैसे क्रिएट कैसे की जा सकती है?

इस 7 स्टेप प्रक्रिया के बारे में हमने आपको ऊपर पोस्ट में जानकारी दी है। आप वहां से पूरी प्रक्रिया जान सकते हैं।

पेटीएम एप पर हेल्थ आईडी क्रिएट करने के क्या लाभ हैं?

डाक्टर के साथ फ्री कंसल्टेशन बुक हो सकेगा, दवाएं खरीदी जा सकेंगी, लैब रिपोर्ट देखी जा सकेगी, हेल्थ डाटा शेयर किया जा सकेगा आदि हेल्थ आईडी क्रिएट करने के लाभ है।

पेटीएम एप पर कितने यूजर्स की हेल्थ आईडी बनाने का लक्ष्य है?

पेटीएम एप पर जुलाई तक 1 करोड़ लोगों की हेल्थ आईडी क्रिएट करने का लक्ष्य रखा गया है।

दोस्तों, हमने आपको इस पोस्ट (post) के जरिए पेटीएम एप से आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के संबंध में जानकारी दी। यदि आप इसी प्रकार की जानकारीपरक पोस्ट हमसे चाहते हैं तो उसके लिए हमें नीचे दिए गए कमेंट बाक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके भेज सकते हैं। आपकी प्रतिक्रियाओं का हमें इंतजार है। ।।धन्यवाद।।

————————-

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment