|| जन धन खाता क्या है? | PMJDY account kya hai | PMJDY kya hai | Jan Dhan yojana kya hai | Jan Dhan yojana official website | Jan Dhan khata kaise khole | Jan Dhan khata documents required |
PMJDY account kya hai :- बर्ष 2014 एक ऐसा वर्ष है जो भारत की राजनीति में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। दरअसल भारत देश 800 वर्षों की गुलामी को सहने के बाद वर्ष 1947 में स्वतंत्र हुआ था। उसके बाद देश में कांग्रेस का ही एकमात्र राज रहा और शीर्ष सत्ता पर वही बनी रही। हालाँकि एक दो बार कांग्रेस के अलावा भी सरकार आई लेकिन वे कई पार्टियों का (Jan Dhan yojana kya hai) गठबंधन था या फिर वह ज्यादा समय तक नहीं चल पायी थी। तो इसी क्रम में वर्ष 2014 में देश में पहली बार कांग्रेस के अलावा किसी ऐसी पार्टी की सरकार आई थी जिसने अपने दम पर पूर्ण बहुमत प्राप्त कर लिया था।
वह पार्टी थी भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री बने थे श्री मान नरेंद्र मोदी जी। तो मोदी जी ने अपने पहले कार्यकाल के पहले स्वतंत्रता दिवस के भाषण में ही इस योजना प्रधानमंत्री जन धन योजना की घोषणा कर दी थी। इस योजना के तहत देश के उन लोगों के बैंक खाते खोले जाने थे जिन्होंने अभी तक बैंक का मुहं तक नहीं देखा है। अभी हम यह सुनेंगे तो (PMJDY kya hai) थोड़ा अजीब लगेगा क्योंकि हमारे आस पास लगभग सभी लोगों के बैंक खाते खुल चुके हैं लेकिन वर्ष 2014 से पहले ऐसी स्थिति नही थी।
उस समय तक देश के करोड़ों लोगों के बैंक खाते नही थे और उन्हें वित्तीय लेनदेन के लिए कैश पर ही निर्भर होना पड़ता था। तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने शुरूआती कार्यकाल में ही देश की जनता के प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत अकाउंट खुलवाने (Jan Dhan khata kya hai) का निर्णय लिया। तो आज के इस लेख में हम आपके साथ इस प्रधानमंत्री जन धन योजना के बारे में बात करेंगे और साथ के साथ आपको यह भी बतायेंगे की किस तरह से आप अपना PMJDY अकाउंट खुलवा सकते हैं।
प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या है? (Jan Dhan yojana kya hai)
अब प्रधानमंत्री जी ने प्रधानमंत्री जन धन योजना की घोषणा तो कर दी लेकिन यह घोषणा थी क्या और इसमें क्या लिखा या बताया गया था, इसके बारे में भी तो जानना जरुरी हो जाता है। यदि आपको यही नही पता होगा कि इसके तहत किस तरह की सुविधा दी गयी थी या फिर PMJDY अकाउंट का क्या महत्व है तो फिर आपको इसका लाभ भी नहीं मिलेगा। अब बैंक खाते तो पहले भी खुल ही रहे थे तो (Pradhan Mantri Jan Dhan yojana in Hindi) फिर इस योजना को लाने का क्या अर्थ हुआ और इससे क्या कुछ हासिल हो पाया।
तो प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत प्रधानमंत्री जी ने यह बताया था कि इससे देश के सभी नागरिक फिर चाहे वह छात्र हो या व्यापारी या नौकरी करने वाला या कोई और, वह अपना जीरो बैलेंस पर जन धन खाता खुलवा सकता है। इसके लिए उस पर कोई शुल्क नहीं लगाया जाएगा और साथ ही उसके द्वारा इसमें पैसे जमा करवाए जाने पर इस पर ब्याज दिया जाएगा वो अलग है। तो प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत देश के सभी नागरिकों को अपने बैंक खाते खुलवाने में कई तरह की सुविधा दी गयी।
पहले के समय में बैंक खाता खुलवाने की जो प्रक्रिया जटिल व आम आदमी के ना समझ में आने वाली प्रक्रिया के रूप में होती थी, उसे एकदम सरल बना दिया गया। अब देश के नागरिक बिना किसी शुल्क और लंबी प्रक्रिया के ही अपना जन धन खाता या PMJDY अकाउंट खुलवाने लगे। अब आपके मन में यह भी जानने की इच्छा उठ रही होगी कि किस तरह से आप अपना PMJDY अकाउंट खाता खुलवा सकते हैं या फिर इसकी प्रक्रिया क्या है, तो आइए उसके बारे में भी जान लेते हैं।
जन धन खाता क्या है? (PMJDY account kya hai)
मोदी जी ने देश स्तर पर प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत तो कर दी और इसके तहत लाखों करोड़ो खाते भी बन गए लेकिन इन खातों को नाम क्या (PMJDY kya hai in Hindi) दिया जाए। अब जो खाते सामान्य रूप से खोले जाते हैं उन्हें हम बचत खाता या चालू खाता इत्यादि कहकर जानते हैं। वहीं जो खाते प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खोले गए हैं तो उन्हें हम जन धन खाता या फिर PMJDY अकाउंट के नाम से जानेंगे।
तो इस तरह से जिस भी व्यक्ति ने प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत किसी भी बैंक में अपना खाता खुलवाया है तो ऐसे सभी खतों को PMJDY अकाउंट या (Jan Dhan khata kya hota hai) फिर जन धन खाता के नाम से ही जाना जाता है। इसके तहत मिलने वाली सुविधाएँ भी भिन्न होती है और यह सभी सुविधाएँ केंद्र सरकार के द्वारा ही संचालित की जाती है।
जन धन खाता कहां खुलवाया जा सकता है? (Jan Dhan khata kahan khulta hai)
जन धन खाता क्या है और इसको क्यों शुरू किया गया, यह तो आपने जान लिया लेकिन इसे किस किस जगह से खुलवाया जा सकता है, यह जानना भी तो आपके लिए आवश्यक हो जाता है। अब देश में तो कई तरह के बैंक काम करते हैं जिनमे सरकारी से लेकर निजी और अंतरराष्ट्रीय स्तर के बैंक तक शामिल है। तो इसमें से आप किस तरह के बैंक में और उसमे भी कौन कौन (Jan dhan yojana khata kahan khulega) से बैंक में अपना जन धन खाता खुलवा सकते हैं।
तो प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए सभी सरकारी व ग्रामीण बैंकों को तो निर्देश दिए जा चुके हैं और वे इस योजना से शुरुआत से ही जुड़े हुए हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप देश के किसी भी सरकारी या ग्रामीण बैंक में अपना प्रधानमंत्री जन धन योजना खाता खुलवा सकते हैं। वही यदि प्राइवेट बैंक की बात की जाए तो उसमे कुछ चुनिंदा बैंक को ही इसकी अनुमति मिली हुई है। इनमे देश के सभी बड़े निजी बैंक सम्मिलित है जो प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाता खोलने के लिए अधिकृत किये गए हैं।
प्रधानमंत्री जन धन योजना की वेबसाइट क्या है? (Jan Dhan yojana official website)
प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नागरिकों को प्रधानमंत्री जन धन योजना के बारे में विस्तार से बताने और उसके तहत मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए इसकी एक अलग से वेबसाइट भी शुरू की है। इस वेबसाइट में आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना के बारे में हरेक जानकारी विस्तार से मिलेगी और आप इसके जरिये प्रधानमंत्री जन धन योजना का फॉर्म भी डाउनलोड (PM Jan Dhan yojana website) कर सकते हैं।
तो यदि आप प्रधानमंत्री जन धन योजना से संबंधित वेबसाइट को विजिट करना चाहते हैं तो उसका लिंक https://PMJDY.gov.in/hi-home है। यह वेबसाइट हिंदी व अंग्रेजी दोनों तरह की भाषाओँ में ही उपलब्ध है। जो लिंक हमने आपको यहाँ दिया है वह हिंदी भाषा का लिंक है।
जन धन खाता कैसे खुलवाएं? (Jan Dhan khata kaise khole)
अब यदि आप भी अपना जन धन खाता खुलवाना चाहते हैं या फिर इसकी प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं तो यह बहुत ही सरल व स्पष्ट है। हालाँकि इसके लिए आपको कुछ पात्रता या मापदंड का पालन करना जरुरी होता है और उसके बाद ही आप अपना जन धन खाता (Jan Dhan khata kaise khola jata hai) खुलवा सकते हैं। अब इसमें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, आयु सीमा, भारतीय नागरिकता इत्यादि कई तरह की चीज़े आ जाती है।
इसी के साथ साथ आपको जन धन खाता का फॉर्म भरना (Jan Dhan khata kaise khulta hai) होगा और उसे बैंक में जमा करवाना होगा। तो जन धन खाता खुलवाने के लिए कई चरणों का पालन करते हुए ही आगे बढ़ना होगा और उसके बाद ही आपका PMJDY अकाउंट खुल पाएगा। तो अब हम एक एक करके उन सभी प्रक्रिया के बारे में जानेंगे जो जन धन खाता खुलवाने के लिए जरुरी होती है।
जन धन खाता का फॉर्म डाउनलोड करें (Jan Dhan khata form download)
सबसे पहले आपको जन धन खाता का फॉर्म डाउनलोड करना होगा। अब आप चाहे तो सीधे बैंक जाकर जन धन खाता का फॉर्म मांग सकते हैं या फिर इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं। तो अब यदि आप जन धन खाता का फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसका लिंक https://PMJDY.gov.in/files/Forms/account-opening/Hindi.pdf है।
यह फॉर्म हिंदी में होगा और इसमें आपको सब जानकारी भी हिंदी में ही भरनी होगी। इसमें आपसे कई तरह की जानकारी मांगी जाएगी और जिस बैंक में आप खाता खुलवाना चाहते हैं उस बैंक का नाम व शाखा भी पूछी जाएगी। यह सब जानकारी देने के बाद ही आपकी उस बैंक में खाता खुलवाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। तो जन धन खाता से संबंधित फॉर्म में पूछी गयी सब जानकारी को ध्यानपूर्वक भर दें।
किसी एक बैंक का चयन करे
हमने आपको ऊपर बताया कि जब आप PMJDY अकाउंट बनवाने के लिए उसके फॉर्म को भर रहे होंगे तो उसमे आपसे आपके बैंक का नाम व शाखा के बारे में भी पूछा जाएगा। इसी के साथ हमने आपको यह जानकारी भी दे दी है कि यह जन धन खाता आप देश के किसी भी सरकारी या ग्रामीण बैंक में खुलवा सकते हैं या फिर चुनिंदा निजी बैंक में।
तो अब आपको इनमे से जिस भी बैंक और उसकी शाखा में अपना जन धन खाता खुलवाना है तो आप उसी का नाम और IFSC कोड इस फॉर्म में भरें। यदि इसमें कोई भी त्रुटी होती है या शंका है तो आप उस बैंक में ही चले जाएं और वहां के अधिकारी से पूछ कर इस फॉर्म को भरें। वे अधिकारी आपको फॉर्म भरने के ऊपर जानकारी दे देंगे जिससे आपको आसानी हो जाएगी।
जन धन खाता खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Jan Dhan khata documents required)
भारत सरकार के द्वारा इसके लिए भी मापदंड बनाये गए हैं और आपको उसके नियम का पालन करना जरुरी होता है। तो यदि आप अपना PMJDY अकाउंट खुलवाने जा रहे हैं तो आपको कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स की व्यवस्था करके रखनी होगी। बैंक में इस डॉक्यूमेंट को दिखाए जाने पर ही आपका जन धन खाता खुल पाएगा अन्यथा यह फॉर्म निरस्त हो जाएगा। तो जन धन खाता खुलवाने के लिए जिन जिन डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है, वे हैं:
- जन धन खाता खुलवाने के लिए जो एकमात्र और सबसे जरुरी डॉक्यूमेंट चाहिए होता है वह होता है आधार कार्ड। यदि आपका आधार कार्ड बना हुआ है तो फिर आपको किसी अन्य दस्तावेज को दिखाने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
- अब यदि आपके पास अपना आधार कार्ड नहीं है या वह आपने अभी तक बनवाया नहीं है तो फिर आप अन्य कोई भी सरकारी दस्तावेज जो केंद्र सरकार के द्वारा जारी किया जाता है, वह दिखा सकते हैं। इसमें आपका वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड इत्यादि सभी सरकारी दस्तावेज व पहचान पत्र आ जाते हैं।
- अब यदि आपके पास कोई सरकारी पहचान पत्र भी नहीं और फिर भी आप जन धन खाता खुलवाने के इच्छुक हैं तो इसके लिए भी कई तरह की सुविधा भारत सरकार देती है। यदि बैंक आपको कम जोखिम वाला व्यक्ति मानती है तो आप अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए किसी अन्य मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा जारी अपनी फोटो का पहचान पत्र भी वहां दिखा सकते हैं।
इसके साथ ही आपकी पासपोर्ट साइज़ कुछ फोटोज भी PMJDY अकाउंट खुलवाने के लिए जरुरी होती है। आपको यह सभी डॉक्यूमेंट पहले ही तैयार करके रख लेने चाहिए और इनकी एक फोटोकॉपी भी निकलवा लेनी चाहिए ताकि आगे चल कर कोई दिक्कत ना होने पाए।
PMJDY अकाउंट खुलवाने के लिए पात्रता (Jan Dhan account eligibility in Hindi)
साथ के साथ आप यह भी जान लें कि यदि आप अपना जन धन खाता खुलवाने किसी बैंक में जा रहे हैं तो उसके लिए भारत सरकार के द्वारा किस तरह की पात्रता को अनिवार्य किया गया है। बहुत लोग सोचते हैं कि इसे देश के लगभग सभी तरह के सरकारी बैंक में खुलवाया जा सकता है तो क्यों ना इसे एक से अधिक सरकारी बैंक में खुलवा लिया जाए। तो ऐसी ही कई चीज़ों के लिए भारत सरकार ने कुछ नियम व दिशा निर्देश जारी किये हुए हैं जिनका पालन करना हर किसी के लिए आवश्यक है।
- प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत अपना जन धन खाता खुलवाने के लिए आपका भारत देश का नागरिक होना आवश्यक है। यदि आप भारत देश के नागरिक नहीं है तो फिर आपका जन धन खाता नहीं खुल पाएगा।
- जन धन खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम आयु की सीमा भी तय की गयी है जो कि 10 वर्ष है। यदि आप 18 वर्ष से ऊपर के हैं तो कोई समस्या नहीं लेकिन यदि आपकी आयु 10 से 18 वर्ष के बीच में हैं तो आपको जन धन खाता खुलवाने के लिए अपने माता पिता के प्रमाण पत्र भी देने होंगे।
- यदि आपका पहले से किसी बैंक में खाता खुला हुआ है तो फिर आपका जन धन खाता नहीं खुल पाएगा। यह योजना केवल उन्ही लोगों के लिए है जिनका पहले से किसी भी बैंक में कोई भी खाता नहीं खुला हुआ है।
- यदि आपने किसी अन्य बैंक में अपना जन धन खाता खुलवा रखा है तो आप अपने एक से अधिक जन धन खाते नही खुलवा सकते हैं। यह भारत सरकार के द्वारा बनाए गए नियमो के विरुद्ध माना जाएगा।
- जो भी दस्तावेज जन धन खाता खुलवाए जाने के लिए आवश्यक होते हैं उन्हें आपको ओरिजिनल फॉर्म के साथ साथ फोटोकॉपी फॉर्म में भी सबमिट करना होगा।
बैंक में अपना जन धन खाता खुलवाना (How to open Jan Dhan bank account in Hindi)
अब आप सब डॉक्यूमेंट तैयार कर लेंगे, जन धन खाता का फॉर्म भर लेंगे तो आपको उस बैंक में जाना होगा जिसका नाम आपने इस फॉर्म में लिखा है। वहां आपको यह फॉर्म और अपने डॉक्युमेंट्स की फोटोकॉपी सबमिट करनी होगी। इसके बाद संबंधित अधिकारी आपके फॉर्म और डाक्यूमेंट्स की जांच करेगा और आपसे कुछ अन्य जानकारी लेगा। यदि वह इन सभी डाक्यूमेंट्स को सही पाता है तो आपसे कुछ हस्ताक्षर लिए जाएंगे।
यह सभी कार्यवाही करने के बाद वह बैंक अधिकारी आपको अपने जन धन खाते की सब जानकारी दे देगा। इसमें आपको आपका एटीएम कार्ड व पासबुक इत्यादि उसी समय दे दी जाएगी या फिर वह कुछ समय के बाद अपने आप ही आपके घर पहुँच जाएगी। तो इस तरह से आप अपना जन धन खाता खुलवा सकते हैं और बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
जन धन खाता खुलवाने के फायदे (Jan Dhan khata benefits in Hindi)
अंत में आपको यह भी जान लेना चाहिए की यदि आप अपना जन धन खाता खुलवाने जा रहे हैं तो उसके तहत आपको किस किस तरह के लाभ देखने को मिल (Jan Dhan khata kholne ke fayde) सकते हैं। PMJDY अकाउंट में मिलने वाले लाभों को देखते हुए ही अभी तक करोड़ो लोगों ने इसके खाते खुलवा लिए हैं और उनके द्वारा प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत मिलने वाली सुविधाओं का भी लाभ उठाया जा रहा है। तो प्रधानमंत्री जन धन योजना में यह सब लाभ (PMJDY account benefits in Hindi) मिलते हैं:
- सबसे पहला लाभ तो यही है कि आपको इसमें न्यूनतम बैलेंस रखने के लिए बाध्य नहीं किया जाता है। सभी जन धन खाते शून्य रुपए के बैलेंस पर ही खोले जाते हैं। तो यदि आप इसमें कोई पैसा नहीं भी डालेंगे तो भी कोई अंतर नहीं पड़ेगा।
- अब यदि आप इसमें पैसे डालते भी हैं तो बैंक आपको उस पर ब्याज दिया करेगा। यह ब्याज आपको प्रति वर्ष के आधार पर मिलेगा जिसका लाभ आप उठा सकते हैं।
- जिस भी व्यक्ति ने अपना जन धन खाता खुलवा रखा है उसे भारत सरकार की ओर से अपने आप ही एक लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा कवर मिल जाता है। तो यदि आप किसी दुर्घटना में घायल हो जाते हैं तो सरकार की ओर से आपको एक लाख तक सहायता राशि दी जाएगी।
- यदि किसी कारणवश जन धन खाता खुलवाने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसे 30 हज़ार रुपये का जीवन बीमा कवर भी दिया जायगा लेकिन इसके लिए कुछ सामान्य शर्ते लागू की गयी है।
- आपको किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाना है या आपके यहाँ सरकार से पैसे आते हैं तो वह कैश में आने की बजाए या किसी अधिकारी से लेने की बजाए, आपके जन धन खाते में सीधे ही आ जाया करेंगे।
इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत देश के नागरिकों को बहुत कुछ फायदे देखने को मिले हैं। पहले जो मजदूरी, पेंशन इत्यादि किसी सरकारी कार्यालय से जाकर लेनी होती थी, वह अब भारत सरकार सीधे उनके बैंक खाते में ही ट्रान्सफर कर रही है। इसी के साथ वे ऑनलाइन बैंकिंग की सेवाओं का भी भरपूर लाभ उठा सकते हैं।
PMJDY अकाउंट क्या है – Related FAQs
प्रश्न: जीरो बैलेंस अकाउंट और जन धन अकाउंट में क्या अंतर है?
उत्तर: जीरो बैलेंस अकाउंट वह होता है जो बस जीरो बैलेंस की सुविधा देता है जबकि जन धन अकाउंट में प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ मिलता है।
प्रश्न: Pmjdy के अंतर्गत कौन खाता खोल सकता है?
उत्तर: Pmjdy के अंतर्गत सभी खाता खोल सकते हैं बस आपकी उम्र 10 वर्ष से ऊपर की होनी चाहिए।
प्रश्न: जनधन खाता से क्या फायदा है?
उत्तर: जनधन खाता से बहुत फायदा होता है जैसे कि दुर्घटना बीमा, मृत्यु बीमा, जीरो बैलेंस इत्यादि।
प्रश्न: जन धन खाता में कितना पैसा रख सकते हैं?
उत्तर: जन धन खाता में शून्य से लेकर 5 लाख तक का पैसा रख सकते हैं।
इस तरह से आपने इस लेख के माध्यम से प्रधानमंत्री जन धन योजना के साथ साथ जन धन खाते के बारे में भी संपूर्ण जानकारी ले ली है। तो यदि आप भी अपना जन धन खाता खुलवाना चाहते हैं तो आप बिना देर किये आज ही इसके लिए आवेदन कर देंगे तो बेहतर रहेगा।