पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें? पुलिस वेरिफिकेशन कैसे कराएं? फॉर्म डाउनलोड

पुलिस वेरिफिकेशन बनाने का अलग अलग राज्यों का अलग अलग प्रोसेस होता है। कुछ एक राज्यों में Police Verification ऑनलाइन बनाया जाता है। और कुछ राज्य अभी ऐसे ही है। जहाँ पर Police Verification ऑफलाइन ही बनाया जाता है। हालांकि ऑनलाइन Police Verification बनाने की प्रक्रिया सभी राज्यों में लागू होने वाली है। लेकिन कुछ जिले ऐसे भी होते है। जहाँ पर आप जाते है। वहां पर आपका पुलिस वेरिफिकेशन नही बनाया जाता है। तो वहां पर जाकर आपको ऑफलाइन अप्लाई ही करना पड़ता है। अगर आप राजस्थान में रहते है, दिल्ली में रहते है। जयपुर में रहते है, महाराष्ट्र या फिर ओड़िसा में रहते है। वहां पर आप ऑनलाइन Police Verification के लिए अप्लाई कर सकते है।

आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है। Police Verification क्या है? और इसे कैसे ऑनलाइन आप कैसे अप्लाई कर सकते है? ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन कैसे भरना है। और Police Verification के लिए आपको किन किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। और किस तरीके से आपका Police Verification बनता है।

पुलिस वेरिफिकेशन क्या है?

Police Verification एक सरकारी दस्तावेज है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस वेरिफिकेशन की जरूरत हमे तब पडती है। जब हम किसी सरकारी या प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी की चाह रखते है। क्योंकि कभी कभी हमे किसी लिमिटड कंपनी में एंट्री पाने के लिए Police Verification देना पड़ता है। कुछ कंपनिया Police Verification के बिना गेट पास नही बनाती है। इसके साथ ही पासपोर्ट बनवाने में भी पुलिस वेरिफिकेशन की जरूरत होती है। Police Verification से आपके चरित्र के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। साथ ही यह भी पता चलता है। की कहीं आप अपराधिक गतिविधियों में लिप्त तो नहीं हैं।

Police Verification की जरूरत क्यों होती है?

अगर आप किसी सरकारी या फिर प्राइवेट संस्था में नौकरी करना चाहते है। तो वह आपसे Police Verification का सर्टिफिकेट मांगते है। जिससे पता चलता है। कि आपके खिलाफ अपराधिक गतिविधियों का पुलिस के पास कोई भी रिकॉर्ड है।, नही है। इसलिए Police Verification की जरूरत पडती है। यदि आप ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म भरतें हैं। तो आपको पुलिस द्वारा सर्टिफिकेट मिलेगा। जिसमे आपके चरित्र के बारे में ये लिखा होता है। कि क्या आपका चरित्र कैसा है। और अब तक पुलिस में आपके खिलाफ कोई अपराधिक रिकॉर्ड है। या नही, नीचे हम आपको बताएँगे पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट कहाँ कहाँ पर काम आता है। और इसे ऑनलाइन कैसे भरे।

Police Verification Form ऑनलाइन कैसे भरें? Police Verification कैसे कराएं

पहले जहाँ पासपोर्ट बनवाने, आवास, पेंशन, नौकरी या फिर कोई और सरकारी सुविधा लेने या फिर इनकम, जाति आदि के सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते है। इसी तरह पुलिस वेरिफिकेशन करवाने के लिए भी पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाने पड़ते है। लेकिन अब लगभग सभी सुविधाएँ ऑनलाइन ही मिल रहीं हैं। पुलिस वेरिफिकेशन करवा सकतें हैं। हालाँकि अभी सभी राज्यों में ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसलिए जिन राज्यों में Police Verification ऑनलाइन होता है। उन्हें पुलिस स्टेशन जाने की कोई जरूरत नही होती है। बहुत जल्द ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन करवाने की प्रक्रिया देश के सभी राज्यों में कर दी जाएगी।

हरियाणा और राजस्थान में ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन करवा सकतें हैं?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा और राजस्थान में Police Verification ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अगर आप भी इन दोनों राज्यों के स्थायी निवासी है। तो आप घर बैठे बैठे पुलिस वेरिफिकेशन करवा सकते हैं। और इस सर्टिफिकेट को हासिल कर सकते है। इसके अलावा जिन राज्यों में ऑनलाइन वेरिफिकेशन प्रक्रिया नही होती है। उस राज्य के लोग अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर ऑफलाइन पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म भर सकते है। फिलहाल इस पोस्ट में हम आपको ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है।

पुलिस वेरिफिकेशन करवाने के लिए जरुरी दस्तावेज़ कौन कौन से चाहिए?

  • गाँव के सरपंच द्वारा दिया गया चरित्र प्रमाण पत्र आपके पास होना चाहिए।
  • आपके पास राशन कार्ड होना आवश्यक है।
  • आधार कार्ड जरुर हो।
  • वोटर कार्ड
  • पोस्ट ऑर्डर आवेदन फॉर्म की फीस भरने के लिए
  • पासपोर्ट साइज के फोटो

पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म की फीस कितनी है?

Police Verification 2 तरह के होते है – राज्य स्तरीय और केंद्र स्तरीय।

राज्य स्तर पोस्ट ऑर्डर पर पुलिस वेरिफिकेशन की फीस 200 रूपये और केंद्र सरकार के पोस्ट ऑर्डर का 300 रूपये और साथ में आवदेन फॉर्म SP ऑफिस में जमा किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पोस्ट ऑर्डर किसी भी पोस्ट ऑफिस से लिया जा सकता है।

पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे?

  • अगर आप पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म ऑनलाइन भरना चाहते है। तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। या आप यहाँ पर क्लिक करके सीधा ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।
  • वेबसाइट पर आपको कुछ सिटीजन के लिए उपलब्ध सुविधाए दी होंगी। यहाँ आपको Character Verification Request (चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध) की लिंक पर क्लीक करना होगा।
Police Verification Form ऑनलाइन कैसे भरें? Police Verification कैसे कराएं
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लीक करेगें। अगले पेज पर आपको अपनी SSO ID से लॉग इन करने के लिए कहा जायेगा। यदि आपकी SSO ID नही बनी है। तो SSO ID बनाएं और फिर अकाउंट में लॉग इन करें।
  • अपने अकाउंट में लॉग इन होते ही आपके सामने एक पेज खुल जायेगा। जिसमे आपके सामने Police Verification का फॉर्म आएगा।
  • आपको इस फॉर्म में पूछी जाने वाली सभी जरुरी जानकारी को सही ढंग से भरना है।
  • पूरी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

Police Verification ऑफलाइन फॉर्म भरे?

उपर आपने Police Verification ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में पढ़ा होगा। अधिकतर राज्यों में अभी भी ऑफलाइन पुलिस वेरिफिकेशन करवाया जाता है। इसलिए अगर आपके राज्य में पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन नही होता है। तो आप पुलिस स्टेशन जाकर ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है। इसलिए लिए आपको अपने राज्य के पुलिस स्टेशन जाकर वेरिफिकेशन फॉर्म भरना होगा। इसके लिए Police Verification की फीस 200 और केंद्र सरकार के पोस्ट आर्डर 300 के साथ ऑफिस में जमा करवाना होता है। पोस्ट ऑर्डर आपको किसी भी ऑफिस से मिल जायेगा।

पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट से जुड़े सवाल जबाब

पुलिस वेरिफिकेशन क्या है?

यह एक सरकारी दस्तावेज है जो कि पुलिस विभाग के द्वारा जारी किया जाता हैं। इस कानूनी दस्तावेज को देश का हर नागरिक बनवा सकते हैं।

पुलिस वेरिफिकेशन की जरूरत क्यो पड़ी?

पुलिस वेरिफिकेशन जैसे दस्तावेज की जरूरत व्यक्ति के चरित्र का पता करने के लिए पड़ती हैं। जिसका इस्तेमाल सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में किया जाता हैं।

पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट में क्या लिखा होता है?

इस सर्टिफिकेट दस्तावेजे में जारी किए जाने वाले व्यक्ति का नाम, पता का नाम लिखा होता है। इसके अलावा इसमे लिखा होता है कि व्यक्ति पर कोई गलत कानूनी रिकॉर्ड तो नही हैं।

पुलिस वेरिफिकेशन कराने के लिए क्या करना पड़ता है?

पुलिस वेरिफिकेशन कराने के लिए आपको पुलिस विभाग में आवेदन करना होता है जिसके बारे में ऊपर हमने आपको बताया हैं।

क्या पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन किया जा सकता है?

जी नही इसके लिए कोई ऑनलाइन प्रक्रिया नही है इसके लिए आपको पुलिस विभाग में जाना होगा। पुलिस वेरिफिकेशन सिर्फ पुलिस विभाग के द्वारा किया जाता हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करते है। कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी जरुर पसंद आई होगी। और यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। साथ ही यदि आपका किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों के जवाब देगें।। धन्यवाद।।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (17)

  1. प्रीति। श्रीमान थाना प्रभारी महोदय जी। दुर्ग छत्तीसगढ़। आवेदक। महेंद्र पटेल पिता स्वर्गीय श्री रामचरण पटेल ऐड्रेस करसनभाई के मकान में एमटीएस बस स्टैंड के पास ग्राम खात्राज तहसील कलोल जिला गांधीनगर राज्य गुजरात पिन कोड 382721। अना आवेदक साथी पॉइंट मैरिज ब्यूरो भोपालगढ़ मध्य प्रदेश एवं दुर्ग छत्तीसगढ़। विषय ।धोखाधड़ी के संबंध में कार्रवाई हेतु एवं नुकसान की भरपाई हेतु । महोदय जी निवेदन है मैं महेंद्र पटेल पिता स्वर्गीय श्री रामचरण पटेल दमोह मध्य प्रदेश का निवासी हूं गरीबी के कारण अहमदाबाद के पास प्राइवेट कपड़ा कंपनी में सिक्योरिटी के पद पर काम करता हूं हमने विज्ञापन देखा था दैनिक भास्कर में शादी रिश्ता है तू विज्ञापन देखकर कॉल किया सपना मैडम जी से बात हुई मैरिज ब्यूरो का नाम साथी पॉइंट मैरिज ब्यूरो भोपाल मध्य प्रदेश मैं 5000 रिश्ता करने हेतु जमा किया 8 महीने का मेंबर शिप दिया गया था ऑफर में वहां से हमारी योग्यता के अनुसार रिश्ते नहीं बताए ग‌ए बीच में सर्विस बंद कर दी जिसकी शिकायत साथी पॉइंट मैरिज ब्यूरो हेड ऑफिस दुर्ग छत्तीसगढ़ में बात हुई आशिया खान मैडम से कार्रवाई का आश्वासन दिया फिर वहां से मेरे साथ धोखाधड़ी की गई मेरा विश्वास जीतकर व सुंदर सुंदर लड़कियों का बायोडाटा एवं फोन पर बात करवा कर रिश्ता पक्का करवा दिया आ ओर हमने मैडम जी के कहने पर 21000 जमा किया काफी समय तक रिश्ता नहीं हुआ इस बात पर हम दोनों में कहासुनी हो गई क्योंकि सौ परसेंट गारंटी ली थी रिश्ता करवाने की चार माह बाद मैडम जी का फोन आया मैडम जी ने मुझे प्यार के जाल में फंसा कर बड़े-बड़े सपने दिखाकर शादी के नाम पर16000 पैसा लिया कल रुपंया हुआ37000 दुर्गा मैरिज ब्यूरो के दिनांक16/9/2018 राजनंदगांव पुलिस स्टेशन द्वारा मीठी मीठी बातें करके धोखाधड़ी के दौरान समझौता हुआ 9000 दिया बाकी पैसा अभी तक नहीं दिया पैसा मांगा तो मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया गया पैसा देने से मना कर दिया आशिया खान मैरिज ब्यूरो से ₹28000 लेना है भोपाल मध्य प्रदेश से 5000 रू33000 रुपया हुआ महोदय जी आपसे निवेदन है आशिया खान साथी पॉइंट मैरिज ब्यूरो से 33000 रू मुझे दिलवाने की कृपा करें अगर किसी कारण से मना करते हैं तो आशिया खान या फिर मैरिज मैरिज ब्यूरो पर आपकी नजर में जो भी दोषी पाया जाता है कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की कृपया करें। जय हिंद सर। आवेदक महेंद्र पटेल। मोबाइल नंबर 9974746380। साथी फोंट मैरिज ब्यूरो भोपाल मध्य प्रदेश में सपना मैडम के कहने पर अकाउंट नंबर में713516965443 मेंबरशिप का पैसा जमा किया था पहचान आईडी बना कर दी गई थी आईडी SP647238 पासवर्ड हैPatel@78 मोबाइल नंबर है जिनसे सपना मैडम से संपर्क हुआ था पेपर में भी नंबर थे8602926455/ 8602926454 साठी प्वाइंट मेल आईडीbhopal@saathipoint.com/customercar@saathipoint.com दुर्ग छत्तीसगढ़ साठी प्वाइंट मैरिज ब्यूरो खाता नंबर जिसमें पैसा डाले थे आसिया खान के कहने पर अकाउंट संख्या20312011089 पहचान आईडीsp647238 पासवर्ड नंबर85356rp मोबाइल नंबर/8871458333/ 9340344264/ 9399265893 बड़ी मैडम अंकिता मैडम जी7974388573 जीमेल आईडी Durg@saathipoint.com /www.saathipoint.com/ अब शादी प्वाइंट की जगह पर नया मैरिज ब्यूरो खोल लिया है इसका नाम है तेरा साथ ऐड्रेस देशमुख भवन मैं सुमित बाजार के सामने गुरुद्वारा के पास स्टेशन रोड जीमेल आईडीterasaath2@gmail.com/ http://www.terasaath.com

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment