PPF Account Kya Hota Hai ? पीपीएफ अकाउंट की पूरी जानकारी |

PPF Account Kya Hota Hai – अक्सर आपने PPF Account के बारे में सुना होगा | आपके मन में भी कई बार पीपीएफ अकाउंट के बारे में कुछ सवाल जरूर आए होंगे | जब बात टैक्स सेविंग की आती है | तो हर एक व्यक्ति के दिमाग में PPF अकाउंट जरूर आता है | लेकिन इस अकाउंट के बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं है | और कम जानकारी के कारण लोग इसमें अपना पैसा इन्वेस्ट नहीं करते हैं | लेकिन वास्तव में पीपीएफ अकाउंट बचत करने के लिए सबसे अच्छा और करमुक्त योजना है | आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपके सभी सवालों का जवाब देंगे | जो आपके मन में PPF अकाउंट को लेकर आते होंगे |

PPF Account Kya Hota Hai ? पीपीएफ अकाउंट की पूरी जानकारी |
Contents show

PPF Account Kya Hota Hai –

पीपीएफ अकाउंट का पूरा नाम पब्लिक प्रोविडेंट फंड है | जिसे सार्वजनिक भविष्य निधि खाता भी कहा जाता है | यह सरकार द्वारा चलाई गई एक बचत अथवा जमा योजना है | जिसकी शुरुआत वित्त मंत्रालय द्वारा 1968 में की गई थी | इस योजना को शुरू करने में  सरकार का मुख्य उद्देश्य लोगों में बचत की भावना को बढ़ाना है | जिसके साथ ही सरकार ने नागरिकों को इसी योजना के साथ उन्हें टैक्स बचत का लाभ भी प्रदान किया | PPF Account अकाउंट पूरी तरह से कर मुक्त बचत योजना है | अर्थात इस अकाउंट में जमा की गई धनराशि और उस पर मिलने वाले ब्याज पर किसी भी तरह का कर नहीं लगता है |

यह टैक्स बचत करने और भविष्य के लिए बचत करने के लिए काफी अच्छी योजना है | पीपीएफ अकाउंट कोई भी नागरिक भारत में किसी भी डाकघर अथवा राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखाओं जैसे – SBI , PNB,ICICI में खोल सकता है |

PPF Account एक लंबी अवधि के लिए बचत योजना है | जिसके अंतर्गत कोई भी नागरिक अपनी राशि जमा कर सकता है | PPF Account में पहले 8.7 प्रतिशत का ब्याज प्रदान किया जाता था | ( PPF Account Kya Hota Hai ?) लेकिन इसे संशोधित करके अब वर्तमान समय में 8.1 प्रतिशत का ब्याज प्रदान किया जाता है |

PPF Account Kya Hota Hai ? आप कितने PPF Account खोल सकते हैं –

वित्त मंत्रालय के नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति एक से अधिक PPF Account में निवेश नहीं कर सकता है | इसलिए एक नागरिक को एक ही PPF Account खोलने की अनुमति प्रदान की गई है | यदि किसी व्यक्ति ने एक से अधिक PPF Account खुलवा लिए हैं | तो उसे दूसरे अकाउंट में किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं प्रदान किया जाएगा | और उस अकाउंट को कभी भी कि एक्टिवेट कर दिया जाएगा |

इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति संयुक्त नाम ( जॉइंट अकाउंट ) के अंतर्गत पीपीएफ अकाउंट नहीं खोल सकता है |

पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिए अधिकतम आयु सीमा क्या है –

पीपीएफ अकाउंट ओपन करने के लिए कोई भी अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है |

PPF Account Kya Hota Hai ? आप PPF Account कहां खोल सकते हैं  –

पीपीएफ अकाउंट अपने नजदीकी किसी पोस्ट ऑफिस किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक जैसे – SBI , यूनियन बैंक , PNB , बैंक ऑफ़ इंडिया आदि | इसके साथ ही कुछ क्षेत्रीय निजी बैंक जैसे – आईसीआईसीआई  Axis Bank आदि में  पीपीएफ अकाउंट खोल सकते हैं | इसके साथ ही आप एक बैंक से दूसरे बैंक में अपना PPF Account ट्रांसफर भी कर सकते हैं |

PPF Account Kya Hota Hai ? PPF Account में की ब्याज दर क्या है –

पीपीएफ अकाउंट के लिए हर 3 महीने बाद भारत सरकार द्वारा ब्याज दर की सूचना प्रदान की जाती है | और इसकी ब्याज दर घटती बढ़ती रहती है |

  • 2016-2017 – 8.1 %
  • 2015-2016 – 8.7 %
  • 2014-2015 – 8.7 %
  • 2013-2014 – 8.7 %
  • 2012-2013 – 8.8 %
  • 2011-2012 – 8.6 %
  • 2010-2011 – 8.0 %
  • 2009-2010 – 8.0 %

आप 1 साल में EPF अकाउंट में कितना निवेश कर सकते हैं –

कोई भी नागरिक एक वित्तीय वर्ष में कम से कम ₹500 और ज्यादा से ज्यादा डेढ़ लाख रूपय तक का निवेश कर सकता है | इसके साथ ही 1 वर्ष में अधिकतम पीपीएफ अकाउंट में 12 बार जमा किया जा सकता है | और हर बार जमा की गई धनराशि ₹5 से ऊपर होनी चाहिए |

क्या आप बच्चों का PPF Account ओपन करा सकते हैं –

आप अपने अव्यश्क बच्चों के भी पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकते हैं | लेकिन यहां ध्यान देने योग्य बात यह है | यदि आप अपने आवश्यक बच्चों के अकाउंट में गार्जियन आप ही हैं | तो आप अपने और अपने बच्चे के अकाउंट में प्रतिवर्ष ₹150000 से ऊपर की राशि जमा नहीं कर सकते हैं | और यदि आप किसी तरह से जमा भी कर देते हैं | तो अतिरिक्त धनराशि पर किसी भी प्रकार का ब्याज प्रदान नहीं किया जाएगा |

PPF Account Kya Hota Hai ? PPF Account कब परिपक्व होता है –

जिस वर्ष कोई नागरिक अपना PPF Account ओपन करवाता है | उस वर्ष के अंत से 15 साल बाद उसका PPF Account में परिपक्व हो जाता है | आप इसे इस तरह से समझ सकते हैं | यदि आपने जून 2018 में अपना PPF Account ओपन किया है | तो आपका पीपीएफ अकाउंट 31 मार्च 2034 में परिपक्व होगा |

PPF Account परिपक्व होने के बाद क्या करना होता है –

आपका PPF Account पूर्ण अर्थात परिपक्व होने पर आपके पास है | तीन विकल्प मौजूद होते हैं |

  1. आप अपना खाता बंद करके संपूर्ण राशी निकाल सकते हैं |
  2. किसी भी आगे के योगदान के बिना 5 वर्षों की अवधि के लिए अपने PPF Account को बढ़ा सकते हैं |
  3. आप आगे योगदान देते हुए 5 वर्ष के लिए पीपीएफ अकाउंट बढ़ा सकते हैं |

क्या आप 15 वर्ष से पहले PPF Account बंद कर सकते हैं –

पीपीएफ अकाउंट के नियमों में सुधार करने के पश्चात पीपीएफ अकाउंट को 15 साल से पहले बंद करने की अनुमति प्रदान की गई है | लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें भी निर्धारित की गई है |

पीपीएफ खाता आप 5 साल बाद कुछ मामलों में बंद कर दे सकते हैं | जैसे – पीपीएफ खाता धारक परिवार के सदस्य के इलाज अथवा खाताधारक के परिवार के सदस्य की उच्च शिक्षा के लिए |

नोट – समय से पहले PPF Account बंद करने पर आपको कुछ जुर्माना भी भुगतान करना होता है | इस जुर्माने के रुप में जुर्माना आपको हर साल मिलने वाले रिटर्न में 1% कम रिटर्न दिया जा सकता है |

क्या आप 15 साल से पहले PPF Account से पैसे निकाल सकते हैं –

आप PPF Account से 7 साल में पैसे निकाल सकते हैं |

PPF Account Kya Hota Hai ? क्या आप पीपीएफ अकाउंट पर लोन ले सकतें हैं –

यदि आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है | और आप अपना पीपीएफ अकाउंट भी क्लोज नहीं करना चाहते हैं | तो आप अपने PPF Account पर लोन भी प्राप्त कर सकते हैं | PPF Account पर आपको लोन तीसरे साल से लेकर 6 साल तक मिल सकता है | 6 साल के बाद लोन इसलिए नहीं मिल सकता है | क्योंकि 7 साल में आप पीपीएफ अकाउंट से कुछ धन राशि निकाल सकते हैं | अब आपके मन में एक सवाल या जरूर आता होगा | कि हम पीपीएफ अकाउंट पर कितना लोन प्राप्त कर सकते हैं | सामान्य तौर पर पीपीएफ अकाउंट पर आपको 25% तक ही लोन प्रदान किया जाता है |

पीपीएफ अकाउंट पर लिए गए लोन पर कितना ब्याज देना होता है –

यदि आपने पीपीएफ अकाउंट लोन लिया है | तो आपको अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज दर से 2% अधिक ब्याज देना होता है | और आपको अपने लोन का भुगतान 36 महीनों में ही करना भी होता है |

PPF Account में पैसे जमा करने पर टैक्स बेनिफिट क्या है –

PPF Account के अंतर्गत जमा किए जाने वाले पैसे पर आपको टैक्स की छूट प्रदान की जाती है | लेकिन आप को 1 वर्ष में अधिकतम डेढ़ लाख रूपय पर ही टैक्स बेनिफिट प्राप्त कर सकते हैं | यह इनकम टैक्स धारा 80 सी के अंतर्गत आता है |

इसके साथ ही पीपीएफ अकाउंट पर मिलने वाला ब्याज भी कर मुक्त होता है | जब आप अपना खाता बंद करवाते हैं | अथवा मिच्योर होने के बाद अपनी धनराशि निकालते हैं | तब भी आपको किसी भी प्रकार का टैक्स देना नहीं होता है |

क्या एन आर आई PPF अकाउंट खोल सकते हैं –

PPF Account के नियमों के अनुसार कोई भी एन आर आई पीपीएफ अकाउंट ओपन नहीं कर सकता है | लेकिन एन आर आई बनने से पहले जिन लोगों ने PPF Account ओपन किया है | वह अपना अकाउंट में मिच्योर होने तक चला सकते हैं |

पीपीएफ अकाउंट ओपन कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज –

आप अपना PPF Account ओपन करवाना चाहते हैं | तो इसके लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जिनका विवरण कुछ इस प्रकार है |

  • पासपोर्ट , पैन कार्ड , आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर ID कार्ड किसी तरह का यूटिलिटी बिल / लीज एग्रीमेंट , बैंक अकाउंट स्टेटमेंट , राशन कार्ड , हस्ताक्षरित चेक आदि |
  • इसके साथ ही आवेदनकर्ता का फोटोग्राफ
  • आवेदन पत्र
  • बैंक द्वारा निर्देशित विशेष दस्तावेज
  • और 18 वर्ष से कम उम्र होने पर जन्म प्रमाण पत्र स्कूल सर्टिफिकेट आदि |

PPF Account Kya Hota Hai ? आप PPF Account कैसे ओपन करा सकते हैं –

आप किसी भी राष्ट्रीय कृत बैंक अथवा डाकघर में अपना PPF Account ओपन करा सकते हैं | अकाउंट शुरू करने के लिए आपको अपने खाते में न्यूनतम ₹100 की धनराशि जमा करना होगा |

ऑफलाइन PPF Account कैसे ओपन करें –

ऑफलाइन EPF अकाउंट ओपन करने के लिए आप अपने किसी नजदीकी बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में जा सकते हैं | और वहां से PPF Account आवेदन फार्म लेकर उसे पूरी तरह सही-सही भरकर और आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी संलग्न करके अपना PPF Account ओपन करा सकते हैं |

ऑनलाइन PPF Account कैसे ओपन करें –

यदि आपके पास समय नहीं है कि आप किसी बैंक का पोस्ट ऑफिस में जा सके | तो आप बैंकों द्वारा चलाई गई ऑनलाइन सुविधा का उपयोग करके भी पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकते हैं |

इसके लिए आपको सबसे पहले किसी बैंक की आप सिर्फ वेबसाइट पर जाना होगा | जिससे बैंक में आपको EPF अकाउंट ओपन करना है | बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात PPF Account से जुड़ी आवश्यक नियम और शर्तों को पढ़ने के बाद आपको ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

पीपीएफ अकाउंट से सम्बन्धित सवाल जवाब

पीपीएफ अकाउंट कहाँ ओपन किया जाता है?

पीपीएफ अकाउंट को आप किसी भी सरकारी बैंक या डाकघर में जाकर ओपन करा सकते है.

क्या 15 साल से पहले PPF Account से पैसे निकाल सकते हैं

हाँ आप PPF Account से 15 साल से पहले यानि 7 साल में ही पैसे निकाल सकते हैं

पीपीएफ अकाउंट में आप एक साल में कितना निवेश कर सकते है?

पीपीएफ अकाउंट में आप एक साल में 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रूपये निवेश कर सकते है.

क्या पीपीएफ अकाउंट बच्चो के लिए ओपन किया जाता है?

हाँ आप पीपीएफ अकाउंट बच्चो के लिए ओपन करावा सकते है लेकिन इसमें आप 1.5 लाख से अधिक धनराशि को जमा नहीं कर सकते है.

पीपीएफ अकाउंट कैसे करवाए?

अगर आप पीपीएफ अकाउंट चाहते है तो आप इससे किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर सकते है.

तो दोस्तों इस तरह से आपने  PPF Account Kya Hota Hai ? के बारे में जानकारी प्राप्त की | यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे | तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें | साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें | हम जल्द ही आपके सवाल का जवाब देंगे || धन्यवाद ||

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comment (1)

  1. यदि ppf मे महीना मे पैसा जमा होता हैं लेकिन वह पैसा साल मे डेढ लाख नही होता हैं तो बताइये की बीच मे हम उसमे 50 हजार रुपये डाल सकते है

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment