न्यू प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें? Pradhan Mantri Urban Awas Yojana List 2024

भारत सरकार शहरों में रहने वाले गरीब परिवारों के अपने घर के सपने को साकार करने के लिए शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना चला रही है। इस योजना के तहत शहर के गरीब परिवार के व्यक्ति शहरी प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आपने शहरी प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया था और आप जानना चाहते हैं कि आपका नाम प्रधान मंत्री आवास योजना सूची 2024 में आया है या नहीं। तो आपको यहां पर हम बताने जा रहे हैं कि आप न्यू प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना लिस्ट 2022 में अपना नाम कैसे देख सकते हैं।

इस आर्टिकल से आप प्रधान मंत्री आवास योजना सूची 2024, Pradhanmantri Shahari awas yojana, इंदिरा आवास योजना के च 2024 के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगें।

Contents show

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना क्या है? [What is Pradhan Mantri Urban Awas Yojana?]

देश में आज भी करोडो गरीब नागरिक हैं जो अपना जीवन झुग्गी झोपड़ी में व्यतीत कर रहे हैं। इसके साथ बहुत से ऐसे नागरिक है जिन्हें झुग्गी झोपडी भी नसीब नहीं है। ऐसे नागरिक अपने पुरे परिवार के साथ फूटपाथ पर रहतें हैं। चाहें कोई भी मौसम हो उनको फूटपाथ पर ही रहना पड़ता है। ऐसे नागरिकों के लिए अपना घर एक सपना है। जो कभी पूरा होने वाला नहीं है। क्योंकि आजकल की महगाई के ज़माने में अपने घर का खर्चा चलाना बहुत ही मुस्किल है। ऐसे में कोई अपना घर के लिए बचत कैसे कर सकता है। वाही दूसरी तरह जमीन के भाव भी आसमान छू रहें हैं। ऐसे में कोई गरीब नागरिक अपने लिए घर कभी नहीं बना सकता है।

केंद्र सरकार ने ऐसे गरीब नागरिकों की समस्या को देखते हुए देश में प्रधान मंत्री आवास योजना की शुरुवात की है। जिसके अंतर्गत देश के ऐसे गरीब परिवारों को अपना खुद का घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। ताकि गरीब नागरिक भी अपना घर बना सके। प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत देश के करोड़ो नागरिकों को लाभ पहुचाया जा चूका है। साथ ही लगातार अन्य पात्र नागरिकों को इस योजना का लाभ पहुचाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2024 डिटेल्स –

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट | नई PMAY शहरी सूची 2020 | Pradhan Mantri Awas Yojana List Urban in Hindi
योजनाप्रधानमंत्री शहरी आवास योजना
लाभार्थीशहरी क्षेत्र के गरीब नागरिक
शुरुआत किसने कीनरेंद्र मोदी जी द्वारा
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmaymis.gov.in/

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना सूची 2024 –

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको आवेदन करना पड़ता है जिसके बाद आपको आवास योजना का लाभ पहुचाया जायेगा। यदि आप आवास योजना के लिए सरकार निर्धारित की गई सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं और आवास योजना का लाभ लेना चाहतें हैं। तो आप Pradhan Mantri Awas Yojana 2024 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? पोस्ट में बताये गए तरीके से ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें हैं। साथ ही यदि आपने पहले इस योजना में अप्लाई कर चुकें हैं तो आप नीचे बताये जा रहे तरीके से प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट में अपना या अपने परिवार के किसी सदस्य का नाम चेक कर सकतें हैं।

Pradhan Mantri Awas Yojana Urban का लाभ लेने की पात्रता मापदंड –

केंद्र सरकार द्वारा देश के नागरिकों को प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए कुछ पात्रता मापदंड भी निर्धरित किए गए हैं। जिनका पालन करने वाले गरीब नागरिकों ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। यह पात्रता कुछ इस प्रकार है –

  • प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर्ता गरीब नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदन कर्ता के पास बीपीएल या अन्त्योदय राशन कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदन कर्ता के पास पहले से कोई पक्का मकान नही होना चाहिए।
  • यदि किसी नागरिक ने पहले केंद्र या राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई ऐसी किसी योजना का लाभ ले चुकें हैं, तो आप आवास योजना का लाभ नहीं ले सकतें हैं।
  • यदि कोई महिला इस योजना के लिए पात्र है, तो वह भी इस योजना का लाभ लेने के लिए अप्लाई कर सकती है।
  • आवेदनकर्ता के पास आधारकार्ड होना आवश्यक है।
  • साथ ही आवेदन कर्ता के नाम से किसी बैंक में अपना एक अकाउंट होना चाहिए।
  • प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत केवल नए आवास के लिए ही आवेदन कर सकतें हैं। पुराने घर की मरम्मत के लिए इस योजना में अप्लाई नहीं कर सकतें हैं।

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना लिस्ट 2024 में अपना नाम कैसे देखें? [How to check Pradhan Mantri Shahari Awas Yojana List 2024 Online?]

Method 1 –

नई प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना सूची में नाम देखने के लिए यहां पर तो तरीके उपलब्ध हैं। आप अपनी सुविधानुसार इन दोनों में से किसी एक तरीके का उपयोग करके प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना लिस्ट 2024 में अपना नाम देख सकते हैं। आपको अपने मोबाइल लेपटॉप या पीसी से प्रधान मंत्री आवास योजना सूची 2024 में अपना नाम देखने के लिए आपको नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Total Time: 30 minutes

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ –

सबसे पहले आपको URL एड्रेस में pmaymis.gov.in टाइप करके सर्च करना है। आप चाहे तो यहा क्लीक करके डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते हैं। ज्यादा सुविधा के लिए आप यहाँ क्लीक करके अप्प डाउनलोड कर सकतें हैं।

सर्च बेनेफिशरी आप्शन पर क्लीक करें –

वेबसाइट के होमपेज पर आपको सर्च बेनेफिशरी पर क्लिक करना है।
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट | नई PMAY शहरी सूची 2020 | Pradhan Mantri Awas Yojana List Urban in Hindi

अपने नाम के फर्स्ट 3 वर्ड भरें –

अब आपके सामने एक सर्च बॉक्स ओपन होकर आ जाएगा। इसमे आपको अपना नाम टाइप करना होगा। नाम टाइप करने के पश्चात आपको को Show पर क्लिक करना है।
[न्यू शहरी लिस्ट] Pradhan Mantri Awas Yojana Shahri / Urban List 2020 में अपना नाम कैसे देखें?

लिस्ट में अपना नाम सर्च करें –

अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इसमें नाम, पिता का नाम, शहर का नाम और राज्य का नाम दिया होगा। इसमें आप अपना नाम खोज सकते हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट | नई PMAY शहरी सूची 2020 | Pradhan Mantri Awas Yojana List Urban in Hindi

अपने नाम पर क्लीक करें –

नाम मिलने पर पूरी डिटेल्स देखने के लिए अपने नाम पर क्लिक करना है।

मोबाइल नम्बर वेरीफाई करें –

नाम पर क्लिक करने के पश्चात आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा जो मोबाइल नंबर आप ने आवेदन करते समय दिया होगा। उसी मोबाइल नंबर को आपको यहां डालना है।
[न्यू शहरी लिस्ट] प्रधान मंत्री आवास योजना सूची 2020 में अपना नाम कैसे देखें?

मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन होने के पश्चात आप अपने प्रधान मंत्री आवास योजना सूची 2024 से संबंधित अपनी सारी जानकारी देख सकते हैं।

Method 2 –

सबसे पहले आपको वेबसाइट के होमपेज https://pmaymis.gov.in/ पर Citizen Assessment पर क्लिक करना है। इसके पश्चात सबसे नीचे आपको Track Your Assessment Status पर क्लिक करना है।

  • अब यहां पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे। By Name, Fathers Nmae & ID Type और By Assessment Type दोनों में से कोई भी एक ऑप्शन क्लिक करें।
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट | नई PMAY शहरी सूची 2020 | Pradhan Mantri Awas Yojana List Urban in Hindi
  • जैसे यदि By Name, Fathers Nmae & ID Type को सेलेक्ट करेंगे तो आपको सारी डिटेल्स भरनी पड़ेगी। इस डिटेल्स को भरकर सबमिट कर देना है।
  • यदि आपके पास Assessment Type ID है तो आप Assessment Type ID को सेलेक्ट कीजिए। और Assessment Type ID भरकर और मोबाइल नंबर भरकर सबमिट कर दीजिए।
  • इस तरह से आप अपना नाम Pradhan Mantri Awas Yojana List 2024 में देख सकते हैं और अपने स्टेटस पर  Track कर सकते हैं।
  • [आवेदन] Pradhan Mantri Awas Yojana 2024 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? Online Application PMAY in Hindi

असेसमेंट स्टेटस कैसे ट्रैक करें? [How to track assessment status?]

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सब्सिडी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। और आप अपने एप्लीकेशन के स्थित को ट्रैक करना चाहते हैं, पता करना चाहते हैं कि आपके आवेदन को एक्सेप्ट किया गया है अथवा रिजेक्ट किया गया या फिर आप के आवेदन पर क्या कार्रवाई की गई है। तो आप नीचे बताया जा रहे हैं आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं –

  • आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशल वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/Track_Application_Status.aspx पर जाना होगा। आप चाहे तो यहां क्लिक करके भी डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते हैं ।
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको होम पेज पर उपलब्ध Track Your Assessment Status विकल्प पर क्लिक करना होगा।
असेसमेंट स्टेटस कैसे ट्रैक करें [How to track assessment status]
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आएगा। इस पेज पर आपको आपका राज्य, आपका जिला, आपका शहर, आपका नाम और आपके पिताजी का नाम साथ ही आपका मोबाइल नंबर भरना होगा।
  • सारी जानकारी भरने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप समिट बटन पर क्लिक करेंगे। आपके आवेदन की स्थिति आपके स्क्रीन पर दिखाई देगी। जहां पर आपको आपके आवेदन पर की गई कार्यवाही की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2024 सब्सिडी और ब्याज दर – [Pradhan Mantri Urban Awas Yojana 2024 Subsidy and Interest Rate –]

  • EWS 3 लाख रुपये तक 6 .50 % ब्याज दर 2,67,280 रुपये 30 sq .m
  • LIG 3 लाख से 6 लाख तक 6 .50 % ब्याज दर 2,67,280 रुपये 60 sq .m
  • MIG – I 6 से 12 लाख तक 4 % ब्याज दर 2,35,068 रुपये 160 sq .m
  • MIG – II 12 से 18 लाख तक 3 % ब्याज दर 2,30,156 रुपये 200 sq .m

प्रधानमंत्री आवास योजना सब्सिडी कैसे कैलकुलेट करें? [How to Calculate Pradhan Mantri Awas Yojana Subsidy?]

यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको मिलने वाली सब्सिडी को कैलकुलेट करने की आवश्यकता है। ताकि आपको पता चल सके कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत आप को कम से कम कितनी सब्सिडी मिल पाएगी। सब्सिडी कैलकुलेट करने के लिए आप नीचे बताए जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करके सब्सिडी कैलकुलेट कर पाएंगे –

  • सब्सिडी कैलकुलेट करने के लिए आवास योजना की ऑफिशल वेबसाइट https://pmayuclap.gov.in/content/html/Subsidy-Calc.html पर कैलकुलेटर दिया गया है। आप का उपयोग कर सकते हैं। केलकुलेटर उपयोग करने के लिए यहां क्लिक करें
  • जैसे ही आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे। आप आवास योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। आपके सामने कैलकुलेटर सो होगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना सब्सिडी कैसे कैलकुलेट करें [How to Calculate Pradhan Mantri Awas Yojana Subsidy]
  • आप कैलकुलेटर में पूछी गई जानकारी परिवार की वार्षिक आय लोन अमाउंट लोन की अवधि कारपेट एरिया भरकर आप सब्सिडी कैलकुलेट कर सकते हैं।
  • जैसे ही आप सारे डिटेल्स करेंगे आपके सामने सब्सिडी अमाउंट दिखाई देगा। आपको आवेदन करने पर कितनी सब्सिडी प्राप्त होगी।

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2024 प्रोग्रेस –

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत अभी तक 113.06 लाख मकान स्वीकृत हुए हैं। जिनमें से अभी तक 50.21 लाख
मकान पूर्ण हो चुके हैं। केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए 7.39 लाख करोड़ कुल बजट तैयार किया गया है जिसका लाभ देश के गरीब असहाय और झोपड़पट्टी आदमी निवास करने वाले नागरिकों को लाभ प्रदान किया जाएगा।

Houses Sanctioned112.52 Lakhs
Houses Grounded80.2 Lakhs
Houses Completed48.02 Lakhs
Central Assistance Committed₹ 1.81 Lakh Crore
Central Assistance Released₹ 95777 Crore
Total Investment₹ 7.35 Lakh Crore

एसेसमेंट फॉर्म एडिट करने की प्रक्रिया – [Process to edit assessment form]

मूवी फॉर कोई भी फॉर्म चाहे जितनी सावधानी से भरा जाए कुछ न कुछ गलतियां जरूर हो जाती हैं जो बाद में पता चलती है। यदि फार्म एडिट करने की सुविधा प्राप्त होती है तो आप फार्म एडिट करके की गई गलतियां गलतियों को सही कर सकते हैं। लेकिन यदि फॉर्म एडिट करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो इन गलतियों के कारण आपका फॉर्म रिजेक्ट भी हो जाता है।

जिन योजनाओं में फार्म एडिट करने की सुविधा प्रदान की जाती है। उनमें भी लिमिटेड फॉर्म एडिट करने का टाइम दिया जाता है। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में भी आप असेसमेंट को एडिट कर सकते हैं। एडिट करने की प्रक्रिया आपको नीचे बताई जा रही है –

  • फार्म एडिट करने के लिए सबसे पहले आपको भी बात की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/Open/Format_A_B_Edit.aspx पर जाना होगा। आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं।
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको सिटीजन एसेसमेंट ड्रॉप डाउन मेनू में, एडिट असेसमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप एडिट एसेसमेंट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
एसेसमेंट फॉर्म एडिट करने की प्रक्रिया - [Process to edit assessment form]
  • इस पेज पर आपको अपनी एसेसमेंट आईडी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा। और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपका फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा। फार्म में आपको जो जानकारी अपडेट करनी है। आप अपडेट करके फिर से सम्मिट कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत किन शहरों एवं राज्यों को लाभ मिल रहा है

निम्नलिखित राज्य हैं जिनमें सरकार शामिल है। शहर / शहरों की पहचान की है और योजना के तहत रखे जाने का निर्माण शुरू किया है-

  • छत्तीसगढ़ [CHHATTISGARH] – 1000 शहर / कस्बे
  • राजस्थान – [Rajasthan -]
  • हरियाणा [Haryana] , 38 शहरों और कस्बों में 53,290 घर
  • गुजरात [Gujarat, gujrat] , 45 शहरों और कस्बों में 15,584 घर
  • उड़ीसा [Orissa] , 26 शहरों और कस्बों में 5,133 घर
  • महाराष्ट्र [Maharashtra] , 13 शहरों और कस्बों में 12,123 घर
  • केरल [Kerala, keral] , 52 शहरों में 9,461 घर
  • कर्नाटक [Karnataka] , 95 शहरों में 32,656 घर
  • तमिलनाडु [Tamil Nadu] , 65 शहरों और कस्बों में 40,623 घर
  • जम्मू और कश्मीर [Jammu and Kashmir] – 19 शहर / कस्बे
  • झारखंड [jharkhand] – 15 शहर / कस्बे
  • मध्य प्रदेश [Madhya Pradesh] – 74 शहर / कस्बे
  • उत्तराखंड [Uttarakhand] , 57 शहरों और कस्बों में 6,226 घर
  • नाले बाउत्तर प्रदेश [Uttar Pradesh]

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना क्या है?

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाएं जिसके अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले गरीब और निघर लोगों को घर उपलब्ध कराया जायेगा।

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना लिस्ट 2024 में नाम की जांच करना क्यों आवश्यक है?

यदि आप प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत लाभान्वित होना चाहते हैं और इसके अंतर्गत आवेदन भी कर चुके हैं। तो विभाग द्वारा जारी की गई शहरी आवास योजना में अपने नाम की जांच अवश्य कर लें क्योंकि हो सकता है कि विभाग द्वारा आप को लाभान्वित घोषित कर दिया गया हो।

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत किन परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा?

इस योजना के अंतर्गत विभाग द्वारा ऐसे शहरी परिवारों को को लाभान्वित किया जाएगा जिनके पास रहने के लिए अपना घर नहीं है और गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना लिस्ट में अपने नाम की जांच कैसे करें?

अगर आप प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना लिस्ट में अपने नाम की जांच करना चाहते हैं तो बहुत आसानी से विभाग किया और इस वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं जिससे संबंधित ऊपर लेख में विस्तार से जानकारी बताई गई है।

प्रधानमंत्री शहरी योजना के अंतर्गत कैसे लाभान्वित होंगे?

यदि आपका नाम विभाग द्वारा शहरी आवास योजना नई लिस्ट में शामिल कर दिया गया है। तो विभाग द्वारा लाभ राशि सीधे आपके बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी। जिस बैंक खाते को आपने आवेदन करते समय दिया होगा।

तो दोस्तों यह थी पोस्ट प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना लिस्ट 2022 में अपना नाम कैसे देखें? यदि आपको pradhan Mantri aavas yojna list 2024, pradhan mantri awas yojana ki list जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। साथ ही यदि आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।। धन्यवाद।।

pradhan mantri awas yojana list, pradhan mantri awas yojana list 2024,up,  प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2024, pm awas yojana up, pmay list 2024 , kaloni list 2024 up, pradhan mantri awas yojana gramin, gharkul yojna, pmay list 2024, gharkul yojana new list maharashtra, प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट कैसे देखें, indira awaas yojana list 2024, pradhan mantri awas yojana list 2024 up,

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (89)

  1. Sir
    mera name sudhir rana hai me distic Giridih PS. Deore post Mandro village Ramushran ka rahane wala hu mera kaloni list me nam hai aur mughe abhi tak kaloni nahi mila hai aur और मुझसे यहां के मुखिया ने ₹20000 भी ले लिया है पैसा लेने में 1 साल हो चुका है और अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रहा है आप ही बताइए सर मैं क्या करूं अभी तक मुझे कोई सरकारी सेवा नहीं मिला है और मैं बहुत गरीब हूं सर mera mobile number 7091786282 6200373977

    प्रतिक्रिया
  2. Vikas Ingle from maharashtra washim district mai suchana chahata hu ki ye jo skim hai kis type ke logo ke liye hai mai do bar form fill up kar chuka hu kuchh bhi response nahi hai.aur aise logo ko ghar mil raha hai jinke pass lakho ki property hai. what’s going on? Jinko sahi me jarurat unko to kuch bhi nahi mil raha sirf office ke chakkar karate raho.

    प्रतिक्रिया
  3. Sir mera naam dipika trivedi hai mai Lucknow se hi Maine pm awas yojana me form full kiya the online dude starve code bi Mila 25000rs ka dd bi Banvaya or axic bank me form bi jama kiya Abhi take mujhe ghar nahi Mila mai Lucknow me ek teenset k kamre me kiraye pe rahi hu mai ye janna chahti hu ki agar mera naam lottery me nahi aayega to kya mujhe ghar nahi mileage?

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment