|| प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना PDF, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना छत्तीसगढ़, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना उत्तर प्रदेश, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मध्य प्रदेश, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ऑनलाइन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना हेल्पलाइन नंबर, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना महाराष्ट्र, ||
सामान्य रूप से ऐसा देखा जाता है कि भारत के नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानियों से बचाने के लिए मुख्य योजनाओं की शुरुआत की जाती है जिसके तहत नागरिक भी आगे बढ़कर सही तरीके से योजना का लाभ प्राप्त कर सके।
ऐसे में हजारों योजनाएं देश के गरीबों, महिलाओं, वृद्धों, बच्चों के लिए चलाई जा रही हैं जिनके माध्यम से वे अब सही तरीके से अपने जीवन को आगे बढ़ा सके और एक नया रास्ता खोज सकें। ऐसे में मुख्य रूप से “प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 2024” भी शामिल है जिसके अंतर्गत खुद को सहज महसूस करते हुए आगे बढ़ा जा सकता है।
आज हम आपको प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं ताकि आपको भी इस योजना की सही जानकारी प्राप्त हो सके।
क्या है प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना? [What is Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana?]
बीते कुछ दिनों से ऐसा देखा जा रहा है कि देश में काफी बदलाव हो रहे हैं जिसमें देश की सड़क मुख्य रूप से प्रभावित नजर आती है । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से गांव को शहरों के माध्यम से जोड़ने हेतु नई नई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है जिसके अंतर्गत गांव में ग्राम पंचायत और नगर में नगर पालिका का महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है जिस के सहयोग से ही सड़कों का निर्माण करना संभव हो पाया है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत
इस मुख्य योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई के द्वारा 25 दिसंबर सन 2000 में की गई थी।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का मुख्य उद्देश्य
ऐसा देखा जाता है कि हमारे देश भारत में कई जगह पर गांव में सड़क कच्ची होती हैं और जिसके जरिए लोगों को बहुत नुकसान होता है। ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का मुख्य उद्देश्य गांव की सड़कों को पक्की करके उन्हें शहरों की सड़कों से जोड़ने का है जिसके माध्यम से अब गांव के साथ-साथ शहर के लोगों को भी किसी प्रकार की दिक्कत ना हो और वह भी आसानी के साथ एक जगह से दूसरी जगह आ जा सके।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के विशेष लाभ
आज हम आपको प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के बारे में कुछ विशेष लाभ बताने वाले हैं ताकि आप की जानकारी बढ़ सके।
- अगर आप इस योजना का लाभ लेते हैं तो इसके माध्यम से आपको पक्की सड़क गांव में भी उपलब्ध होती है।
- इसके अलावा इन सड़कों को विशेष रूप से जरूरतमंद जगहों पर भी जोड़ा जाता है जिनमें मुख्य रुप से स्कूल, अस्पताल शामिल होते हैं ताकि लोगों को दिक्कत ना हो।
- अगर इस योजना के माध्यम से देश में सड़क योजना का निर्माण किया जाए तो निश्चित रूप से ही आवागमन को बेहतर बनाया जा सकता है।
- इस योजना के अंतर्गत उन सभी सड़कों को भी नया रूप दिया जाएगा जो क्षतिग्रस्त है या टूट फूट चुकी है।
- इस योजना के तहत सभी सड़कों को आपस में जोड़ दिया जाएगा और उन का चौड़ीकरण भी किया जा सकेगा।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के विभिन्न चरण
अगर हम विस्तार से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के बारे में चर्चा करेंगे तो इनके विभिन्न चरण के बारे में भी हमें जानकारी प्राप्त होती है जिसके मद्देनजर अब तक कुछ मुख्य चरण की शुरुआत की गई है—
- जब से इस योजना की शुरुआत हुई है तब से लेकर 2019 तक लगभग 2 चरण पूरे हो चुके हैं जिनमें 153491 सड़कों का निर्माण किया जा चुका है।
- इस चरण के अंतर्गत अब तक 97.27% कार्य पूरा किया गया है जिसमें 36063 किलोमीटर तक लंबी सड़क का निर्माण किया गया है।
- दो चरणों के बाद 2019 को तीसरे चरण की भी शुरुआत की गई है जहां पर विभिन्न सड़कों और ओवरब्रिज का निर्माण किए जाने की बात की जाती है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का बजट
भारत में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई इस योजना का बजट काफी हद तक ऊंचा होता जा रहा है। जहां अब तक इसका कुल बजट 80250 करोड रुपए हैं जिसमें से ₹53800 केंद्र सरकार के द्वारा जारी किए गए हैं और बाकी राज्य सरकारों का हिस्सा माना जाता है जिसमें लगभग 26450 करोड रुपए हैं।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की मोबाइल एप्स “मेरी सड़क“
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत जोर शोर से काम चल रहा है लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि अगर सही तरीके से काम नहीं हो पा रहा है या कोई परेशानी महसूस हो रही हो तो ऐसे में आप सड़क योजना से संबंधित शिकायत दर्ज करवा सकते हैं इसके लिए आप “मेरी सड़क” नामक मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मोबाइल ऐप बहुत ही काम का होता है जिसके मद्देनजर आप अपनी सारी बातों को समझ सकते हैं और सड़क के नियमों का भी पालन किया जा सकता है।
- इसके लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री सड़क योजना की “मेरी सड़क” एप गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना होगा। यहाँ क्लीक करके आप डायरेक्ट Meri Sadak एप्प डाउनलोड कर सकतें हैं।
- आप जैसे ही आप इस ऐप को ओपन करते हैं तो आपको अपनी भाषा का चयन करते हुए “नेक्स्ट” बटन को क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना अकाउंट बनाना होता है जिसके लिए आपको साइन अप का विकल्प करते हुए नाम, पता, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर भरकर अकाउंट क्रिएट करना होता है।
- जब आप अकाउंट बनाते हैं तो आपको दिए गए ईमेल आईडी और पासवर्ड को डालना होता है जिसके माध्यम से आपका अकाउंट लॉगिन हो जाता है।
- आप चाहे तो अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड के इस्तेमाल से अकाउंट लॉगइन करते हुए “ऐड फेसबुक” के ऑप्शन के माध्यम से सुविधा प्राप्त कर सकते है।
- आप चाहें तो अपने हिसाब से फोटो अपलोड करने के बाद “नेक्स्ट” के विकल्प पर क्लिक करते हुए “फीडबैक एरिया” का विकल्प दिखाई देता है उस पर जानकारी देना होता है। जानकारी आपको उस एरिया की देनी होती है जहां की सड़क बिल्कुल भी खराब है और जहां पर सही तरीके से कार्य नहीं हो सकता है।
- ऐसा करने के बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा और फिर आप चाहे तो app के माध्यम से मुख्य परेशानी के बारे में भी जानकारी दे सकते है।
- आगे क्लिक करने पर आपके सामने विकल्प दिखाई देते हैं जहाँ आप किसी भी खराब सड़क की कंप्लेंट दर्ज कर करते हैं और ऐसे में आपको yes दबाना होता है।
- इसके बाद आपको दूसरा विकल्प दिखाई देता है जिसके अंतर्गत उसके बारे में जानकारी देना होता है जो इस योजना के अंतर्गत ना बनाई गई हो और ऐसे में आपको no पर क्लिक करना होता है।
- इसके बाद सड़क के बारे में जानकारी प्राप्त ना हो रही हो ऐसी स्थिति में आपको “डोंट नो” पर क्लिक करना होता है और उसके बाद आपको अपना नाम, गांव का नाम, पता जैसे कुछ अपडेट फीडबैक करना होता है और अपडेट को भरना होता है।
- इस प्रक्रिया को करने के बाद आप को दिए गए मोबाइल नंबर के वजह से आप कंप्लेंट दर्ज करवा सकते हैं और सही जानकारी ले सकते हैं।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की मुख्य पात्रता
अगर आप भी इस योजना के तहत आवेदन करने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में आप की मुख्य पात्रता होंगी
- इस योजना हेतु भारत का नागरिक होना आवश्यक माना गया है।
- इसके अलावा आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड होना भी आवश्यक है।
- अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं इसके लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- इस योजना के माध्यम से आप अपने इलाके की सड़क से संबंधित “मेरी सड़क” एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको कुछ मुख्य दस्तावेजों की आवश्यकता होगी
- आधार कार्ड [Aadhar card]
- पैन कार्ड या वोटर कार्ड [PAN card or voter card]
- बैंक डिटेल [bank details]
- मोबाइल नंबर [mobile number]
- आय प्रमाण पत्र [Income certificate]
- पासपोर्ट साइज फोटो
[passport size photo]
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की आधिकारिक वेबसाइट omms.nic.in पर क्लिक करना होगा जिसके माध्यम से होम पेज खुल जाता है।
- इस होम पेज पर आपको “लोकेट रोड” का विकल्प दिखाई देता है।
- इस विकल्प को क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलता है जिसमें आपको जरूरी जानकारी जैसे कि डिस्ट्रिक्ट, स्टेट, ब्लॉक की जानकारी देना होता है।
- सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को भरने के बाद आपको डिटेल के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके माध्यम से आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया
अगर आपने इस योजना का लाभ लिया है तो आप इसके माध्यम से फीडबैक भी आसानी के साथ दर्ज कर सकते हैं जिसके लिए आपको इन मुख्य स्टेप्स को फॉलो करना होगा
- इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट omms.nic.in पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुलता है।
- होमपेज पर आपको “जनरल फीडबैक” विकल्प दिखाई देता है जिसे क्लिक करते ही एक फीडबैक फॉर्म खुल जाता है।
- उस फॉर्म में आपको पूछी गई जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, कैप्चा कोड, फीडबैक दर्ज करना होगा।
- सारी जानकारियों को दर्ज करने के बाद ही आपको “सबमिट” के बटन पर क्लिक करना होगा और फिर आप आसानी के साथ फीडबैक दर्ज कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लॉगिन करने की प्रक्रिया
अगर आप इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको लॉगइन करना होता है।
- इसके लिए सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://omms.nic.in/ पर जाना होगा और होम पेज खोलना होगा।
- होम पेज के खुलने पर आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होता है।
- इसके बाद आपके लॉगइन का विकल्प आ जाता है जहां पर आपको यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करना होता है।
- इसके बाद आपको सभी जानकारी दर्ज करने के बाद लॉगिन की विकल्प पर क्लिक करते ही आप आसानी के साथ लॉगिन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया
अगर आपके इलाके में सड़क संबंधी कोई समस्या हो तो आप इस योजना के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं जो बहुत ही आसान है।
- इसकी सबसे पहले आपको “मेरी सड़क” एप में ईमेल आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करना होगा और फिर आपको “ऐड फीडबैक” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज आ जाता है, जहां पर आपको जिस सड़क के बारे में शिकायत दर्ज करना है उसकी फोटो अपलोड करते हुए कंप्लेंट लिख सकते हैं।
- जब आप कंप्लेंट लिख लेते हैं उसके बाद आपको “नेक्स्ट” पर क्लिक कर देना होगा।
- इसके बाद आपको जिस एरिया का विकास दिखाई नही देता है जहां पर सड़क के खराब होने की सही जानकारी देना होता है और अपने “नेक्स्ट” के बटन पर क्लिक करना होता है।
- इसके बाद आप चाहे तो फीडबैक देकर भी सड़क की मुख्य समस्या के बारे में अवगत करा सकते हैं और फिर सभी जानकारी को ध्यानपूरवक भरते हुए अपने जिले और राज्य का नाम भी दर्ज करना होता है
- सभी जानकारियों को सही तरीके से भरने के बाद आपको फिर से “नेक्स्ट” के बटन पर क्लिक करना होता है।
- इसके बाद यदि आप कंप्लेंट दर्ज करना चाहते हैं तो आवश्यक विकल्पों पर क्लिक करते हुए संबंधित रोड का नाम ग्राम दर्ज करना होगा और “अपडेट फीडबैक” पर क्लिक कर देना होगा।
- जैसे ही आप क्लिक करते हैं, तो आपकी शिकायत संबंधित अधिकारियों तक पहुंचती है और फिर बहुत ही जल्द आपकी समस्या का हल निकल जाता है।
- इस तरह से आप मोबाइल ऐप के माध्यम से ही अपनी इस समस्या को दूर कर सकते हैं और समस्या का सही समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
संबंधित प्रश्न
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत कब हुई थी?
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत 25 दिसंबर 2000 को हुई थी जिसे तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई ने शुरू किया था।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का मुख्य उद्देश्य गांव की सड़कों को पक्की करते हुए शहर की सड़कों से जोड़ना है जिसके माध्यम से नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो और वह सही तरीके से इस योजना का इस्तेमाल कर सकें।
क्या प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना सही है?
जी हां आप प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन सही तरीके से कर सकते हैं जिसमें आपको बहुत ही कम समय लगता है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए मुख्य मोबाइल एप कौन सी है?
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए मुख्य मोबाइल ऐप “मेरी सड़क” है जिसके माध्यम से आप रजिस्ट्रेशन करते हुए अपनी समस्या का हल भी कर सकते हैं।