[आवेदन] Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maandhan Yojana में Online Apply कैसे करें?

Laghu Vyapari Maandhan Yojana in Hindi : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार का दूसरा कार्यकाल संभालने के तुरंत बाद एक नई योजना को लागू किया है।

इस योजना का नाम Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maandhan Yojana है। यह योजना विशेष रूप से छोटे फुटकर व्‍यापारियों, छोटा कारोबार करने वाले लोगों के लिये लांच की गयी है।

Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maandhan Yojana Details in Hindi

इस योजना को सबसे पहले झारखंड में लागू किया गया था। लेकिन वर्तमान में यह योजना अब संपूर्ण भारत में समान रूप से लागू है।

Laghu Vyapari Maandhan Yojana की आधिकारिक घोषणा प्रधानमंत्री ने झारखंड की राजधानी रांची में की थी। जिसके बाद पूरे झारखंड में यह योजना बहुत ही सफल मानी गयी।

Contents show

Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maandhan Yojana क्‍या है?

दोस्‍तों जैसा कि मैंनें ऊपर आपको बताया कि प्रधानमंत्री Laghu Vyapari Maandhan Yojana को छोटे कारोबारियों तथा गली कूचों में छोटी छोटी दुकान खोल कर फुटकर व्‍यापार कर रोजी रोटी कमाने वाले व्‍यापारियों के लिये लागू किया गया है।

प्रधानमंत्री लघु व्‍यापारी मानधन योजना एक Pension Scheme है। इस योजना के तहत देश के 5 करोड़ से अधिक दुकानदारों को पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

लघु व्‍यापारी मानधन पेंशन योजना के तहत छोटे खुदरा व छोटे कारोबारियों को 3000 रूपये मासिक पेंशन देने का प्रावधान किया गया है।

इस योजना को बहुत ही सरल बनाया गया है। ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग इस योजना में आवेदन करके इसका लाभ उठा सकें।

नाम Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maandhan Yojana
लाभार्थी छोटे खुदरा व छोटे कारोबारी
लाभ 3000 रूपये
किसने शरू की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
पात्रता सभी छोटे कारोबारी तथा फुटकर विक्रेता

Laghu Vyapari Maandhan Yojana के लाभ

Benefits of Laghu Vyapari Maandhan Yojana : भारत सरकार की इस पेंशन योजना के क्‍या लाभ हैं? इसकी जानकारी आपको विस्‍तार से नीचे दी जा रही है।

  • ऐसे फुटकर विक्रेता तथा छोटे कारोबारी जिनकी आयु 60 वर्ष हो जाएगी उन्‍हें उनके बैंक खाते में 3000 रूपये मासिक पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी।
  • सभी छोटे व्‍यापारियों तथा छोटे कारोबारियों को PMLVMY योजना का लाभ बिना किसी भेदभाव के मिल सकेगा।
  • एक समय के बाद लोग बूढ़े हो जाने के बाद जब कोई काम करके धन नहीं कमा पाने की स्थिति में होते हैं, तब इस दशा में सरकार उन्‍हें 3000 रूपये की मासिक पेंशन देकर उनका सहारा बनेगी।
  • इस पेंशन के मिलने से बूढ़े और कमजोर नागरिकों को किसी अन्‍य व्‍यक्ति पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा।
  • इस योजना में किसी प्रकार का भ्रष्‍टाचार नहीं हो सकेगा क्‍योंकि पेंशन का पूरा पैसा हर महीने लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।
  • इस योजना में आवेदन देश भर में फैले 3.25 लाख कॉमन सर्विस सेंटरों के जरिये बहुत ही आसानी से कराया जा सकता है।

प्रधानमंत्री लघु व्‍यापारी मानधन योजना के लिये पात्रता संबंधी नियम

1 > Laghu Vyapari Maandhan Yojana के तहत देश के ऐसे सभी छोटे कारोबारी तथा फुटकर विक्रेता पात्र मानें जाएंगें। जिनका वार्षिक टर्नओवर 1.5 करोड़ रूपये से कम होगा।

2 > इस पेंशन योजना के तहत केवल 18-40 वर्ष की आयु तक के लोग ही पात्र मानें जाएंगें।

3 > ऐसे लोग जो प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना का लाभ पहले से ले रहे हैं, उन्‍हें किसी भी सूरत में पात्र नहीं माना जाएगा।

4 > कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े कर्मचारी इस योजना के पात्र नहीं होंगे।

5 > कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम से जुड़े लोग इस योजना के लिये पात्र नहीं हैं।

6 > इसके अलावा राष्‍ट्रीय पेंशन स्‍कीम का लाभ ले रहे व्‍यक्ति भी इस प्रधानमंत्री लघु व्‍यापारी मानधन योजना 2019 के लिये पात्र नहीं मानें जाएंगे।

प्रधानमंत्री लघु व्‍यापारी मानधन योजना 2019 के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड (अनिवार्य)
  • जनधन खाते की पासबुक (अनिवार्य)

Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maandhan Yojana की मुख्‍य विशेषतायें

  • छोटे कारोबारी जिनका वार्षिक GST टर्नओवर 1.5 करोड़ रूपये से कम है, उन सभी को इस योजना के दायरे में लाया गया है।
  • इस योजना में जितना अंशदान का योगदान व्‍यापारी के द्धारा किया जाएगा, उतना ही अंशदान भारत सरकार भी करेगी। कहने का अर्थ यह कि यदि आपने इस योजना में हर महीने 100 रूपये जमा किये तो सरकार की ओर से भी हर महीने इस योजना के तहत जमा किये जाएंगें।
  • Laghu Vyapari Maandhan Yojana पूरी तरह स्‍वैच्छिक तथा अंशदायी योजना होगी।
  • इस योजना के तहत सभी दुकानदारों को गारंटीड पेंशन भुगतान किया जाएगा।
  • व्‍यापारी का अंशदान 55 रूपये से 200 रूपये बीच तक हो सकता है।
  • इस योजना के संचालन की पूरी जिम्‍मेदरी भारतीय जीवन बीमा निगम को सौंपी गयी है।

लघु व्‍यापारी मानधन योजना के लिये टोल फ्री नंबर

प्रधानमंत्री लघु व्‍यापारी मानधन योजना का Helpline Number – 1800 – 267 – 6888 है।

Also Read :

  • भामाशाह कार्ड का स्‍टेटस कैसे चेक करें?
  • सुरक्षित मातृत्‍व आश्‍वासन योजना में आवेदन कब और कैसे किया जाएगा?
  • पुत्री विवाह अनुदान के लिये फार्म कैसे डाउनलोड करें?
  • मुख्‍यमंत्री सर्वहित किसान बीमा योजना का लाभ कैसे उठायें?
  • गोबर धन योजना क्‍या है?

Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maandhan Yojana में Online Apply कैसे करें

How to Apply for Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maandhan Scheme in Hindi : इस योजना में यदि आप आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आप यह अवश्‍य तय कर लें कि आपको इस योजना की जरूरत क्‍यों है?

यदि आपको लगता है कि 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद आपको 3000 रूपये की मासिक पेंशन की आवश्‍यक्‍ता पड़ेगी तो आप इस योजना में ऑनलाइन Apply जरूर करें।

प्रधानमंत्री लघु व्‍यापारी मानधन पेंशन योजना का ऑनलाइन फार्म भरने के लिये आपको भारत सरकार के आधिकारिक पेंशन पोर्टल पर जाना होगा।

PMLVMY Scheme Online

1 > इसके बाद आप National Scheme for Traders & Self Employed Persons के विकल्‍प पर क्लिक करें।

2 > अब आपको संक्षेप में कुछ Details के साथ Click Here to Apply Now का विकल्‍प नजर आयेगा।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan क्या है? एप्लीकेशन फॉर्म, PMSYM Registration 2019
  • आपको इस Apply Now पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Self Enrollment पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपको मोबाइल नंबर Enter करने को बोला जाएगा। आप मोबाइल नंबर भरें और OTP प्राप्‍त करें।
  • ओटीपी आने के बाद आप उसे डालें और आगे बढ़ें।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan क्या है? एप्लीकेशन फॉर्म, PMSYM Registration 2019

इतना करते ही आप अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करने मे सक्षम हो जाएंगें तथा Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maandhan Scheme Online Form भर कर Apply कर पायेंगें।

Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maandhan Yojana में ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

यदि आप प्रधानमंत्री लघु व्‍यापारी मानधन योजना 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने में कोई कठिनायी अनुभव कर रहे हैं। तो आप कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) पर जाकर भी पेंशन पॉलिसी हासिल कर सकते हैं।

  • इसके लिये आप सबसे पहले अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जायें।
  • वहां जाकर आप अपना आधार कार्ड तथा जनधन खाते की पासबुक दिखायें।
  • कॉमन सर्विस सेंटर पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और आपका मासिक अंशदान कैलकुलेट किया जाएगा। यह 55 रूपये से लेकर 200 रूपये तक हो सकता है।
  • आपको अपना पहला मासिक अंशदान नकद जमा करना होगा।
  • इसके बाद कॉमन सर्विस सेंटर पर आपके डिजिटल सिग्‍नेचर लिये जायेंगें।
  • इतना करते ही Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maandhan Yojana का Online Process पूरा हो जाएगा और CSC में ही आपको व्‍यापारी पेंशन कार्ड बना कर दे दिया जाएगा।

Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maandhan Yojana से सम्बन्धित सवाल जवाब

Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maandhan Yojana क्या है?

यह प्रधानमंत्री जी के द्वारा देश के सभी छोटे कारोबारी तथा फुटकर विक्रेता के शुरू की गई बहुत ही हितकारी योजना है. जिसके तहत सभी छोटे कारोबारी तथा फुटकर विक्रेता को सरकार के द्वारा पेंशन प्रदान की जाएगी।

Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maandhan Yojana का लाभ लेने के लिए आयु सीमा क्या है?

इस योजना का लाभ लेने वाले लाभर्थी की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए जो केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना का लाभ लेने वाले नागरिको के लिए निर्धारित की गई है.

Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maandhan Yojana के अंतर्गत लाभार्थी को कितनी धनराशि प्रदान की जाएगी?

देश के जो भी कारोबारी इस योजना के तहत अंशदान करते है उन सभी छोटे कारोबारी तथा फुटकर विक्रेता को केंद्र सरकार की ओर से 3000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maandhan Yojana सर्बप्रथम किस राज्य में शुरू की गयी थी?

इस योजना का शुरुआत सबसे पहले केंद्र सरकार के द्वारा देश के झारखंड राज्य में शुरू की गई थी. जो आज पुरे भारत में संचालित की जा रही है.

Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maandhan Yojana के तहत व्यापारियों को कितना अंशदान करना होगा?

इस योजना के तहत देश के सभी व्‍यापारी को 55 रूपये से 200 रूपये के बीच तक का अंशदान करना पड़ सकता है.

तो दोस्‍तों यह थी Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maandhan Yojana से संबंधित पूरी जानकारी यदि आपके मन में इस योजना से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न है तो आप हमसे कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।। धन्यवाद ।।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment