(PMMVY) 6000 गर्भावस्था सहायता योजना 2024 | ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म | PM Matritva Vandana Yojana

पीएम गर्भावस्था सहायता योजना आवेदन, Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana, प्रधान मंत्री मातृ वंदना आवेदन फॉर्म, Mantri Matritva Vandana Yojana in Hindi, Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana, Apply Online, Registration Form, गर्भवती महिला रुपये सहायता योजना.

भारत सरकार देश की गर्भवती महिलाओं को ₹6000 की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस आर्थिक सहायता को Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana या प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत ₹6000 की वित्तीय सहायता प्रदान करने का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार देश में नवजात शिशु और गर्भवती महिलाओं की मृत्यु दर में कमी लाना है।

ताकि नवजात शिशुओं की अच्छे से परवरिश की जा सके। जिससे हमारा देश स्वस्थ और कुशल हो सके। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही यह एक अच्छी पहल है, जिसके माध्यम से एक उज्जवल भारत निर्माण की कोशिश की जा रही है।

Contents show

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना क्या है? What is PMMVY?

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बच्चे हमारे देश का भविष्य होते हैं। इन्हीं के माध्यम से हमारा देश आगे बढ़ेगा। भारत सरकार भी बच्चों को लेकर काफी गंभीर है। इसलिए भारत सरकार कई ऐसी योजनाओं का संचालन कर रही है। जिससे देश के बच्चों का विकास किया जा सके। इन्हीं योजनाओं में एक Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana योजना भी है। जिसके अंतर्गत गर्भावस्था में गर्भवती महिलाओं को सरकार द्वारा ₹6000 की धनराशि प्रदान की जाती है। ताकि इस धनराशी से गर्भवती महिला और बच्चे का अच्छी तरीके से परवरिश की जा सके।

Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana

भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं? और इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए या पोस्ट लास्ट तक पढ़े।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2024 डिटेल्स –

योजना का नामPradhan Mantri Matritva Vandana Yojana
योजना का प्रकारकेंद्र सरकार योजना
विभागमहिलाओं और बच्चों के विकास मंत्रालय
आवेदन की तिथिशुरू
आवेदन की अंतिम तिथिकोई नही
लाभार्थीगर्भवती महिला
लाभRs 6000
आवेदन का माध्यमhttps://wcd.nic.in/

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पात्रता मानदंड – Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana Eligibility Criteria

भारत सरकार द्वारा ₹6000 गर्भवती महिलाओं को प्रदान की जाने वाली सहायता योजना अर्थात् भारत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा –

  • गर्भवती महिलाओं को आंगनवाड़ी केंद्र में पंजीकृत होना आवश्यक है।
  • 1 जनवरी 2017 या उसके बाद गर्भवती हुई महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस योजना के लिए पात्र माना जाएगा।
  • माता और बाल संरक्षण एमसीपी कार्ड का रिकॉर्ड
  • जो महिलाएं केंद्र या राज्य सरकार में महिला कर्मचारी पीएसयू योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
(गर्भवती महिलाओं को 6000) Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana 2021। ऑनलाइन आवेदन। एप्लीकेशन फॉर्म

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभ – Benefits of Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana

भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही PMMVY – गर्भावस्था सहायता योजना के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित है –

  • नवजात शिशुओं की अच्छे से परवरिश करना।
  • मृत्यु दर में कमी लाना ।
  • इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि सीधे गर्भवती महिलाओं के खाते में जाएगी।

यह भी जानें –

PMMVY – गर्भावस्था सहायता योजना के उद्देश्य –

  • मजदूरी की क्षति के बदले में नकद राशि को प्रोत्साहन के रूप में आंशिक क्षतिपूर्ति प्रदान करना ताकि महिलाएं
    पहले जीवित बच्चे के जन्म से पहले और बाद में पर्याप्त विश्राम कर सकें।
  • प्रदान किए गए नकद प्रोत्साहन राशि से गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं में स्वस्थ्य रहने के
    आचरण में सुधार होगा।

PMMVY – गर्भावस्था सहायता योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही मातृत्व वंदना योजना में आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक कॉपी
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • डिलीवरी के समय हॉस्पिटल से जारी दस्तावेज।

यह भी जानें –

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में आवेदन कैसे करें? How to apply for Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana?

भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana में आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जिसके माध्यम से ऑफिस योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे –

  • मातृत्व वंदना योजना में पंजीकरण कराने और ₹6000 की आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए आप अपने निकटतम आंगनवाड़ी केंद्र यह स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों से संपर्क कर सकते हैं। मातृत्व वंदना योजना पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र आंगनवाड़ी केंद्रों यात्रा सुविधा केंद्रों से निशुल्क मिलेगा।
  • इसके अतिरिक्त आप मातृत्व वंदना योजना एवं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट से भी फार्म डाउनलोड कर सकते हैं
  • फार्म प्राप्त होने के पश्चात आपको पूरी तरह से फार्म भर कर उसे आंगनवाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य सुविधा केंद्र पर जमा करना होगा।
  • आवेदन फार्म स्वीकृत होने के पश्चात आपके दिए हुए बैंक खाते में ₹6000 की धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • आवेदन की पूरी प्रक्रिया एंव दिशानिर्देश पढने के लिए यहाँ क्लीक करें

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना टोल फ्री नंबर –

यदि आपको प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ प्राप्त करने में किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है अथवा आप इस योजना से जुड़ी कोई शिकायत करना चाहते हैं। तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं –

PMMVY Cell: 011-23382393

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना भुगतान क़िस्त –

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत प्रदान किए जा रहे हैं ₹6000 गर्भावस्था के दौरान तीन किश्तों में प्रदान किए जाते हैं। हर क़िस्त प्राप्त करने के लिए आपको तीन अलग-अलग आवेदन पत्र जमा करने होते हैं। यह आवेदन पत्र निम्नलिखित है –

  • फॉर्म 1-A – फार्म प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पंजीकरण करने और पहली क़िस्त प्राप्त करने के लिए
  • Form 1-B – इस योजना के अंतर्गत दूसरी किस्त प्राप्त करने के लिए फार्म
  • Form 1-C – इस योजना के अंतर्गत तीसरी किस्त प्राप्त करने के लिए

शिशु मृत्यु का मामला –

  • लाभार्थी योजना के अंतर्गत केवल एक बार लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं। अर्थात शिशु की मृत्यु हो जाने की स्थिति
    में वह योजना के अंतर्गत लाभों का दावा करने की पात्र नहीं होगी, यदि उसने पीएमएमवीवाई के अंतर्गत पहले ही
    मातृत्व लाभ की सभी किस्तें प्राप्त कर ली है।
  • गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली आंगनवाड़ी कार्यकत्र्री/आंगवाड़ी सहायिका/आशा भी योजना की शर्तों की पूर्ति
    के अधीन प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकती हैं।

यह भी जानें –

गर्भावस्था सहायता योजना से सम्बन्धित सवाल जवाब

गर्भावस्था सहायता योजना को किसके द्वारा शुरू किया गया है?

गर्भावस्था सहायता योजना को केंद्र सरकार के द्वारा शुरू किया गया है।

गर्भावस्था सहायता योजना का लाभ किसे प्रदान किया जायेगा?

गर्भावस्था सहायता योजना का लाभ केवल गर्भवती महिलाओ को प्रदान किया जायेगा।

गर्भावस्था सहायता योजना के अंतर्गत लाभार्थी को कितनी धनराशि प्रदान की जाएगी?

गर्भावस्था सहायता योजना के तहत लाभार्थी महिलाओ को 6000 रुपये की आर्थिक मदद केंद्र सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी।

गर्भावस्था सहायता योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य क्या है?

गर्भावस्था सहायता योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य गर्भवती मजदुर महिलाओ को प्रोत्साहन के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि महिलाएं पहले जीवित बच्चे के जन्म से पहले और बाद में पर्याप्त विश्राम करना न पड़े।

क्या गर्भावस्था सहायता योजना का लाभ सभी गर्भवर्ती महिलाओ को प्रदान किया जायेगा?

जी नहीं Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana का लाभ केवल मजदूर गर्भवती महिलाओ को ही प्रदान किया जायेगा।

तो दोस्तों यहां थी भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana के बारे में आवश्यक जानकारी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे। साथ ही यदि आपका किसी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।। धन्यवाद।।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (238)

  1. मै अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुकी हूं और मैने form A , Form B & Form C भी जमा करवा चुकी पर मेरेको अभी तक सरकार की तरफ से कोई पैसा नही मिला है । में उनका स्टेटस केसे पता कर सकती हूं । आंगनवाड़ी वर्कर कहते है कि आपके सभी फॉर्म पुरे हो चुके है अपने आप पैसे आजयँगे पर अब तो 6 month पुरे हो चुके है कोई पैसा मुझे नही मिला है । म अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकती हूं । मुझे तो कोई मेल id नही मिली है आंगनवाड़ी की तरफ से । प्लीज मेरी मदद करे ।

    प्रतिक्रिया
  2. Meri wife ki diliviri ko 6 months ho gaya he or Meri ladki 6 Mahine hogay he, Abhi tak A/C me paisa nahi aya our anganwadi didi mera form diposit kar diya he asha bol rahe he, or koi javab bhi thik se nahi de rahe he sir ap hamari help kijiye ap ko sab document chahiye to me apko mail karsakta hu mera sir 9724635111
    Falguni Vanrajsinh parmar
    add. chandraprabha nagar
    Nr, mahadevatalav Wadi, Vadodara-390017
    Gujarat
    (M) 9724635111
    Email. Vanarajp143@gmail.com

    प्रतिक्रिया
  3. Sir mane matratav yojna k liye Anganwadi me form bhara gya tha sabi jankari mene dedi thi lekin jo mene bank detail di thi dena bank ki wo bank bad me merge hogye or bank of baroda me hogye jiske bad mere account me koi b esi kist nhi ayii or aganwadi me pta kiya to wo bole ki tino kiste aa chuki h lekin mere pas esa kuch b msg nhi aya please btaye k ye suvidha mujhe milegi k nhi

    प्रतिक्रिया
  4. मेरा तो महीना चलने लगा है अभी तक इस योजना का लाभ नहीं ले पा रही हूं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने फॉर्म भर दिया है अभी तक पैसे नहीं आए क्या प्रॉब्लम हो सकती है इसकी शिकायत कैसे करें

    प्रतिक्रिया
  5. मै अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुकी हूं और मैने form A , Form B & Form C भी जमा करवा चुकी पर मेरेको अभी तक सरकार की तरफ से कोई पैसा नही मिला है । में उनका स्टेटस केसे पता कर सकती हूं । आंगनवाड़ी वर्कर कहते है कि आपके सभी फॉर्म पुरे हो चुके है अपने आप पैसे आजयँगे पर अब तो 6 month पुरे हो चुके है कोई पैसा मुझे नही मिला है । म अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकती हूं । मुझे तो कोई मेल id नही मिली है आंगनवाड़ी की तरफ से । प्लीज मेरी मदद करे ।

    प्रतिक्रिया
  6. Sir meri beti ki shadi jaipur hoi he or Abhi 2 mine phleusko beti hub he.bh jaisingh pura ki kind me nibash karte he.use Abhi thak Matilda bale bikes ki Eagan badi se kisi bhi Parker ka koi labh hai milabhe na prdhan mantri matrtab yojna me milne bale koi labh Mila he na hi gaurav beti ke Posen ke p.m ki yojna ka labh bhi hai Mila.aangan badi par koi jankari ya shyog bhi nhi Mila the he.kripya ka ise labh milne better.

    प्रतिक्रिया
  7. सर मेरी बेटी का जन्म 27 11 2017 में हुआ था उसका अभी तक पैसा नहीं आया है फार्म भी भरा था सर हमारा अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी लगता है सर क्या पैसा आ सकता है

    प्रतिक्रिया
  8. सर मेरी डिलीवरी मार्च 2019 मे होनी है फार्म कहा मिलेगा और किसके पास जमा करना होगा तथा इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन नही किया जा सकता जिससे कि हम पर पल का स्टेटमेंट चैक कर सकैं और इस योजना कलने के नियम क्या है

    प्रतिक्रिया
  9. सर मैंने अक्टूबर 2020 में आंगनवाड़ी में सारे डॉक्यूमेंट दे दिए थे लेकिन उन्होंने जनवरी में फार्म भरा कि नहीं पता नहीं मुझे मेरे बच्चा आज 6 महीने का हो गया है अभी तक मेरी पहली किस्त तक नहीं आई है प्लीज आप मेरी हेल्प करें मेरी पत्नी का नाम तनिष्का है 7303957703

    प्रतिक्रिया
  10. मेरी एक बच्ची 3 साल की हो गई खाता बंद होने की वजह से पैसे नहीं मिले
    एक बच्ची 8महीने की है पोस्ट आफिस का खाता है उसमे भी पैसा नही आ रहा है

    कोई समाधान करे

    प्रतिक्रिया
  11. Dear sir,
    Meri wife ki ek bhi kish nahi aaee hai ek saal se jada hi gaya hai.
    Anganbadi madam ne rupaye bhi le liye hai aur uske bad bhi koi Kam nahin ho raha hai main bada pareshan hun ki yahan per koi sunvaee nahin ki ja rahi hai bola ja Raha hai ki Sarkar ke account mein paise nahin hai please meri help Karen.
    Akhilesh singh

    प्रतिक्रिया
  12. Hello sir , ye Kay hai sir.
    Dear Beneficiary, your Third Installment under Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana (PMMVY) is now due. Please contact nearest Anganwadi/ Asha to claim the benefit.

    प्रिय लाभार्थी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) के तहत आपकी तीसरी किस्त अब देय है। दावा करने के लिए कृपया नजदीकी आंगनवाड़ी या आशा से संपर्क करें।

    प्रतिक्रिया
    • अब तीसरी क़िस्त आने का समय हो गया है आप आगनवाड़ी या आशा से संपर्क करके इस क़िस्त के लिए क्लेम कर सकते हैं। जब तक आशा या आँगनवाड़ी द्वारा पास नही किया जाएगा तब तक क़िस्त आपके एकाउंट में नही आएगी।

      प्रतिक्रिया
  13. मे अनीता कुवर पति महेंद्र सिंह राठौड़ कोई सुविधा नहीं और कोई राशन नहीं देता और मेरा बेटा 1 साल का हुआ लेकिन कोई पैसा नहीं मिला और कोई राशन नहीं मिला गाव बागोटा पोस्ट साघट कला तहसील rajsasmd जिला rajsanmd my phone number 7728985116 /7878515904

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment