Prepaid Smart Meter Yojana In Hindi – अगले 3 साल में सरकार का लक्ष्य सभी के घरों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का है। इसके लिए प्रीपेड स्मार्ट मीटर योजना लाई जा रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में इस बजट के संबंध में घोषणा भी की है। इसके बाद से हर किसी के मन में यह सवाल जरूर उठा है कि यह Prepaid Smart Meter Yojana क्या है? यह कैसे काम करेंगे। इनके क्या फायदे होंगे साथ ही प्रीपेड बिजली मीटर की कीमतों, प्रीपेड मीटर के फायदे, प्रीपेड मीटर रिचार्ज, प्रीपेड मीटर कनेक्शन, स्मार्ट मीटर कैसे काम करता है, प्रीपेड मीटर इन बिहार आदि आदि। आज इस post के जरिए हम आपको प्रीपेड स्मार्ट मीटर से जुड़े हर बिंदु की जानकारी देने की कोशिश करेंगे। आइए शुरू करते हैं –
प्रीपेड स्मार्ट मीटर क्या है? What Is Prepaid Smart Meter Yojana?
दोस्तों, सबसे पहले हम आपको यह बताएंगे कि Prepaid Smart Meter Yojana क्या है? दरअसल, दोस्तों यह मीटर जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है प्रीपेड होगा। यानी कि पैसे पहले चुकाने होंगे। और यह होगा रिचार्ज के जरिए। जी हां, इसे बिल्कुल मोबाइल फोन की तरह रिचार्ज करना होगा। जैसे ही रिचार्ज खत्म होगा, संबंधित आवास की बिजली अपने आप ठप हो जाएगी। ऐसा होते ही तुरंत एक मैसेज बिजली उपभोक्ता के पास जाएगा, ताकि वह दोबारा से अपने मीटर को रिचार्ज करा सके और बिजली को पुनः चालू किया जा सके।
प्रीपेड स्मार्ट मीटर के फायदे क्या है?
Prepaid Smart Meter Yojana के कई फायदे हैं। इन फायदों को हम आपको विस्तार से बताएंगे। यह इस तरह से हैं-
- उपभोक्ता को बिजली के लिए अपनी पसंदीदा कंपनी के चुनाव का हक होगा। यानी कि उसके लिए कोई बाध्यता नहीं होगी, वह किसी भी कंपनी की बिजली सुविधा लेने को स्वतंत्र होगा।
- उपभोक्ता जितना रिचार्ज कराएगा, वह उतनी ही बिजली खर्च सकेगा। पहले की तरह बिजली बकायादार कहलाने की नौबत ही नहीं आएगी। उसे उसके रिचार्ज के आधार पर 24 घंटे बिजली का सुख मुहैया होगा।
- प्रीपेड स्मार्ट मीटर के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ की समस्या भी खत्म हो जाती है। ऐसा यदि कोई करता है तो विभाग के पास एक अलर्ट मैसेज जाता है और संबंधित उपभोक्ता के खिलाफ कार्रवाई हो जाती है।
- उपभोक्ता के पास बिजली का बिल नहीं आएगा, क्योंकि रिचार्ज करने के नाते उसकी जरूरत ही नहीं पड़ेगी। बिजली का बिल नहीं आएगा तो उसे भरने के लिए बिजली केंद्र के चक्कर काटने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
- मैनुअल मीटर रीडिंग की आवश्यकता नहीं रह जाएगी। यानी बिजली कर्मचारी को रीडिंग लेने घर पर आने की जरूरत नहीं रह जाएगी। इस तरह मैनपावर और टाइम दोनों की बचत होगी। कर्मचारी स्टेशन से ही साफ्टवेयर के जरिए आसानी से प्रत्येक घर की बिजली की खपत की गणना कर सकते हैं।
- किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना भी कम हो जाएगी जैसे कि लोग बिजली के तारों पर कटिया डालकर अपने घरों में सीधे बिजली का उपभोग नहीं कर सकेंगे। इसके साथ ही मीटर रीडिंग के दौरान होने वाली चूक, बिल बढ़ाकर भेज दिए जाने की समस्या जैसी मुसीबत से भी छुटकारा मिल जाएगा।
- स्मार्ट मीटर बिजली के खर्चों को बचाते हैं। उपभोक्ता जितना रिचार्ज करता है, उतनी ही बिजली खर्च करता है। ऐसे में बेतहाशा बिजली खर्च की गुंजाइश भी नहीं रहती।
Benefits Of Prepaid Smart Meter Yojana –
- उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर पर लगी डिस्प्ले स्क्रीन के माध्यम से वर्तमान शेष बिजली बिल, बिजली की वर्तमान शेष राशि, और पिछले महीने खपत बिजली की मात्रा के माध्यम से पता चल सकता है, जिससे उन्हें अपने स्वयं के बिजली की खपत के बारे में पता चल जाएगा।
- स्मार्ट मीटर स्वचालित रूप से अलार्म का उपयोग करता है। जब बिजली का उपयोग किया जाता है। जब निवासी के घर में बिजली का लोड अधिक होता है या शेष बैटरी अपर्याप्त होती है, तो यह स्वचालित रूप से अलार्म होगा, जो निवासियों को बिजली लोड या समय पर रिचार्ज को कम करने के लिए याद दिलाएगा।
- स्मार्ट मीटर का रिचार्ज यानी बिजली के लिए भुगतान त्वरित और आसान है। कई सुपरमार्केट सुविधा स्टोर बिजली रिचार्जिंग और भुगतान सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा कई ऑनलाइन भुगतान प्लेटफार्मों ने बिजली भुगतान सेवाएं भी खोली हैं।
- बिजली रिचार्ज की वजह से बिजली विभाग पर बकाया का भार नहीं रहेगा। न ही वसूली की नौबत आएगी। न अभियान की जरूरत पड़ेगी। कुल मिलाकर ‘सब कुछ चंगा सी’ होगा।
- माना जा रहा है कि बिजली के क्षेत्र में कई कंपनियों के आ जाने से हर बिजली कंपनी पर परफॉर्मेंस के लिए दबाव रहेगा। उनके बीच किफायती दरों पर अच्छी सेवा उपलब्ध कराने की प्रतिस्पर्धा रहेगी, जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को होगा। उन्हें बेहतर सेवा उपलब्ध हो पाएगी।
- इससे जहां ऊर्जा की बचत होगी, वहीं उन तमाम गरीब लोगों को भी सुविधा होगी, जो एक बार में अपना सारा बिजली का बिल जमा नहीं कर सकते हैं।
- जैसा कि हम बता चुके हैं कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर में रिचार्ज की सुविधा की वजह से बिल भेजने की झंझट से मुक्ति मिल जाती है। उसी तरह इसका एक पक्ष यह भी है कि यह पर्यावरण के अनुकूल भी है। क्योंकि इसमें बिल के लिए कागज की जरूरत नहीं पड़ती है। दोस्तों, लगे हाथ आपको यह भी बता दें कि ताजा बजट में ऊर्जा नवीकरणीय मद के तहत इसके लिए 22000 करोड़ का प्रावधान किया गया है
प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने कुछ नुकसान क्या हैं?
जैसा कि हमने आपको बताया कि Prepaid Smart Meter Yojana के जहां कई फायदे हैं। वहीं कई नुकसान भी हैं । जैसे कि उदाहरण के लिए रिचार्ज करने पर ही बिजली मिलने की वजह से ढेरों ऐसे लोग भी बिजली से वंचित हो जाएंगे, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उनके पास अगर बिजली रिचार्ज करने को पैसे न हुए तो एक बड़े तबके को अंधेरे में गुजर बसर करने को मजबूर होना पड़ेगा। कुछ लोगों का तर्क यह भी है कि इस क्षेत्र में निजी कंपनियों के उतरने से सेवा बेशक सुधरे, लेकिन इससे उनकी मनमानी को भी बढ़ावा मिलेगा।
दोस्तों, कुल मिलाकर जिस तरह हर चीज के दो पहलू होते हैं, एक अच्छा और एक बुरा, इसी तरह प्रीपेड स्मार्ट मीटर के संबंध में भी यही पहलू लागू होते हैं। थोड़े बहुत नुकसान के साथ यह बहुत हद तक एक अच्छा कदम है।
प्रीपेड स्मार्ट मीटर कैसे काम करते हैं?
Prepaid Smart Meter में एक ऐसा डिवाइस लगा रहता है, जो हमारे आसपास के मोबाइल टावर्स के माध्यम से सिग्नल बिजली कंपनियों में लगने वाले रिसीवर तक पहुंचाता है। इससे बिजली कंपनियों के दफ्तरों से मीटर की रीडिंग की निगरानी संभव हो जाती है।
प्रीपेड, पोस्ट पेड दोनों पर लग सकते हैं स्मार्ट मीटर
साथियों, आपको यह भी बता दें कि स्मार्ट मीटर दोनों कनेक्शनों प्रीपेड या पोस्टपेड पर लगाया जा सकता है। और जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि अगर बिजली मीटर से किसी भी तरह की छेड़छाड़ होती है तो एक alert message विभाग को चला जाएगा। कोई भी अधिकारी कहीं से भी किसी उपभोक्ता की बिजली की खपत और मीटर की रीडिंग जान सकेगा।
नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी क्या है? National Logistics Policy In Hindi
Prepaid Smart Meter को एप से कनेक्ट होने की भी सुविधा –
इतना ही नहीं। आपके पास प्रीपेड स्मार्ट मीटर के एप से कनेक्ट होने भी सुविधा रहेगी। आपको बस यह एक एप डाउनलोड करना होगा, जो कि Google play store पर आसानी से उपलब्ध है। इस एप के जरिए आपके लिए मोबाइल से ही मीटर की निगरानी संभव हो सकेगी। एप पर बिजली के उपभोग की रीडिंग आ सकती है। आप जान सकते हैं कि आपका मीटर तेज चल रहा या धीमे। जब चाहे आप रीडिंग जानकर मीटर सही है या गलत यह जान सकते हैं।
इसके साथ ही एप आपको एलर्ट भी करता रहेगा कि मीटर तेज चल रहा या धीमे। यदि कहीं कोई fault हो तो भी आसानी से उसकी जानकारी मिल सकेगी। इसके साथ ही उस fault को दूर किया जाना संभव होगा। इसी के साथ बिजली विभाग भी बिजली चोरी पर नजर रख सकेगा।
Prepaid Smart Meter Yojana से बिजली क्षेत्र में क्रांति की उम्मीद
दोस्तों, प्रीपेड स्मार्ट मीटर के जरिए बिजली क्षेत्र में क्रांति की उम्मीद की जा रही है।हाल ही में बिजली मंत्री आरके सिंह ने मीटर निर्माताओं को स्मार्ट प्री-पेड मीटरों का उत्पादन बढ़ाने का सुझाव दिया है। उन्होंने निर्माताओं से कहा है कि आने वाले दिनों में इनकी बड़ी मांग होगी। उन्होंने बजट घोषणा के अनुसार ही आने वाले तीन साल में सभी मीटर स्मार्ट प्री-पेड होने की संभावना जताई है। उनके मुताबिक और जैसा कि हम ऊपर जिक्र कर चुके हैं कि इसके कई फायदे होंगे, मसलन बिजली उपभोक्ताओं को बिल भेजे जाने की कवायद खत्म होगी।
इसके साथ ही बिजली कंपनियों पर बकाया का भार नहीं रहेगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्मार्ट मीटर के तमाम फायदों को ध्यान में रखते हुए इसके निर्माण को अनिवार्य करने पर विचार करें। इससे बिजली क्षेत्र में क्रांति आएगी, नुकसान भी कम होंगे और बिजली वितरण कंपनियों की स्थिति सुधरेगी।
2024 के बाद बगैर रिचार्ज कराए नहीं होगी सप्लाई –
आपको बता दें कि बजट घोषणा के अनुसार बिजली की चोरी रोकने के लिए आने वाली 1 अप्रैल से प्रत्येक घर में प्रीपेड मीटर लगाना अनिवार्य हो जायेगा । केंद्र सरकार ने 2024 का लक्ष्य रखा है, जिसके बाद लोगों को बिना मीटर को रिचार्ज कराए घर में बिजली की सप्लाई नहीं मिलेगी। यह भी माना जा रहा है कि एक मीटर के लिए उपभोक्ता को करीब दो हजार रुपए का भुगतान करना होगा।
उपभोक्ता की आवश्यकता के अनुसार सिंगल फेज से लेकर थ्री फेज मीटर लगाए जाएंगे। दोस्तों, आपको यह भी बता दें कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ट्रायल के तहत चार साल पहले प्रीपेड बिजली मीटर लगाए गए थे। अब सबको बदलकर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे।
प्रीपेड स्मार्ट मीटर से सम्बंधित प्रश्न उत्तर
प्रीपेड स्मार्ट मीटर क्या होता हैं?
प्रीपेड स्मार्ट मीटर एक बिजली मीटर ही होता है, लेकिन इस मीटर में आपको घर मे बिजली लेने के लिए पहले रिचार्ज करना होता है। रिचार्ज करने के बाद ही आप बिजली का उपयोग कर सकते हैं। और जैसे ही आपके मीटर का रिचार्ज खत्म होता है, बैसे ही बिजली आपूर्ति भी बन्द हो जाती हैं।
प्रीपेड स्मार्ट मीटर का रिचार्ज कैसे करेँ?
अगर आपके यहाँ स्मार्ट मीटर लगा हुआ है और उसका रिचार्ज खत्म हो गया है, तो आप इसका रिचार्ज डिवीजन कार्यालय से करा सकते है या फिर आप खुद भी कर सकते हैं।
स्मार्ट मीटर लगाने का उद्देश्य क्या हैं?
भारत सरकार ने बिजली कंपनियों को बिजली चोरी रोकने के लिए भारत के सभी राज्य में घर – घर स्मार्ट लगाने के निर्देश दिए हैं।
तो दोस्तों, यह थी प्रीपेड स्मार्ट मीटर के बारे में जानकारी। प्रीपेड स्मार्ट मीटर क्या है? ये कैसे काम करते हैं? प्रीपेड स्मार्ट मीटर के क्या फायदे हैं? आदि बिंदुओं पर हमने आपको इस post के जरिए विस्तार से जानकारी देने की कोशिश की है। उम्मीद है कि यह post आपको पसंद आई होगी। अगर आप प्रीपेड स्मार्ट मीटर से जुड़ी कोई अन्य जानकारी हमसे पाना चाहते हैं तो हमें नीचे दिए गए comment box में comment करके हम तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं। हम आपको इस विषय से जुड़ी आपकी चाही गई जानकारी देने की पूरी पूरी कोशिश करेंगे।
इसके अलावा यदि आप किसी दूसरे विषय पर हमसे जानकारी चाहते हैं तो हमें बता सकते हैं। इसके लिए भी तरीका वही होगा-आपको नीचे दिए गए comment box में comment करना होगा, ताकि हम आपको संबंधित जानकारी उपलब्ध करा सकें। तो दोस्तों, हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार है। पढ़ते रहिए। Comment करते रहिए। ।। धन्यवाद।।
Smart meter k liye kya document chahiye
Yes new period samat meter in interest
यदि बिजली एक माह तक प्रयोग न की जाये तो क्या बिल शून्य आएगा और बिल की त्रुटियों की शिकायत कहाँ पर की जाएगी l
प्रीपेड मीटर में आप जितनी यूनिट बिजली खर्च करेंगे उतनी यूनिट का पैसा आपके अकाउंट से कटेगा. आपको अपने अकाउंट में पहले से कुछ पैसे डाल कर रखने होंगे, जिसमे से आपके द्वारा खर्च की गई यूनिट का पैसा कट जायेगा. किसी भी प्रकार की समस्या एवं शिकायत के लिए जो अभी व्यवस्था है उसी तरह की व्यवस्था की जाएगी.
Is there any meter change per month or any other changes.
Con.no.400033116
Mere ghar par smart meter laga hai.maine Pura bakaya bill dt.12 .04.22 ko jama kar diya hai phir bhi din ke hisab se paisa kyon kata ja raha hai,kripya batayen?
महाशय , नमस्कार, स्मार्ट मीटर लगाने के बाद , बिजली का बिल ज्यादा आने लगा है , पहले बिल 300/- से 500/- के बीच आता था , सो अब 500/- से 1000/- के बीच रिचार्ज करवाना पड़ता है , साथ ही पिछले 18/07/22 को हमारे बैलेंस मे से 167.35 एकाएक काट लिये ,मैनें विभाग का कई चक्कर लगाया, कोई सुनवाई नहीं हुआ , जो गलत है l
मैं विभाग से आग्रह करना चाहूँगा, की इस तरह की शिकायते की जाँच कर सुधार करने की कृपा करे l
धन्यवाद l
सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता CONSUMER ID NO – 108348287
मान्यवर , मेरे द्वारा किए गये सवालो का जवाब देने का कष्ट करें l
धन्यवाद l
पहली बात तो यह है कि मैन हटाने के बाद फिर तो वे रोजगारी बढ़ जाएगी और दूसरी बात यह है कि इससे मिडिल क्लास लोगों के लिए क्या फायदा मिलेगा। हमारे हिसाब से सब कुछ में सरकार को हीं फायदा होगा। ं
Smart meter ke fayde aaplogo ne batlaye aapka dhanaybad ,meri ek chhoti si problem hai jo auro ke sath bhi ho raha hoga, line disconnect hone ke baad bijli meter ko recharge nahi karane pe jo amount mera 318 rs.tha wo 7days recharge nahi karane pe 999rs.me kaise show kar raha hai, maine jab bijli ka use nahi kiya, paise ki kami ke karan recharge nahi kara paya to kya bijli company bijli band ya recharge nahi kara pane ka bhi charge wasulegi……mobile company ka sim recharge nahi karane pe sim ka amount minus me nahi jata phir Bijli department ke Smartmeter ka bill disconnect hone ke baad bhi kuo bad ke aaya,,mere sawalo ka jabab mai bijli department aur unke adhinasth adhikariyo aur karmiyo se pana chhahta hu.?mera consumer id 1202039971,Village Motipur, Dist. Muzaffarpur hai.
मीटर का चार्ज भी जाता है हो सकता है की मीटर का सरचार्ज लगकर आया हो. बाकी बेहतर जानकारी के लिए आप नजदीकी बिजली विभाग में जाकर इस संबंध में बात कर सकते है.
स्मार्ट मीटर को बिजली की सप्लाई तारों से होगी या वायरलेस।
वायर द्वारा सप्लाई होने पर लोग जम्पर डाल सकते हैं । वायरलेस करेंट मीटर तक कैसे पहुंचेगा
मैने अपने सभी मीटर प्रीपेड करवा रखे है। यह एक अच्छी योजना है लेकिन इनमें अबसे बड़ी कमी है ये बहुत तेज भागते है क्योंकि ये 2जगह से अर्थिंग पकड़ लेते है और ये बहुत तेज भागते है जिसमें रीडिंग भी पूरी शो करते है इसलिए पहले सरकार अच्छे वाले मीटर बनवाये हैवी मीटर बनवाये जाए। योजना बहुत अच्छी है हम स्वागत करते है। दीपक सचदेवा पानीपत।
वायर से ही होगी अभी वायर लेस की कोई टेक्नोलॉजी नही बन पाई.
Isme jo satyai sulk hota he who lagega na nahi
अभी कुछ भी सही से किलियर नहीं है प्रीपेड मीटर लगना शुरू हो उसके पश्चात ही पता चलेगा कि इनकी क्या व्यवस्था है किस तरह से यह चार्ज लेंगे और चार्ज में क्या क्या शामिल होगा ।
Agar ek ghar me 3-4 faimly rahti h or svi ko alag recharge krna h tab ye Smart prepaid meter kaise recharge hoga or kitne ka recharge krne pr kitni bijli milegi or ye avi k unites se mahnga hoga ya utna hi hoga?
alg alg meter hoga to alg alg recharge kara payege ek meter hoga to ek me hi recharge karana hoga. kitne me kitni bijli milegi ye prati unit ke anusar deside hoga. alg alg state aur ganv , city me alg alg rate hai. sath hi kuch charges bhi jode jayegen.
Sir digital India banana sarkar ki prikirya hai sab digital ho jayega acha kam kar rahi rahi. Sarkar bijli ka bill maf Karo sara janjhat khatam.
Error is displaying in meter sr. No. 20002233 k.no. 010102249583.Please let me know monthly deduction of meter charge and service charge.Also send mobile no. for clearing any doubt regarding prepaid meter.
क्या प्री पेड़ मीटर की सुविधा घरेलू बिजली घरों जो घरों यानी डोमेस्टिक इस्तेमाल के लिए लखनऊ हेवेट रोड के सुन्दर बाग व जुलियन टोला मुहल्ले के लिए उपलब्ध है? तो मैं पहले के लगे मीटर को हटवाकर इसे लगवा सकता हूं क्या? मीटर रीडर की शरारतों से सभी परेशान हैं।यह मीटर घर के अंदर होगा या बाहर।
abhi sabhi jagah ye meter nhi lagaye ja rhe. kuch jagah par pahale lagaye ja rhe hai yadi sahi feedback raha to anya jagah par lagaye jayege
जम्मू में बिजली के कर्मचारी ही महकमे के सेल्स मैन हैं इतने कमीने हैं इन्हु ने स्ट्रीट लाइट सप्लाई से अलग कनेक्शन दिए हैं महीना 6 से 8 हजार रु पे जी हां मेरे सामने दुर्गानगर सेक्टर 2 में मुझे इन हराम खोरु की वजह से 37000रु का नुकसान हुआ इनके घर में 4 ac 8 heater हैं में ने ce को ऑनलाइन शिकायत भी की पर सब ऊपर से नीचे तक इस लूट के हिस्सेदार हैं कोई सुनवाई नहीं