|| प्राइवेट कंपनी में जॉब कैसे पाएं? | Private company me job kaise paye | प्राइवेट नौकरी में कितनी सैलरी मिलेगी? | Private job ke liye interview kaise de | जॉब पोर्टल्स पर अपनी आईडी बनाना | Private job kaise paye ||
Private company me job kaise paye :- एक समय था जब देश में केवल दुकानों पर ही काम होता था और उसे व्यापार की श्रेणी में रखा जाता था। इसके अलावा जो भी बड़े स्तर पर कार्य होता था उसे सरकारी नौकरी में ही रखा जाता था किंतु धीरे धीरे यह स्वरुप बदल गया और इसमें प्राइवेट नौकरियां भी आ (Private company job details in Hindi) गयी। आज के समय में यदि देखा जाए तो जितनी नौकरियां सरकार के द्वारा दी जा रही है, उससे कहीं अधिक नौकरियां तरह तरह की प्राइवेट कंपनियां दे रही हैं।
वर्तमान समय में करोड़ों लोग प्राइवेट नौकरी में तरह तरह के काम कर रहे हैं और अच्छा खासा वेतन भी ले रहे हैं। अब इसमें कोई इंजीनियर है तो कोई मैनेजर तो कोई मार्केटिंग वाला तो कोई और। दिन प्रतिदिन के साथ प्राइवेट नौकरियां बढ़ती ही जा रही है और इसमें काम करने वाले लोगों की संख्या में भी वृद्धि देखने को मिल रही (Private job kaise paye) है। ऐसे में क्या आपका मन भी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने का हो रहा है? यदि ऐसा है तो यह लेख आपके लिए ही लिखा गया है।
आज के इस लेख के माध्यम से आप यह जान पाने में सक्षम होंगे कि किस तरह से आपकी भी प्राइवेट कंपनी में जॉब लग सकती है और उसके लिए आपको क्या कुछ मेहनत किये जाने की जरुरत होगी। यहाँ हम एक एक करके उन सभी बातों के बारे में बतायेंगे जो प्राइवेट कंपनी में जॉब लगने के लिए जरुरी होती (Private naukri kaise kare) है।
प्राइवेट कंपनी में जॉब कैसे पाएं? (Private company me job kaise paye)
आपने यह तो सुना होगा कि सरकारी नौकरी लगना बहुत ही मुश्किल होता है और इसके लिए बहुत ज्यादा मेहनत किये जाने की जरुरत होती है। बिना मेहनत किये सरकारी नौकरी लगना असंभव ही होता है लेकिन यदि एक बार किसी व्यक्ति की सरकारी नौकरी लग जाती है तो वह जीवनभर के लिए सुखी हो जाता (Private company me naukri kaise paye) है। यही कारण है कि सरकारी नौकरियों में प्रतिस्पर्धा बहुत ज्यादा बढ़ गयी है और करोड़ों लोग इसके लिए परीक्षा देते हैं लेकिन सीट केवल कुछ लाख लोगों के लिए ही उपलब्ध होती है।
ऐसे में बाकि बचे हुए लोगों को कुछ ना कुछ तो करना ही होगा ना और बिना इसके काम भी नहीं बन पाएगा। इसके अलावा यह जरुरी नहीं कि सभी लोग सरकारी नौकरी के लिए ही तैयारी कर रहे हो, बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जिनका ध्येय अच्छी से अच्छी प्राइवेट नौकरी पाना होता (Private company me naukri kaise milegi) है। वो इसलिए क्योंकि प्राइवेट कंपनियां बहुत अच्छा सैलरी पैकेज देती हैं और अन्य सुविधाएँ भी देती हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि प्राइवेट कंपनी में नौकरी लेना सरल होता है तो आप गलत हैं।
दरअसल प्राइवेट कंपनी में नौकरी लेना तो सरल होता है लेकिन उसमें टिक पाना मुश्किल होता है। वह इसलिए क्योंकि सरकारी नौकरी में तो सरकार बहुत ही मुश्किल से किसी कर्मचारी को निकालती है लेकिन प्राइवेट नौकरी में कामचोर कर्मचारियों को निकालने में एक पल की भी देरी नहीं की जाती (Private company me job kaise milegi) है। इसलिए प्राइवेट कंपनी में नौकरी लेना तो सरल है लेकिन उसमें टिके रहना मुश्किल होता है।
प्राइवेट कंपनी में जॉब लेने के लिए स्किल्स (Private company job skills in Hindi)
इस बात का ध्यान रखें कि यदि आपको प्राइवेट कंपनी में वाकई में नौकरी लेनी है तो उसके लिए आपको अपनी स्किल्स पर प्रमुखता के साथ ध्यान देना होगा क्योंकि बिना इसके आपको किसी भी कीमत पर वहां पर नौकरी नहीं मिल पायेगी। एक तरह से कहा जाए तो प्राइवेट कंपनी में केवल उसी व्यक्ति को ही लिया जाता है जिसमें उस काम को करने का कौशल हो। अब वह काम चाहे बड़ा हो या छोटा, यह नहीं देखा जाता है क्योंकि वह तो आपके द्वारा की गयी पढ़ाई पर ही निर्भर करता है।
अब यह स्किल्स किस चीज़ में होनी चाहिए यह तो आप पर ही निर्भर करेगा ना। उदाहरण के तौर पर यदि आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कोडिंग की समझ होनी आवश्यक है। वहीं यदि आप किसी कंपनी में कानूनी सलाहकार बनना चाहते हैं तो आपको कानून की अच्छी समझ होनी चाहिए और सभी तरह के दांव पेच आने चाहिये। इसी तरह यदि आपको एकाउंट्स का काम करना है तो आपको संख्याओं की अच्छी समझ होनी चाहिए।
प्राइवेट कंपनी में नौकरी लेने के लिए स्किल या कौशल को बहुत ज्यादा महत्व दिया जाता है और बिना इनके नौकरी करना या उसमें टिके रह पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि आपको जल्द से जल्द और एक अच्छी प्राइवेट नौकरी मिल जाए तो उसके लिए अभी से ही अपनी स्किल्स को विकसित करना और उसमें सुधार करना शुरू कर देंगे तो बेहतर रहेगा।
प्राइवेट कंपनी में जॉब लेने के लिए पढ़ाई (Private job qualifications in Hindi)
यदि आपको प्राइवेट कंपनी में जॉब लेनी है तो उसके लिए अपनी स्किल्स के साथ साथ संबंधित क्षेत्र में डिग्री भी लेनी होगी। बिना किसी डिग्री के या कोर्स किये बिना आपको किसी भी कीमत पर किसी भी प्राइवेट कंपनी के द्वारा अपने यहाँ नौकरी पर नहीं रखा जाएगा। वैसे भी आपकी जो भी स्किल्स है या उसको पाने के लिए आपको डिग्री या कोर्स तो करना ही होगा और उसी से ही आपकी स्किलस विकसित हो (Private job eligibility in Hindi) पायेगी। कहने का मतलब यह हुआ कि यदि आपको किसी चीज़ में कौशल पाना है तो उसके लिए कोर्स या डिग्री करनी होगी।
अब यह डिग्री किसी भी चीज़ में हो सकती है क्योंकि जो भी डिग्री या कोर्स करवाए जा रहे हैं, उनमें किसी ना किसी तरह की प्राइवेट नौकरी होती ही है और तभी उन्हें करवाया जाता है। अब चाहे वह इंजीनियरिंग की डिग्री हो या फाइनेंस की या बीएससी की या कुछ और। आप किसी भी क्षेत्र में अपनी रुचि के अनुसार कोर्स या डिग्री कर सकते हैं और उसके तहत प्राइवेट नौकरी पा सकते हैं।
हालाँकि आप इस बात का ध्यान रखें कि यदि आप किसी अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी से कोर्स या डिग्री करते हैं तो उसकी महत्ता ज्यादा होती है। इसके तहत आपको प्राइवेट नौकरी भी अच्छी मिलती है और जल्दी मिलती है। अब यदि प्राइवेट नौकरी अच्छी मिली है तो उसके तहत मिलने वाला वेतन भी ज्यादा होता है। तो आप अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें ताकि आपको एक अच्छी प्राइवेट कंपनी में अच्छी प्राइवेट नौकरी मिल सके।
प्राइवेट नौकरी लेने के लिए अपना रिज्यूमे तैयार करना (Private job resume ideas in Hindi)
प्राइवेट नौकरी लेनी है तो उसके लिए आपके पास अपनी शिक्षा के स्तर को दिखाने के लिए एक बढ़िया सा रिज्यूमे भी होना चाहिए। वह इसलिए क्योंकि आप जिस भी प्राइवेट कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन करेंगे वहां सबसे पहले आपसे जो चीज़ मांगी जाएगी वह आपका रिज्यूमे ही होगा और बिना इसके कोई काम नहीं होगा। प्राइवेट कंपनी में किसी भी कैंडिडेट का मूल्याङ्कन उसके रिज्यूमे के आधार पर ही किया जाता है और उसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाती (Private job me apply karne ke liye resume banaye) है। तो यदि आपका रिज्यूमे ही अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहता है तो आगे का काम कैसे ही हो पाएगा।
आजकल के समय में प्रभावी रिज्यूमे बनाने के लिए कई तरह की ऐप व वेबसाइट उपलब्ध हैं जिनकी सहायता से आप अपना बढ़िया सा रिज्यूमे तैयार कर सकते हैं और सामने वाले पर एक अच्छी छाप छोड़ सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रिज्यूमे में वह हर चीज़ मेंशन करनी होगी जो आपकी शिक्षा, स्किल्स, रुचि, प्रोजेक्ट्स, अनुभव इत्यादि से जुड़ी हुई हो और जो आपको वह प्राइवेट नौकरी दिलवाने में सहायता कर सकती हो।
जॉब पोर्टल्स पर अपनी आईडी बनाना (Private job ke liye portals par I’d banaye)
आज के समय में सब काम ऑनलाइन हो रहा है तो प्राइवेट कंपनियों के द्वारा भी अपने यहाँ निकलने वाली भर्तियों के बारे में जानकारी देने के लिए इन्हीं जॉब पोर्टल्स का सहारा लिया जाता है। जॉब पोर्टल्स का मतलब हुआ ऐसी वेबसाइट या एप जिनके माध्यम से लोगों को जॉब पोस्ट करने की आजादी दी जाती है और जो लोग प्राइवेट नौकरी ढूँढ रहे हैं, उन्हें इसके जरिये आवेदन करने का अवसर दिया जाता है।
तो यह जॉब पोर्टल ऐसी वेबसाइट या ऐप होते हैं जहाँ पर विश्व की तमाम प्राइवेट कंपनियां अपने यहाँ निकल रही भर्तियों के लिए समय समय पर पोस्ट करती रहती है। फिर जो लोग प्राइवेट नौकरी के बारे में इधर उधर खोज रहे हैं, वे इन जॉब पोर्टल के माध्यम से संबंधित कंपनी में अपनी पढ़ाई से संबंधित जॉब पोस्ट के लिए आवेदन करते हैं। इसके बाद यदि उस प्राइवेट कंपनी के द्वारा उस व्यक्ति का रिज्यूमे चुन लिया जाता है तो उसका इंटरव्यू होता है और उसमें चुने जाने पर उस व्यक्ति को प्राइवेट नौकरी मिल जाती है।
ऐसे में यह बहुत जरुरी है कि आप सभी मुख्य जॉब पोर्टल्स पर बिना देर किये अपनी आईडी बना लें और वहां पर एक्टिव बने रहे। अब इनमें से कुछ मुख्य जॉब पोर्टल के नाम हैं Indeed, Linkedin, Naukri, Monster इत्यादि। इनमें से आप किसी में भी या सभी में अपनी आईडी बना सकते हैं और आगे की कार्यवाही कर सकते हैं। इन जॉब पोर्टल के माध्यम से प्राइवेट नौकरी मिलने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है।
प्राइवेट नौकरी लेने के लिए इंटरव्यू की तैयारी करना (Private job ke liye interview kaise de)
अब यदि आप किसी भी प्राइवेट कंपनी में जॉब लेने के लिए आवेदन करेंगे तो उसके बाद जो सबसे पहला काम होगा वह होगा आपका इंटरव्यू लिया जाना। एक तरह से प्राइवेट नौकरी पाने के लिए यही इंटरव्यू का चरण ही सबसे महत्वपूर्ण चरण होता है। अब यदि आप इसे सही से नहीं दे पाते हैं तो आपको उसी समय बाहर कर दिया जाएगा और वहीं इसमें अच्छा प्रदर्शन किये जाने पर आपको नौकरी मिलना पक्का हो (Private job interview ideas in Hindi) जाएगा। इसलिए यह बहुत ही जरुरी है कि यदि आपको प्राइवेट नौकरी लेनी है तो इंटरव्यू की अच्छे से तैयारी की जाए।
अब आप सोच रहे होंगे कि इस इंटरव्यू में क्या कुछ पूछा जाता है और आप उसकी तैयारी किस तरीके से कर पाएंगे। तो यहाँ हम आपको बता दें कि इंटरव्यू में आपसे आपकी फील्ड से संबंधित प्रश्न ही पूछे जाएंगे और इनके अलावा कुछ सामान्य प्रश्न पूछे जाएंगे जिनकी तैयारी आपको करनी होगी। इसके लिए आपको ऑनलाइन ही कई तरह का मैटीरियल मिल जाएगा या कई बुक्स मिल जाएँगी जिन्हें आप पढ़ सकते हैं।
यदि आप इंटरव्यू की तैयारी अच्छे से कर लेते हैं तो आपके अंदर आत्म विश्वास भी आ जाता है। किसी भी इंटरव्यू में पास होने के लिए स्वयं में आत्म विश्वास का होना बहुत ही जरुरी होता है और ऐसे लोग बहुत ही जल्द किसी ना किसी प्राइवेट कंपनी का इंटरव्यू क्रैक कर ही लेते हैं। इसलिए अपना आत्म विश्वास बनाए रखें और बिना नर्वस हुए ही अपना इंटरव्यू दें।
प्राइवेट नौकरी में कितनी सैलरी मिलेगी? (Private naukri me kitni salary milegi)
साथ के साथ आपको यह भी जानना होगा की यदि आपकी प्राइवेट कंपनी में नौकरी लग जाती है तो आपको उसमें कितनी सैलरी मिल सकती है। तो यहाँ हम आपको पहले ही बता दें कि इसका दायरा बहुत बड़ा है और इसमें हर तरह की प्राइवेट नौकरी आती (Private job salary criteria in Hindi) है। तो इसमें सैलरी का निर्धारण करना या उसके बारे में बताना उचित नहीं रहता है क्योंकि प्रति महीने कोई कुछ हज़ार कमा रहा होता है तो कोई लाखों में। यहाँ हम यह कहना चाह रहे हैं कि प्राइवेट कंपनी आपको आपके काम के आधार पर कितनी भी सैलरी दे सकती है।
अब कोई व्यक्ति जो प्राइवेट नौकरी कर रहा है वह एक महीने का 5 हज़ार रुपए भी कमा रहा होता है तो वहीं दूसरा व्यक्ति 5 लाख रुपए प्रति माह भी कमा रहा होता है और इसका कोई पैमाना नहीं होता है। दरअसल यह कई तरह के कारकों पर निर्भर करता है जैसे कि आपने कहां से पढ़ाई की है, आपकी डिग्री कौन सी की है, आपके अंदर क्या कुछ स्किल्स हैं, आपका अनुभव कैसा है और आप किस तरह से काम कर पाते हैं इत्यादि।
प्राइवेट कंपनी में जॉब कैसे पाएं – Related FAQs
प्रश्न: किसी कंपनी में जॉब कैसे पाएं?
उत्तर: किसी कंपनी में जॉब पाने के लिए पहले अपनी स्किल्स पर ध्यान दें और वहां की जॉब पोस्ट के अनुसार तैयारी करें।
प्रश्न: कंपनियों में नौकरी कैसे ढूंढे?
उत्तर: कंपनियों में नौकरी जॉब पोर्टल्स, कंपनी की वेबसाइट या कंसल्टेंसी के माध्यम से ढूंढे।
प्रश्न: ग्रेजुएशन के बाद कौन सी प्राइवेट जॉब सबसे अच्छी है?
उत्तर: ग्रेजुएशन के बाद वही प्राइवेट जॉब सबसे अच्छी है जिसमें आपने अपनी ग्रेजुएशन की है। इसलिए ग्रेजुएशन उसी में करें जिसमें आपकी रुचि हो और जिसमें आगे चल कर आपको काम करना हो।
प्रश्न: प्राइवेट जॉब में क्या क्या होता है?
उत्तर: प्राइवेट जॉब में सब कुछ होता है लेकिन इसमें कामचोर और भ्रष्ट लोगों की कोई जगह नहीं होती है क्योंकि इनकी पहचान होते ही इन्हें कंपनी से बाहर कर दिया जाता है।
इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने के ऊपर बहुत कुछ जान लिया है और अब आप शायद इसके लिए तैयार भी हो चुके होंगे। तो इसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दें और इसमें किसी भी तरह की ढिलाई ना ही बरतें। यदि अभी से मेहनत करेंगे तो कुछ ही महीनो में आपकी भी एक अच्छी प्राइवेट कंपनी में बढ़िया सी प्राइवेट नौकरी लग जाएगी।
असिस्टेंट