Promo Code क्या होता है? | Promo Code की पूरी जानकारी | Promo code kya hota hai

| Promo Code क्या होता है? | Promo Code की पूरी जानकारी | Promo code kya hota hai | Promo code kya hota hai in Hindi | Promo Code का पूरा नाम क्या है? | Promo Code के प्रकार | Promo Code कैसे मिलेगा? ||

Promo code kya hota hai :– जब भी आप ऑनलाइन खरीदारी कर रहे होते हैं या किसी ऐप या वेबसाइट से टिकट बुकिंग या ऐसा ही कोई काम कर रहे होते हैं जहाँ पर आपको उस चीज़ के लिए पैसों का ऑनलाइन भुगतान करना हो। तो सब कुछ करने के बाद अंत में आपको भुगतान वाले पेज पर ले जाया जाता है और उस पर उसके लिए कितना पैसा लग रहा है, कितना टैक्स है, कितनी छूट मिल रही है इत्यादि का विवरण दिया हुआ होता (Promo code kya hai) है।

अब इसी के साथ ही एक चीज़ जो दिखाई देती है वह होती है Promo Code। आपने भी हमेशा इसे पेमेंट वाले पेज पर या उससे केवल एक पेज पहले देखा होगा लेकिन शायद ध्यान ना दिया हो। यदि आपको Promo Code के बारे में पहले से पता है तो आपने अवश्य ही इसका उपयोग किया होगा और इसके माध्यम से अपने पैसे बचाए होंगे। वहीं जिन लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है वे ना चाहकर भी उस वस्तु के लिए अधिक पेमेंट कर देते (Promo code kya matlab hai) हैं।

ऐसे में आज का यह लेख आपको Promo Code के बारे में शुरू से लेकर अंत तक संपूर्ण जानकारी देने के उद्देश्य के तहत ही लिखा गया है। इस लेख को पढ़ कर आप यह जान पाने में सक्षम होंगे कि यह Promo Code क्या होता है, कैसे काम करता है, कहाँ कहाँ काम करता है और इसके उपयोग से कैसे आप अपने पैसों को बचा सकते (Promo code kya hota hai Hindi me) हैं।

Contents show

Promo Code क्या होता है? (Promo code kya hota hai)

इस लेख में सबसे पहले हम Promo Code के बारे में व उसकी परिभाषा के बारे में ही बात करेंगे ताकि आप इसे भलीभांति समझ सकें। तो कोड शब्द से आप यह समझ तो गए होंगे कि यह एक तरह का कोड होता है जिस पर कई तरह के अक्षर व अंक लिखे होते हैं। तो आपने बिल्कुल सही अनुमान लगाया है क्योंकि Promo Code भी अक्षरों व अंकों के मेल से मिलकर बना हुआ एक कोड होता है जिसका इस्तेमाल कई जगह पर किया जा सकता (Promo code kya hota hai in Hindi) है।

Promo Code क्या होता है Promo Code की पूरी जानकारी Promo code kya hota hai

ऐसे में एक Promo Code उसे कहा जाता है जो व्यक्ति को किसी चीज़ का ऑनलाइन भुगतान किये जाने पर निर्धारित रुपयों में कुछ रुपयों की छूट प्रदान करे। यह Promo Code कई तरह के होते हैं और इन पर अलग अलग व्यक्तियों के लिए अलग अलग छूट का प्रावधान होता (Promo code ke bare mein jankari) है। अब जिस तरह से आप अपने यहाँ आसपास लग रही सेल पर जाते हैं और वहां पर आपको कपड़े या अन्य सामान कम दाम में मिल जाता है तो ठीक उसी तरह का काम Promo Code करता है।

इसमें अंतर बस इतना है कि यह Promo Code किसी एक वस्तु पर ना होकर सभी पर समान रूप से लागू होता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आपके पास 100 रुपये का Promo Code उपलब्ध है तो आप वह ऑनलाइन शॉपिंग करते समय या किसी भी चीज़ का भुगतान करते समय अप्लाई कर सकते हैं। हालाँकि आपको इसके लिए दी गयी सभी शर्तों व नियमों का पालन करना होगा। जैसे कि यदि उस Promo Code के नियमों में लिखा है कि आप एक हज़ार रुपये से ज्यादा की खरीदारी में ही उसे अप्लाई कर सकते हैं तो वह आपको मानना ही होगा, फिर चाहे आप कुछ भी क्यों ना खरीद रहे हो।

तो इस तरह से Promo Code की परिभाषा यही है कि यह आपको ऑनलाइन भुगतान करते समय आपके पैसों को बचाने का काम करता है ताकि आप वहां से खरीदारी करते रहें। अब उन वेबसाइट या ऐप के द्वारा Promo Code दिया भी इसलिए जाता है कि ग्राहक उनके यहाँ से फिर से खरीदारी करने आये और उनके मन में Promo Code का लालच बना रहे।

Promo Code को और क्या कहते हैं? (Promo code other name in Hindi)

अब आपने हमेशा Promo Code का नाम ही नहीं सुना होगा क्योंकि अलग अलग वेबसाइट या ऐप इसके लिए अलग अलग नाम का इस्तेमाल भी करती रहती हैं। वह इसलिए क्योंकि हर किसी को Promo Code समझ नहीं आता है तो ऐसे में इसे कुछ अन्य नाम भी दिए गए हैं जो आपने अवश्य ही सुन रखे होगे। ऐसे में Promo Code को कूपन, डिस्काउंट कोड, छूट कूपन, वाउचर इत्यादि कई नाम से भी जाना जाता है।

तो आपने अवश्य ही इसमें से कई के नाम सुने होंगे और शायद इनका उपयोग भी किया हो। यदि आप ऑनलाइन खरीदारी या भुगतान की क्रिया करते हैं तो अवश्य ही आपको उन वेबसाइट या ऐप पर कई तरह के Promo Code मिले होंगे जिनका आपने इस्तेमाल नहीं किया होगा और ना ही आपको उनके बारे में इतना पता होगा। ऐसे में आप आज ही उन वेबसाइट व ऐप में जाकर खुद को मिले Promo Code के बारे में पता लगा लें।

Promo Code का पूरा नाम क्या है? (Promo code full form in Hindi)

अब आपने कभी यह सोचा है कि Promo Code में प्रोमो का क्या मतलब होता है और इसे यही नाम क्यों दिया गया है। तो यहाँ हम आपको बता दें कि प्रोमो शब्द का कोई अर्थ नहीं होता है क्योंकि यह एक शब्द की शोर्ट फॉर्म है ताकि लोगों को बोलने में दिक्कत ना हो। तो आपने अवश्य ही प्रोमोशन शब्द सुना होगा जिसका हिंदी में अर्थ होता है प्रचार प्रसार करना। तो इसी प्रोमोशन शब्द के पहले दोनों अक्षरों को लेकर प्रोमो शब्द इस्तेमाल में लाया जाता है।

ऐसे में आप Promo Code को प्रोमोशनल कोड भी कह सकते हैं और Promo Code इसी की ही शोर्ट फॉर्म है। हर तरह की कंपनियां, व्यवसाय, वेबसाइट व ऐप Promo Code इसी लिए ही अपने ग्राहकों को प्रदान करती हैं ताकि वे उनके यहाँ से फिर से शॉपिंग करने आये और साथ ही नए ग्राहक भी जुड़े। इसलिए इसका नाम प्रोमोशनल कोड या Promo Code रखा गया है।

Promo Code का हिंदी में क्या मतलब है? (Promo code meaning in Hindi)

बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो Promo Code का हिंदी अर्थ जानने को इच्छुक रहते हैं। तो जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि यह प्रोमोशनल कोड की ही शोर्ट फॉर्म है जिसके माध्यम से कोई कंपनी या व्यवसाय अपने द्वारा बनाये जा रहे प्रोडक्ट्स या सर्विसेज का प्रचार प्रसार करते हैं ताकि उनकी आमदनी बढ़ सके। ऐसे में प्रोमोशन को हिंदी में प्रचार प्रसार व कोड को कूट संख्या या कूट कहते हैं।

ऐसे में यदि आप Promo Code का हिंदी अर्थ जानना चाहते हैं तो उसे हम हिंदी में प्रचार कूट संख्या कह सकते हैं अर्थात किसी व्यवसाय के प्रोडक्ट के प्रचार प्रसार के लिए ग्राहकों को दी गयी एक कूट संख्या जिसके माध्यम से वह अपने पैसों में बचत कर सकता है और लाभ में रह सकता है। इसके माध्यम से उस कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार भी हो गया, वह बिक भी गया और ग्राहक भी लाभ में रहा।

Promo Code के प्रकार (Promo code types in Hindi)

अब आपने Promo Code की परिभाषा के बारे में जान लिया है तो समय आ गया है Promo Code के प्रकारों के बारे में जानने का। अब Promo Code कई प्रकार के हो सकते हैं जो उस कंपनी या व्यवसाय या वेबसाइट या ऐप के नियमों, कार्य प्रणाली इत्यादि कई कारकों पर निर्भर करता है। साथ ही यह ग्राहक की कार्य प्रणाली और उसकी खरीदारी पर भी निर्भर करता है।

ऐसे में Promo Code के प्रकारों की कोई सीमा नहीं होती है लेकिन फिर भी हम उनमे से कुछ मुख्य Promo Code के प्रकारों को आपके सामने रखने जा रहे हैं ताकि आप Promo Code के बारे में बेहतर तरीके से समझ सकें और उनका उपयोग करना शुरू कर सकें।

ग्राहक जोड़ने वाले Promo Code

इस तरह के Promo Code का इस्तेमाल लगभग हर कंपनी व ऐप करती है क्योंकि यह उनके लिए तेजी से नए ग्राहक जोड़ने का एक सुनहरा अवसर होता है। साथ ही यदि कोई वेबसाइट या ऐप पहली बार लॉन्च हुई है तो शुरूआती तौर पर तो वह अपने नए ग्राहकों को भारी भरकम डिस्काउंट देती है और यह डिस्काउंट दिया जाता है इन Promo Code की सहायता से ही। उदाहरण के तौर पर आपको पहली बार मीशो ऐप इनस्टॉल करके उस पर खरीदारी करने पर कुल कीमत में से आधा डिस्काउंट तक Promo Code के माध्यम से दे दिया जाता है।

रेफरेंस वाले Promo Code

अब कंपनी नए ग्राहकों को खींचने के लिए केवल उन्हें ही Promo Code देने का काम करेगी तो काम धीरे गति से होगा और इस काम में यदि वह अपने मौजूदा ग्राहकों को भी जोड़ लेती है तो काम बहुत तेज गति से होगा। तो इसके लिए कंपनी क्या करती है कि वह अपने मौजूदा ग्राहकों को कहती है कि यदि वह किसी व्यक्ति को अपने रेफरेंस के जरिये उनकी ऐप को इनस्टॉल करवाने में सहायता करते हैं तो कंपनी उनको एक Promo Code प्रदान करेगी।

खरीदारी करने पर Promo Code

जो लोग कंपनी से या उनकी वेबसाइट के माध्यम से किसी सामान को खरीदते हैं तो कभी कभार उन्हें किसी किसी सामान की खरीदारी करने पर या एक निश्चित अवधि में या एक निश्चित राशि की खरीदारी करने पर Promo Code दिया जाता है। ऐसा करके कंपनी उस ग्राहक को लालच देती है कि वह उनकी वेबसाइट से और ज्यादा खरीदारी करे और उनकी आमदनी बढ़ाये।

उत्सव या फेस्टिवल Promo Code

यह कोड तो आज के समय में लगभग हर तरह की वेबसाइट व ऐप प्रदान करती है। दरअसल होता क्या है कि लोगों के द्वारा अपने मुख्य त्योहारों व उत्सवों के समय ज्यादा मात्रा में खरीदारी की जाती है। तो ऐसे में हर वेबसाइट या ऐप यह चाहेगी कि लोग उनके यहाँ से ही शॉपिंग करे। ऐसे में उन्हें अपने यहाँ खींचने के लिए उनके द्वारा तरह तरह के Promo Code का प्रलोभन दिया जाता है।

सार्वजनिक Promo Code

इस तरह के Promo Code वे कोड होते हैं जो सभी तरह के लोगों पर समान रूप से लागू होते हैं और उनके नियम व शर्तें भी सभी के लिए एक जैसे ही होते हैं। उदाहरण के तौर पर जो लोग उस ऐप को पहली बार इनस्टॉल कर रहे हैं और उन्हें जो Promo Code कंपनी दे रही है, वह सार्वजनिक Promo Code की श्रेणी के अंतर्गत ही आएगा।

प्राइवेट Promo Code

अब इस तरह का कोड वह कोड होता है जो किसी व्यक्ति विशेष को दिया जाता है लेकिन यह केवल उसी को ही नहीं दिया जाता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि कंपनी ने एक निश्चित समय सीमा तक यह शर्त रखी है कि यदि उस समय तक कोई व्यक्ति उनकी वेबसाइट से एक हज़ार रुपये तक की खरीदारी कर लेता है तो उसे कंपनी की ओर से 100 रुपये का Promo Code दिया जाएगा तो उसे हम प्राइवेट या निजी Promo Code कह सकते हैं।

स्पेशल Promo Code

इस तरह का Promo Code कंपनी ना तो सार्वजनिक रूप से किसी को देती है और ना ही इसके लिए सार्वजनिक तौर पर कोई शर्त रखी जाती है और उसके माध्यम से प्राइवेट Promo Code दिए जाते हैं। इस तरह के Promo Code कंपनी केवल अपने द्वारा चुने गए स्पेशल लोगों को ही प्रदान करती है। उदाहरण के तौर पर आप रेल की टिकट किसी ऐप से बुक करते हैं और वहां आपको दिखेगा कि यदि आप यह Promo Code लगायेंगे तो दिन के अंत में 3 लोगों को चुना जाएगा, जिन्हें उस Promo Code के जरिये पूरे रुपयों का पुनर्भुगतान कर दिया जाएगा। तो यह Promo Code स्पेशल Promo Code की श्रेणी में आते हैं।

लॉयल्टी Promo Code

आज के समय में कंपनियां ग्राहकों से अपना रिश्ता मजबूत बनाने के लिए इस तरह के Promo Code को प्रदान करने लगी है। जिस ग्राहक के द्वारा किसी वेबसाइट से बार बार सामान ख़रीदा जाता हो और वह उसी वेबसाइट से ही ज्यादातर सामान की खरीदारी करता हो तो वह उस वेबसाइट के लिए एक लॉयल कस्टमर अर्थात पक्का ग्राहक बन जाता है। तो कंपनी भी उसके लिए अलग से Promo Code जारी करती है ताकि उनका भरोसा उस वेबसाइट पर बना रहे।

समीक्षा Promo Code

आज के समय में यदि कोई ऑनलाइन खरीदारी कर रहा है तो वह किसी भी उत्पाद को खरीदने से पहले उसकी ऑनलाइन समीक्षा अर्थात रिव्यु को हमेशा पढ़ता है और उसका रिव्यु अच्छा होने पर ही उसे खरीदने के लिए मन पक्का करता है। ऐसे में जो ग्राहक प्रोडक्ट्स पर अपना सकारात्मक या जिस भी तरह का रिव्यु देते हैं तो उन्हें एक निश्चित रिव्यु के बाद Promo Code भी दे दिया जाता है ताकि वे रिव्यु करते रहें।

पुनर्भुगतान Promo Code

इस तरह के Promo Code का इस्तेमाल कंपनी अपने किसी गलत काम की भरपाई करने के लिए करती है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि किसी व्यक्ति ने किसी कंपनी से कोई सामान मंगवाया और वह सही भी था लेकिन कुछ समय बाद ही वह ख़राब हो जाता है या सही से काम नहीं करता है या उसमे किसी अन्य तरह की कोई कमी आ जाती है। ऐसे में यदि वह उस वेबसाइट में शिकायत करता है तो वह वेबसाइट उसकी भरपाई के लिए उसे एक Promo Code देती है।

Promo Code कैसे काम करता है? (Promo code kaise kaam karta hai)

अब जब आपने Promo Code के सभी प्रकारों के बारे में विस्तार से जान लिया है तो अब बारी आती है यह जानने की कि आखिरकार यह Promo Code काम कैसे करता है। तो इसके बारे में ज्यादा कुछ जानने की जरुरत नहीं है क्योंकि यह बहुत ही सरल व आसान तरीके से काम करता है। अब आपको जहाँ से भी Promo Code मिला है, आपको बस उसे कॉपी करना है। इसके बाद आप उस वेबसाइट से जो भी मंगवाना चाहते हैं या जो भी काम करना चाहते हैं, वह करें लेकिन जब भुगतान वाले पेज पर पहुंचें तो वहां ध्यान से नज़र डालें।

यह जरुरी नहीं है कि वह आपके भुगतान वाले पेज पर ही आये बल्कि यह उससे एक पेज पहले भी आ सकता है जहाँ पर आपके द्वारा उस क्रिया के लिए कितना भुगतान किया जाना है, उसका विवरण दिया हुआ होता है। तो अब उसी में ही उसके ऊपर या नीचे Promo Code लिखा हुआ होगा जहाँ पर पहले से भी कुछ Promo Code मौजूद होंगे। अब आपके पास यदि पहले से ही कोई Promo Code कोड है तो आप वहां उसे पेस्ट कर सकते हैं और इसके बाद उसे अप्लाई कर दें।

यदि नहीं भी है तो आप उसमे से किसी एक Promo Code को अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं और उसे अप्लाई कर सकते हैं। Promo Code को अप्लाई करते ही, उसके द्वारा आपको जो भी सुविधा दी जा रही है वह लागू हो जाएगी। उदाहरण के तौर पर आपका बिल एक हज़ार रुपये का हुआ था और आपके पास 50 रुपये का Promo Code था तो आप जैसे ही उसे लागू करेंगे तो आपको अंतिम भुगतान 950 रुपये का करने को कहा जाएगा। तो इस तरह से आप Promo Code का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आचार संहिता क्या होती है? | आचार संहिता के नियम कानून 2024 | Code Of Conduct In Hindi

Promo Code कैसे मिलेगा? (Promo code kaise milega)

अब यदि आपको भी Promo Code का लाभ लेना है और आपको यह चाहिए तो इस बात का ध्यान रखें कि यह किसी वेबसाइट या ऐप पर एक्टिव रहने पर ही मिलता है। क्या पता आपके पास पहले से ही Promo Code हो लेकिन आपका उस पर ध्यान ही नहीं गया (Promo code kaise milta hai) हो। ऐसे में आप जितनी भी ऐसी वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें आज ही खोल कर देखें और उनके Promo Code या डिस्काउंट वाले सेक्शन में जाकर चेक करें कि आपको Promo Code मिला है या नहीं।

इसी के साथ ही जब भी आप अगली बार खरीदारी करें या भुगतान करें तो Promo Code को अच्छे से चेक कर लें, इतना ही नहीं त्योहारों के अवसर पर भी उनकी वेबसाइट व ऐप को खोलकर देखें कि वहां किस किस तरह के Promo Code किन किन नियमों व शर्तों के तहत दिए जा रहे हैं। तो इस तरह से आप Promo Code पा सकते हैं और उनका लाभ उठा सकते हैं।

Promo Code के फायदे (Promo code ke fayde)

अंत में आपको Promo Code से मिलने वाले फायदों के बारे में भी जान लेना चाहिए। तो Promo Code के फायदे या लाभ दो तरह के लोगों को मिलते हैं, जिसमें किसी उत्पाद को खरीदने वाले ग्राहक आते हैं तो वहीं उसे बेचने वाली कंपनी (Promo code benefits in Hindi) भी। आइये दोनों के बारे में जान लेते हैं।

इसमें ग्राहक को तो यह फायदा होता है कि वह जिस भी सामान की खरीदारी करने जा रहा था और उसके लिए उसे असलियत में जितने रुपयों का भुगतान करना था, उसे कम रुपयों का उसे भुगतान करना होगा या फिर उसे किसी अन्य तरह की सुख सुविधा मिलेगी या मिलने की संभावना बनी रहेगी। यदि वह बिना Promo Code के उसकी खरीदारी करता या वह काम करता तो फिर तो उसे किसी तरह की सुविधा मिलने की संभावना थी ही नहीं।

वहीं उस उत्पाद को बेच रहे या सर्विस को दे रही कंपनी को यह फायदा मिलता है कि उन Promo Code के लालच में ज्यादा से ज्यादा लोग उनके यहाँ से खरीदारी करते हैं, फिर से खरीदारी करने आते हैं, नए ग्राहक जुड़ते चले जाते हैं और उनकी आमदनी बढ़ती चली जाती है। इसलिए ही कंपनी के द्वारा समय समय पर ग्राहकों को प्रलोभन देने के उद्देश्य से Promo Code जारी किये जाते हैं।

Promo Code क्या होता है – Related FAQs 

प्रश्न: प्रोमो कोड को हिंदी में क्या कहते हैं?

उत्तर: प्रोमो कोड को डिस्काउंट कोड, वाउचर कोड इत्यादि भी कहा जा सकता है जिसका मतलब होता है यह एक तरह का कोड है जिसकी सहायता से हमें कुछ छूट मिलती है।

प्रश्न: प्रोमो कोड का उपयोग क्यों करें?

उत्तर: प्रोमो कोड का उपयोग करने से हम जो चीज खरीद रहे होते हैं उसमे कुछ सुविधा या छूट मिलती है जो हमे लेनी चाहिए।

प्रश्न: प्रोमो कोड कैसे चेक करें?

उत्तर: इसके लिए आप ऊपर का लेख पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते हो।

प्रश्न: मैं फ्री प्रोमो कोड का उपयोग कैसे करूं?

उत्तर: इसके लिए आप भुगतान वाले पेज पर जा कर वहां प्रोमो कोड का ऑप्शन होगा वहां वह नंबर डाल कर उसका उपयोग कर सकते हो।

तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने प्रोमो कोड के बारे में जानकारी हासिल कर ली है आपने जाना कि प्रोमो कोड क्या होता है इसे और किस किस नाम से जाना जाता है इसका पूरा नाम और हिंदी में अर्थ क्या है प्रोमो कोड के क्या कुछ प्रकार हैं यह कैसे काम करता है और प्रोमो कोड आपको कैसे मिलेगा। साथ ही हमने आपको प्रोमो कोड से मिलने वाले फायदों के बारे में भी बताया। आशा है कि जो जानने आप इस लेख पर आए थे वह जानकारी आपको मिल गई होगी।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment