PUK CODE अनब्लॉक कैसे करे? पीयूके कोड कैसे खोला जाता है?

कभी-कभी ऐसा होता है। कि हमारा सिम कार्ड किसी कारणवश PUK CODE ब्लॉक हो जाता है। जब सिम कार्ड पीयूके ब्लॉक हो जाता है। हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी ऐसा होता है कि पियु के ब्लॉक होने के बाद समय खराब हो जाता है। और आपको अपना नंबर निकलवाने के लिए नया डुप्लीकेट सिम लेना पड़ता है।

जब कभी भी किसी का भी सिम PUK CODE ब्लॉक होता है। तो SIM कार्ड आपको 8 चांस पासवर्ड ट्राई करने के लिए देता है। यदि आप 8 स्टेप्स में गलत पासवर्ड डाल देते हैं। तो आपका SIM हमेशा के लिए ब्लॉक हो जाता है।

PUK CODE ब्लॉक होने पर बरती जाने वाली सावधानियां –

जब भी आप के किसी मोबाइल SIM कार्ड में PUK CODE ब्लॉक हो जाएं। तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल को यूज करना बंद कर देना चाहिए। और अपने मोबाइल में लगातार किसी गलत पासवर्ड को ट्राई करते नहीं रहना चाहिए। क्योंकि आपका सिम कार्ड केवल आठ चांस आपको देता है। अपना सही पासवर्ड डालने का। यदि आप हर बार गलत पासवर्ड डाल देते हैं। तो आपका SIM हमेशा के लिए ब्लॉक हो जाता है।

PUK CODE अनब्लॉक कैसे करे? पीयूके कोड कैसे खोला जाता है?

PUK CODE ब्लॉक सिम को अनब्लॉक कैसे करें?

यदि किसी कारणवश आपको PUK CODE डालने को नोटिफिकेशन आ रहा है। और आपको अपना PUK CODE नहीं पता है। तो आप गलत पासवर्ड ना डाल कर नीचे बताए गए स्टेट्स को फॉलो करके अपने सिम को ब्लॉक होने से बचा सकते हैं। और आसानी से अपने सिम को वापस चालू कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप कोई दूसरा मोबाइल ले।
  • उसके बाद आपका जिस कंपनी का SIM है। उस कंपनी के कस्टमर केयर का टोल फ्री नंबर किसी दूसरे मोबाइल से डायल करे।
  • आपको नंबर डायल करके अपने सर्विस प्रोवाइडर के कस्टमर केयर से बात करनी होगी। और उसे बताना होगा कि आपकी SIM पर PUK CODE मांग रहा है।
  • इसके बाद कस्टमर केयर ऑफिसर आपसे कुछ जरुरी जानकारी पूछ कर आपको आपका PUK CODE बता देगा।
  • जिसको आप अपने मोबाइल में इंटर करके अपने सिम को अनलॉक कर सकते हैं। सिम अनब्लॉक करने के बाद आप पहले की तरह नॉर्मल तरीके से अपने सिम कार्ड को यूज कर सकते हैं।

एयरटेल सिम का PUK कोड कैसे पता करें?

यदि आपका एयरटेल का सिम है और आपके सिम में पीयूके ब्लॉक लिखकर आ रहा है तो आप नीचे बता जा रहे हैं आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपने पीयूके ब्लॉक्ड तोड़ सकते हैं –

  • इसके लिए सबसे पहले अपने फोन से कस्टमर केयर नंबर 121 या 198 पर कॉल करना होगा।
  • आईवीआर द्वारा दिए जा रहे ऑप्शन में से आपको कस्टमर केयर से बात करने के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • कस्टमर केयर से बात करने में आपको पीयूके कोड जानने के बारे में बताना होगा।
  • यहां आपसे सिम अनलॉक करने की डिटेल जैसे सिम किसके नाम है, जिनके नाम से सिम है उनकी डेट ऑफ बर्थ क्या है, आखरी रिचार्ज कितने रुपए का किया गया है आदि मांगी जाएगी।
  • विवरण की पुष्टि करने के बाद, आपको कोड दिया जाएगा।

Jio सिम का PUK कोड कैसे पता करें?

एयरटेल सिम की तरह ही जिओ सिम का पीयूके तोड़ने का तरीका है । जिओ सिम का पीयूके तोड़ने के लिए आपको कस्टमर केयर से बात करनी होगी । पीके तोड़ने का आसान तरीका नीचे बताया जा रहा है जिसे आप फॉलो कर सकते हैं –

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर 198 या 1800 889 9999 पर कॉल करना होगा।
  • आईवीआर द्वारा दिए जा रहे ऑप्शन में से आपको कस्टमर केयर से बात करने के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • कस्टमर केयर से बात करने में आपको पीयूके कोड जानने के बारे में बताना होगा।
  • यहां आपसे सिम अनलॉक करने की डिटेल जैसे सिम किसके नाम है, जिनके नाम से सिम है उनकी डेट ऑफ बर्थ क्या है, आखरी रिचार्ज कितने रुपए का किया गया है आदि मांगी जाएगी।
  • जानकारी की पुष्टि होने के बाद, आपको कोड दिया जाएगा। जिसे डालने के बाद आप अपने सिम को अनब्लॉक कर सकते हैं।

आइडिया सिम का PUK कोड कैसे पता करें?

आइडिया सिम का पीयूके कोड आप नीचे बताए जा रहे तरीके से पता कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आइडिया नंबर से 12345 या 198 पर कॉल करें।
  • आईवीआर द्वारा दिए जा रहे ऑप्शन में से आपको कस्टमर केयर से बात करने के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • कस्टमर केयर से बात करने में आपको पीयूके कोड जानने के बारे में बताना होगा।
  • यहां आपसे सिम अनलॉक करने की डिटेल जैसे सिम किसके नाम है, जिनके नाम से सिम है उनकी डेट ऑफ बर्थ क्या है, आखरी रिचार्ज कितने रुपए का किया गया है आदि मांगी जाएगी।
  • यदि आपके द्वारा दी गई जानकारी सिम में पंजीकृत जानकारी से मेल खाती है, तो ग्राहक आपको पीयूके कोड प्रदान करेगा।

वोडाफोन सिम का PUK कोड कैसे पता करें?

वोडाफोन सिम का पीयूके कोड पता करने के लिए आपको नीचे बताई जा रही है प्रोसेस को फॉलो करना होगा –

  • इस कंपनी के सिम के लिए सबसे पहले आपको 111 या 198 पर कॉल करना होगा।
  • आईवीआर द्वारा दिए जा रहे ऑप्शन में से आपको कस्टमर केयर से बात करने के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • कस्टमर केयर से बात करने में आपको पीयूके कोड जानने के बारे में बताना होगा।
  • यहां आपसे सिम अनलॉक करने की डिटेल जैसे सिम किसके नाम है, जिनके नाम से सिम है उनकी डेट ऑफ बर्थ क्या है, आखरी रिचार्ज कितने रुपए का किया गया है आदि मांगी जाएगी।
  • यदि आपकी दी गई जानकारी मेल खाती है तो आपको PUK कोड प्रदान किया जाएगा।

बीएसएनएल सिम का पीयूके कोड कैसे पता करें?

जिस तरह से एयरटेल जिओ आइडिया और वोडाफोन सिम का पीयूके कोड पता किया जा सकता है ठीक उसी तरह से बीएसएनल सिम का पीयूके कोड पता किया जा सकता है । बीएसएनल सिम का पीयूके पता करने की प्रोसेस नीचे बताई जा रही है जिसे आप फॉलो कर सकते हैं –

  • इसके लिए सबसे पहले आपको 1503 या 198 पर कॉल करना होगा।
  • आईवीआर द्वारा दिए जा रहे ऑप्शन में से आपको कस्टमर केयर से बात करने के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • कस्टमर केयर से बात करने में आपको पीयूके कोड जानने के बारे में बताना होगा।
  • यहां आपसे सिम अनलॉक करने की डिटेल जैसे सिम किसके नाम है, जिनके नाम से सिम है उनकी डेट ऑफ बर्थ क्या है, आखरी रिचार्ज कितने रुपए का किया गया है आदि मांगी जाएगी।
  • विवरण सत्यापित होने के बाद, आपके बीएसएनएल सिम का कोड दिया जाएगा।

इस तरह से आप अपने किसी भी सिम का PUK CODE ब्लॉक को अनब्लॉक कर सकते हैं।यदि आपको इस पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल है। तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (99)

    • जी नहीं, आप जिस सिम का पुक कोड प्राप्त करना चाहते है आपको उसी सिम से मेसेज करना होगा। अन्य किसी सिम का इस्तेमाल करके आप पुक कोड प्राप्त नहीं कर सकते है.

      प्रतिक्रिया

Leave a Comment