Punjab e Labour Portal क्या है | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | ऑनलाइन फॉर्म |

Punjab e Labour Portal – पंजाब के मुख्यमंत्री श्री कैप्टन अरविंदर सिंह ने राज्य के श्रमिकों के लिए एक लेबर पोर्टल लॉन्च किया है | जिसके माध्यम से पंजाब के श्रमिकों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान की जाएंगी | Punjab e Labour Portal का मुख्य उद्देश्य पंजाब के श्रमिकों को ऑनलाइन सुविधाएं मुहैया कराना है | इस  पोर्टल का लाभ लेने के लिए पंजाब राज्य के सभी कर्मचारियों को Punjab e Labour Portal अपने आप को रजिस्टर कराना होगा | रजिस्टर कराने के बाद पंजाब सरकार द्वारा इस पोर्टल पर मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ सभी पंजीकृत कर्मचारियों और श्रमिकों को प्रदान किया जाएगा |

Punjab e Labour Portal kya hai

Punjab e Labour Portal क्या है –

पंजाब राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के श्रमिकों को ऑनलाइन सुविधाएं मुहैया कराने के लिए Punjab e Labour Portal लांच किया गया है | इस पोर्टल के माध्यम से पंजाब राज्य सरकार प्रदेश के श्रमिकों और कर्मचारियों को सीधे उनके बैंक खाते जमा की जाएगी | राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र NIC में श्रम कानूनों और सुरक्षा स्वास्थ्य और श्रमिकों के कल्याण के लिए विशेष तौर पर इस पोर्टल का निर्माण किया है |

Punjab e Labour Portal के लाभ –

पंजाब राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सैनिकों के लिए तैयार किए गए Punjab e Labour Portal के लाभ कुछ इस प्रकार हैं –

  • राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र एनआईसी ने प्रदेश के नदी श्रम कानूनों और सुरक्षा स्वास्थ्य और श्रमिकों के कल्याण के लिए या पोर्टल पोर्टल का निर्माण कराया है |
  • इस पोर्टल से  अब पंजाब राज्य में व्यापार करने में काफी आसानी रहेगी |
  • पोर्टल के माध्यम से पंजाब राज्य में व्यापारिक  शांति और सामंजस्य बनाए रखने में काफी सहायता प्राप्त होगी |
  • इस पोर्टल के माध्यम से पंजाब राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ श्रमिकों को सीधे उनके बैंक खाते में प्रदान किया जाएगा |
  • पंजाब राज्य श्रम कल्याण बोर्ड विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाला लाभ अब सीधे श्रमिकों को उनके बैंक खाते में प्राप्त होगा |
  • इस पोर्टल पर पंजीकृत कारखानों में कंप्यूटर से जनरेटर होने वाली दस फिसद की लिस्ट निकाली जाएगी | जिससे समय की काफी बचत होगी |
  • इस पोर्टल के पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, गतिशील कामन एप्लीकेशन फॉर्म, दस्तावेज सब्मिसन, ऑनलाइन पेमेंट गेटवे और ऑनलाइन प्रोसेसिंग जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी |

Punjab e Labour Portal पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें –

पंजाब राज्य सरकार द्वारा राज्य के श्रमिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए Punjab e Labour Portal का निर्माण किया गया है | इस पोर्टल का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहल आपको इस पोर्टल पर अपने आप को रजिस्टर करना होगा | इस पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए आप नीचे बताए गए आसान से टिप्स को फॉलो कर सकते हैं |

Punjab e Labour Portal kya hai
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको क्रिएट न्यू यूजर बटन पर क्लिक करना होगा |
  • जैसे ही आप क्रिएट न्यू यूजर बटन पर क्लिक करेंगे | आपके सामने एक पंजीकरण फार्म दिखाई देगा | इस पंजीकरण फार्म में आपको भी जानकारी को भरना होगा | और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा |
Punjab e Labour Portal kya hai
  • इसके बाद आप इस पोर्टल पर रजिस्टर हो जायेंगे  | अब आप इस पोर्टल पर लॉग इन कर सकते है  |
Punjab e Labour Portal kya hai (2)
  • पोर्टल पर रजिस्टर करने के पश्चात आप पंजाब राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे |

Punjab e Labour Portal कांटेक्ट डिटेल्स –

GOVERNMENT OF PUNJAB,DEPARTMENT OF LABOUR

Labour Commissioner, Punjab,

SCO No. 47-48, 3rd floor, Sector – 17 E, Chandigarh

Punjab, INDIA

Phone. + 91-172-2702486

Fax. + 91-172-2704091

Email. dylc[dot]labour[at]punjab[dot]gov[dot]in

Office Visiting Hours:

Monday to Friday (09:00 AM to 05:00 PM)

Punjab e Labour Portal Related FAQ

Punjab e Labour Portal क्या है?

Punjab e Labour Portal पंजाब सरकार के द्वारा जारी किया गया है, पोर्टल वेबसाइट है. जहाँ पर श्रमिक नागरिक सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सकेंगे।

Punjab e Labour Portal पर पंजीकरण कैसे करें?

Punjab e Labour Portal पर पंजीकरण करने की पूरी जानकारी ऊपर दी गयी है. जिसे फॉलो करके आप इस पोर्टल वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कर सकते है.

Punjab e Labour Portal के क्या लाभ है?

Punjab e Labour Portal श्रमिक नागरिकों के लिए बेहद उपयोगी है क्योंकि श्रमिक नागरिक इस पोर्टल की मदद से श्रमिक योजनाओ में घर बैठे आवेदन कर सकेंगे।

तो दोस्तों इस तरफ से आपको Punjab e Labour Portal पर अपने आप को रजिस्टर करके पंजाब सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे | यदि आपको या जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें | साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें | | धन्यवाद | |

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comment (1)

Leave a Comment