Punjab Ration Card List Kaise Dekhe – पंजाब राशनकार्ड लिस्ट 2024

Punjab Ration Card List Kaise Dekhe in Hindi : देश के अन्‍य राज्‍यों की तरह पंजाब में भी Department of Food Civil Supplies and Consumer के द्धारा बीपीएल / एपीएल राशन कार्ड धारकों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत चलने वालीं सस्‍ते गल्‍ले की दुकानों से राशन उपलब्‍ध कराया जाता है।

लेकिन यह राशन आपको तभी मिलता है, जब आपके पास एक वैध राशन कार्ड होता है। पंजाब हर रोज हजारों की संख्‍या में नये राशनकार्ड बनवाने के लिये आवेदन किया जाता है।

जिसके बाद लोग यह जानना चाहते हैं, कि उन्‍होंनें जिस राशन कार्ड के लिये आवेदन किया है। उसके तहत उनका नाम Punjab Ration Card List में शामिल किया गया है अथवा नहीं। यही कारण है कि लोग अपना Punjab Ration Card List Status चेक करने के लिये भाग दौड़ करते हुये दिखाई पड़ते हैं।

इसलिये आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप घर बैठे बैठे मोबाइल अथवा लैपटॉप के जरिये Punjab Ration Card List में अपना नाम देख पायेंगें।

योजना पंजाब राशनकार्ड लिस्ट 2024
राज्य पंजाब
विभाग खाद्य आपूर्ति विभाग
लाभ कम दाम पर राशन
प्रक्रिया ऑनलाइन
Contents show

Punjab Ration Card List देखने के लिये कौन कौन सी चीजों का होना आवश्‍यक है?

  • आधार कार्ड
  • RC नंबर
  • मोबाइल
  • लैपटॉप
  • इंटरनेट कनेक्‍शन

Punjab Ration Card List ऑनलाइन देखने के लाभ –

  • पंजाब राशन कार्ड सूची ऑनलाइन घर बैठे देखने की सुविधा होने से समय की बचत होती है।
  • ऑनलाइन लिस्‍ट देखने की व्‍यवस्‍था होने से लोगों को Department of Food Civil Supplies and Consumer के बार बार चक्‍कर नहीं लगाने पड़ते हैं।
  • ऑनलाइन सुविधा के चलते लिस्‍ट देखने का काम चुटकियों में घर बैठे ही हो जाता है।

Also Read :

पंजाब राशन कार्ड लिस्‍ट 2024 में अपना नाम कैसे चेक करें?

Check Punjab Ration Card List Status

Punjab Ration Card List Kaise Dekhe : पंजाब राशन कार्ड लिस्‍ट में अपना नाम देखने के लिये आपको सबसे पहले पंजाब सरकार के विभाग Department of Food Civil Supplies and Consumer की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस विभाग की वेबसाइट foodsuppb.gov.in है।

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप Department of Food Civil Supplies and Consumer की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगें।

यहां आपको नीचे दायीं ओर Transparency Portal वाले हिस्‍से में कई विकल्‍प दिखाई पड़ेंगें।

Transparency Portal
  • आप इनमें से जिन विकल्‍पों में से जिस को चुनना चाहते हैं उस पर क्लिक करके Punjab Ration Card List में अपना राशन कार्ड खोज सकते हैं।
  • आप जैसे ही ‘’आधार सीडिंग स्‍टेटस’’ से संबंधित विकल्‍प पर क्लिक करते हैं, तो आपको एक मैसेज दिखाई पड़ता है, “This Link Will Take You to an External Website” जो इस प्रकार का होता है। आपको इसके नीचे एक “OK” का बटन दिखाई पड़ेगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
  • आपके द्धारा ok पर क्लिक करते ही आप Next Page पर पहुंच जाते हैं।
  • इस पेज पर आपको कैप्‍चा यानि सुरक्षा कोड Enter करने को बोला जाएगा आप यहां सुरक्षा कोड भरें और उसे वेरीफाई करें।
Aadhar Seeding Status
  • इसके बाद आप तुरंत एक फार्म पर पहुंच जाते हैं, जहां आपकों कुछ जानकारी Fill करनी है।
  • सबसे पहले आप स्‍टेट का चयन करें
  • इसके बाद जिले का चयन करें
  • DFSO का चयन करें
  • स्‍कीम का चयन करें
  • दिनांक चुनें
  • रिपोर्ट नेम का चयन करें
  • अंत में View Report पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आपके राशन कार्ड की पूरी डीटेल सामने आ जाती है।

पंजाब राशन कार्ड लिस्‍ट में Ration Card Search (RC. NO.) से अपना नाम कैसे चेक करें?

ट्रांसपेरेंसी पोर्टल पर पंजाब राशन कार्ड लिस्‍ट में नाम खोजने का दूसरा तरीका Ration Card Search (RC. NO.) से संबंधित है।

  • आप Ration Card Search (RC. NO.) पर क्लिक करें।
  • आपके सामने अब ऊपर बताई गयी प्रक्रिया के अनुसार पूर्व निर्धारित विकल्‍प आयेंगें। आप क्रम से उन चरणों को पूरा करें।
Ration Card Search
  • अंत में आपके सामने एक फार्म आ जाएगा। जिसमें आपको अपने राशन कार्ड का RC. NO. डालना है और फिर View Report पर क्लिक करना है।
  • इतना करते ही आपके सामने Punjab Ration Card List का स्‍टेटस सामने आ जाएगा।

आधार कार्ड नंबर के जरिये Punjab Ration Card List Status कैसे चेक करें?

दोस्‍तों पंजाब के खाद्ध एवं रसद विभाग की वेबसाइट पर राशन कार्ड लिस्‍ट में अपना नाम खोजने का तीसरा और अंतिम तरीका आधार कार्ड नंबर के जरिये राशन कार्ड खोजने से संबंधित है।

  • यहां आपको सबसे पहले Ration Card Search With Aadhar पर क्लिक करना है।
  • बाकी प्रक्रिया ऊपर बताये गये तरीके से होगी। कृप्‍या पोस्‍ट का ऊपरी हिस्‍सा ध्‍यान पूर्वक पढ़ें।
Punjab Ration Card List By Aadhar
  • अंत में आप एक फार्म पर पहुंचेंगें।
  • यहां आपको आधार नंबर डालना है और फिर रिपोर्ट नेम Select करनी है।
  • अंत में View Report पर क्लिक करना है।
  • इतना करते ही आप अपने Punjab Ration Card List 2024 में अपना नाम और Status चेक कर पायेंगें।

पंजाब राशन कार्ड लिस्‍ट स्‍टेटस चेक करने के लिये आप इस App को डाउनलोड करें?

आप चाहें तो मोबाइल ऐप के जरिये भी अपने पंजाब राशनकार्ड का स्‍टेटस मोबाइल ऐप्‍लीकेशन के जरिये चेक कर सकते हैं।

राशन कार्ड सूची पंजाब से संबंधित सवाल जवाब

क्‍या ऑनलाइन पंजाब राशन कार्ड लिस्‍ट में नाम चेक करने के लिये फीस देना पड़ती है?

जी नहीं दोस्‍तों, यह एक पूरी तरह फ्री सेवा है। आप वेबसाइट पर जाकर बिना किसी शुल्‍क के अपना राशन कार्ड चेक कर सकते हैं।

लिस्‍ट में नाम चेक करने के लिये कौन कौन सी जानकारी देना जरूरी होता है?

पंजाब राशन कार्ड स्‍टेटस चेक करने के लिये आपके पास पावती संख्‍या, आधार नंबर तथा राशन कार्ड नंबर आदि की जरूरत पड़ती है। इसके अलवा नाम, जिला व दिनांक आदि से लिस्‍ट में नाम चेक किया जा सकता है।

पंजाब राज्य में राशन कार्ड जारी किस लिए किया जाता है?

पंजाब राज्य के सरकार के द्वारा नागरिको के लिए राशन कार्ड इसलिए जारी किया जाता है. ताकि राशन कार्ड के मदद से राज्य में निवास करने वाले नागरिको के कम दाम पर राशन प्रदान किया जा सके.

राशन कार्ड बनवाने के लिए कहाँ जाना होगा?

राशन कार्ड बनवाने के लिए राज्य के सभी नागरिको के लिए Department of Food Civil Supplies and Consumer की ऑफिसियल वेब पर जाना होगा।

कौन से राशन कार्ड धारको के लिए कम दाम पर रातीं प्रदान किया जायेगा?

बीपीएल / एपीएल राशन कार्ड धारकों को राज्य सरकार की ओर से बाजार के दामों से कम दामों पर राशन प्रदान किया जाता है.

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Punjab Ration Card List Kaise Dekhe यदि आप How to Check Punjab Ration Card Status से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]

Comments (2)

Leave a Comment