उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के गरीब परिवारों के लिए कई योजनाओं का संचालन कर रही हैं। राशन से लेकर पेंशन योजना तक उत्तर प्रदेश सरकार, प्रदेश के गरीब परिवारों को प्रदान कर रही है। ताकि प्रदेश के गरीब परिवारों को उनके जीवन यापन में सहायता प्राप्त हो सके। और उनका जीवन स्तर में सुधार हो सके। ऐसे ही प्रदेश सरकार ने गरीब परिवारों के लिए जिनकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है, के Putri Vivah Anudan Yojna का संचालन कर रही है।
पुत्री विवाह अनुदान योजना 2024 के अंतर्गत ऐसे गरीब परिवारों को उनकी पुत्री के विवाह के समय अनुदान के रूप में धनराशि प्रदान की जाती है। जो अपनी पुत्री के विवाह का खर्चा उठाने में असमर्थ हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही पुत्री विवाह अनुदान योजना का लाभ प्राप्त करके ऐसे गरीब परिवार अपनी पुत्रियों का विवाह कर सकते हैं।
Putri Vivah Anudan Yojna विवाह हेतु अनुदान उत्तर प्रदेश शासन 2024 –
उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश की गरीब परिवारों के लिए Putri Vivah Anudan Yojna का संचालन कर रही है। इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को पुत्री के विवाह के समय उन्हें आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। ताकि वह अपनी पुत्रियों का विवाह सही ढंग से कर सकें। और उन्हें किसी समस्या का सामना ना करना पड़े।
प्रदेश सरकार ने Putri Vivah Anudan Yojna का शुभारंभ 5 नवंबर 2016 को किया था। इस योजना के अंतर्गत पुत्री के विवाह के समय आर्थिक रुप से कमजोर और गरीब परिवारों को अनुदान के रूप में कुछ धन राशि प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ प्रदेश के गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार प्राप्त कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत लाभार्थी श्रमिक अपनी पुत्रियों के विवाह के समय कन्या विवाह योजना 2024 up के का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना का लाभ महिला और पुरुष दोनों श्रमिक प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 3 साल तक नियमित रूप से योजना का सदस्य होने के साथ नियमित अनुदान भी जमा करना होता है।
इसके अतिरिक्त योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए श्रमिक को अपना पंजीकरण कराना होता है। जिसके बाद वह इस योजना के लाभ के योग्य माना जाता है। यदि किसी परिवार में माता पिता दोनों श्रमिक है। तो उस परिवार में एक ही सदस्य को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है।
योजना | पुत्री विवाह अनुदान योजना |
विभाग | समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश |
शुरू किसने किया | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
प्रारम्भ तिथि | 05 नंबर 2016 |
- Rajasthan Antarjatiy Vivah Protsahan Yojana क्या है।और कैसे लाभ प्राप्त करे|
- Uttar Pradesh Birth Certificate के लिए आवेदन कैसे करे?
Putri Vivah Anudan Yojna के लिए पात्रता मापदंड –
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही पुत्री विवाह अनुदान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता मापदंड को पूरा करना अनिवार्य है –
- कन्या विवाह योजना 2024 का लाभ केवल सभी पंजीकृत श्रमिकों को ही प्रदान किया जाएगा।
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कम से कम 3 वर्ष तक नियमित सदस्य से होना। और नियमित अंशदान जमा करना अनिवार्य है।
- विवाह अनुदान योजना 2024 का लाभ प्राप्त करने के लिए शहरी क्षेत्र के आवेदकों की वार्षिक आय 56460 और ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों की 46080 रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और ओबीसी आवेदकों को तहसील द्वारा जारी किए गए जाति प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है।
- विवाह के समय पुत्री की आयु 18 वर्ष एंव वर की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत एक परिवार में ज्यादा से ज्यादा दो पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान प्रदान किया जाता है।
- इस योजना के अंतर्गत Putri Vivah Anudan Yojna प्राप्त करने के लिए आवेदन शादी की तारीख के 90 दिन पहले या 90 दिन बाद तक किया जा सकता है।
Putri Vivah Anudan Yojna का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज –
शादी अनुदान योजना up का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है –
- आवेदक की नवीनतम फोटो
- आवेदक के हस्ताक्षर
- लाभार्थी और उसकी पुत्री का आधार कार्ड
- शादी का कार्ड
- पुत्री के आयु प्रमाण पत्र
- आवेदक के आय का प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक कॉपी
- आवेदक के जाति प्रमाण पत्र
- आवेदक के BPL सूची की कॉपी यदि हो तो
Putri Vivah Anudan Yojna के लाभ –
उत्तर प्रदेश पुत्री अनुदान विवाह योजना के लाभ कुछ इस प्रकार हैं –
- उत्तर प्रदेश कन्या विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों को उनके पुत्री के विवाह पर 51 हजार रुपए की धनराशि विभाग द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाती है।
- इसके साथ ही अंतरजातीय विवाह हेतु 55000 की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाती है।
- सामूहिक विवाह की स्थिति में न्यूनतम 11 जोड़ों के विवाह पर एक साथ एक ही जगह पर आयोजित होने पर ₹5000 की धनराशि प्रति जोड़े की दर से आयोजन में होने वाले खर्च भी विभाग द्वारा दिया जाता है।
- इसके साथ ही विभाग द्वारा समय समय पर अपने नियमों और कार्य प्रणाली में परिवर्तन किया जाना संभव है। इसकी जानकारी भी प्राप्त करते रहनी चाहिए।
Putri Vivah Anudan Yojna योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
उत्तर प्रदेश पुत्री विवाह अनुदान योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरफ से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- (मुखिया की मृत्यु) Rastriya Parivarik Labh Yojana। ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म स्थिति
यूपी पुत्री विवाह अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका –
- पुत्री विवाह अनुदान प्राप्त करने हेतु सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.shadianudan.upsdc.gov.in/ पर जाना होगा। आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं।
- वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको पुत्री विवाह हेतु अनुदान योजना लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
- इसमें से आपको अपनी जाति के अनुसार आवेदन फार्म का चयन करना होगा।
- जैसे ही आप अपनी जाति के अनुसार आवेदन फार्म पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जिसमें आपको पूछी गई सभी डिटेल्स सही-सही भरना है।
- इसके साथ ही यहां पर आपको आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की हुई कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
- सारी जानकारी भरने और आवश्यक दस्तावेज की कॉपी अपलोड करने के पश्चात आप जमा करें बटन पर क्लिक करके अपना फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
- फॉर्म सबमिट करने के पश्चात आपको पंजीकरण स्लिप प्रदान की जाएगी। जिस को आप अपने पास प्रिंट कर के सुरक्षित रख लें।
- आप भविष्य में इस पंजीकरण संख्या का उपयोग करके अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं।
यूपी पुत्री विवाह अनुदान योजना ऑफलाइन आवेदन –
- यदि आप पुत्री विवाह अनुदान हेतु ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो इसके लिए सबसे पहले आपको पुत्री विवाह हेतु अनुदान का फार्म लेना होगा। आवेदन फॉर्म यहाँ क्लीक करके डाउनलोड करे।
- उसके पश्चात उसमें पूछे गए सभी डिटेल्स की जानकारी सही-सही भरना होगा। सभी जानकारी भरने के पश्चात आपको आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी भी संलग्न करना होगा।
- पूर्ण रूप से भरा हुआ फार्म और सभी आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी संलग्न करके आपको अपना फार्म जिला समाज कल्याण विभाग में जमा करना होगा।
- जहां से आपकी पात्रता की जांच करके आपको शादी हेतु अनुदान प्रदान कर दिया जाएगा।
Putri Vivah Anudan Yojna 2024 Related FAQ
पुत्री विवाह अनुदान योजना क्या है?
उत्तर प्रदेश सरकार द्वार प्रदेश के गरीब परिवारों की पुत्रीयों के विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने चलायी जा रही है।
पुत्री विवाह अनुदान योजना से प्रदेश की कन्याओं क्या लाभ होंगे?
इस योजना से प्रदेश की कन्याओं को बहुत से लाभ होंगे। जिससे सम्बंधित विशेष जानकारी के लिए लेख को पूरा पड़े।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा इस योजना को कब शुरू किया गया?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वार इस योजना को 05 नंबर 2016 को शुरू किया गया।
इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
अगर आप इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते है तो आर्टिकल में बतायी गयी स्टेप्स को फॉलो करके बहुत आसानी से आवेदन कर सकते है।
क्या इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए किसी शुल्क का भुगतान करना होगा?
जी नहीं! इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको किसी भी शुल्क का भुगतान करना नही होगा। इस योजना में आवेदन करना निःशुल्क है।
तो दोस्तों इस तरह से आप अपनी Putri Vivah Anudan Yojna का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप को कन्या विवाह योजना 2024 उत्तर प्रदेश, विवाह अनुदान लिस्ट 2024 , शादी अनुदान राशि 2024 जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। साथ ही मेरी आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।। धन्यवाद ।।
पुत्री विवाह अनुदान योजना, कन्या विवाह योजना उत्तर प्रदेश, यूपी कन्या विवाह अनुदान योजना, शादी अनुदान योजना उत्तर प्रदेश, शादी अनुदान फॉर्म डाउनलोड, sadi anudan up, kanya anudaan yojana, उत्तर प्रदेश कन्या विवाह योजना, पुत्री विवाह अनुदान योजना, विवाह अनुदान योजनाशादी अनुदान फार्म PDF, उत्तर प्रदेश शादी अनुदान फॉर्म डाउनलोड |
FORM DOWNLOAD KA OPTION KNHA DE RHA H
अभी फॉर्म ऑनलाइन भरना है इसलिए फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नहीं दिया गया है | पहले था |
Meri scholarship Aati Nahin Hai Sar betting Mein Dikhta Hai Aur bar college wale kehte hain aa gayi hogi dekh lo BA III
यदि वेटिंग में शो हो रही है तो जैसे ही सरकार द्वारा फण्ड जारी होगा आपकी स्कॉलरशिप आ जायेगी ।
Raju
Puteri vivah ka onlin faram kahna day raha hi Ji Up ka
Pesa kitne din me aata he
आपने बहुत बढ़िया जानकारी दी है
me ekN.G.O kholna chahta hu JISME GAREEB BETIYO KI SHADI GREEB BACHCHO KI PADHAYEE OR B GREEBO KI JO B MADAD KI JA SAKTI HO ME KRNA CHAHTA HU
Alguram.7999465102
Seva
Shriman ji
Se nivedan h ki mera name akash
S/o harishakar nivasi mhadev nagar firozabad
Mene ek loon apply kiya tha
Mene loon apply apne lam ke liye kiya tha
Or unoohane mere kagaj setalkok ke kagaj bnake mere pass email duyara bhej diya
Or mera koi kam nhi kraya tha
Or mujhse rupeye dhag liye h
Eajent name rohit Singh
Dilhi
aapko kisi bhi vykti ko aise paise nahi dene chahiye . aapko turant police me shikayat kare.