|| कतर में जॉब कैसे पाए | Qatar me job kaise paye | Qatar me Job kaise kare | कतर में नौकरी कैसे ले? | कतर में जॉब कैसे मिलेगी? | Can i get a job in Qatar in Hindi ||
Qatar me job kaise paye :- कतर भारत के शत्रु देशों में से एक है और भारत की बहुत कम ही इस देश के साथ बनती है। समय समय पर कतर के द्वारा ऐसा कार्य किया जाता है जो भारत देश की संप्रभुता के लिए खतरा उत्पन्न (Qatar me naukri kaise paye) करता हो। फिर भी यदि कतर में रहने वाली जनसंख्या की बात की जाए तो उसमे 21 प्रतिशत भारतीय है जिसमे से अधिकांश मुस्लिम समुदाय से हैं। हालाँकि इस देश में हिंदुओं की संख्या भी बहुत है और वे मुस्लिम समुदाय के बाद दूसरा सबसे बड़ा समुदाय है।
भारत के बहुत से लोग कतर में जॉब करने के उद्देश्य से जाते हैं क्योंकि वहां की मुद्रा का मूल्य भारत की मुद्रा से कही अधिक है। इस कारण भारतीय कम समय में अधिक पैसे कमाने की लालसा से कतर देश का रुख करते हैं और वहां विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी (Qatar job opportunities in Hindi) करते हैं। यदि आप भी कतर में नौकरी करने के अवसरों के बारे में जानना चाह रहे हैं तो आज हम आपके साथ इसी विषय पर ही बातचीत करने वाले हैं।
आज के इस लेख को पढ़कर आप यह जान पाएंगे कि आखिरकार किस तरीके से आप कतर में नौकरी करना शुरू कर सकते हैं और वहां अच्छा धन कमाकर वापस भारत आ अकते हैं। आइए जाने कतर में नौकरी करने के ऊपर संपूर्ण जानकारी।
कतर में जॉब कैसे पाए? (Qatar me job kaise paye)
जब भी अरब देशो का नाम आता है तो आपको लगता होगा कि वहां पर सारा पैसा पेट्रोल और गैस के कारण ही है जो कि एक सीमा तक सही भी है लेकिन उसी में कुछ देश ऐसे भी हैं जहाँ पर पेट्रोल और गैस के अलावा कमाई करने के अन्य स्रोत भी उपलब्ध हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यह आवश्यक नही कि अरब के हर देश के पास पेट्रोल और गैस के भंडार हो और वह उसी से ही पैसा कमाए। ऐसे में ये देश अन्य चीज़ों से भी अपनी आय कमाते हैं। उन्ही में एक देश का नाम है कतर।
हालाँकि कतर देश का नाम अब अरब देशो के प्रमुख देशो में शामिल हो चुका है और ऐसा वहां की टूरिज्म इंडस्ट्री के कारण संभव हो (Qatar me Job kaise kare) पाया है। अब इस देश में पेट्रोल और गैस तो है नही तो इसने अपनी टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने का निर्णय किया। वर्तमान समय में लाखों करोड़ो सैलानी हर वर्ष कतर देश की यात्रा करने पहुँचते हैं और बहुत सारा पैसा यहाँ खर्च करके जाते हैं।
यही कारण है कि आज के समय में लाखों भारतीय भी कतर देश में यात्रा कर रहे हैं और यहाँ तक कि वहां नौकरी तक करने लगे हैं। यदि आप अभी का डाटा देखेंगे तो आज के समय में कतर की लगभग 20 प्रतिशत से ज्यादा आबादी भारतीयों की है जिनके द्वारा वहां पर नौकरी और बिज़नेस का काम किया जा (Can i get a job in Qatar in Hindi) रहा है। तो यदि आप भी वहां नौकरी करना चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख अंत तक पढ़ना चाहिए ताकि आपको कतर में जॉब करने के ऊपर संपूर्ण जानकारी मिल सके।
कतर में जॉब करने के क्षेत्र कौन कौन से हैं? (Types of job in Qatar in Hindi)
अब कतर देश में नौकरी की बात हो रही है और आप वहां काम करने के क्षेत्र खोज रहे हैं तो इसमें टूरिज्म तो हमने आपको बता ही दिया है। साथ ही इसमें पेट्रोल और गैस कैसे दूर रह सकता है क्योंकि इसमें तो अरब देशो का लगभग एकाधिकार सा (Qatar job categories in Hindi) ही है। तो आइए जानते हैं कतर देश में आप किन किन क्षेत्रों में नौकरी कर सकते हैं या वहां नौकरी पा सकते हैं।
टूरिज्म
हालाँकि अरब के ज्यादातर देश तेल व गैस के जरिये ही पैसा कमाने में लगे हुए हैं लेकिन इसमें कतर उनसे थोड़ा अलग है। इसका अर्थ यह नहीं कि कतर देश में तेल व गैस के भंडार मौजूद ना हो। कतर में भी तेल व गैस के प्रचुर भंडार भरे पड़े हैं लेकिन कतर ने अपने यहाँ की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए टूरिज्म इंडस्ट्री में भी बहुत काम किया है। वर्तमान समय में कतर में हर वर्ष करोड़ो लोग घूमने के उद्देश्य से आते हैं और वहां मोटा खर्चा करके वापस जाते हैं।
एनर्जी
अब कतर ने टूरिज्म इंडस्ट्री में इतना खर्चा किया हुआ है तो इसका मतलब यह बिल्कुल नही कि वहां किसी अन्य अरब देश से तेल व गैस की कमी थी। जितना तेल व गैस अन्य अरब देशो में है उतना ही कतर में भी भरा पड़ा है। इस कारण यहाँ पर तेल व गैस से भी बहुत ज्यादा आय होती है और कतर के रहवासी इससे भी बहुत पैसा कमाते हैं। तो आप इस क्षेत्र में भी नौकरी खोज सकते हैं।
ट्रांसपोर्ट
अब कतर में नौकरी देने वाला तीसरा सबसे बड़ा क्षेत्र है ट्रांसपोर्ट का। वह इसलिए क्योंकि कतर में लगभग हर व्यक्ति धनी है और उसके पास खर्च करने को बहुत पैसा है। इस कारण वहां हर घर में एक या एक से अधिक गाड़ियाँ हैं और वो भी दुनिया की महँगी महँगी और एक से बढ़कर एक आलिशान गाड़ियाँ। इसी के साथ वहां पर मेट्रो, बस, रेलवे, हवाई जहाज इत्यादि का भी बहुत बड़ा कारोबार है जो बाहर के लोगों को नौकरी प्रदान करता है।
होटल
अब आपने यह तो जान लिया कि कतर देश में टूरिज्म इंडस्ट्री के द्वारा सबसे ज्यादा पैसा कमाया जाता है तो आप उसमे यह कैसे भूल सकते हैं कि वहां इतने टूरिस्ट आएंगे और वो भी विदेशों से तो वहां रुकने के लिए आलिशान होटलों की भी तो व्यवस्था किसी को करनी होगी। तो टूरिज्म इंडस्ट्री के कारण होटल में भी बहुत ज्यादा वृद्धि देखने को मिली है और यह वहां नौकरी देने का एक प्रमुख क्षेत्र बन गया है।
फ़ूड
अब कतर में जिस क्षेत्र में सबसे अच्छी और सही नौकरी मिलती है वह होती है फूड इंडस्ट्री। साथ ही इसमें आप अपनी मनपसंद की नौकरी भी पा सकते हैं, खासकर तब जब आप भारतीय हो। वह इसलिए क्योंकि वहां हर देश से जुड़े रेस्टोरेंट खुले हुए हैं जहाँ पर अलग अलग देशों से संबंधित खाना बनाया (Qatar job type in Hindi) जाता है। इन सभी रेस्टोरेंट में भारतीय रेस्टोरेंट प्रमुख है क्योंकि वहां बाहर के देशों से आकर रहने वाले लोगों की आबादी में भारतीयों की जनसंख्या सबसे अधिक है। तो वहां फ़ूड इंडस्ट्री में भी प्रचुर नौकरियां हैं।
कतर में नौकरी कैसे ले? (Qatar me job kaise le in Hindi)
अब आपने यह जान लिया है कि कतर में किस किस क्षेत्र में नौकरी मिल सकती है तो अब इसका अगला चरण है कतर में किसी एक क्षेत्र में स्पेसिफिक नौकरी हासिल करना। इसके लिए आपको यह जानना होगा कि आप वहां क्या क्या काम कर सकते हैं और किस क्षेत्र में आपकी क्या कुछ नौकरी लग सकती है। तो आइए इसके बारे में भी जान लेते हैं कि आखिरकार कतर में आपकी किस क्षेत्र में क्या कुछ नौकरी लग सकती है ताकि आपको आगे चलकर कोई समस्या ना हो और आप आसानी से उसके लिए तैयारी कर सके।
- सिविल इंजिनियर
- साईट इंजिनियर
- सिस्टम मैनेजर
- खदान मजदूर
- ड्राईवर
- ट्रांसपोर्ट मैनेजर
- फ़ूड ब्लॉगर
- शेफ
- होटल मैनेजर
- होटल स्टाफ
- वेटर
- रेलवे मैन
- टूरिस्ट गाइड
- ट्रेवल ब्लॉगर
- डिजिटल मैनेजर
- इस्लामिक स्कॉलर
- इस्लामिक टीचर
- उर्दू टीचर
- अरबी टीचर
- मल्टी लैंग्वेज एक्सपर्ट
- रिलेशनशिप मैनेजर इत्यादि।
इस तरह कतर देश में आपकी नौकरी केवल तेल और गैस की खदानों में ही नहीं लगेगी बल्कि आपके पास कई अन्य विकल्प हैं जहाँ पर आपको कतर में जॉब मिल सकती है। अब यह आपको तय करना है कि आपकी रुचि किस क्षेत्र में अधिक है और आप उसमे कितनी मेहनत करके वहां नौकरी पा सकते हैं। तो आपको इसके लिए अभी से ही मेहनत शुरू कर देनी चाहिए ताकि आपकी जल्द से जल्द वहां नौकरी लग सके।
कतर में जॉब कैसे मिलेगी? (Qatar me job kaise milegi in Hindi)
तो आपने कतर में नौकरी पाने के लिए सब तैयारी कर ली है और उसके लिए सब चीज़े भी आपने सीख ली है तो अब बारी आती है कतर में जॉब लेने की। तो अब सबसे मुख्य प्रश्न यह उठता है कि आखिरकार आपको कतर में नौकरी कैसे मिल पायेगी। तो यदि आपको कतर में जल्द से जल्द और सही नौकरी चाहिए तो आपको दो तरीके से मेहनत करनी होगी।
इसमें पहला तरीका तो यह है कि आपको वहां पर कोई लिंक या कांटेक्ट बनाना होगा जो आपकी वहां जॉब दिलवाने में मदद करेगा। यदि आप यह काम सही से कर लेते हैं और वहां पर कोई लिंक से कांटेक्ट बना लेते हैं तो फिर आपकी कतर में नौकरी लगने से कोई नही रोक सकता है। तो आप अपने आसपास या अपने जान पहचान के सभी व्यक्तियों से पता लगाए की क्या उनकी जान पहचान का कोई व्यक्ति कतर देश में नौकरी कर रहा है या पहले कर चुका है। यदि ऐसा है तो आप उसे कहे कि आप भी उसके जैसे कतर देश में नौकरी करना चाहते हैं। उसके बाद उस व्यक्ति के द्वारा आपकी सहायता अवश्य की जाएगी।
इसमें दूसरा तरीका यह है कि आपको ऊपर बताये गए विषयों में से किसी एक विषय में बहुत अच्छे से पढ़ाई करनी होगी और उसमे डिग्री लेनी लेनी होगी। यदि आप किसी अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी से डिग्री लेते हैं और वो भी अच्छे नंबर से तो आपकी कतर में नौकरी आसानी से लग जाएगी। इसमें सिविल इंजिनियर व मैनेजमेंट की डिग्री प्रमुख है क्योंकि इन दोनों डिग्री लिए हुए लोगों की कतर देश में भारी मांग है। साथ ही इसके आधार पर आपकी कतर में एक अच्छी नौकरी लगेगी और आपको पैसा भी बहुत मिला करेगा।
कतर में जॉब लेने के लिए अरबी भाषा सीखे (Qatar ki bhasha sikhe in Hindi)
अब यदि आपको कतर देश में जॉब लेनी है तो आपको वहां की आधिकारिक भाषा अरबी अवश्य आनी चाहिए। अब भारतीय मुसलमान जो कतर देशो में नौकरी करने जाते हैं उन्हें तो इसमें कोई दिक्कत नही होती है क्योंकि उन्हें उनके घरो या मदरसों में अरबी भाषा ही सिखाई (Qatar ki language kya hai) जाती है। मदरसों में तो शुरू से लेकर अंत तक मुख्य रूप से अरबी और उर्दू भाषा का ज्ञान दिया जाता है तो उन्हें तो यह अच्छे से आती है। किंतु यदि आप किसी अन्य समुदाय से हैं जैसे कि हिंदू, बौद्ध, जैन, सिक्ख इत्यादि तो आपको अरबी भाषा का ज्ञान लेना होगा।
हालाँकि वहां के लोगों के बीच अरबी भाषा के बाद अंग्रेजी भाषा सबसे अधिक बोली जाती है। वह इसलिए क्योंकि वहां पर हिंदू व ईसाई लोगों की आबादी लगभग 30 प्रतिशत के आसपास है तो उनके द्वारा अंग्रेजी या हिंदी भाषा का ही उपयोग किया जाता है। फिर भी यदि आप अरबी भाषा का ज्ञान ले लेंगे तो आपको कतर में आसानी से नौकरी मिल सकती है।
कतर देश का वीजा लगवाना (Qatar ka visa kaise milega)
कतर में नौकरी करने और वहां जाने के लिए सबसे ज्यादा जिस चीज़ की आवश्यकता होती है वह होता है कतर देश का वीजा लगवाना। अब यदि चाहे आपकी नौकरी भी लग जाए लेकिन यदि आपका वहां का वीजा नही लगता है तो आप ना तो कतर देश जा पाएंगे और उसके चक्कर में नौकरी से भी हाथ (Qatar ka visa kitne ka hota hai) धोना पड़ेगा। इसलिए आप कतर देश का वीजा बनवाने में कोई भी कोताही ना बरते।
इसके लिए आपको भारत व कतर सरकार से संपर्क करना होगा और उन्हें अपने सभी तरह के दस्तावेज सौंपने होंगे। इन दस्तावेजों में आपका पासपोर्ट प्रमुख होगा क्योंकि उसी के आधार पर ही तो आपका वीजा लग (Qatar visa for indians in Hindi) पाएगा। इसलिए अपना पासपोर्ट पहले से ही तैयार रखे और बाकि सब डाक्यूमेंट्स भी समय रहते तैयार कर लीजिए। एक बार आपका कतर का वीजा लग गया तो आपको वहां जाने और वहां नौकरी करने से कोई नही रोक सकता है।
कतर में जॉब करने के फायदे (Job benifits in Qatar in Hindi)
कतर में जॉब करने का फायदा यह होगा कि बाकि अरब देशों की तुलना में वहां आपके पास नौकरी करने के बहुत सारे विकल्प उपलब्ध होंगे। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप किसी अन्य अरब देश में जॉब करने जाते हैं तो वहां आपको मुख्य रूप से तेल और गैस की खदानों में ही काम करने को मिलेगा जबकि कतर के साथ ऐसा बिल्कुल (Qatar employee benefits in Hindi) नही है। वहां आपके पास काम करने के असीमित विकल्प उपलब्ध होंगे और आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी एक क्षेत्र चुनकर नौकरी करना शुरू कर सकते हैं।
इसी के साथ आपको धन में भी बहुत बड़ा लाभ देखने को मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कतर की मुद्रा की वैल्यू भारत की मुद्रा से बहुत (Qatar salary for Indians in Hindi) अधिक है। कतर में मुद्रा को कतरी रियाल से जाना जाता है और एक कतरी रियाल की कीमत भारत के 22 रुपयों से भी अधिक है। तो इस तरह से यदि आप कतर में पैसे कमा रहे होंगे तो वह भारत में भेजने पर बहुत बड़ा लाभ देखने को मिलेगा।
कतर में नौकरी कैसे पाए – Related FAQs
प्रश्न: मुझे कतर में नौकरी कैसे मिलेगी?
उत्तर: यदि आपको कतर में नौकरी चाहिए तो आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पूरा पढ़ना चाहिए जिसमे आपको कतर में नौकरी करने के ऊपर संपूर्ण जानकारी मिलेगी।
प्रश्न: कतर में लेबर की सैलरी कितनी है?
उत्तर: कतर में लेबर की सैलरी एक महीने की लगभग 1 से 2 हज़ार कतरी रियाल है।
प्रश्न: क्या हम कतर में नौकरी बदल सकते हैं?
उत्तर: हां, आप आसानी से कतर में अपनी नौकरी को बदल सकते हैं और किसी दूसरे क्षेत्र में स्विच कर सकते हैं।
प्रश्न: कतर का वीजा कितने महीने का होता है?
उत्तर: यह तो आपको वीजा लेते समय पता चलेगा क्योंकि उसकी अवधि अलग अलग व्यक्तियों और उनके काम के अनुसार अलग अलग होती है।
तो इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि यदि आप कतर देश में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको किस किस क्षेत्र में तैयारी करनी चाहिए और आपके पास वहां नौकरी करने के क्या और कैसे विकल्प (Qatar work salary in Hindi) मौजूद हैं। तो क्या अब आप कतर देश में अपना करियर बनाने को तैयार हैं या अभी भी आपके मन में किसी तरह की शंका या प्रश्न शेष रह गया है!! यदि ऐसा है तो आप नीचे टिप्पणी करके हमसे बेझिझक पूछ सकते हैं।
I have job anything in Qatar
Mujhe restaurent releted sbhi knowledge h to mujhe starting m kitni sallery milegi qatar m plz tell me
आपको महीने में लगभग 50000 रूपए से लेकर 70000 तक की सैलरी मिल सकती है.
कतर में नौकरी के उद्देश्य से मैसेज कर रहा हूं और वहा का रहन सहन हम पता करना चाहता हूं और महीने की सैलरी भी जानना चाहता हूं ताकि वहा जाने पर हमे कोई परेशानी न हो