राजस्थान बिजली बिल कैसे देखें? राजस्थान ग्रामीण बिजली बिल कैसे देखें? Rajasthan Bijli Bill Check

How to Check Online Rajasthan Bijli Bill? देश के हर राज्‍य की तरह राजस्‍थान में भी लोग विद्धुत उपकेंद्रों पर जाकर बिजली बिल पता करने की बजाये, अब घर बैठे ही Rajasthan Bijli Bill Check करना पसंद कर रहे हैं।

राजस्‍थान में ऑनलाइन बिजली बिल चेक करना बहुत ही आसान है। बिजली बिल चेक करने की यह प्रक्रिया यूपीआई ऐप लांच होने के बाद बहुत आसान हो गयी है।

Check Rajasthan Bijli Bill

अब ही Rajasthan Bijli Bill Check करने के लिये जरूरी नहीं कि आप विद्धुत विभाग की वेबसाइट पर जाकर ही बिजली बिल चेक करें। बल्कि आप अपने बिल को UPI App की सहायता से भी चुटकियों में चेक कर सकते हैं।

लेकिन राजस्‍थान ग्रामीण बिजली बिल तथा राजस्‍थान शहरी बिजली बिल को ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल से चेक करने का एक तरीका होता है। जिसके बारे में हम आपको इस पोस्‍ट में विस्‍तार से बताने जा रहे हैं। कृप्‍या पूरी पोस्‍ट ध्‍यानपूर्वक पढ़ें।

Rajasthan Bijli Bill Check करने के लिये जरूरी Documents

  • राजस्‍थान बिजली बिल खाता संख्‍या अथवा अकाउंट आईडी
  • एक अदद 4जी मोबाइल
  • तेज गति वाला इंटरनेट कनेक्‍शन
  • पेटीएम / गूगल पे ऐप
  • भीम यूपीआई आईडी

Rajasthan Bijli Bill Check करने से पहले Electricity Supply करने वाली कंपनियों के नाम जान लें

Rajasthan Bijli Bill Check Online के लिये आपको यह अनिवार्य रूप से पता होना चाहिये कि आपके क्षेत्र में कौन सी कंपनी के द्धारा बिजली सप्‍लाई की जा रही है। यदि आप अपना बिजली बिल चेक करते समय गलत कंपनी का नाम Fill करेंगें तो आप अपना Electricity Bill प्राप्‍त नहीं कर पायेंगें।

  • अजमेर विद्धुत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL)
  • भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विस लिमिटेड (BESL)
  • बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्‍लाई लिमिटेड
  • जयपुर विद्धुत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL)
  • कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्‍ट्रीब्‍यूशन लिमिटेड (KEDL)
  • जोधपुर विद्धुत वितरण निगम लिमिटेड (JDVVNL)
  • TP अजमेर डिस्‍ट्रीब्‍यूशन लिमिटेड (TPADL)

क्‍या Rajasthan Bijli Bill Check Online के लिये Consumer Number की जरूरत पड़ती है?

जी हां दोस्‍तों, देश के अन्‍य राज्‍यों की तरह यदि आप राजस्‍थान में ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने जा रहे हैं, तो आपको बिजली बिल चेक करते समय अपना Consumer Number / K Number डालना होगा। यदि आप अपनी उपभोक्‍ता संख्‍या नहीं डालेंगें तो आप बिजली बिल ऑनलाइन नहीं देख पायेंगें।

देश के अलग अलग राज्‍यों में इसे अलग अलग नाम से भी जाना जाता है। कुछ राज्‍यों में इसे कस्‍टमर आईडी भी कहते हैं। यह एक बहुत महत्‍वपूर्णं नंबर होता है, जो उपभोक्‍ता की पहचान स्‍पस्‍ट करता है।

Also Read :

राजस्‍थान में K Number कहां से प्राप्‍त करें?

राजस्‍थान में Consumer Number / K Number प्राप्‍त करने के लिये आप यह जान लें कि How to Get K Number for Rajasthan Bijli Bill Check Online.

यदि आप राजस्‍थान राज्‍य के बिजली उपभोक्‍ता है, तो आपके घर में विद्धुत विभाग के द्धारा भेजा गया बिजली बिल तो आता ही होगा। इस बिल पर Consumer Number / K Number अंकित होता है।

Rajasthan k-Number

इसलिये जब आप अपना बिजली बिल चेक करें तो घर में मौजूद पुराने बिजली बिल से K Number प्राप्‍त कर लें। आप इस नंबर को अपनी डायरी में भी लिख कर सकते हैं।

यदि आपके पास कोई पुराना बिजली बिल नहीं है, तो आप अपने शहर अथवा गांव के विद्धुत उपकेंद्र पर जायें और अपनी मीटर संख्‍या बता कर K Number पता कर लें।

Also Read :

मोबइल से घर बैठे Online Electricity Bill कैसे देखें?

राजस्‍थान में आप मोबाइल के जरिये ही घर बैठे Online Electricity Bill देख सकते हैं। इसके लिये आप Google Pay का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। गूगल पे एक ऐसा यूपीआई ऐप है, जो आजकल अधिकांश लोगों के स्‍मार्टफोन में होता है।

  • मोबाइल में Google Pay ऐप नहीं है, तो आप सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल पे ऐप Download व इंस्‍टॉल करें।
  • इसके बाद आप अपनी Gmail आईडी व Mobile नंबर से इसे रजिस्‍टर्ड करें।
  • Google Pay Mobile Application को Open करें।
  • Google Pay Billsयहां आपको Bills का एक विकल्‍प नजर आएगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
  • Electricity SectionBill Payment पर क्लिक करने के बाद आपको Electricity का चयन करना है।
  • Electricity को चयनित करते ही बिजली कंपनियों की List खुलती है। अब आपको यहां उस कंपनी का चयन करना है जो आपके राज्‍य में आपके गांव तक बिजली पहुंचाती है।
  • Electricity Supply Companiesहम यहां Ajmer Vidyut Vitran (AVVNL) कर चयन कर रहे हैं।
  • इसके बाद गूगल पे आपसे अपना Account Linked करने को  कहेगा।
  • आप यहां अपना बिजली उपभोक्‍ता खाता लिंक करें।
  • बिजली उपभोक्‍ता खाता Link करने के लिये आप सबसे पहले अपना Account Number (K-Number) डालें और फिर Account Name भरे और Next पर Click करें।
  • इस तरह आपका अकाउंट गूगल पे से लिंक हो जाएगा और आपके मोबाइल फोन की स्‍क्रीन पर आपका बिजली बिल शो होने लगेगा।

Paytm App से राजस्‍थान बिजली बिल कैसे देखें?

  • Article के इस हिस्‍से में हम Paytm ऐप के जरिये अपना राजस्‍थान बिजली बिल कैसे देखें का पूरा प्रोसेस बतायेंगें।
  • Paytm App से Electricity Bill चेक किया जा सकता है व उसका भुगतान भी किया जा सकता है।
  • सबसे पहले आप अपने Mobile फोन में पेटीएम ऐप को Google Play Store पर जाकर डाउनलोड कर लें।
  • इसके बाद पेटीएम Open करें।
Rajasthan Bijli Bill Paytm

  • अब यहां Recharge  & Pay Bills का Option दिखाई पड़ेगा। आप इस पर Click करें।
Choose Electricity

  • इसके बाद आपको Electricity का Option नजर आएगा। आप इस पर Click करें।
  • Next Page पर पहुंचते ही आपको यहां सबसे पहले Select State वाले कॉलम में Rajasthan का चयन करना है।
  • इसके बाद आपको Select Board वाले कॉलम में अपनी बिजली प्रदाता कंपनी का चयन करना है। जैसे हम यहां आपकी सुविधा के लिये Bharatpur Electricity (BESL) का चयन कर रहे हैं।
  • इसके बाद आप District / Type में Bill payment अथवा Prepaid Meter Recharge में से किसी एक को Select करें। जैसे हम यहां Bill payment को Select कर रहे हैं।
  • इतना करते ही आपसे अपना Consumer Number / K – Number डालने को बोला जाएगा। आप यहां अपनी उपभोक्‍ता आईडी डालें और Proceed बटन पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आपके सामने वर्तमान बिल की स्थिति खुल कर सामने आ जाएगी। जिसमें आपको उतनी रकम दिखाई देगी, जितनी बिजली आप अपने घर में इस्‍तेमाल कर चुके हैं।

जयपुर विद्धुत वितरण निगम लिमिटेड की वेबसाइट पर राजस्‍थान बिजली बिल कैसे देखें?

यदि आपके क्षेत्र में जयपुर विद्धुत वितरण निगम लिमिटेड के द्धारा बिजली सप्‍लाई की जा रही है, तो आप अपना राजस्‍थान बिजली बिल जयपुर विद्धुत वितरण निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं।

  • जयपुर विद्धुत वितरण निगम लिमिटेड का बिजली बिल देखने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें
  • Rajasthan Bijli Bill by JVVNL
  • आज जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें, वैसे ही आप Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited के Bill Desk सेक्‍शन पर पहुंच जायेंगें।
  • यहां आपको Bill Type के 2 विकल्‍प नजर आएंगें।
  • आपको यहां Bill Payment को Select करना है।
  • इसके बाद आप अपना K Number डालें।
  • अपनी ईमेल आईडी भरें।
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आपके सामने Rajasthan Bijli Bill से संबंधित समस्‍त सूचनायें प्रदर्शित होने लगेंगीं।

अजमेर विद्धुत वितरण निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट से Rajasthan Bijli Bill कैसे देखें?

यदि आप अजमेर विद्धुत वितरण निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना बिजली बिल चेक करना चाहते हैं। तो इसका आसान तरीका आपको नीचे बताया जा रहा है।

AvvNL Bill Check

  • इस पेज पर पर आपको एक फार्म दिखाई पड़ेगा।
  • आपको यहां अपना Bill Type का चुनाव करना है।
  • सबसे पहले आप Bill Payment का चयन करें।
  • इसके बाद अपना K – Number डालें।
  • अपनी ईमेल आईडी डालें और फिर अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • इतना करते ही आपके सामने अजमेर विद्धुत वितरण निगम लिमिटेड का आपका राजस्‍थान बिजली बिल Details दिखाई पड़ने लगेंगीं।

तो Friends यह थी हमारी आज की पोस्‍ट राजस्‍थान बिजली बिल कैसे देखें? राजस्‍थान ग्रामीण बिजली बिल कैसे देखें? Rajasthan Bijli Bill Check यदि आप Bijli Bill Check Rajasthan से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment