ऑनलाइन राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के लिए आवेदन करें?

राजस्थान राज्य सरकार प्रदेश के नागरिकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। ताकि प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब नागरिकों का विकास भी समान गति किया जा सके। जिससे प्रदेश और देश के विकास में भी सहयोग प्रदान हो सके। राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में से एक योजना राजस्थान सरकार द्वारा कन्या शादी सहयोग योजना (Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana) भी है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य कन्याओं की शादी में सहयोग प्रदान करना है। राजस्थान सरकार कन्याओं की शादी में आर्थिक सहयोग प्रदान करके लड़कियों की शादी करने में मदद करती है। ताकि गरीब परिवार की कन्याओं की भी शादी  धूम धाम और अच्छे तरीके से की जा सके।

[आवेदन फॉर्म] Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते हैं? आवेदन करने के लिए आपको क्या-क्या करना पड़ेगा? और इसके लिए आप कहां आवेदन कर सकते हैं? इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको यह आर्टिकल लास्ट तक पढ़ना होगा। यहां पर हम आपको सभी जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana क्या है?

राजस्थान राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं में कन्या शादी सहयोग योजना एक प्रमुख योजना है। जिसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश के आर्थिक रुप से कमजोर गरीब परिवार की कन्याओं को की शादी में आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब परिवार की पुत्रियों के विवाह के अवसर पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं। सरकार द्वारा गरीब परिवारों की केवल प्रथम दो कन्याओं को ही लाभ प्रदान किया जाता है। पहले जहां ऐसे गरीब परिवार के अपनी कन्याओं की शादी के समय आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता था। वही अब इस योजना का लाभ प्राप्त करके वह बड़ी आसानी से अपनी कन्याओं का विवाह कर सकते हैं।

राजस्थान कन्या सहयोग योजना के लिए राज्य सरकार ने 1 अप्रैल 2017 से अतिरिक्त बजट प्रदान किया है। 1 अप्रैल 2017 के बाद 18 साल या उससे अधिक उम्र की कन्याओं के विवाह के अवसर पर प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता धनराशि 10000 को बढ़ाकर 20000 कर दिया गया है। 10वीं पास कन्याओं की शादी के लिए ₹20000 से बढ़ाकर ₹30000 किया गया है। और स्नातक कन्याओं की शादी के लिए ₹20000 से बढ़ाकर ₹40000 कर दिया गया है। यह आर्थिक सहायता माता पिता की पहली दो कन्याओं को ही प्रदान की जाती है।

योजना का नाम राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना
लाभ 30 हजार रूपये
लाभार्थी गरीब परिवार की लड़किया
कब शुरू की गई 1 अप्रैल 2017
किसने शुरू की राजस्थान राज्य सरकार ने

Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana के लिए पात्रता मापदंड –

राजस्थान राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कन्या शादी सहयोग योजना के लिए कुछ पात्रता मापदंड भी निर्धारित किए गए हैं। जिनका पालन करके नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए राजस्थान आवेदनकर्ता को राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • कन्याओं की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • यह सहायता केवल परिवार की प्रथम दो कन्याओं को ही प्रदान किया जाएगा।
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आय प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
  • आवेदनकर्ता के पास BPL राशन कार्ड, अनुसूचित जाति ,जनजाति आदि का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड भी होना आवश्यक है।
  • इसके साथ ही भामाशाह कार्ड भी जरूरी है।
  • आवेदनकर्ता के पास बैंक डिटेल्स भी होनी आवश्यक है।

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के लाभ क्या हैं?

राजस्थान राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana के लाभ इस प्रकार हैं।

  • इस योजना के क्रियान्वन से गरीब परिवार की कन्याओं की शादी भी धूमधाम से कर सकते हैं।
  • कन्या शादी सहयोग योजना द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को आर्थिक सहायता प्राप्त होती है।
  • समाज में बाल विवाह पर रोक लगती है।
  • राज्य में कन्याओं को शिक्षित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
  • शिक्षित कन्याओं को दोगुनी धनराशि प्रदान की जाती है।

Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana के लिए आवेदन कैसे करें –

यदि आपको Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आप बड़ी आसानी से इस योजना के लिए आवेदन करके योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं –

  • कन्या शादी सहयोग योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर्ता को शादी के 1 महीने पहले या शादी के 6 महीने के बाद तक आवेदन करना होगा। तभी वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगे।
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आवेदनकर्ता को कन्या शादी सहयोग योजना का आवेदन फॉर्म लेना होगा। और इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भरना होगा।
  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करेंकन्या शादी सहयोग योजना फॉर्म
  • कंपलीट फार्म भरने के पश्चात फार्म के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना होगा।
  • पूरी तरह से कंपलीट फॉर्म लेकर आवेदनकर्ता को समाज कल्याण विभाग जाकर आवेदन फार्म जमा करना होगा।
  • इसके पश्चात आपकी आवेदन की पात्रता की जांच की जाएगी। और यदि आप पात्र होंगे, तो आप को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana – Toll-Free Helpline Number

यदि आपको इस योजना से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana (Toll-Free Helpline Number) पर कॉल कर सकते हैं। टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर है –

टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर: – (0141) 2220-194

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना से सम्बंधित सवाल जवाब

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के तहत कैसे आवेदन करे?

सबसे पहले आपको राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा और उसमे दी गई सभी जानकारी को भरकर व सभी जरुरी दस्तावेज को लगाकर समाज कल्याण विभाग में जाकर जमा करना होगा।

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना को कब शुरू की गई?

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2017 से की गई.

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना का लाभ किसे प्रदान किया जायेगा?

इस योजना का लाभ सिर्फ गरीब परिवार की बेटियों को प्रदान किया जायेगा।

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के तहत 10बीं पास लड़कियों को विवाह के लिए कितनी धनराशि दी जाएगी?

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के तहत 10बीं पास लड़कियों को विवाह के लिए राज्य सरकार के द्वारा 30 हजार रूपये दिए जायेगे।

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के तहत स्नातक पास लड़कियों को विवाह के लिए कितनी धनराशि दी जाएगी?

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के तहत स्नातक पास लड़कियों को विवाह के लिए 40 हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी।

तो दोस्तों यह थी राजस्थान राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के बारे में जानकारी। इस योजना का लाभ प्राप्त करके अब गरीब परिवार भी अपनी कन्याओं का विवाह बड़ी धूम धाम से कर सकतें है। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। साथ ही यदि आपका किसी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।। धन्यवाद।।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (55)

  1. Kise bhe yojna ka sahe se laabh nahe milta h papa 25 years se bpl card me aad h hm Ghar me 6 member h papa ke pass koi kaam nahe h vese me ab hmaree pass na to sahe Ghar h aur na hi shaddi ke liye pese iss saal to covid ki vajah se cancell ho gye but ab mere 2 sister h unki married ke liye hme Kam se Kam 2 lacks ki jarurat h agar koi saccha daanveer h to ye mere contact no 7877385334 call karki detail jaan sktee ho

    प्रतिक्रिया
  2. इस योजना मे परिवार की प्रथम दो कन्याओ मे से प्रत्येक कन्या को 20000 रूपया मिलेगा या कूल 20000 रूपया दोनो कन्याओ को मिलेगा
    मूझे बताईये

    धन्यवाद

    प्रतिक्रिया
  3. Namste
    My name is aabeda be mansuri mene MA kiya huaa h me 26 years ki hu mere father ki death 2008 me ho gyi thi.or usse pehle. Meri mother ne bahut struggle krke Hume is kabil bnaya h Hume educated bnaya h hum 2 sister h na bhai h na father or na BPL card kya meri bdi sister 30 years ki ho gyi h na humare pas khud ka gr bhi nhi h or na itna pesa ki humari.kya hum dono ki married ka pesa mil skta h married ho jaye so please help me
    afsanamansuri941@gmail.com
    9950495623

    प्रतिक्रिया
  4. Sir namaste me Gina kumari sikandra rajsthan se sir mera foram shyog yojna ka online nahi ho raha hai kabhi to net nahi chahta hai kabhi sharad nahi chalai hai ye foram bharte 2 mujhe 5 mahine ho gaye hai kya karu me sir mere piya ji nahi hai hamari shadi bhi mammi ji ne karje se leke kiye hai ham bhahut hi pareshan hai kya kare kuch shamajh me nahi aa raha hai sir tum hi kuch upay batao plz sir

    प्रतिक्रिया
  5. श्रीमान हमारा आवेदन किसी व्यक्ति द्वारा किया गया था ।
    उससे पूछा गया तो बोला कि सरकार के पास पैसे देने के लिए बजट नहीं है।
    हमें शक है कि उसने अपनी detail देकर पैसा उठा लिया है।
    हम application ka status कैसे चेक करे

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment