[अप्लाई] राजस्थान किसान पेपरलेस लोन वितरण योजना में कैसे आवेदन करें ? Rajasthan Kisan Paperless Loan Vitran Yojana Details In Hindi

Rajasthan Kisan Paperless Loan Vitran Yojana Details In Hindi – भारत एक ऐसा देश है जिसकी अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है | यहाँ देश के लगभग 75% लोग कृषि कार्य में लगे हुए हैं | वृहद स्तर पर कृषि कार्य करने के बाद भी किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है | जिसमे प्रमुख समस्या पूंजी की है | किसानों के पास पर्याप्त पूंजी नहीं है | जिससे वह कृषि कार्य सही ढंग से कर सके | भारत सरकार किसानों की मदद करने के लिए कई तरह की सरकारी योजनाओं का भी सञ्चालन कर रही है | ताकि किसानों को अधिक से अधिक सुविधा हो सके |

[अप्लाई] राजस्थान किसान पेपरलेस लोन वितरण योजना में कैसे आवेदन करें ? Rajasthan Kisan Paperless Loan Vitran Yojana Details In Hindi

केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारों द्वारा भी किसानों की मदद के लिए समय समय पर कई तरह की योजनांए चलाई जाती हैं | इसी तरह राजस्थान राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों के लिए राजस्थान किसान पेपरलेस लोन वितरण योजना का गठन किया गया है | इस योजना का सञ्चालन प्रदेश के किसानों को सही समय और कम भागदौड़ में कृषि कार्य के लिए लोन उपलब्ध कराना है |

राजस्थान किसान पेपरलेस लोन वितरण योजना क्या है | राजस्थान किसान पेपरलेस लोन वितरण योजना का लाभ लेने के लिए आपको कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी | साथ ही इस योजना के अंतर्गत आप कैसे लोन प्राप्त कर सकतें हैं | और इस लोन को प्राप्त करने की प्रोसेस क्या है | इन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेंगें | बस आपको यह आर्टिकल लास्ट तक पढ़ना है |

Contents show

Rajasthan Kisan Paperless Loan Vitran Yojana Kya Hai –

राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई राजस्थान किसान पेपरलेस लोन वितरण योजना की शुरुआत राजस्थान के सहकारी मंत्री उदयलाल आंजना जी के द्वारा 3 जून 2019 को किया है| इस योजना में किसानों को रबी और खरीफ फसलों के लिए सहकारी समितियों और बैंकों द्वारा ऋण (Loan) दिया जाएगा| यह योजना पूरी तरह कैशलेस है, इसलिए लाभार्थी को ऋण की रकम जल्दी मिल जाएगी| इसके साथ ही अधिकारी और सहकारी समितियां इसमें धांधली और गड़बड़ी नहीं कर पाएंगी| इस योजना के पहले चरण में 25 लाख किसानों को 16000 करोड़ का ऋण दिया जाएगा|

योजना का नामकिसान ऋण वितरण योजना राजस्थान
किसके द्वारा लांच की गई हैमुख्यमंत्री अशोक गहलोत
लांच करने की डेट जून 2019
किसे लाभ मिलेगाकिसानों को
अप्लाई कैसे कर सकतें हैं ऑनलाइन पोर्टल द्वारा
योजना किस विभाग के अंतर्गत आती है कृषि और किसान कल्याण विभाग

राजस्थान किसान पेपरलेस लोन वितरण योजना का उद्देश्य Aim of Rajasthan Kisan Paperless Loan Vitran Yojana –

राजस्थान राज्य सर्कार द्वारा चलाई जा रही Rajasthan Kisan Paperless Loan Vitran Yojana के मुख उद्देश्य कुछ इस प्रकार हैं –

  • 1. इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की मदद करना है| राजस्थान के किसानों को कृषि करने के लिए विपरीत जलवायु, पानी की कमी, सूखा, कम बारिश जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है| इन समस्याओं के कारण किसानों की फसल अक्सर बर्बाद हो जाती है| इस योजना से उन्हें बहुत मदद मिलेगी|
  • 2. कई बार किसानों के पास नई फसल बोने के लिए पैसा नहीं होता है| ऐसे में किसान साहूकारों से ऊंचे ब्याज पर लोन लेता है और कर्ज के जाल में फंस जाता है| इस योजना से किसानों को बहुत मदद मिलेगी|
  • 3. इस योजना में किसानों को जो ऋण दिया जाएगा उस पर कम से कम ब्याज लिया जाएगा इसलिए कोई भी किसान आसानी से अपना कर्ज चुका सकता है| राजस्थान किसान पेपरलेस लोन वितरण योजना की

Special features of Rajasthan Kisan Paperless Loan Vitran Yojana –

किसानों के हित में चलाई जा रही Rajasthan Kisan Paperless Loan Vitran Yojana से किसानों को काफी लाभ मिलेगा | इस योजना के कुछ मुख्य बातें इस प्रकार हैं –

  • 1. इस योजना के पहले चरण में 2024 में 25 लाख किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा| उन 25 लाख किसानों को 16000 करोड़ का लोन कम अवधि के लिए को-ऑपरेटिव बैंकों द्वारा खरीफ और रबी की फसल के लिए दिया जाएगा| 10000 करोड़ रुपए खरीफ फसल के लिए और 6000 करोड़ रुपए रबी फसल के लिए वितरित किए जाएंगे|
  • 2. इस योजना के दूसरे चरण में नए किसानो का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा|
  • 3. लोन देने के लिए बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन किया जाएगा|
  • 4. आवेदक द्वारा फॉर्म को सही प्रकार से भरने के बाद उसे “को ऑपरेटिव बैंक” को भेज दिया जाएगा| सारी जानकारी वेरीफाई करने के बाद लोन पास कर दिया जायेगा|
  • 5. लोन की रकम लाभार्थी के बैंक अकाउंट में सीधे मिल जाएगी और उसे आधार नंबर से लिंक किया जाएगा|
  • 6. यह योजना पूरी तरह कैशलेस है, इसलिए लाभार्थी को बहुत जल्दी लोन मिल जाता है| समय नष्ट नहीं होता है|
  • 7. इस योजना के अंतर्गत जो सरकार किसानो को जो ऋण देगी उस पर कम से कम ब्याज लगाया जाएगा|
  • 8. इस योजना के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिये|

राजस्थान किसान पेपरलेस लोन वितरण योजना के लिए आवश्यक कागजात Documents required for Rajasthan Kisan Paperless Rin Vitran Yojana –

यदि आप Rajasthan Kisan Paperless Loan Vitran Yojana में अप्लाई करना चाहतें हैं | तो आपको इस योजना में अप्लाई करने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी | जिनके बिना आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकतें हैं | ये आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं –

  • 1. आधार कार्ड
  • 2. बैंक अकाउंट (जिसमें आधार नंबर लिंक हो)
  • 3. बैंक खाते का विवरण (जिसमें किसान द्वारा पूर्व में लिए गये फसल ऋण
    की जानकारी भी हो)
  • 4. ग्राम सेवा सहकारी समिति में पंजीकरण सदस्य पत्र की फोटो कॉपी
  • 5. बायोमैट्रिक वेरीफिकेशन
  • 6. कृषि भूमि के राजस्व रिकॉर्ड का विवरण
  • 7. यदि पिछली फसल में कोई लोन लिया गया है तो उसके डॉक्यूमेंट
  • 8. कम से कम 18 साल आयु
  • 9. किसान रजिस्ट्रेशन कार्ड
  • 10. घर का पता के लिए पहचान पत्र (जैसे वोटर आईडी, आधार कार्ड,
    राशन कार्ड)
  • 11. फोटो

राजस्थान किसान पेपरलेस लोन वितरण योजना में कैसे आवेदन करें ? How to apply for Rajasthan Kisan Paperless Rin Vitran Yojana –

Rajasthan Kisan Paperless Loan Vitran Yojana में आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • 1. इस योजना के लिए आपको अपने पास के “ग्राम सेवा सहकारी समिति” में जाकर आवेदन पत्र (Form) लेना होगा|
  • 2. आवेदन फॉर्म को सही-सही भरे| सभी जानकारी अच्छी तरह से भरें|
  • 3. अपने निकटतम ई मित्र केंद्र (E- mitra centre) पर जाकर इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करें|
  • 4. रजिस्ट्रेशन होने पर उसका मैसेज आवेदक के मोबाइल फोन पर आएगा|
  • 5. इसके साथ ही आपको रसीद दी जाएगी जिस पर आपका यूनिट आवेदन पत्र क्रमांक लिखा होगा|  किसान को डिजीटल मेम्बर रजिस्टर (DMR) दिया जायेगा| इसी से ऋण का वितरण किया जायेगा|
  • 6. आपके एप्लीकेशन फॉर्म को ऑपरेटिव बैंक में भेज दिया जाएगा|

राजस्थान किसान पेपरलेस लोन वितरण योजना से जुड़े सवाल जबाब

राजस्थान किसान पेपरलेस लोन वितरण योजना क्या हैं?

Rajasthan Kisan Paperless Loan Vitran Yojana राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है। जो मुख्य रूप से राज्य के किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई हैं। राजस्थान सरकार इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसानो को कम ब्याज पर कैशलेस लोन प्रदान करेगी।

राजस्थान किसान पेपरलेस लोन वितरण योजना की शुरुआत किसने और कब की हैं?

राजस्थान किसान पेपरलेस लोन वितरण योजना कि शुरुआत राजस्थान सरकार के सहकारी मंत्री उदयलाल आंजना जी के द्वारा 3 जून 2019 को किया है जिसे जिसके अंतर्गत किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए लोन प्रदान किया जाएगा।

राजस्थान किसान पेपरलेस लोन वितरण योजना के अंतर्गत कितना लोन ले सकते हैं?

Rajasthan Kisan Paperless Loan Vitran Yojana के अंतर्गत राजस्थान राज्य सरकार राज्य के 25 करोड़ किसानो 10000 करोड़ रुपए खरीफ फसल के लिए और 6000 करोड़ रुपए रबी फसल के लिए वितरित करेंगी।

राजस्थान किसान पेपरलेस लोन वितरण योजना के अंतर्गत कौन से किसान लोन प्राप्त कर सकते हैं?

राजस्थान किसान पेपरलेस लोन वितरण योजना के अंतर्गत राज्य के छोटे और सीमांत किसान लोन प्राप्त कर सकते हैं।

राजस्थान किसान पेपरलेस लोन वितरण योजना का उद्देश्य क्या हैं?

किसानों की फसल अक्सर प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों की फसल नष्ट हो जाती हैं। फसल बर्बाद होने की बजह से पैसा न होने के कारण किसान अपनी आगे की फसल नही वो आते है । जिसे ध्यान रखते हुए अब राजस्थान सरकार ने राजस्थान किसान पेपरलेस लोन वितरण योजना की शुरुआत की हैं।

राजस्थान किसान पेपरलेस लोन वितरण योजना में आवेदन कैसे करेँ?

राज्य के पात्र किसान राजस्थान किसान पेपरलेस लोन वितरण योजना ग्राम सेवा सहकारी समिति” में जाकर आवेदन पत्र प्राप्त करके आवेदन कर सकते है, या फिर ई मित्र केंद्र पर जाकर इस योजना के आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान किसान पेपरलेस लोन वितरण योजना के अंतर्गत दिया जाने वाली लोन राशि कैसे मिलेगी?

पात्र किसानों को इस योजना में अपना आवेदन करना आवेदन करने के बाद लोन राशि किसान के बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

तो दोस्तों यह थी राजस्थान राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के गरीब नागरिकों के लिए चलाई जा रही Rajasthan Kisan Paperless Loan Vitran Yojana के बारे में आवश्यक जानकारी | जिसका उपयोग करके आप पन्‍नाधाय जीवन अमृत योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं | यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी | हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें | साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें | हम जल्दी आपके सवालों का जवाब देंगे || धन्यवाद ||

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comment (1)

Leave a Comment