राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल रजिस्ट्रेशन – Rajasthan Udyog Mitra Portal Details In Hindi

Rajasthan Udyog Mitra Portal Details In Hindi – राजस्थान राज्य सरकार प्रदेश के नागरिकों के हित में कई कल्याण कारी योजनाओं का सञ्चालन कर रही है। जिससे प्रदेश के नागिकों काफी लाभ प्राप्त हो रहा है। इस बार सरकार ने प्रदेश के व्यापारियों के हित में एक पोर्टल लांच किया है। जिसका नाम राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल रखा गया है। इस पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के व्यापारियों को काफी लाभ प्राप्त होगा। साथ ही नए व्यापारियों को भी अपना व्यापार स्थापित करने में काफी सहयोग प्राप्त होगा। जिससे अब प्रदेश के नए व्यापारियों को अपना व्यापार स्थापित करने में ज्यादा भागदौड़ नहीं करना होगा। पोर्टल के माध्यम से वह अपने सरकारी कम घर बैठे कर सकेगें।

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल क्या है? राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल का आप कैसे उपयोग कर सकतें हैं। और इस पोर्टल का उपयोग करने के लिए आपको कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। यह सभी जरुरी जानकारी आप इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त करेगें।

Contents show

What is Rajasthan Udyog Mitra Portal In Hindi? राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल क्या है?

[रजिस्ट्रेशन] राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल रजिस्टर कैसे करें? Rajasthan Udyog Mitra Portal Details In Hindi

Rajasthan Udyog Mitra Portal को राजस्थान सरकार ने शुरू किया है। इसका मुख्य उद्देश्य राजस्थान के युवाओं को व्यापार (स्टार्टअप, उद्योग) लगाने के लिए प्रेरित करना है। इससे यह फायदा होगा कि बहुत से बेरोजगार जिनके पास कोई नौकरी नहीं है। वह अपना खुद का व्यापार शुरू कर सकेंगे। और बेहतर जीवन जी सकेंगे। इस पोर्टल पर एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आवेदक को 3 साल के लिए सभी राज्य कानूनों के तहत अनुमोदन और निरीक्षण से छूट जाएगी। अभी तक इस पोर्टल पर 162 उद्यमियों को पावती प्रमाण पत्र (Acknowledgement Certificate) जारी कर दिया गया है। इस पोर्टल योजना की टैगलाइन है। “सरकार का हाथ, उद्यमी के साथ” राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल को राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 12 जून 2019 को शुरू किया है।

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल का उद्देश्य – Aim of Rajasthan Udyog Mitra Portal

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल को लांच करने के पीछे सरकार ने कुछ लक्ष्य निर्धारित किये हैं, जो इस प्रकार हैं –

  • इस पोर्टल को शुरू करके राजस्थान सरकार राज्य में अधिक से अधिक लोगों के खुद का व्यापार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है।
  • पोर्टल की मदद से बेरोजगार लोग खुद का सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अपना खुद का व्यापार / स्टार्टअप शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
  • इस पोर्टल में व्यापार शुरू करने की प्रक्रिया को बेहद सरल और आसान बना दिया है।

यह भी जाने –

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग एक्ट (MICRO, SMALL AND MEDIUM ENTERPRISES DEVELOPMENT ACT, (MSMED) 2006) के अनुसार उद्योगों के प्रकार –

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग एक्ट के अंतर्गत आने वाले प्रमुख उद्योग कुछ इस प्रकार हैं –

Manufacturing Sector
उद्योग के प्रकारप्लांट और मशीनरी में निवेश
सूक्ष्म व्यापार25 लाख रूपये तक निवेश
लघु व्यापार25 लाख रूपये से अधिक- 5 करोड़ रूपये तक निवेश
मध्यम व्यापार5 करोड़ रूपये से अधिक- 10 करोड़ रूपये तक निवेश
Service Sector
सूक्ष्म व्यापार10 लाख रूपये तक का निवेश
लघु व्यापार10 लाख रूपये से अधिक- 2 करोड़ रूपये तक निवेश
मध्यम व्यापार2 करोड़ रूपये से अधिक- 5 करोड़ रूपये तक निवेश

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल में किन कानूनो से छूट मिलेगी?

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल का लाभ उठा रहे उद्यमियों की जिम्मेदारियां –

  • पावती प्रमाण पत्र (Acknowledgement Certificate) की अवधि 3 साल की होगी। इसके बाद उद्यमियों को सभी जरूरी अनुमोदन और निरिक्षण 6 महीने के भीतर कराना होगा।
  • इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके जिस उद्योग के लिए छूट दी जाएगी उसमें काम करने वाले कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए सभी जरूरी मानक अपनाये जायेंगे।
  • पोर्टल पर ऐसे किसी उद्योग के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया जाएगा। जो कानूनन अपराध हो और लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करता हो।
  • इस पोर्टल का लाभ उठा रहे उद्यमियों को व्यवसाय में किसी भी प्रकार के परिवर्तन की सूचना सरकार को “Declaration of Intent”  के रूप में देनी होगी।

यह भी जाने –

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल योजना में कौन से उद्योग शामिल नहीं है?

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल योजना में निम्न पदार्थो के निर्माण, वितरण और बिक्री संबंधित व्यवसाय शामिल नही है –

  • तंबाकू
  • शराब
  • विस्फोटक पदार्थ
  • बारूद
  • पटाखे
  • माचिस

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल में पावती प्रमाण पत्र (Acknowledgement Certificate) कब कैंसिल हो सकता है?

यदि कोई नागरिक सरकार द्वारा निर्धरित योग्यता को पूरा नहीं करता। अथवा पोर्टल का गलत उपयोग करेगा। तो उसका रजिस्ट्रेशन रिजेक्ट या कैंसिल भी किया जा सकता है। निम्न परिस्थितियों में किसी नागरिक के रजिस्ट्रेशन को कैंसिल किया जा सकता है –

  • यदि उद्यमी ने अपने व्यापार के संबंध में गलत जानकारी सरकार को दी हो।
  • एंव यदि उद्यमी ने इस पोर्टल के नियम का उल्लंघन किया हो।
  • यदि उद्यमी ने अपने व्यापार की लोकेशन जैसे फैक्ट्री, ऑफिस में बदलाव किया हो
  • साथ ही यदि उद्यमी का व्यापार दो भागों में बंट गया हो, या उसका किसी दूसरे कंपनी में विलय हो गया हो।
  • यदि उद्यमी का व्यापार सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के व्यापार के क्षेत्र में नहीं आता है।

यह भी जाने –

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल की ख़ास बाते – Special features of Rajasthan Udyog Mitra Portal

सरकार द्वारा लांच किये गए राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल के लाभ और इसके खास फीचर कुछ इस प्रकार हैं –

  • इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कोई शुल्क नहीं है। यह पूरी तरह फ्री है।
  • इस पोर्टल पर एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आवेदक को 3 साल के लिए सभी राज्य कानूनों के तहत अनुमोदन और निरीक्षण से छूट जाएगी।
  • 3 साल पूरा हो जाने पर उद्योगपति को 6 महीने के अंदर सभी जरूरी अनुमोदन और निरीक्षण करवाने होंगे।
  • इस पोर्टल के शुरू हो जाने से नए उद्यमियों को सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के व्यापार शुरू करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

यह भी जाने –

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल के लिए आवश्यक योग्यता / शर्तें (पात्रता) Rajasthan Udyog Mitra Portal eligibility

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल का उपयोग करने के लिए आपको निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा –

  • इस पोर्टल पर वे लोग रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जिन्होंने  MSMED 2006 के अनुसार सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार का व्यापार / स्टार्टअप 4 मार्च 2019 के बाद शुरू किया है।
  • 4 मार्च 2019 के पहले रजिस्टर्ड उद्योगों को इस पोर्टल योजना का लाभ नही मिलेगा। सिर्फ नये उद्योगों को इसका लाभ मिलेगा।

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल के लिए आवश्यक कागजात  Documents required for Rajasthan Udyog Mitra Portal

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने और इस पोर्टल का उपयोग करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

  1. आधार कार्ड
  2. मोबाईल नम्बर (जो आधार से लिंक हो)

यह भी जाने –

How to register on Rajasthan Udyog Mitra Portal? राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल का उपयोग करने के लिए आपको इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना काफी आसान है। कोई भी नागरिक साधारण जानकारी का उपयोग करके इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है। आप नीचे बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करके पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकतें हैं –

  • आपको राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://rajudyogmitra.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा। आप चाहे तो यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट भी जा सकतें हैं।
  • पोर्टल पर पहुचने के पश्चात्दा आप दाई तरफ उपलब्ध Sign- In आप्शन पर क्लिक करके आप पोर्टल पर Sign- In कर सकतें हैं। यदि आपका अकाउंट पोर्टल पर पहले से नहीं है तो आपको Sign- Up आप्शन पर क्लीक करके सबसे पहले आपको अपना एक अकाउंट बानना होगा।
  • Sign- Up आप्शन पर क्लीक करने पर आपके सामने एक पेज ओपन होगा। यहं पर आपको Udhyog पर क्लिक करना है।
[रजिस्ट्रेशन] राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल रजिस्टर कैसे करें? Rajasthan Udyog Mitra Portal Details In Hindi
  • अब यहाँ पर आवेदक अपना उद्योग आधार नम्बर या Business Register Number (BRN) नंबर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप कभी भी login करने के लिए https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर अपना SSDID / Username, Password और Captcha भरकर login कर सकते है।

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल कांटेक्ट डिटेल्स – Rajasthan Udyog Mitra Portal Contact Details

Official website – https://rajudyogmitra.rajasthan.gov.in/

Bureau of Investment Promotion

Udyog Bhawan, Tilak Marg, Jaipur -302005

Email: bip.raj@nic.in

Phone no: 0141- 2227242 / 7812 / 7713

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल –

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल के बारे में आपके मन में कई तरह के अन्य सवाल भी होगें। जिनका जवाब आप प्राप्त करना चाहतें होगें। कुछ प्रमुख सवाल और उनके जवाब इस प्रकार हैं –

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल क्या हैं?

यह राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू किया गया एक पोर्टल वेबसाइट हैं। जिसके अंतर्गत राज्य के युवाओं को व्यापार (स्टार्टअप, उद्योग) लगाने के लिए प्रेरित करना है।

क्या राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल पर आवेदन करने के लिए कोई शुल्क है?

नहीं, इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए कोई आवेदन या कोई अन्य तरह का शुल्क नहीं है। क्योकि यह पोर्टल राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू किया गया सरकारी पोर्टल है इसलिए आपको यहां पर आवेदन करने के लिए कोई शुल्क देना नहीं होगा।

रजिस्ट्रेशन करने के बाद मुझे पुष्टि कैसे मिलेगी?

रजिस्ट्रेशन की पुष्टि के लिए आवेदन कर्ता एक डिजिटल हस्ताक्षरित अभिस्वीकृति प्रमाण पत्र प्राप्त करेगा।

पावती प्रमाणपत्र की वैधता अवधि क्या है?

यह भी एक प्रमुख सवाल है आपके प्रमाणपत्र की वैधता अवधि, प्रमाण पत्र जारी करने की तारीख से 3 वर्ष है।

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल को क्यो शुरू किया गया हैं?

राज्य में बढ़ती बेरोज़गारी को करने और युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए इस पोर्टल की शुरुआत की हैं। इस पोर्टल को शुरू करके राजस्थान सरकार राज्य में अधिक से अधिक लोगों के खुद का व्यापार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है। यही प्रदेश सरकार का इस पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य हैं।

क्या मैं राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकता हूँ?

जी हां आप https://rajudyogmitra.rajasthan.gov.in/ पोर्टल वेबसाइट पर जाकर राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिसके बारे में ऊपर आप जान चुके हैं।

तो दोस्तों यह थी राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बारे में आवश्यक जानकारी। यदि आपको राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल रजिस्ट्रेशन – Rajasthan Udyog Mitra Portal Details In Hindi जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल में आवेदन करने की जानकारी प्राप्त हो सके। और इसका लाभ प्राप्त कर सकें। साथ ही यदि आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवाल के जवाब देंगे।। धन्यवाद।।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comment (1)

Leave a Comment