राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना | बेरोजगारी भत्ता नहीं आ रहा है, क्या करें? (Employment allowance is not coming, what to do?)

हमारे देश में बेरोज़गारी एक बड़ी समस्या है। कोरोना काल के बाद इसमें आशातीत बढ़ोत्तरी भी हुई है। यद्यपि केंद्र एवं राज्य सरकारों ने इससे निपटने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। ऐसी ही बेरोजगारों के लिए एक योजना राजस्थान सरकार ने चलाई हुई है। इसका नाम है राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना। बड़ी संख्या में राजस्थान के युवा इस योजना का लाभ उठा रहे हैं, लेकिन कई ऐसे भी हैं, जिनका बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल पा रहा। यदि आप भी ऐसे ही लोगों में हैं, जिनका बेरोजगारी भत्ता नहीं आ रहा तो आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि ऐसी स्थिति में आप क्या करें? आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना-2024 क्या है? (What is Rajasthan unemployment allowance scheme-2022?)

मित्रों, इससे पहले कि हम आगे बढ़ें, आइए आपको जानकारी दे दें कि राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है? (What is Rajasthan unemployment allowance scheme?) मित्रों, आपको बता दें कि इस योजना को राजस्थान सरकार (rajasthan government) की ओर से संचालित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत राज्य के शिक्षित, लेकिन बेरोजगार युवाओं को 3000 रुपए एवं युवतियों को 3500 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना बेरोजगारी भत्ता नहीं आ रहा है क्या करें

आपको यह भी बता दें दोस्तों कि पूर्व में यह राशि कम थी। युवकों को बेरोज़गारी भत्ते के रूप में 650 रुपए एवं युवतियों को 750 रुपए बतौर सहायता राशि प्रदान किए जा रहे थे, लेकिन राजस्थान की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार ने बाद में इसमें बढ़ोत्तरी कर दी थी। इसे क्रमशः 3000 एवं 3500 रुपए कर दिया। आपको बता दें मित्रों कि राज्य सरकार द्वारा बेेरोजगारों को यह भत्ता दो वर्ष तक प्रदान किया जाता है।

योजना का नामबेरोजगारी भत्ता योजना
राज्यराजस्थान
लाभार्थीबेरोजगार युवा
बेरोज़गारी भत्ता राशि₹650 से लेकर ₹750
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
वेबसाइट https://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/website/index.aspx

इस योजना को लाए जाने के पीछे क्या उद्देश्य है? (What is the object behind to bring this scheme?)

अब आप यह सोच रहे होंगे कि राजस्थान सरकार अच्छे खासे वित्तीय बोझ (financial burden) के होने के बावजूद इस योजना को लेकर क्यों आई है? तो आपको बता दें मित्रों कि युवा के ग्रेजुएशन होते ही उसके कंधों पर परिवार के खर्च में हाथ बंटाने की एक अनकही जिम्मेदारी आ जाती है। कई बार यह भी होता है कि उसे नौकरी मिलने में देरी होती है, ऐसे में वह अपने खर्च पूरे कर सके, इसके लिए सरकार संबंधित युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए क्या पात्रता है? (What is the eligibility to take benefit of this scheme?)

दोस्तों, यदि आपको लगता है कि कोई भी युवा इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है, तो आप गलत हैं। सरकार की ओर से राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना (Rajasthan unemployment allowance scheme) का लाभार्थी होने के लिए कुछ पात्रता (eligibility) निर्धारित की गई है, जो कि इस प्रकार से है-

  • आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी हो।
  • आवेदक न्यूनतम 12वीं पास हो।
  • आवेदक के परिवार की सालाना इनकम 3 लाख रुपए से अधिक न हो।
  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच हो।
  • आवेदक केंद्र अथवा राज्य सरकार की किसी अन्य भत्ता योजना का लाभार्थी न हो।

इस योजना का लाभ लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए? (What documents are required to take benefit of this scheme?)

मित्रों, आइए अब आपको जानकारी देते हैं कि यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको किन दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी। ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • आवेदक का आधार कार्ड।
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र।
  • आवेदक की पारिवारिक आय का प्रमाण पत्र।
  • आवेदक का पहचान पत्र।
  • आवेदक का राजस्थान भामाशाह प्रमाण पत्र।
  • आवेदक की एसएसओ आईडी।
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर।

बेरोजगारी भत्ता नहीं आ रहा है? क्या करें? (Unemployment allowance is not coming, what to do?)

दोस्तों, यदि आपका भी यही सवाल है कि बेरोजगारी भत्ता नहीं आ रहा है, क्या करें? (Unemployment allowance is not coming, what to do?) तो दोस्तों, सबसे पहले बेरोजगारी भत्ता लिस्ट (unemployment allowance list) में अपना नाम देखें। क्योंकि यदि इस लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो आपको इसके लिए फिर से आवेदन (apply) करना होगा। यदि आपका नाम लिस्ट में है, इसके बावजूद आपके खाते में बेरोजगारी भत्तों की राशि नहीं आई है तो आप इस संबंध में शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए राजस्थान सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर (helpline number) मुहैया कराया गया है।

बेरोजगारी भत्ते की लिस्ट में नाम कैसे देखें? (How to see your name in unemployment allowance list?)

आइए, अब आपको जानकारी दें कि आप बेरोजगारी भत्ते की लिस्ट में अपना नाम कैसे देख सकते है? इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है-

  • आपको सबसे पहले बेरोजगारी भत्ता योजन की आफिशियल वेबसाइट (official website) http://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज (homepage) खुल जाएगा।
  • यहां मेनू पर बार (menu bar) पर क्लिक करें।
  • अब जॉब सीकर्स (job seekers) के सेक्शन में जाएं।
  • यहां आपके सामने unemployment allowance का आप्शन आएगा।
  • इस पर क्लिक करके आप check status के आप्शन पर पहुंच जाएंगे।
बेरोजगारी भत्ते की लिस्ट में नाम कैसे देखें
  • यहां आपको दो आप्शन दिखाई देंगे। एक डेट आफ बर्थ (date of birth) और दूसरा मोबाइल नंबर (mobile number)।
  • आप इनमें से अपनी इच्छानुसार कोई भी विकल्प चुन सकते हैं।
  • हां संबंधित जानकारी भरकर search के विकल्प पर क्लिक करें
  • इतना करने के पश्चात आपके सामने बेरोजगारी भत्ते की लिस्ट ओपन हो जाएगी। यहां आप अपना नाम देख सकते हैं।

यदि आपका नाम लिस्ट में है, तो भी आपका बेरोजगारी भत्ता नहीं आ रहा है तो क्या करें? (What to do, If your name is there in unemployment allowance list, but you are not getting it?)

यदि आपको आपका नाम राजस्थान बेरोजगारी भत्ते की लिस्ट में दिख रहा है, लेकिन आपको बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है तो आप इस संबंध में शिकायत कर सकते हैं। राजस्थान सरकार की ओर से इस संबंध में एक हेल्पलाइन नंबर (helpline number) जारी किया गया है। यह नंबर है 18001806127। इस पर आप योजना के संबंध में कोई अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आपका नाम राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता लाभार्थी लिस्ट में नहीं हैं तो क्या करें? (What to do, if your name is not there in unemployment allowance list?)

यदि आपको राजस्थान बेरोजगारी भत्ते की लिस्ट में आपका नाम नहीं दिख रहा है तो आप इसके लिए दोबारा आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको यह प्रक्रिया अपनानी होगी-

  • सबसे पहले राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज (home page) खुल जाएगा।
  • अब आपको मेनू बार (menu bar) में जाकर जॉब सीकर्स (job seekers) के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां आपको apply for unemployment allowance का आप्शन दिखेगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा।
बेेरोजगारी भत्ता नहीं आ रहा है
  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। यहां आपको एसएसओ आईडी (SSO id), पासवर्ड एवं कैप्चा (password and captcha) डालकर login करना होगा।
बेेरोजगारी भत्ता नहीं आ रहा है 1
  • अब आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको एंप्लायमेंट एप्लिकेशन (employment application) के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके साथ ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा।
  • यहां आपको अपनी सारी पर्सनल डिटेल्स (personal details) दर्ज करनी होगी और मांगे गए दस्तावेज अपलोड (documents upload) करने होंगे।
  • इसके बाद सबमिट (submit) के आप्शन पर क्लिक कर दें।
  • फार्म सबमिट होते ही आपके मोबाइल में रजिस्ट्रेशन नंबर (registration number) का मैसेज आ जाएगा।
  • आप इसका इस्तेमाल भविष्य के संदर्भ (future reference) में कर सकते हैं।

बेरोजगारी भत्ता आवेदन के बाद एप्लिकेशन स्टेटस कैसे चेक करें? (How to check application status after applying for unemployment allowance?)

साथियों, अब आपको जानकारी देते हैं कि आप बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने के बाद इसका स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस प्रक्रिया का पालन करना होगा-

  • सबसे पहले राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना की आफिशियल वेबसाइट http://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • यहां आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • अब आपको मेनू बार में जाकर जॉब सीकर्स के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां आपको unemployment allowance status का आप्शन दिखेगा।
बेरोजगारी भत्ता आवेदन के बाद एप्लिकेशन स्टेटस कैसे चेक करें
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको रजिस्ट्रेशन नंबर (registration number) डालकर मोबाइल नंबर (mobile number) अथवा जन्म तिथि (date of birth) में से एक आप्शन का चुनाव करना होगा।
  • सारी जानकारी दर्ज करने के पश्चात आपको (search) के आप्शन पर क्लिक करना होगा। आपकी एप्लिकेशन का स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

बेरोजगारी भत्ता न आने की क्या क्या वजहें हो सकती हैं? (What are the reasons of not releasing of unemployment allowance?)

साथियों, आइए अब उन कारणों पर प्रकाश डालते हैं, जो बेरोजगारी भत्ता न आने की वजह हो सकते हैं। मित्रों, एक वजह फार्म का अपूर्ण होना हो सकता है, जिसकी वजह से फार्म रिजेक्ट हो सकता है। दूसरी वजह यह हो सकती है कि आपने मांगे गए सारे दस्तावेज अपलोड न किए हों। तीसरा कोई मानवीय त्रुटि भी हो सकती है –

बेरोजगारी भत्ता न आने की क्या क्या वजहें से जुड़े प्रश्न उत्तर

बेरोजगारी भत्ता योजना किस सरकार द्वारा चलाई जा रही है?

बेरोजगारी भत्ता योजना राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार द्वारा चलाई जा रही है।

बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत बेरोजगारों को कितना भत्ता दिया जाता है?

इस योजना के अंतर्गत शिक्षित, लेकिन बेरोजगार युवकों को 3000 रुपए, जबकि युवतियों को 3500 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

इस बेरोजगार भत्ते के लिए आवेदन को आफिशियल वेबसाइट क्या है?

इस बेरोजगार भत्ते के लिए आवेदन को आफिशियल वेबसाइट का एड्रेस http://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in है।

यदि आपका बेरोजगारी भत्ता नहीं आ रहा है तो क्या करें?

यदि आपका बेरोजगारी भत्ता नहीं आ रहा है तो आपको आपका नाम भत्ते की लिस्ट में देखना होगा। यदि आपका नाम इसमें नहीं है तो योजना के लिए पुनः आवेदन करें। यदि इसमें नाम के बावजूद भत्ता नहीं मिल रहा है तो शिकायत करें।

बेरोजगारी भत्ता न आने पर शिकायत किस हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज कराई जा सकती है?

बेरोजगारी भत्ता योजना को लेकर राजस्थान सरकार की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर 18001806127 जारी किया गया है। आप इस पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

मित्रों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको बताया कि यदि यदि बेरोजगारी भत्ता नहीं आ रहा है तो क्या करें? उम्मीद करते हैं कि इस जानकारी से आप अपने बेरोजगारी भत्ते को लेकर आ रही दिक्कत को दूर कर सकेंगे। यदि इस पोस्ट पर आपका कोई सवाल है तो उसे नीचे दिए गए कमेंट बाक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके हम तक पहुंचा सकते हैं। हम उसका जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे ।।धन्यवाद।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Comments (13)

    • मोबाइल आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चेक करें विभाग द्वारा आपको कोई मैसेज तो नहीं आया है । इसके साथ ही आप ऊपर बताए गए तरीके से ऑफिशल वेबसाइट पर अपना बेरोजगारी भत्ता का स्टेटस भी चेक करें ।

      प्रतिक्रिया

Leave a Comment