|| Rajasthan Vidya Sambal Yojana Application Form Download, राजस्थान विद्या संबल योजना आवेदन फार्म, चयन प्रक्रिया व मानदेय दरे, Vidya Sambal Yojana Notification, विद्या संबल योजना की लास्ट डेट, विद्या संबल योजना राजस्थान pdf, विद्या संबल योजना राजस्थान form, विद्या संबल योजना राजस्थान योग्यता, विद्या संबल योजना official website ||
हमारे देश में ऐसे युवाओं की कमी नहीं है, जो विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योग्यता/डिग्री प्राप्त हैं, लेकिन अभी तक उन्हें डिग्री लेकर भटकना पड़ रहा है। इनमें शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण युवा भी बड़ी संख्या में शामिल हैं। लेकिन अब राजस्थान सरकार ने ऐसे युवाओं के लिए एक अच्छा कदम उठाया है। वह राजस्थान विद्या संबल योजना-2024 (Rajasthan Vidya sambal yojana-2022) लेकर आई है।
इसके माध्यम से पात्र युवाओं को अतिथि शिक्षक (guest teacher) पद पर भर्ती देकर उनके रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही शिक्षा का स्तर भी सुधारा जाएगा। इस पोस्ट में आज हम इस योजना के विषय में विस्तार से जानेंगे। आपको इस पोस्ट को काफी ध्यान से पढ़ना होगा, ताकि आप पूरी योजना को सही से समझ सकें-
राजस्थान विद्या संबल योजना-2024 क्या है? (What is Rajasthan Vidya sambal yojana-2022)
राजस्थान राज्य सरकार (Rajasthan state government) ने राजस्थान के प्रतिभाशाली, किंतु बेरोजगार महिला एवं पुरुषों के लिए राजस्थान विद्या संबल योजना-2024 की शुरूआत की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) राजस्थान की कांग्रेस सरकार (congress government) द्वारा इस योजना के जरिए राजस्थान प्रदेश के प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा (primary and secondary education) विभाग के अंतर्गत विद्यालयों में अतिथि शिक्षक के 93 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। सरकार के इस कदम से शिक्षण संबंधी योग्यता प्राप्त बेरोजगार युवाओं को निश्चित रूप से लाभ होगा।
इस योजना का उद्देश्य क्या है? (What is the objective of this yojana?)
राजस्थान सरकार की इस विद्या संबल योजना का उद्देश्य शिक्षा में गुणात्मक सुधार qualitative (improvement) करना एवं राज्य के विभिन्न जिलों में शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों (vacant posts) को अतिथि शिक्षकों के माध्यम से भरना है। इससे छात्र-छात्राओं को शिक्षकों की कमी के चलते पढ़ाई संबंधी मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा एवं उनकी पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी।उधर, राज्य के बेरोजगार (unemployed) किंतु डिग्री प्राप्त युवाओं को भी रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। अर्थात यह योजना सरकार के लिए एक पंथ, दो काज साबित होगा ।
यह योजना राजस्थान प्रदेश के कितने जिलों में लागू की गई है? (In How many districts of Rajasthan this scheme has been implemented?)
राजस्थान विद्या संबल नाम की यह योजना प्रदेश के सभी 33 जिलों के लिए लागू होगी। राज्य के प्रत्येक जिले में रिक्त पदों की संख्या अलग अलग है। जो जिस जिले का निवासी होगा, वह अपने ही जिले के लिए आवेदन कर सकेगा। इन रिक्तियों की सूची (list) योजना की आधिकारिक वेबसाइट (official website) एजुकेशन.राजस्थान.जीओवीन.इन (education.rajasthan.gov.in) पर देखी जा सकेगी। इसके अतिरिक्त संबंधित जिले के विद्यालयों के नोटिस बोर्ड (notice board) पर भी रिक्त पदों की सूची प्रदर्शित (display) की जाएगी। राजस्थान के 33 जिले निम्न प्रकार से हैं-
अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़ेमर, भरतपुर, भालवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चुरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनू, बुहाना, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, श्रीगंगानगर, टोंक, उदयपुर।
राजस्थान विद्या संबल योजना के लिए आवेदन कब तक किया जा सकता है? (Till when one can apply for Rajasthan Vidya sambal yojana?)
पूर्व में राजस्थान सरकार की ओर से विद्या संबल योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 नवंबर, 2024 रखी गई थी, किंतु अब सरकार की ओर से इस तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब इसके लिए 7 नवंबर, 2024 तक आवेदन किया जा सकता है। पहले कार्यभार ग्रहण करने की अंतिम तिथि (last date) 19 नवंबर, 2024 नियम की गई थी, लेकिन अब चयन के बाद शिक्षक 26 अगस्त 2024 तक कार्यभार ग्रहण कर सकेंगे।
राजस्थान विद्या संबल योजना का पात्र बनने के लिए आवश्यक योग्यता क्या रखी गई है? (What is the necessary qualification fix for Rajasthan Vidya sambal yojana?)
राजस्थान में ऐसे बहुत से युवा हैं, जो योग्यता प्राप्त हैं, लेकिन भर्ती न होने पाने की वजह से बेरोजगार हैं। यदि आप भी राजस्थान प्रदेश के ऐसे ही युवा बेरोजगारों में से एक हैं, तो खुश हो जाइए। यह योजना आपके लिए ही है। इस योजना का लाभार्थी बनने के लिए सरकार की ओर से कुछ योग्यता निर्धारित की गई है, जो निम्न प्रकार से है-
- आवेदक राजस्थान का निवासी (resident) हो।
- आवेदक की उम्र (age) 18 वर्ष से कम एवं 40 वर्ष से अधिक न हो।
- आवेदक ने बीएड/डीएड (BEd/DEd) के साथ ही रीट (REET) की परीक्षा उत्तीर्ण की हुई हो। यहां रीट (REET) से आशय राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर (Rajasthan eligibility exam for teacher) राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा से है।
- आवेदक ने बेरोजगार (unemployed) के रूप में रजिस्ट्रेशन (registration) कराया हुआ हो।
पद के अनुसार जरुरी शैक्षिक योग्यता –
क्र.सं. | पोस्ट | शैक्षिक योग्यता | प्रशैक्षिक योग्यता |
1 | व्याख्याता (जीव विज्ञान) | प्राणी विज्ञान / वनस्पति विज्ञान / जीव-प्रौद्योगिकी में वि.अ.आ. द्वारा मान्यता प्राप्त अंग्रेजी स्नातकोत्तर या समतुल्य परीक्षा परन्तु उन्होंने स्नातक स्तर पर अंग्रेजी माध्यम में वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान का अध्ययन किया हो | B.Ed |
2 | व्याख्याता (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित) | सुसंगत विषय में विश्व विद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त अंग्रेजी माध्यम में स्नातकोत्तर अथवा समतुल्य परीक्षा | B.Ed |
3 | i. वरिष्ठ अध्यापक (अंग्रेजी, हिन्दी, गणित, तृतीय भाषा) | वैकल्पिक विषय के रूप में सम्बन्धित विषय के साथ अंग्रेजी माध्यम में स्नातक या समतुल्य परीक्षा | B.Ed |
ii. वरिष्ठ अध्यापक (विज्ञान) | भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी जैव रसायन विज्ञान में से कम से कम दो विषय वैकल्पिक विषयों के रूप में लेकर अंग्रेजी माध्यम में स्नातक या समतुल्य परीक्षा | B.Ed | |
iii. वरिष्ठ अध्यापक (सामाजिक विज्ञान) | इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र, लोक प्रशासन, दर्शन शास्त्र में से कम से कम दो विषय वैकल्पिक विषयों के रूप में लेकर अंग्रेजी माध्यम में स्नातक या समतुल्य परीक्षा | B.Ed | |
4 | अध्यापक लेवल द्वितीय (अंग्रेजी / गणित) | न्यूनतम 50% अंको सहित गणित / अंग्रेजी (संबंधित पद हेतु) वैकल्पिक विषय के साथ अंग्रेजी माध्यम में स्नातक | B.Ed / D.EIe.Ed + न्यूनतम अंको के साथ रीट लेवल द्वितीय परीक्षा उत्तीर्ण जिसकी वैद्यता अवधि समाप्त नहीं की गई हो। |
5 | अध्यापक लेवल प्रथम | 50% अंको सहित उमावि / समकक्ष परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में उत्तीर्ण | D.Ele.Ed + न्यूनतम अंको के साथ रीट लेवल प्रथम परीक्षा उत्तीर्ण जिसकी वैद्यता अवधि समाप्त नहीं की गई हो। |
6 | शारीरिक शिक्षा शिक्षक | किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में सीनियर सैकण्डरी अथवा समतुल्य परीक्षा | C.P.Ed. or D.P.Ed. or B.P.Ed. |
7 | पुस्तकालयाध्यक्ष | किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में सीनियर सैकण्डरी अथवा समतुल्य परीक्षा | पुस्तकालय विज्ञान में प्रमाण-पत्र / पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में स्नातक/ पुस्तकालय और सूचना विज्ञान डिप्लोमा में |
8 | प्रयोगशाला सहायक | भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, जैव रसायन विज्ञान, गणित में से कम से कम तीन विषय वैकल्पिक विषयों के रूप में लेकर अंग्रेजी माध्यम में सीनियर सैकण्डरी या समतुल्य परीक्षा | – |
राजस्थान विद्या संबल योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को किन प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होगी? (What documents will be needed to apply for Rajasthan Vidya sambal yojana?)
आपको राजस्थान विद्या संबल योजना के लिए आवेदन करने से पूर्व यह जानना आवश्यक है कि आपको इसके लिए किन प्रमाण पत्रों (certificates/documents) की आवश्यकता होगी? ये निम्न प्रकार से हैं-
- आवेदक का पहचान पत्र।
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र।
- आवेदक के शैक्षिक प्रमाण पत्र।
- आवेदक का जाति प्रमाण पत्र।
- आवेदक का जन्म तिथि प्रमाण पत्र।
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो।
- आवेदक का रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र।
- आवेदक का मोबाइल नंबर।
राजस्थान विद्या संबल योजना के तहत अतिथि शिक्षकों को कितना वेतन मिलेगा? (How much salary would be given to guest Teachers under Rajasthan Vidya sambal yojana?)
राजस्थान विद्या संबल योजना के अंतर्गत नियुक्त किए जाने वाले अतिथि शिक्षकों को कितना वेतन मिलेगा, इसकी जानकारी आप इस सूची से ले सकते हैं-
- * तृतीय श्रेणी शिक्षक-प्रतिदिन न्यूनतम 300 रुपए, प्रतिमाह अधिकतम 21 हजार रुपए
- * वित्तीय ग्रेड शिक्षक-प्रतिदिन 350 रुपए एवं प्रतिमाह अधिकतम 25 हजार रुपए।
- प्रथम श्रेणी शिक्षक–प्रतिदिन 400 रुपए एवं अधिकतम प्रतिमाह 30 हजार रुपए।
- * प्रशिक्षक–प्रतिमाह 21 हजार रुपए।
- * प्रयोगशाला सहायक–प्रतिमाह 21 हजार रूपए।
राजस्थान विद्या संबल योजना 2024 के लिए आवेदन किस प्रकार किया जा सकता है? (How one can apply for Rajasthan Vidya sambal yojana-2022?)
राजस्थान विद्या संबल योजना -2024 के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को अपने जिले में रिक्त पदों की जानकारी प्राप्त करनी होगी। जैसे जयपुर जिले में 4038 अतिथि शिक्षकों के पद खाली हैं। इनमें प्रारंभिक शिक्षक के 1896, जबकि माध्यमिक शिक्षा के 2142 पद शामिल हैं। रिक्त पदों की जानकारी आवेदक को इस योजना राजस्थान में शाला दर्पण (shala darpan) की आधिकारिक वेबसाइट (official website) से मिल जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया (process) निम्न प्रकार से है-
- आपको सबसे पहले राजस्थान विद्या संबल योजना स्कूल लिस्ट में से रिक्त पदों की जानकारी प्राप्त करनी होगी। आप स्कूल से भी यह जानकारी ले सकते हैं।
- इसके पश्चात शिक्षा सेक्टोरल पोर्टल education.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- यहां से आपको संबंधित पद (जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं) का फॉर्म डाउनलोड (form download) करना होगा।
- इसके पश्चात इस आवेदन पत्र में मांगी गई सारी जानकारी को सही सही भरें।
- अब इस आवेदन पत्र के साथ सभी वांछित दस्तावेज अटैच करें।
- अब इस फार्म को संबंधित कार्यालय में जमा कर दें।
- इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
राजस्थान विद्या संबल योजना के अंतर्गत अतिथि शिक्षकों की चयन प्रक्रिया क्या रहेगी? (What will be the selection process for guest teacher under Rajasthan Vidya sambal yojana?)
राजस्थान विद्या संबल योजना के अंतर्गत नियुक्त किए जाने वाले अतिथि शिक्षकों का सेलेक्शन (selection) एक स्कूल स्तर (school level) पर गठित कमेटी (committee) के जिम्मे होगा। इस कमेटी में स्कूल के प्रिंसिपल, पीईओ एवं दो सीनियर टीचर रहेंगे। यह बात पहले ही क्लियर कर दें कि ये सीनियर टीचर उस स्कूल से नहीं होंगे, तो सीबीईओ (CBEO) के जरिए दो शिक्षक इस कमेटी में रखे जाएंगे। चमन के लिए अतिथि शिक्षकों के वांछित पद की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता उसके प्राप्तांकों का 75 प्रतिशत तथा प्रशैक्षिण योग्यता के प्राप्तांकों का 25 प्रतिशत वेटेज (weightage) जोड़कर निर्धारित की जाएगी। वहीं, रिक्त पद के आवेदन भी संबंधित पीईओ स्कूल में करना होगा।
राजस्थान विद्या संबल योजना का चयन कार्यक्रम किस प्रकार रहेगा? (What will the selection program of Rajasthan Vidya sambal yojana?)
राजस्थान सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस राजस्थान विद्या संबल योजना का कार्यक्रम निम्न प्रकार से रहेगा-
- आवेदन की अंतिम तिथि–7 नवंबर, 2024
- प्राप्त आवेदनों की सूची के प्रकाशन की अंतिम तिथि- 9 नवंबर, 2024।
- आवेदकों की पात्रता की जांच एवं वरीयता सूची बनाने की अंतिम तिथि–11 नवंबर, 2024।
- आपत्तियां मांगे जाने/प्राप्त करने की तिथि–12 नवंबर एवं 14 नवंबर, 2024।
- अंतिम वरीयता सूची (स्थाई) का प्रकाशन–16 नवंबर, 2024।
मूल दस्तावेजों की जांच–
- आवेदकों के मूल अर्थात ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स की जांच 17-18 नवंबर, 2024।
- नियुक्ति के संबंध में आदेश जारी करने की अंतिम तिथि-19 नवंबर, 2024।
- चयनित आवेदकों के कार्यभार ग्रहण करने की अंतिम तिथि–26 नवंबर, 2024।
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
विद्या संबल योजना किस सरकार की योजना है?
यह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नीत राजस्थान की कांग्रेस सरकार की योजना है।
इस योजना का लाभ किसे मिलेगा?
इस योजना का लाभ राजस्थान के योग्यता प्राप्त, किंतु बेरोजगार युवाओं को मिलेगा।
विद्या संबल योजना के अंतर्गत किस पद पर भर्ती की जाएगी?
इस योजना के अंतर्गत अतिथि शिक्षक के रूप में भर्ती की जाएगी।
विद्या संबल योजना के तहत कितने पदों पर भर्ती की जाएगी?
इस योजना के तहत कुल 93 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी।
विद्या संबल योजना के तहत अधिकतम किस उम्र तक आवेदन किया जा सकता है?
इस योजना के अंतर्गत अधिकतम 40 वर्ष की उम्र तक आवेदन किया जा सकता है।
विद्या संबल योजना का लाभार्थी बनने के लिए न्यूतनम आयु क्या है?
इस योजना का लाभार्थी बनने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है।
क्या विद्या संबल योजना का लाभार्थी बनने के लिए रीट उत्तीर्ण होना आवश्यक है?
जी हां, इस योजना का हिस्सा बनने के लिए रीट उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
रीट की फुल फॉर्म क्या है?
रीट की फुल फॉर्म राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर है। इसे हिंदी में राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा भी पुकारा जाता है।
क्या केवल राजस्थान के निवासी ही विद्या संबल योजना का लाभ उठा पाएंगे?
जी हां, यह योजना केवल राजस्थान के ही निवासियों के लाभार्थ है।
राजस्थान के कितने जिलों के अभ्यर्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा?
राजस्थान राज्य के सभी 33 जिलों के योग्य/पात्र अभ्यर्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
इस पोस्ट में आपने राजस्थान विद्या संबल योजना-2022 के संबंध में जानकारी प्राप्त की। यदि आप राजस्थान के रहने वाले हैं तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें, ताकि आवश्यक योग्यता रखने वाले एवं अतिथि शिक्षक बनने के इच्छुक सभी युवाओं को इस जानकारी का लाभ मिल सके। ।।धन्यवाद।।
—————————–