|| Rajesh Masala Distributorship In Hindi, राजेश मसाला डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले, Rajesh Masala Distributorship Hindi, rajesh masala distributors hindi, rajesh masala distributors kaise bane ||
आपने बहुत बार टीवी में राजेश मसाला की ऐड देखी होगी। यहाँ तक कि आपके घर में या आपके किसी जानने वाले के घर में भी राजेश मसाले इस्तेमाल होते होंगे। अब भारतीय खाना तो बिना मसालों के बन ही नही सकता (Rajesh masalo ki distributorship kaise le) हैं। किसी खाने का स्वाद ही मसाले डालने से आता हैं। इसी कारण ही अंग्रेज़ भी हमारे देश से सोना चांदी के साथ मसाला भी लूट कर ले जाते थे।
यदि आप भी राजेश मसाला की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने का सोच रहे हैं तो आज हम आपके साथ इसी के ऊपर ही चर्चा करने वाले हैं। दरअसल मसालों के बिज़नेस में (Rajesh masalo ki distributorship in Hindi) जाना ना केवल आपके लिए बल्कि आपके घर की आर्थिक स्थिति के लिए भी बहुत ज्यादा लाभदायक सिद्ध हो सकता हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह हर (Rajesh masala distributorship in Hindi) किसी के घर में इस्तेमाल होने वाली चीज़ हैं। ऐसे में आइए जाने राजेश मसाला की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ली जाए।
राजेश मसाले की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे शुरू करे (Rajesh Masala Distributorship In Hindi)
अब यदि आप राजेश मसाले की डिस्ट्रीब्यूटरशिप शुरू करने ही जा रहे हैं तो आज हम आपके साथ संपूर्ण रूप से चर्चा करेंगे। किंतु आपको किसी बिज़नेस में जाने से पहले या उसकी डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने से पहले उसके बारे में संपूर्ण रूप से जान लेना चाहिए। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपको पहले यह जानना चाहिए कि आखिरकार आपको राजेश मसालों के बिज़नेस में ही क्यों जाना चाहिए और उनके द्वारा किस किस तरह के मसालों का निर्माण किया जाता हैं।
इसके बाद आपको यह भी जानना चाहिए कि आखिरकार राजेश मसालों की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने से आपको क्या क्या लाभ मिल सकते हैं और क्यों आपको इसी का व्यापार करना चाहिए। साथ ही इसमें आपको क्या क्या करना पड़ेगा और कितना निवेश करना पड़ेगा इत्यादि। इन सभी बातो को जानकर ही आप राजेश मसालों की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेंगे तो बेहतर रहेगा।
राजेश मसाला के बारे में जानकारी (Rajesh Masala information in Hindi)
अब यदि आप राजेश मसाले की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने जा रहे हैं तो आइए सबसे पहले जाने कि आखिरकार यह राजेश मसाला है क्या चीज़ और यह कब शुरू हुआ। तो भारतीय मसालों के बाजार में राजेश मसालों का बहुत नाम हैं। हम लोग जो भी खाना या व्यंजन बनाते हैं उनमे किसी ना किसी तरह के मसाले डालते ही हैं। अब वे मसाले या तो हम खुल्ले लेते हैं या फिर खुद से पिसवाते हैं या फिर पैकेट बंद लेते हैं जो कि किसी ब्रांड के होते हैं।
अब इन्ही ब्रांड में सबसे प्रसिद्ध नाम है राजेश मसालों का। उनके द्वारा बनाए गए मसाले लगभग हर दूसरे भारतीय घर में प्रमुखता से इस्तेमाल किये जाते हैं। इनके द्वारा लगभग हर तरह के मसालों का निर्माण किया जाता हैं। इसकी स्थापना वर्ष 1997 में उत्तर प्रदेश राज्य के अमेठी जिले से हुई थी। तब से लेकर आज तक इसका व्यापार भारत के लगभग हर राज्य में फैल चुका हैं।
राजेश मसालों के उत्पाद (Rajesh Masala product list)
अब यदि आप राजेश मसालों के बारे में जान ही रहे हैं तो आपको यह भी जानना चाहिए कि इसके अंतर्गत किस किस तरह में मसालों का निर्माण किया जा रहा हैं। यदि आपको इसके बारे में ही नही पता होगा तो फिर आप कैसे ही राजेश मसाले की डिस्ट्रीब्यूटरशिप ले पाएंगे। ऐसा हम इसलिए कह राहे हैं क्योंकि राजेश मसालों के उत्पाद को ही तो आप बेचने का काम करेंगे। तो फिर आपको उनके बनाए उत्पादों के बारे में भी पूरी जानकारी होनी चाहिए।
- किचन किंग मसाला [kitchen king masala]
- गरम मसाला [Garam Masala]
- सांभर मसाला [sambar masala]
- छोला मसाला [chickpea masala]
- शाही पनीर मसाला [Shahi Paneer Masala]
- मीट मसाला [meat masala]
- फिश मसाला [fish masala]
- सब्जी मसाला [vegetable masala]
- भुना जीरा मसाला [roasted cumin masala]
- कसूरी मेथी [Fenugreek seeds]
- लाल मिर्च [Red chilly]
- चाट मसाला [Chaat masala]
- कचौड़ी मसाला [Shortbread Masala]
- काली मिर्च पाउडर [freshly ground black pepper]
- जल जीरा पाउडर [water cumin powder]
- खटाई पाउडर [sour powder]
- अचार मसाला [pickle masala]
- हल्दी [Turmeric]
- धनिया [Coriander]
- पाव भाजी मसाला [Pav Bhaji Masala]
- मिश्रण गरम मसाला [mix garam masala]
- दम आलू मसाला [Dum Aloo Masala]
- समोसा मसाला [samosa masala]
- अमचूर पाउडर [amchur powder]
- भरवा कलौंजी
[Stuffed Kalonji]
इसके अलावा राजेश मसालों के दो और आइटम भी आते हैं जो बहुत बिकते हैं। उनके नाम हैं पापड़ व गुलाब जामुन मिक्स। अब पापड़ तो हम खाने के साथ बहुत पसंद करते हैं तो वे भी बहुत बिकते हैं। इसके अलावा कभी मीठे के रूप में राजेश मसालों के गुलाब जामुन लाकर भी खाए जा सकते हैं।
राजेश मसालों की डिस्ट्रीब्यूटरशिप क्यों ले (Rajesh Masala Distributorship kyu le)
अब आप सोच रहे होंगे कि आप राजेश मसालों की ही डिस्ट्रीब्यूटरशिप क्यों ले या फिर इसको लेकर आपका क्या लाभ होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि राजेश मसालों की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने से आपको क्या मिलेगा और क्या आपको इसकी डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने से कुछ फायदा होगा या फिर आपको किसी अन्य चीज़ की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेनी चाहिए। तो आज हम आपको बता दे कि यदि आप राजेश मसालों की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेते हैं तो आप बहुत ही फायदे में रहेंगे।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि राजेश मसाले भारतीय बाजार में एक बहुत बड़ा नाम हैं। जब भी मसालों का नाम आता हैं तो उसके राजेश मसालों का नाम सबसे ऊपर आता हैं। इसका किचन किंग मसाला तो बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध हैं। इसी के साथ आजकल लोग खुला हुआ मसाला कम लेते हैं क्योंकि उनमे मिलावट होने की संभावना अधिक होती हैं।
तो ऐसे में वे किसी प्रसिद्ध ब्रांड का मसाला लेना ही पसंद करते हैं। तो यदि मसालों में ब्रांड की बात आयेगी तो फिर राजेश मसाला को टक्कर देने वाला कोई नज़र नही आता। तो आप राजेश मसालों की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेकर बहुत ही फायदे में रहने वाले हैं। आप बिना देर किये इसकी डिस्ट्रीब्यूटरशिप ले ले और फिर देखिये कैसे आपका बिज़नेस तेज गति से चलता हैं।
राजेश मसाला का स्टोर कहां खोले (Rajesh Masala ka store kaha khole)
अब जब आप राजेश मसाले की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने जा रहे हैं तो आपको यह भी सोचना होगा कि आप उसका स्टोर कहां खोलेंगे। कहने का मतलब हुआ कि आप राजेश मसालों की डिस्ट्रीब्यूटरशिप तो ले लेंगे लेकिन उसके बाद आपको उनके मसाले मंगवा कर एक स्टोर में या गोदाम में रखने होंगे। यह मात्रा में बहुत अधिक होंगे क्योंकि आप उस इलाके के या शहर के अकेले डिस्ट्रीब्यूटर होंगे।
ऐसे में आपको एक स्टोर की आवश्यकता पड़ेगी। यह स्टोर कोई ज्यादा बड़ा ना हो तो भी चलेगा क्योंकि आपको बस गोदाम बनाकर इसमें मसाले रखने होंगे। किसी को यह मसाले दिखाने या ग्राहकों को बेचने के लिए नही रखने हैं। आपको बस दुकानदार की मांग के अनुसार उन्हें यह मसाले उपलब्ध करवाने हैं। इसलिए आप राजेश मसालों के लिए किसी भी जगह अपना स्टोर खोल सकते हैं।
राजेश मसाला डिस्ट्रीब्यूटरशिप की लिए जगह (Rajesh Masala Distributorship location)
अब यदि आप राजेश मसाला की डिस्ट्रीब्यूटरशिप ले रहे हैं तो उसके लिए एक जगह का चुनाव करने के साथ साथ आप वह कितनी जगह में खोलने जा रहे हैं यह भी मायने रखता हैं। इसके लिए आप लगभग 200 वर्ग फुट की जगह ले सकते हैं और आपको कोई ज्यादा बड़ी जगह लेने की जरुरत नही हैं। वैसे यह पूरी तरह आपके द्वारा किये गए काम पर निर्भर करता हैं कि आपको बाहर से कितना माल मंगवाना पड़ रहा हैं और उसके लिए आपको कितनी बड़ी जगह की जरुरत हैं।
राजेश मसाला डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए निवेश (Rajesh Masala Distributorship investment)
किसी भी बिज़नेस में निवेश करने से पहले यह भी देखना पड़ता हैं कि उसमे आपका कितना खर्चा हो सकता हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आपको उसमे लगने वाले खर्चे का ही अंदाजा नही होगा तो बाद में आपके लिए ही मुश्किल होगी और आप चाहकर भी वह काम नही कर पाएंगे। इसलिए राजेश मसाले की डिस्ट्रीब्यूटरशिप में आपको कितना निवेश करना पड़ेगा, यह भी अब जान ही लीजिए।
यदि आप राजेश मसालों की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने जा रहे हैं तो आपको इसमें कोई ज्यादा बड़ा खर्चा करने की आवश्यकता नही हैं। सामान्यतया राजेश मसालों के पैकेट 30 रुपए से लेकर 100 रुपए या ज्यादा से ज्यादा 200 रुपए के आसपास ही आते हैं। अब आप इसकी डिस्ट्रीब्यूटरशिप ले रहे हैं तो आपको इनके कार्टून मंगवाने पड़ेंगे और वे कार्टून भी कई होंगे। इसलिए इन पैकेट की संख्या कुछ हज़ार हो सकती हैं। ऐसे में आपका 30 हज़ार से लेकर 50 हज़ार तक का खर्चा हो सकता हैं लेकिन जैसे जैसे यह बिकेंगे उसी के अनुसार आपकी कमाई बढ़ती जाएगी।
- बिजनेस टर्नओवर क्या होता है? इसकी गणना कैसे करें? (What is business turnover? How it is calculated?)
राजेश मसाला डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज (Rajesh Masala Distributorship documents)
अब यदि आप राजेश मसालों की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने जा रहे हैं तो उसके लिए आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेजो का होना भी बहुत जरुरी हो जाता है। यदि आपके पास सभी डाक्यूमेंट्स नही होंगे तो फिर आप इस कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप नही ले पाएंगे। कहने का अर्थ यह हुआ कि इतनी बड़ी कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने से पहले वह जिस व्यक्ति को अपनी डिस्ट्रीब्यूटरशिप दे रही हैं, उसके बारे में सत्यापन भी करती हैं। ऐसे में आपके पास इन डाक्यूमेंट्स का होना बहुत जरुरी हैं:
- आधार कार्ड [Aadhar card]
- पैन कार्ड [pan card]
- ट्रेडिंग लाइसेंस [trading license]
- आवास प्रमाण पत्र [residence certificate]
- GST नंबर [GST number]
- बैंक खाता [bank account]
- स्टोर का प्रमाण पत्र
[store certificate]
राजेश मसालों की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने की प्रक्रिया (Rajesh Masala Distributorship process)
- अब यदि आप राजेश मसालों की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने का मन बना ही चुके हैं तो आपको यह भी जानना होगा कि आखिर किस तरह से आपको राजेश मसालों की डिस्ट्रीब्यूटरशिप मिलेगी या फिर आपको इसके लिए किस तरह से आवेदन करना होगा।
- तो सबसे पहले तो आपको राजेश मसालों की वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक https://rajeshmasala.com/ है। जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने राजेश मसालों की पूरी वेबसाइट खुल जाएगी।
- अब इसमें आपको Contact Us का विकल्प दिख रहा होगा जिस पर आपको क्लिक करना हैं। आप चाहे तो सीधा इस https://rajeshmasala.com/contact.html लिंक पर क्लिक कर भी वहां पहुँच सकते हैं।
- अब जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपसे आपकी कुछ जानकारी मांगी जाएगी। यहाँ पर आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, विषय तथा मैसेज भर कर भेज देना होगा।
- इसके बाद जैसे ही राजेश मसाला के कर्मचारी आपका मैसेज देखेंगे तो आपसे संपर्क करेंगे और आगे की प्रक्रिया के बारे में बता देंगे।
राजेश मसाले की कंपनी का संपर्क (Rajesh Masala Distributorship contact details)
अब यदि आप राजेश मसालों की कंपनी से संपर्क करना चाहते हैं या उनसे कुछ पूछना चाहते हैं या आप ऊनी डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने से पहले किसी शंका का समाधान चाहते हैं तो आप उन्हें फोन भी कर सकते हैं। राजेश मसाला की कंपनी से खुद से संपर्क करने के लिए ईमेल आईडी व फोन नंबर दोनों ही जारी किये हुए हैं। आप इनमे से क्किसी भी माध्यम से उन्हें संपर्क कर सकते हैं।
अब यदि आप राजेश मसाला को ईमेल भेजना चाहते हैं तो आप उन्हें rajeshkumar.agrahari12@gmail.com पर ईमेल भेज सकते हैं और उन्हें अपनी समस्या से अवगत करवा सकते हैं। यदि आपको उनसे फोन पर बात करनी हैं तो आप उन्हें 05368-223284 या 09415137538 पर फोन भी कर सकते हैं। आपकी हर तरह की समस्या का समाधान उनके द्वारा कर दिया जाएगा।
राजेश मसालों की मार्केटिंग (Rajesh Masala ki marketing)
अब यदि आप राजेश मसालों की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने जा रहे हैं तो आपको उसकी मार्केटिंग की भी चिंता होगी। तो हम आपको बता दे कि इसके लिए आपको किसी तरह की चिंता करने की जरुरत नही हैं। राजेश मसाले की प्रोडक्ट्स बेचने के लुए केवल और केवल इसका नाम ही काफी हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि राजेश मसाला अपने आप में एक बहुत बड़ा ब्रांड हैं और इसके मसाले धड़ल्ले से बिकते हैं।
इसलिए जैसे ही आप राजेशा मसाला की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेंगे तो आपको बस दुकानदारो से संपर्क स्थापित करना होगा। इसके बाद जैसे ही उनकी दुकान पर राजेश मसालों की कमी होगी या उन्हें सामान मंगवाना होगा तो वे उसी समय आपको ऑर्डर दे देंगे। इस तरह राजेश मसाले की मार्केटिंग में आपको किसी तरह की कोई समस्या नही होगी।
राजेश मसाले की डिस्ट्रीब्यूटरशिप में कमाई (Rajesh Masala Distributorship profit)
अब सबसे महत्वपूर्ण और अंतिम बात जो आपको जननी जरुरी भी हैं और किसी बिज़नेस की शुरुआत में यह बात महत्वपूर्ण भी होती हैं। वह यह है कि आप राजेश मसाले की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेके कितनी कमाई कर लेंगे या फिर आपका मार्जिन क्या होगा। तो आज हम आपको बता दे कि राजेश मसाले की डिस्ट्रीब्यूटरशिप में आप बहुत कमाई करने वाले हैं। हालाँकि इसके द्वारा होने वाली कमाई आपके द्वारा बेचे गए उत्पाद और मात्रा पर निर्भर करेगी।
कहने का अर्थ यह हुआ कि आप राजेश मसाला का कौन सा मसाला बेच रहे हैं तो उस पर अलग अलग मार्जिन होगा। साथ ही आप उन्हें कितनी मात्रा में बेच रहे हैं यह भी बहुत महत्वपूर्ण होगा। सामान्यतया राजेश मसालों में आपका मार्जिन 5 से 10 प्रतिशत तक होगा। इसलिए आपकी बहुत कमाई होने वाली हैं।
राजेश मसाला की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे शुरू करे – Related FAQs
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
प्रश्न: राजेश मसाले की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कितने की है?
उत्तर: राजेश मसाले की डिस्ट्रीब्यूटरशिप 30 से 50 हज़ार की होगी।
प्रश्न: राजेश मसाले का कौन सा मसाला सबसे फेमस है?
उत्तर: राजेश मसालों में किचन किंग सबसे ज्यादा फेमस है।
प्रश्न: राजेश मसाले की डिस्ट्रीब्यूटरशिप क्यों ले?
उत्तर: राजेश मसाले भारतीय मसाला व्यापार में सबसे बड़ा नाम है, इसलिए इसकी डिस्ट्रीब्यूटरशिप में बहुत लाभ होगा।
प्रश्न: राजेश मसाले में कौन कौन से मसाले आते हैं?
उत्तर: राजेश मसाले में सांभर, गरम, लाल मिर्च, काली मिर्च, धनिया, पाव भाजी, इत्यादि मसाले आते हैं।
Sir mai Kateya District GopalGanj 841437 Bihar Me Rajesh Masla Ka Distributorship Lena Chahta hu, Mera Mo Number hi district district
Mujhe Rajesh masala ka distribution Banna hai
How to get Rajesh masala distributionship ?
दी गयी जानकारी के अनुसार आप Rajesh masala distributionship ले सकते है.
If I want to get distributionship then how many processes I do?
Hello sir Akash here
How to get Rajesh masala distributionship in prayagraj Uttar Pradesh
आर्टिकल में दी गयी जानकारी को फॉलो करें।
Sir mai sultanpur distric me rajesh masala ka distributionship lena chahta hu
आर्टिकल में दी गयी जानकारी को फॉलो करें।
Sir mai Salempur Distt Deoria 274509
Me Rajesh Masla Ka Distributorship lena chahta hu
For dealership in surat G.J.