राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल-2023. यह खेल कब और कहां होंगे? (Rajiv Gandhi rural Olympic games-2023, when and where these sports will be held?)
हमारे देश के खिलाड़ियों ने हाल ही में हुए कामनवेल्थ खेलों (commonwealth games) में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। रेसलिंग में खास तौर पर उसने शानदार रिकॉर्ड कायम किया है। कामनवेल्थ में मेडल पाए अधिकांश खिलाड़ियों का सपना ओलंपिक मेडल (Olympic medal) हासिल करना है। ओलंपिक खेलों का आयोजन 2024 में पेरिस (Paris) में किया जाएगा। लेकिन एक ऐसे भी ओलंपिक खेल हैं, जो अपने ही देश में आयोजित किए जा रहे हैं।
यह राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल (Rajiv Gandhi rural Olympic games) हैं। ये खेल क्या हैं? इन खेलों का आयोजन कब और कौन कर रहा है? इन खेलों में किन किन इवेंट्स को शामिल किया गया है? जैसे कई सवालों का जवाब आज हम आपको इस पोस्ट में विस्तार से देने की कोशिश करेंगे। आइए, शुरू करते हैं-
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल क्या हैं? (What are Rajiv Gandhi rural Olympic games?)
देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (ex prime minister Rajiv Gandhi) के नाम पर राजस्थान सरकार (Rajasthan government) द्वारा इस ग्रामीण खेल ओलंपिक का आयेाजन किया जा रहा है। राजस्थान सरकार का दावा है कि देश में पहली बार ग्रामवासियों के लिए खेलों का महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है।
उसका उद्देश्य इस आयोजन के माध्यम से गांव गांव में खेल सुविधाओं (sports facilities) एवं आधारभूत ढांचे (infrastructure) का विकास करना है, ताकि गांवों में खेलों को बढ़ावा दिया जा सके और अधिक से अधिक खिलाड़ी खेलों में आगे आ सकें।
राजीव गांधी ग्रामीण खेल ओलंपिक कब से कब तक होंगे? (From and till When these Rajiv Gandhi rural Olympic games will be held?)
साथियों, आपको जानकारी दे दें कि राजस्थान सरकार 29 अगस्त 2022 से लेकर 5 अक्तूबर, 2022 तक इन खेलों का आयोजन करेगी। इन खेलों का आयोजन पंचायत स्तर (panchayat level) पर 29 अगस्त से एक सितंबर तक, ब्लॉक स्तर (block level) पर 12 सितंबर से 15 सितंबर तक, जिला स्तर (district level) पर 22 सितंबर से 25 सितंबर तक एवं राज्य स्तर (state level) पर 2 अक्तूबर से 5 अक्तूबर तक किया जाएगा।
आपको बता दें कि इन खेलों का आयोजन राजस्थान के खेल विभाग (sports department), ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग (rural development and panchayat raj department), शिक्षा विभाग (education department), स्वास्थ्य विभाग (health department) एवं स्थानीय प्रशासन (local administration) के समन्वय से किया जा रहा है। सरकार की ओर से ‘खेलेगा राजस्थान, जीतेगा राजस्थान’ एवं ‘हिट राजस्थान, फिट राजस्थान’ जैसे नारे खेलों को लेकर दिए गए हैं।
आपको बता दें कि राजस्थान से लगते हरियाणा के गांवों से बड़े पैमाने पर रेसलर निकलते हैं। बजरंग पूनिया, रवि दहिया, विनेश फोगाट, अंतिम पंघाल, अमित पंघाल जैसे रेसलर इसी जमीन से निकलते हैं। अब राजस्थान सरकार भी अपने गांवों से खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए पूरी तरह कवायद में जुटी है।
राजीव गांधी ग्रामीण खेल ओलंपिक में कौन कौन से इवेंट होंगे? (Which events will be there under Rajiv Gandhi rural Olympic games?)
मित्रों, आपको बता दें कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में कुल छह इवेंट्स की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। जिन खेलों को इस आयोजन में शामिल किया गया है, इनमें कबड्डी, शूटिंग बाल, वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो एवं हॉकी शामिल हैं। सरकार का मानना है कि ये वे खेल हैं, जो गांवों में बड़े पैमाने पर खेले जाते हैं। उसे इस आयोजन में बड़े पैमाने पर प्रतिभागियों के शिरकत करने का भरोसा है।
यहां आपको यह जानकारी भी दे दें कि शूटिंग बॉल एवं खो खो को छोड़कर सभी प्रतियोगिताएं बालक/बालिका वर्ग के लिए आयोजित की जाएंगी। शूटिंग बाल जहां केवल बालकों के लिए है, वहीं खो खो का आयोजन केवल बालिकाओं के लिए किया जाएगा।
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभांकर क्या है? (What is the symbol of Rajiv Gandhi rural Olympic games?)
मित्रों, प्रत्येक राज्य एवं राष्ट्रीय खेलों की तरह इन राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का भी शुभंकर निर्धारित किया गया है। यह शुभंकर ‘शेरू’ है। लोगो के साथ इसका अनावरण 22 अगस्त 2022 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan’s CM Ashok Gehlot) ने जयपुर (Jaipur) स्थित सवाई मान सिंह स्टेडियम में किया। इस अवसर पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर जानकारी भी दी गई।
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में कितने कितने लोगों के शिरकत करने की संभावना है? (How much people are expected to take part in Rajiv Gandhi rural Olympic games?)
दोस्तों, खास बात यह है कि राजस्थान सरकार ने इन खेलों में शिरकत करने के लिए किसी प्रकार की आयु सीमा (age limit) निर्धारित नहीं की है। इसका अर्थ यह है कि किसी भी आयु वर्ग का प्रतिभागी इन खेलों में हिस्सा ले सकता है। सरकार का दावा है कि करीब 30 लाख लोग इन ग्रामीण खेलों में शिरकत करेंगे।
अभी तक कुल कितने लोगों ने इन खेलों के लिए पंजीकरण कराया है? (How much people have registered to take part in these games till now?)
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 24 अगस्त 2022 तक कुल 29 लाख, 12 हजार, 78 खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन (registration) करा चुके थे। इनमें महिलाओं की संख्या 9 लाख, 21 हजार, 504 है। दोस्तों, यह एक रिकार्ड (record) है। ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि लाखों महिलाएं एक साथ खेलों में चुनौती पेश करेंगी।
यदि पंजीकरण की बात करें तो महिलाओं ने सबसे अधिक खो खो खेल के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इस खेल में पंजीकरण कराने वाली कुल महिलाओं की तादाद पांच लाख, 38 हजार, 309 है। खास यह है कि पुरुषों के लिए इस खेल के दरवाजे बंद हैं। विभिन्न खेलों में महिलाओं की संख्या इस प्रकार है-
- खो खो-5,38,309
- कबड्डी-2,43,746
- वालीबाल-61,882
- टेनिस बाल क्रिकेट-39,931
- हाकी-37,636
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए कितने बजट का प्रावधान किया गया है? (What budget is set aside for these Rajiv Gandhi rural Olympic games?)
दोस्तों, आपको बता दें कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन के लिए राजस्थान सरकार ने थैली का मुंह खोल दिया है। इन खेलों के लिए कुल 40 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। प्रतियोगिता में शिरकत करने के लिए राज्य भर के 33 जिलों में कुल 2 लाख टीमें तैयार की गई हैं।
राजस्थान सरकार ने खेलों की बढ़ोत्तरी के लिए क्या क्या कदम उठाए हैं? (What steps rajasthan government has taken to increase the sports?)
मित्रों, राजस्थान सरकार ने खेलों की बेहतरी के लिए कई कदम उठाए हैं। उसकी ओर से राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड (Rajiv Gandhi Khel Ratna award) दिया जाता है। उसने गुरु वशिष्ठ और महाराणा प्रताप अवार्ड की पुरस्कार राशि को बढ़ाकर 5-5 लाख रुपए कर दिया है। सरकार की ओर से खेलों में उत्कृश्ट प्रदर्शन करने वाले 229 खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न पॉलिसी (out of turn policy) के तहत राजकीय सेवाओं में नियुक्ति प्रदान की गई है।
इसके अतिरिक्त खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरियों (government jobs) में दो प्रतिशत आरक्षण (reservation) का प्रावधान राजस्थान सरकार की ओर से किया गया है। अब सरकार का फोकस ग्रामीण क्षेत्रों से खेल प्रतिभाओं को बाहर लाने पर है।
राजस्थान से विभिन्न खेलों में किन खिलाड़ियों ने नाम कमाया है? (Which players have earned name in different sports from rajasthan?)
राजस्थान वीरों की भूमि कहीं जाती है। लेकिन बात खिलाड़ियों की हो तो उस मामले में भी यह उपजाऊ भूमि रही है। यहां से विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों ने अपना नाम कमाया है। इनका ब्योरा इस प्रकार से है-
- कबड्डी- गोविंद नारायण, लीलाराम यादव, गिरिराज किशोर शर्मा, अशफाक अहमद, साधना कोटड़ा आदि।
- क्रिकेट- प्रवीण आमरे, सलीम दुर्रानी, गगन खोड़ा, सलीम दुर्रानी, लक्ष्मण सिंह, पार्थसारथी शर्मा आदि।
- शूटिंग- राज्यवर्धन सिंह राठौर, भुवनेश्वरी कुमारी, देवी सिंह, मानसिंह, भीम सिंह, ठाकुर कालू सिंह, राजश्री कुमारी आदि।
- हॉकी- नीलम, सुनीता पुरी, गंगोत्री भंडारी, वर्षा सोनी, दलजिंदर सिंह, तेजेंद्रपाल सिंह, गुरुवेंद्र सिंह आदि।
- फुटबॉल- प्रह्लाद सिंह, गगन सिंह, सुशील कुमार, विजय किशोर सिंह, चैन सिंह, किशोर सिंह, सरोज, हरीश चंद्र, मालचंद आदि।
- तीरंदाजी- लिंबाराम, श्यामलाल।
- बास्केटबॉल- अजमेर सिंह, हनुमान सिंह, खुशी राम, आनंद सिंह, अशोक गुप्ता, दिनेश चतुर्वेदी, अमर सिंह, जुगल किशोर आदि।
- वॉलीबॉल- प्रभाकर राजू, रमा पांडेय, श्याम सुंदर, प्यारी, राधेश्याम शर्मा, अशोक असोपा, अशोक जैन, गोपाल, हंगामी लाल आदि।
- तैराकी- रीमा दत्ता, अनिल गंजू, महिपाल सिंह, भंवरी सिंह, मंजरी भार्गव आदि।
- बाक्सिंग- सागरमल
- कुश्ती- रामफल, राजेंद्र प्रसाद, कमल सिंह आदि।
- पोलो- मनुपाल गोदारा, लोकेंद्र सिंह, भवानी सिंह, प्रेम सिंह, किशन सिंह आदि।
- घुड़सवारी- रघुवीर सिंह, विशाल सिंह, खान मोहम्मद खान, प्रह्लाद सिंह।
राजस्थान का राज्य खेल कौन सा है? (What is the state game of Rajasthan?)
मित्रों, आपकी दिलचस्पी यह जानने में अवश्य होगी कि जो राजस्थान खेलों के क्षेत्र में अग्रणी खिलाड़ियों को पैदा कर चुका है, आखिर वहां का राज्य खेल क्या है? दोस्तों आपको बता दें कि राजस्थान का राज्य खेल बास्केटबाल (basketball) है। इसकी एक वजह यह भी है कि वहां के लोग कद में लंबे होते हैं तथा इस खेल को स्कूल कालेजों में भी आसानी से इनडोर (indoor) खेला जा सकता है। बहुत अधिक ताम झाम की आवश्यकता नहीं पड़ती। जैसा कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं, बास्केटबाल में भी कई नामी खिलाड़ी राजस्थान से निकले हैं।
राजस्थान में कितने जिले और गांव हैं, जहां राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल होंगे? (Rajasthan have how many districts and villages in which Rajiv Gandhi rural Olympic games will be held?)
मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि राजस्थान में कुल 33 जिले हैं। इनमें कुल 44,981 गांव हैं। ये गांव भारत की कुल गांवों की संख्या का 7 फीसदी हैं। आपको यह भी जानकारी रोचक लगेगी कि राजस्थान के श्रीगंगानगर (sriganganagar) जिले में सबसे अधिक गांव हैं, जबकि सिरोही (Sirohi) जिले में सबसे कम गांव आते हैं।
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन कौन कर रहा है?
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन राजस्थान सरकार कर रही है।
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कब से कब तक होंगे?
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 29 अगस्त 2022 से 5 अक्टूबर तक होंगे।
इन खेलों में कितने प्रतिभागियों के हिस्सा लेने की संभावना है?
इन खेलों में राजस्थान के 33 जिलों से 30 लाख लोगों के भाग लेने की संभावना है।
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में ऐसे कौन से खेल हैं, जिनमें केवल बालिकाएं हिस्सा लेंगी?
इन खेलों में केवल खो खो ऐसा खेल है, जिसमें केवल बालिकाएं हिस्सा लेंगी।
राजस्थान के कितने गांवों में यह खेल होंगे?
राजस्थान के 33 जिलों के 44,981 गांवों में इन खेलों का आयोजन किया जाएगा।
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए कितना बजट रखा गया है?
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए 40 करोड़ का बजट रखा गया है।
दोस्तों, हमने आपको इस पोस्ट (post) बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल-2024 क्या हैं? ये कब और कहां होंगे? उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। यदि आप किसी अन्य विषय पर हमसे जानकारी चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए गए कमेंट बाक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके हमें बता सकते हैं। आपकी प्रतिक्रियाएं हमारे लिए अमूल्य हैं। ।।धन्यवाद।।
—————————————
Cricket 🏏
Cricket meri hobi hai
Hello Ji राजस्थान का राज्य खेल बास्केटबॉल है तो इस ओलंपिक खेल में बास्केटबॉल को क्यू शामिल किया गया ।
बास्केटबॉल को क्यू शामिल नही किया गया है
pata nhi ji government ne kuch socha jarur hoga
Lokesh saini Harsora narol bansur Alwar Rajasthan
Sir hockey ko kyu nahi samil kiya gya hockey to hamari jan h
Kya in khelo m bhag lene wale in khiladiyo ko milne wale certificate se BPED ho sakti hai kya ?
Or ha h to kon se lavel ka certificate hona chahiye apn ko?
All India University, school games federation of India, Government of India Indian Olympic association se manyta prapt khelon me certificate ho to bped kar sakte hain
45% marks se physical education subject ke sath graduation kiya ho to bped kar sakte hain
Sir mera name akshey Chauhan hai. Mai utter pradesh ka rahane wala hu kya mai is pratiyogita me bhag le sakata hu
यह सिर्फ राजस्थान के नागरिको के लिए है. इसलिए आप इस में हिस्सा नहीं ले सकते है.