|| राखी का बिज़नेस कैसे करें? | Rakhi ka business kaise kare | Rakhi ka business kaise shuru kare | Rakhi ka business shuru karne ka tarika | राखी का बिज़नेस करने में बनने वाला मार्जिन | राखी बनाने के लिए कच्चा माल (Rakhi banane ke liye raw material | राखी का बिज़नेस शुरू करने की लागत ||
Rakhi ka business kaise kare :- रक्षाबंधन के त्यौहार का हर भाई बहन के जीवन में अहम स्थान होता है। इस दिन सभी बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और ईश्वर से उसकी सुरक्षा की कामना करती है और वहीं भाई अपनी बहन को जीवनभर रक्षा का वचन देता है। ऐसे में पूरे भारत में ही रक्षाबंधन का त्यौहार बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है और यह मनाया भी जाना (Rakhi business ideas in Hindi) चाहिए। अब जब भी रक्षाबंधन का त्यौहार पास आने वाला होता है तब एक चीज़ की मांग बहुत ज्यादा बढ़ जाती है और वह होती है राखियाँ।
देखते ही देखते बाजार में तरह तरह के डिजाईन वाली राखियों की बाढ़ सी आ जाती है और सभी महिलाएं अपने भाई के लिए तरह तरह की राखियाँ ले रही होती है। अब आप क्या सोचते हैं कि यह राखियाँ क्या यूँ ही आ जाती है!! नहीं ना। तो इन्हें कोई ना कोई तो बनाता ही होगा और इन्हें बनाने वाला व्यक्ति ही राखी का बिज़नेस कर रहा होता है। ऐसे में यह बिज़नेस बहुत ही ज्यादा लाभ देने वाला होता है क्योंकि उसकी बनाई सभी राखियाँ पलक झपकते ही बिक जाती (Rakhi ka business kaise shuru kare) है।
ऐसे में यदि आपको भी राखी का बिज़नेस शुरू करना है तो आपको यह लेख पढ़ना चाहिए। आज के इस लेख में हम आपको तरह तरह की राखियों को बनाने और उसे बेचने का तरीका समझाएंगे। इसे पढ़ कर आप यह जान पाएंगे कि किस तरह से आप अपनी बनाई राखियों को बेच कर अच्छा खासा लाभ कमा सकते हैं और उसके लिए आपको अभी से ही क्या कुछ तैयारियां करके रखनी (Rakhi ka business kaise kare in Hindi) होगी।
राखी का बिज़नेस कैसे करें? (Rakhi ka business kaise kare)
राखी का बिज़नेस शुरू करने से पहले आप यह जान लें कि यह एक ऐसा बिज़नेस होता है जो पूरे साल नहीं चलता है। वह इसलिए क्योंकि यह एक त्यौहार से जुड़ा हुआ बिज़नेस होता है और यह केवल उसी त्यौहार के आसपास ही चलता है। अब जिस तरह दिवाली के समय में दीयों व पटाखों की बिक्री बढ़ जाती है तो वहीं होली के समय में तरह तरह के रंगों की मांग तेज हो जाती है। ठीक उसी तरह रक्षाबंधन के समय ही राखियों की मांग बनी रहती (Rakhi ka business shuru karne ka tarika) है।
इसलिए यदि आपको राखी का बिज़नेस करना ही है तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए और रक्षाबंधन के पर्व को ध्यान में रख कर अपना बिज़नेस शुरू करना चाहिए। यहाँ आप इस बात का भी ध्यान रखें कि राखी का बिज़नेस शुरू करना होता तो सरल काम है और इसमें ज्यादा लागत भी नहीं आती है लेकिन उसके लिए आपको ट्रेनिंग लेने की जरुरत होती है। अब यदि आपकी बनाई राखियाँ ही अच्छी नहीं है या वह टूट जाती है तो इससे बाजार में आपकी छवि ख़राब होगी और कोई भी आपसे राखियाँ लेना पसंद नहीं (Rakhi banane ka tarika) करेगा।
ऐसे में यदि आपको वाकई में राखी को बेच कर पैसे कमाने हैं या इसके जरिये अमीर होना है तो आपको इसके बारे में अच्छे से जानकारी ले लेनी चाहिए। इसे अच्छे से जान कर और इसी दिशा में काम करके अवश्य ही आपका राखी का बिज़नेस अच्छा चल सकता है। इसलिए आपको यह लेख ध्यान से पढ़ना चाहिए और उसके बाद ही राखी का बिज़नेस शुरू करना चाहिए।
राखी के बिज़नेस की बाजार में मांग (Rakhi business market demand in Hindi)
सबसे पहले हम बात करते हैं राखी के बिज़नेस की बाजार में क्या कुछ मांग है, इसके बारे में। अब यदि आप राखी का बिज़नेस करने जा रहे हैं तो इसकी मांग के बारे में क्या ही बात करें क्योंकि जिस राखी की मांग पूरे वर्ष में नहीं होती उसी की मांग रक्षाबंधन वाले दिन अचानक से इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि पूछिए मत। यहाँ हम आपको यह समझाना चाह रहे हैं कि राखी बिज़नेस ही ऐसा है जो एक वर्ष की कमाई एक महीने में करवा कर दे जाता (Rakhi business scope in Hindi) है।
ऐसा इसलिए क्योंकि राखी किसलिए काम में आती है? अब आप कहेंगे कि यह एक बहन के द्वारा अपने भाई की कलाई पर बाँधी जाती है। तो रक्षाबंधन का त्यौहार ही वह त्यौहार होता है जब राखी बांधने का चलन होता है। तो अब कोई भी बहन यह नहीं चाहेगी कि वह अपने भाई को राखी ना बाँध पाए। वह यदि अपने भाई के पास रहती है तो उसके घर जाकर राखी बाँध देगी या फिर दूर है तो उसे राखी पार्सल कर देगी। इस तरह से इस बिज़नेस की मांग बनी रहती है।
राखी का बिज़नेस क्यों करें? (Rakhi ka business kyu kare)
आपको यह भी जानना चाहिए कि आखिरकार क्यों आपको राखी का बिज़नेस करना चाहिए और इससे आपको क्या कुछ फायदा हो सकता है। तो यहाँ हम आपको एक बात पहले ही स्पष्ट कर दें कि यह एक ऐसा बिज़नेस होता है जो पूरे वर्ष नहीं चलता है। इसलिए आपको हमेशा राखी का बिज़नेस नहीं करना है बल्कि रक्षाबंधन वाले महीने में ही इसका बिज़नेस करना है। अब जब भी रक्षाबंधन आने वाला हो, उससे एक महीना पहले ही आप राखी बनाने का बिज़नेस शुरू कर देंगे तो सही रहेगा।
जो भी लोग त्यौहारों वाला बिज़नेस कर रहे होते हैं उनके द्वारा मुख्य तौर पर इसी प्रक्रिया को ही अपनाया जाता है। ऐसे में यदि आपको भी राखी का बिज़नेस शुरू करना है तो आप वर्ष के 11 महीने कुछ और काम करें और एक महीना अर्थात रक्षाबंधन वाले दिन से एक महीना पहले राखी का बिज़नेस करने का काम करें। हालाँकि यह राखी का बिज़नेस आपको लाभ ही देकर जाएगा क्योंकि आज के समय में बाजार में सस्ती से लेकर महँगी हर तरह की राखियों की बहुत ज्यादा मांग है।
राखी का बिज़नेस करने से पहले शहर की स्थिति जानना (Rakhi business market research in Hindi)
अब जब आपको राखी का बिज़नेस शुरू करना है तो राखियों को बनाने से पहले अपने शहर की स्थिति का आंकलन कर लेंगे तो बेहतर रहेगा। यहाँ हम यह कहना चाह रहे हैं कि इससे आपको यह पता चल जाएगा कि आपके शहर के लोगों के द्वारा किस तरह की राखियाँ ज्यादा मात्रा में खरीदी जाती है, उन्हें किस तरह के रंग पसंद है, किस उम्र के लोग ज्यादा है, कितने तक की राखियाँ ज्यादा बिकती है इत्यादि।
अब मान लीजिए कि आपके शहर में ज्यादा बच्चों वाली राखियाँ ही बिकती है और आप बड़ों वाली ज्यादा राखियाँ बना लेते हैं तो आपकी राखियाँ अच्छी होते हुए भी नहीं बिक (Rakhi ke business ke liye market research) पाएगी। वहीं नुकसान होगा वो अलग। इसलिए यदि आपको वाकई में सफल होना है और अपने राखी के बिज़नेस को बहुत आगे तक लेकर जाना है तो इसके बारे में अच्छे से जानकारी जुटा लें और उसके बाद ही राखी का बिज़नेस शुरू करें।
राखी के बिज़नेस की प्लानिंग करना (Rakhi business planning in Hindi)
अब बात करते हैं राखी का बिज़नेस शुरू करने के लिए एक योजना को बनाए जाने की। इसके लिए आपको हरेक बारीक चीज़ का ध्यान रखना होगा और उसके अनुसार ही राखी का बिज़नेस शुरू करना होगा। यहाँ हम आपको यह समझाना चाह रहे हैं कि यदि आप राखी का बिज़नेस करने को लेकर गंभीर है तो आपको हरेक चीज़ को योजनाबद्ध तरीके से ही आगे बढ़ाना होगा तभी आपको फायदा मिल पाएगा।
इस योजना को बनाने में आपको अपनों की भी मदद लेनी है और आसपास के लोगों की राय को भी ध्यान में रखना है। अब इसके लिए आपको अपने संपर्कों के जरिये राखी बनाने का सामान मंगवाना होगा और उसी के अनुसार ही राखियाँ तैयार करनी होगी। एक तरह से राखी का बिज़नेस करने में जो जो चीज़ चाहिए होती है वह सब आपकी प्लानिंग का ही एक हिस्सा होनी चाहिए।
राखी बनाने के लिए कच्चा माल (Rakhi banane ke liye raw material)
राखी का बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं तो उसके लिए पहले राखियाँ बनानी होगी ना। अब राखी बनानी है तो उसके लिए कच्चा माल मंगवाना होगा क्योंकि उसी के अनुसार ही तो आप राखियाँ बना (Rakhi business raw material in Hindi) पाएंगे। तो इसके लिए तरह तरह के कच्चे माल की जरुरत होती है जैसे कि:
- गोंद
- टेप
- स्टीकर
- रबड़
- कपड़ा
- प्लास्टिक
- रोली
- चावल
- चंदन
- फाइबर
- सजावट का अन्य सामान इत्यादि।
अब यदि आप बाजार में जाएंगे तो देखेंगे कि वहां कई तरह की राखियों को बनाने का काम किया जाता है। समय जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है या यूँ कहें कि हर वर्ष ही राखियों का ट्रेंड बदलता जा रहा (Rakhi banane ke liye kya chahiye) है। किसी समय किसी तरह की राखियों की मांग ज्यादा रहती है तो अगले ही वर्ष उसकी बजाए किसी अन्य तरह की राखियों की मांग बहुत बढ़ जाती है। अब जिस तरह की राखियाँ ज्यादा बिक रही है, आपको उसे ही बनाना चाहिए या फिर उनकी संख्या ज्यादा रखनी चाहिए।
अब जिस तरह की राखियाँ आप बनायेंगे, उसी के अनुसार ही आपको कच्चा माल मंगवा कर रखना होगा। इसलिए आप जितनी राखियाँ बना सकते हैं और जिस भी तरह की राखियाँ आप बनाने जा रहे हैं, उसी के अनुसार ही कच्चे माल का स्टॉक मंगवाएं।
राखी बनाने का तरीका (Rakhi making process in Hindi)
अब जब आपने राखी बनाने का सब तरह का कच्चा माल मंगवा लिया है तो उसे बनाने का तरीका भी जान लीजिए। राखी चाहे किसी भी तरह के डिजाईन की क्यों ना हो, उसे बनाया एक जैसे ही जाता है ताकि उसे भाई की कलाई पर आसानी से बाँधा जा सके। तो इसके लिए आपको रेशम का या सूती कपड़े का रिबन लेना होगा और उसके बीच में अपनी राखी को तैयार कर चिपकाना (Rakhi banane ka tarika ) होगा।
अब यह जो डिजाईन होगा वह तो हर राखी के अनुसार अलग अलग ही होगा। किसी राखी में बीच का डिजाईन भगवान का होता है तो किसी में पशु पक्षी का तो किसी में कार्टून इत्यादि का तो किसी में सामान्य डिजाईन होता है। अब इसी तैयार डिजाईन को रिबन पर बीच में चिपका दिया जाता है और फिर उसकी पैकिंग कर दी जाती (Rakhi kaise banti hai) है। तो इसी तरह से आप राखी को तैयार किया करेंगे और उसकी बिक्री करेंगे।
तैयार राखी की पैकिंग करना (Rakhi ki packing kaise kare)
आप यदि बाजार में राखी को लेने जाएंगे तो वहां देखेंगे कि कोई भी राखी बिना पैकिंग के नहीं बिकती है। हालाँकि उनकी पैकिंग में अंतर देखने को मिल सकता है। जो राखियाँ महँगी होती है उन्हें अच्छे से डिब्बे में या ऐसी ही किसी पैकिंग में पैक किया हुआ होता है तो वहीं सामान्य दिखने वाली राखियों को यूँ ही प्लास्टिक में पैक कर दिया जाता है।
इसलिए यदि आपको भी राखी का बिज़नेस करना है तो अपनी बनाई हरेक राखी को पैक करना होगा। उसकी पैकिंग के बाद ही वह बाजार में बिकने लायक होगी। अब यह पैकिंग कैसी होती है और कितनी दमदार होती है, यह तो आप पर ही निर्भर करने वाला है। हालाँकि आप राखी की कीमत के अनुसार ही उसकी पैकिंग कर सकते हैं।
राखी का बिज़नेस शुरू करने की लागत (Rakhi ka business karne ki lagat)
इस बात को जानकर आपको खुशी होगी कि राखी का बिज़नेस शुरू करने में ज्यादा पैसा नहीं लगता है और यह पूर्ण रूप से आप पर ही निर्भर करता है। कहने का मतलब यह हुआ कि आप जितना पैसा लगाकर राखी का बिज़नेस शुरू करेंगे, उतना ही फायदा आपको देखने को मिलेगा। अब यह राखी का बिज़नेस आप छोटे स्तर पर भी शुरू कर सकते हैं या फिर इसे एक बड़े स्तर पर शुरू करने की योजना भी बनाई जा सकती (Rakhi business cost in Hindi) है।
सामान्य तौर पर राखी का बिज़नेस 10 से 20 हज़ार रुपए में शुरू किया जा सकता है और ज्यादातर व्यक्ति इतने में ही राखी का बिज़नेस अपने घर पर शुरू करते हैं। वहीं यदि आप बड़े स्तर पर राखी का बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं तो उसमें भी ज्यादा लागत नहीं आती है और आपको एक से दो लाख रुपए का ही निवेश करना पड़ता है। तो इस तरह से जितना ज्यादा आप निवेश करेंगे, उतना ही ज्यादा फायदा भी देखने को मिलेगा।
राखी का बिज़नेस करने में बनने वाला मार्जिन (Rakhi business profit margin in Hindi)
अब आपने राखी का बिज़नेस शुरू करने में लगने वाली लागत तो जान ली है लेकिन इसके साथ ही आपको यह भी जानना होगा कि इसमें आपका कितना मार्जिन बन सकता है। तो यहाँ आप यह जान लें कि यह तरह तरह की राखियों पर निर्भर करता है। अब किस राखी का डिजाईन कैसा है और उसे बनाने में कितना परिश्रम लगा है, उसी पर ही उसका मार्जिन निर्भर (Rakhi business benefits in Hindi) करेगा।
एक तरह से यह बहुत ही अलग तरह का व्यापार होता है और इसमें मार्जिन का बताया जाना उचित नहीं रहता है। वह इसलिए क्योंकि किसी राखी के डिजाईन में आप 10 से 20 प्रतिशत तक का मार्जिन कमा रहे होंगे तो वहीं दूसरी तरह की राखी में आप 100 प्रतिशत तक का मार्जिन भी कमा सकते हैं। तो इस तरह से यह मार्जिन हर राखी के डिजाईन और उसमें लगी मेहनत के अनुसार अलग अलग हो सकता (Rakhi ka business karne ke fayde) है।
राखी का बिज़नेस कैसे करें – Related FAQs
प्रश्न: राखी का बिजनेस कैसे शुरू करें?
उत्तर: यदि आप राखी का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं और इसके बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको यह लेख ध्यान से पढ़ना चाहिए।
प्रश्न: राखी बनाने के लिए क्या क्या सामान की जरूरत पड़ती है?
उत्तर: राखी बनाने के लिए रेशम के धागे, डोरी, चंदन, तिलक, मोली, फाइबर, कपड़ा इत्यादि सामान की जरूरत पड़ती है।
प्रश्न: राखी कौन कौन बना सकता है?
उत्तर: राखी का त्यौहार भाई बहन के द्वारा मनाया जाता है।
प्रश्न: राखी कौन किसको बांध सकता है?
उत्तर: राखी बहन अपने भाई को बाँध सकती है।
इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने राखी का बिज़नेस करने के ऊपर पूरी जानकारी ले ली है। आपने यह जाना कि राखी का बिज़नेस कैसे शुरू किया जाए, उसके लिए क्या कुछ तैयारियां करनी होती है और यदि आपको राखी का बिज़नेस शुरू करना हुआ तो उसके लिए आपको कितना निवेश करना होगा और फिर आपका उसमें कितना मार्जिन बन जाएगा इत्यादि।