रैम्को सीमेंट्स डीलरशिप कैसे ले? लागत, प्रॉफिट, नियम व शर्ते, कांटेक्ट नंबर | Ramco Cement Dealership In Hindi

|| रैम्को सीमेंट्स डीलरशिप कैसे ले? Ramco Cements agency kaise Khole, Ramco Cement Dealership Hindi, ramco cement dealers contact number, ramco cement contact number, ramco cement distributorship hindi ||

जब भी हमे किसी घर, दुकान, शोरूम, इत्यादि किसी भी चीज़ का निर्माण करना होता हैं तो उसके लिए सबसे आवश्यक चीज़ क्या होती हैं जो उसको जोड़े रखने का काम करती हैं? आपका उत्तर होगा सीमेंट जो कि सही भी (Ramco Cement Agency in Hindi) है। अब इस सीमेंट का बिना तो आवश्यक है और इसके बिना किसी भी चीज़ का निर्माण असंभव है। अब इसी सीमेंट कंपनियों में एक प्रसिद्ध नाम है Ramco सीमेंट कंपनी का।

आप चाहे अपने शहर का उदाहरण ले ले या फिर किसी अन्य शहर का। Ramco सीमेंट हर जगह बिकती हैं और लोग इसकी बनाई सीमेंट का उपयोग भी बहुत ज्यादा मात्रा में करते (Ramco Cement ki dealership kaise le) हैं। तो ऐसे में यदि आप कुछ नया काम शुरू करने का सोच रहे हैं तो आप अपने शहर में रैम्को सीमेंट्स डीलरशिप ले सकते हैं। आज के इस लेख में (Ramco Cement ki agency kaise le) आपको रैम्को सीमेंट्स डीलरशिप लेने के ऊपर ही संपूर्ण जानकारी मिलेगी। आइए जानते हैं।

Contents show

रैम्को सीमेंट्स डीलरशिप कैसे ले (Ramco Cement Dealership in Hindi)

अब यदि आप रैम्को सीमेंट्स डीलरशिप या एजेंसी लेने के इच्छुक हैं तो आपको बहुत कुछ तैयारी पहले से ही करके रखनी होगी। कहने का अर्थ यह हुआ कि किसी भी सीमेंट का काम करना और उसे बेचना कोई सरल काम नही होता है। ऐसे में आप अपने शहर या क्षेत्र में रैम्को सीमेंट्स डीलरशिप लेकर कैसे काम करने वाले हैं और उसके लिए आपको पहले से क्या सब तैयारियां करके रखनी होगी, इन सभी बातों के बारे में जानना अति आवश्यक हो जाता हैं।

तो यदि आप रैम्को सीमेंट्स डीलरशिप लेने जा राहे हैं तो आज हम आपके साथ उसी पर ही चर्चा करेंगे और साथ ही आपको रैम्को सीमेंट्स डीलरशिप लेने से पहले क्या करना चाहिए और उसके बाद क्या करना चाहिए, इन सभी बातों के बारे में भी बताएँगे।

रैम्को सीमेंट्स डीलरशिप कैसे ले? लागत, प्रॉफिट, नियम व शर्ते, कांटेक्ट नंबर | Ramco Cement Dealership In Hindi

Ramco सीमेंट क्या है (Ramco Cement information in Hindi)

सबसे पहले बात की जाए Ramco सीमेंट की। अब यदि आप किसी कंपनी की डीलरशिप लेने जा रहे हैं तो उससे पहले यदि आप उस कंपनी के बारे में कुछ जानकारी ले लेंगे तो यह आपकी आगे की राह को ही सरल बनाएगी। तो आज हम आपको बता दे कि Ramco सीमेंट का नाम केवल आज से ही नही बल्कि 6 दशकों से बाजार में हैं। तो यह सीमेंट का माल आज से ही नही बल्कि पिछले 60 वर्षों से भारतीय घरों के निर्माण में इस्तेमाल हो रहा हैं।

इसी के साथ Ramco सीमेंट देशभर के 10 राज्यों में प्रमुखता के साथ बिकती हैं। इसके 6 रीजनल ऑफिस वर्तमान में कार्य करते हैं। Ramco सीमेंट कंपनी के अंतर्गत 3 हज़ार से ज्यादा कर्मचारी कार्य करते हैं और 10 हज़ार से भी ज्यादा इनके डीलर्स है। इसके साथ ही देशभर में इनके 30 हज़ार से भी ज्यादा स्टोर काम करते हैं।

Ramco सीमेंट डीलरशिप क्यों ले (Ramco Cement dealership kyu le)

अब आप यह भी जान ले कि आखिर क्यों आप रैम्को सीमेंट्स डीलरशिप लेंगे या फिर इससे आपको किस तरह का फायदा होगा। तो आज हम आपको बता दे कि Ramco सीमेंट का नाम आज से ही नही बल्कि कई दशकों से भारतीय बाजार में हैं। साथ ही लोगों के द्वारा यह सीमेंट बहुत खरीदी जाती हैं। टीवी पर भी आप समय समय पर इसके ऐड देखते ही होंगे जो इसकी बिक्री को और भी बढ़ा देते हैं।

साथ ही सीमेंट की डीलरशिप लेना एक ऐसा काम है जिसमें व्यक्ति कभी भी घाटे में नही रहता हैं क्योंकि सीमेंट बिकवाने में स्वयं कंपनी के द्वारा आपकी मदद की जाएगी। उनके द्वारा आपको ऐसे प्रोफेशनल व्यक्ति साथ में काम करने को दिए जाएंगे जो आपकी सीमेंट को बिकवाने में आपकी सहायता करेंगे।

Ramco सीमेंट की एजेंसी लेने के लिए जगह (Ramco Cement agency location)

अब यदि आप Ramco सीमेंट की एजेंसी खोलने के लिए आवेदन करने जा रहे हैं या उनके डीलर बनने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको जगह भी देखनी होगी जहाँ पर आप Ramco सीमेंट का माल रख सके। एक तरह से आपके एरिया या शहर की पूरी जिम्मेदारी आपकी ही होगी और वहां जहाँ जहाँ भी Ramco सीमेंट का माल बिकेगा उसे आपके यहाँ से ही आना होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि Ramco सीमेंट की कंपनी आपको उस शहर का उत्तराधिकारी बना देगी।

तो आपके पास Ramco सीमेंट का माल कुछ बोरियों में नही बल्कि कई ट्रक में भर भर कर आएगा जो कि कई से टन होगा। ऐसे में आपको इन सभी कट्टों को रखने के लिए किसी गोदाम की व्यवस्था करनी होगी जिसके लिए आपको कम से कम 500 वर्ग फुट से लेकर एक हज़ार वर्ग फुट जगह की आवश्यकता होगी। इसी के साथ आपको काम करने के लिए एक ऑफिस की व्यवस्था भी करनी होगी।

उसी ऑफिस में बैठकर ही आप सभी तरह के काम कर पाएंगे। इसी के साथ आपके यहाँ जो Ramco सीमेंट की ओर से प्रोफेशनल व्यक्ति काम करेंगे उनके बैठने और काम करने की व्यवस्था भी करनी होगी। तो इसके लिए भी आपको कम से कम 300 वर्ग फुट से ज्यादा की जगह चाहिए होगी। तो कुल मिलाकर आपको एक हज़ार वर्ग फुट से ज्यादा की जगह की आवश्यकता पड़ेगी।

Ramco सीमेंट एजेंसी लेने के लिए निवेश (Ramco Cement dealership investment)

अब जब आप Ramco सीमेंट की एजेंसी खोलेंगे और उनका डीलर बनने के लिए आवेदन करेंगे तो उसके लिए भी आपको खर्चा करना होगा। सबसे पहले तो आपको कुछ लाख रुपए उनकी डीलरशिप लेने के लिए देने होंगे ताकि वह उसे सिक्यूरिटी के रूप में अपने पास रख सके। इसी के साथ आपको गोदाम और ऑफिस में सब चीज़ों की व्यवस्था करने के लिए खर्चा करना होगा जैसे कि कंप्यूटर, एसी, लाइट, पंखे इत्यादि। तो इसी में ही आपका 2 से 3 लाख का खर्चा हो जाएगा।

अब आप Ramco सीमेंट का काम करेंगे तो आपको उनकी बनाई सीमेंट भी तो खरीदनी होगी क्योंकि आप इसी को ही तो बेचने का काम करेंगे। यह सीमेंट भी आप बहुतायत में खरीदेंगे ताकि आप अलग अलग दुकानदारो को यह बेच सके। तो इसमें आपका 10 से 20 लाख का खर्चा हो जाएगा। तो कुल मिलाकर देखा जाए तो Ramco सीमेंट की एजेंसी खोलने के लिए आपको जगह की खरीद को छिड़कर 20 से 30 लाख का खर्चा करना पड़ेगा।

रैम्को सीमेंट्स डीलरशिप लेने के लिए जरुरी चीज़े (Ramco Cement agency khonne ke liye kya kare)

अब यदि आप रैम्को सीमेंट्स डीलरशिप लेंगे तो आपको अपने यहाँ चीज़ों को रखने और संभालने के लिए कुछ चीज़ों की व्यवस्था पहले से ही करके रखनी होगी। तो जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि आपको एक गोदाम और ऑफिस की व्यवस्था तो करनी ही होगी। अब यह गोदाम और ऑफिस एक साथ होंगे या दूर दूर, यह आप पर निर्भर करेगा क्योंकि सामान्यतया डीलर गोदाम किसी खाली पड़ी जगह पर बनाते हैं।

तो आपका मुख्य काम अपने ऑफिस को सेटअप करना होगा क्योंकि इसमें केवल आप ही काम नही करेंगे बल्कि आपके साथ आपकी खरीदारी को बढ़ाने के लिए Ramco सीमेंट कंपनी की ओर से भेजे गए प्रोफेशनल लोग भी काम करेंगे। तो आप अपने ऑफिस में कंप्यूटर, इंटरनेट, टेबल चेयर, एसी, पंखे, लाइट इत्यादि सभी तरह की सुविधा रखेंगे तो बेहतर रहेगा।

इसी के साथ आपको सामान को लाने और ले जाने के लिए ट्रक, वन इत्यादि की व्यवस्था भी करके रखनी होगी। प्रतिदिन इन्ही के जरिये आपका सीमेंट का सामान एक जगह से दूसरी जगह आया जाया करेगा। तो इसकी व्यवस्था भी पहले से ही करके रखेंगे तो बेहतर रहेगा।

रैम्को सीमेंट्स डीलरशिप लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Ramco Cement dealership documents)

अब यदि आप रैम्को सीमेंट्स डीलरशिप लेंगे तो आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज भी उन्हें सबमिट करने होंगे। किसी भी चीज़ की एजेंसी खोलते समय कंपनी जिस भी व्यक्ति को वह एजेंसी दे रही हैं तो वह पहले उस व्यक्ति की पहचान और बैकग्राउंड को सत्यापित करने के लिए उसके दस्तावेजों को मांगती हैं। तो ऐसे में आपको निम्नलिखित दस्तावेज व लाइसेंस बनवा कर देंगे होंगे।

  • आवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की जानकारी
  • गोदाम के डाक्यूमेंट्स
  • ऑफिस के डाक्यूमेंट्स
  • ऑनलाइन बैंकिंग
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ट्रेडिंग लाइसेंस
  • GST नंबर
  • TIN नंबर इत्यादि।

रैम्को सीमेंट्स डीलरशिप लेने की आवेदन प्रक्रिया (Ramco Cement dealership apply process)

अब यदि आप रैम्को सीमेंट्स डीलरशिप लेने जा रहे हैं और अपने शहर में उसकी एजेंसी खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उनकी वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया का पालन करना होगा। इसके लिए (Ramco Cement agency apply process) आपको चरण दर चरण करके आगे बढ़ना होगा और दी गयी जानकारी को भर कर देना होगा। तो आइए जाने रैम्को सीमेंट्स डीलरशिप लेने की प्रक्रिया के बारे में।

  • सबसे पहले तो आपको Ramco सीमेंट की वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक https://www.ramcocements.in/ है।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Ramco सीमेंट की पूरी वेबसाइट खुल जाएगी।
  • अब आपको यहाँ सबसे ऊपर दाए कोने में Contact Us का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप दिए गए विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आ जाएगा जिसे आपको भरना है।
रैम्को सीमेंट्स डीलरशिप कैसे ले? लागत, प्रॉफिट, नियम व शर्ते, कांटेक्ट नंबर | Ramco Cement Dealership In Hindi
  • इसमें पहला विकल्प जो होगा उसमे लिखा होगा Submit A Query और इसके अंतर्गत आपको एक सूची दी जाएगी जिसमे से एक विकल्प का चुनाव आपको करना होगा।
  • तो इसमें से आपको दूसरा विकल्प जिस पर लिखा होगा “I want to register as dealer” उस पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और विकल्प बन कर आ जाएगा जिसमें आपसे एजेंसी खोलने की लोकेशन के बारे में जानकारी मांगी जाएगी। तो आप उसमे उस जगह को भरे जहाँ पर आप Ramco सीमेंट की एजेंसी खोलना चाहते हैं।
  • अब आपको नीचे अपना नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर और मैसेज टाइप करके भेजना होगा।
  • दी गयी जानकारी को भर कर आप सबमिट फॉर्म पर क्लिक कर देंगे तो Ramco सीमेंट के पास आपका आवेदन फॉर्म पहुँच जाएगा।
  • उसके बाद सही समय पर Ramco सीमेंट के अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे और आगे की प्रक्रिया के बारे में चर्चा करेंगे।
  • यदि आप दोनों के बीच बात बन जाती हैं तो फिर आपको रैम्को सीमेंट्स डीलरशिप दे दी जाएगी। इस तरह से आप अपने शहर में Ramco सीमेंट की एजेंसी खोल सकते हैं।

Ramco सीमेंट कंपनी की संपर्क जानकारी (Ramco Cement company contact details)

आप चाहे तो Ramco सीमेंट कंपनी को फोन करके या उनसे मेल भेज कर भी उनसे संपर्क कर सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप सीधे उनकी डीलरशिप लेने के लिए आवेदन नही करना चाहते हैं और उससे पहले उनसे कुछ बातचीत करना चाहते हैं तो आप उन्हें मेल या फोन कर सकते हैं।

ऐसे में यदि आप उन्हें फोन करना चाहते हैं तो आप उन्हें +91 – 4563 – 235566/6655 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। वही यदि आप उन्हें मेल करना चाहते हैं तो आप उन्हें mohandas@ramcocements.co.in पर मेल भी कर सकते हैं। दोनों हो तरह से संपर्क किये जाने पर आपकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

Ramco सीमेंट की एजेंसी लेने के बाद काम (Ramco Cement dealership ka kam)

अब जब आपको Ramco सीमेंट की एजेंसी मिल जाती हैं तो आपका काम शुरू हो जाएगा। तो आपको यह जानना होगा कि इसके अंतर्गत कैसे काम करना होगा। क्या आपको Ramco सीमेंट का माल लोगों को सीधे बेचना होगा या फिर इसका कोई और जरिया है। तो आज आप जान ले कि यदि आप Ramco सीमेंट की एजेंसी ले रहे हैं और उसके मुख्य डीलर है तो आपको Ramco सीमेंट का माल लोगों तक सीधे (Ramco Cement agency work) नही बल्कि आपके शहर में स्थित छोटे डीलर तक पहुँचाना होगा।

वे छोटे डीलर अपने पास कई तरह की सीमेंट का स्टॉक रखते हैं और उन्हें लोगों तक पहुंचाते हैं। तो ऐसे में आपको अपने तरह तरह के डीलर से संपर्क बढ़ाने होंगे और उन्हें Ramco सीमेंट का माल बेचना होगा। इसमें आपकी मदद कंपनी के द्वारा भेजे गए प्रोफेशनल सेल्स के व्यक्ति करेंगे। उनको सैलरी आपके द्वारा ही दी जाएगी और बदले में वे आपकी सीमेंट को बिकवाने में सहायता करेंगे।

तो एक तरह से आपका सब काम कंपनी के द्वारा भेजे गए सेल्स मैनेजर और उसके अंदर काम करने वाले कर्मचारियों की सहायता से होगा। आपको बस उन्हें प्रतिदिन के हिसाब से या महीने के हिसाब से टारगेट देने होंगे कि उन्हें इस एक महीने में इतने टन माल बेचना हैं। बदले में आप उन्हें महीने के हिसाब से वेतन देंगे।

Ramco सीमेंट एजेंसी में काम करने के लिए कर्मचारी (Ramco Cement dealership workers)

अब तक आपको यह तो पता चल गया कि Ramco सीमेंट की ओर से आपकी बिक्री बढ़ाने के लिए कुछ प्रोफेशनल सेल्स अधिकारी आपके यहाँ काम करने को भेजे जाएंगे लेकिन साथ के साथ आप यह भी जान ले कि जो निम्न दर्जे का काम होगा वह आप उनसे नही करवा सकते हैं। उसके लिए आपको अपने शहर में से ही कुछ व्यक्तियों को रखना होगा जो सीमेंट की ढुलाई, उनकी डिलीवरी, लोडिंग, अनलोडिंग इत्यादि का काम किया करेंगे।

इसी के साथ कंप्यूटर पर सामान्य काम करने या कुछ अपडेट करने के लिए भी आप कुछ व्यक्तियों को रखेंगे। कुल मिलाकर आपके ऑफिस में 5 से 7 कर्मचारी काम किया करेंगे जो आपके बिज़नेस को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। इनकी सैलरी भी आप ही दिया करेंगे।

रैम्को सीमेंट्स डीलरशिप लेने के फायदे (Ramco Cement dealership lene ke fayde)

अब सबसे अंतिम और मुख्य बात जो आपकी जाननी होगी। वह यह हैं कि आखिरकार रैम्को सीमेंट्स डीलरशिप लेकर और इसका काम करके आपको क्या फायदा होगा। आप इतना मोटा खर्चा करेंगे और इतने लोगों को सैलरी भी देंगे तो उसमे आपका किस तरह से फायदा होगा। तो आज आप जान ले कि (Ramco Cement agency lene ke fayde) Ramco सीमेंट के द्वारा प्रति सीमेंट की बोरी पर आपको बहुत बड़ा मार्जिन दिया जाता है। साथ ही सीमेंट का व्यापार कुछ इस तरह का व्यापार हैं कि इसमें तरह तरह की तकनीक से बहुत सारा पैसा कमाया जा सकता हैं। यह तो जब आप इसके अंदर काम करना शुरू करेंगे तो अपने आप पता चल जाएगा।

दूसरा फायदा यह होगा कि जैसे ही आप Ramco सीमेंट की एजेंसी खोलेंगे तो उसी समय कंपनी आपके बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए प्रोफेशनल और प्रक्षिशित अधिकारी आपके यहाँ भेज देगी। वे उसी समय से आपके लिए काम करना शुरू कर देंगे और आपके शहर में डीलर से संपर्क करना शुरू कर देंगे। तो इससे आपकी बिक्री पहले दिन से ही शुरू हो जाएगी।

रैम्को सीमेंट्स डीलरशिप कैसे ले – Related FAQs

प्रश्न: Ramco सीमेंट की एजेंसी कितने में मिलेगी?

उत्तर: Ramco सीमेंट की एजेंसी 20 से 30 लाख रुपए में मिलेगी।

प्रश्न: रैम्को सीमेंट्स डीलरशिप लेना सही रहेगा या नही?

उत्तर: रैम्को सीमेंट्स डीलरशिप लेकर आप बहुत ही फायदे में रहने वाले हैं क्योंकि इसका बनाया माल बहुत ज्यादा मात्रा में बिकता है।

प्रश्न: Ramco सीमेंट एजेंसी खोलने के लिए क्या करे?

उत्तर: Ramco सीमेंट की एजेंसी खोलने के लिए आप उनकी वेबसाइट पर जाकर आवेदन करे।

प्रश्न: रैम्को सीमेंट्स डीलरशिप लेने के लिए क्या करना चाहिए?

उत्तर: रैम्को सीमेंट्स डीलरशिप लेने के लिए पहले ऊपर बताई गयी सब व्यवस्था कर लीजिए और फिर उनसे मेल आईडी या फोन नंबर के जरिये संपर्क करे।

तो इस तरह से आज आपने जाना कि Ramco सीमेंट क्या है और यह किस तरह से काम करती है, इसके लिए आप क्या कुछ कर सकते हैं और किस प्रक्रिया के तहत आपको रैम्को सीमेंट्स डीलरशिप मिलेगी। यदि आप इसकी एजेंसी खोलते हैं तो आपको क्या कुछ करना होगा और उसमे आपका कितना लाभ होगा इत्यादि।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment