(मुखिया की मृत्यु) यूपी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म स्थिति, Rashtriya Parivarik Labh Yojana

यूपी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म स्थिति – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों के लिए राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना  का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के संचालन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है। NFBS को भी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना ही कहा जाता है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के ऐसे परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। जिनके परिवार के  मुखिया की मृत्यु हो जाती है, जोकि परिवार का एकमात्र मुख्य कमाने वाला व्यक्ति होता है।

सरकार ऐसे गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करके उनके जीवन यापन के लिए सहायता प्रदान करती है। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का लाभ कैसे लिया जा सकता है? इसके आवेदन की प्रक्रिया क्या है?और आप राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनाके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं? इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना होगा।

Contents show

यूपी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना क्या है? What is Rashtriya Parivarik Labh Yojana?

जब किसी परिवार के सदस्य की मृत्यु हो जाती है। तो उस परिवार के दुख को कोई नहीं समझ सकता है। परिवार के सदस्य की मृत्यु का परिवार को काफी दुख होता है। इसके साथ ही इसका परिवार पर काफी भी प्रभाव भी पड़ता है। इसके साथ ही यदि किसी परिवार के ऐसे सदस्य की मृत्यु हो जाती है। जो उस परिवार का एकमात्र मुख्य रूप से कमाने वाला व्यक्ति होता है। तब उस परिवार के सामने आर्थिक  समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती है। एक तरफ जहां परिवार के सदस्य की मृत्यु का दुख होता है। तो दूसरी तरफ आर्थिक समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती हैं।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनाonline apply kare

लेकिन अब प्रदेश सरकार ऐसे परिवारों के लिए राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनाका संचालन कर रही है। यदि किसी परिवार के मुख्य कमाने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। और वह परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला होता है। तो प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनाका लाभ प्राप्त कर सकता है। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत ऐसे परिवारों को ₹30000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

योजना का नाम यूपी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना ऑनलाइन
किसके द्वारा शुरू की गयीउत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थीराज्य के गरीब परिवार
विभागसमाज कल्याण विभाग यूपी
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://nfbs.upsdc.gov.in/

सरकार द्वारा प्रदान की जा रही इस धनराशी का उपयोग करके वह परिवार अपनी आर्थिक समस्याओं को कम कर सकता है  राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का लाभ आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं? हम आपको यह बताने जा रहे हैं।

Benefits of UP Rashtriya Parivarik Labh Yojana –

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के संचालन से प्रदेश के गरीब व्यक्तियों को लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना के संचालन से प्रदेश के गरीब परिवारों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होता है –

  • इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को मुआवजे के तौर पर ₹30000 का भुगतान किया जाता है।
  • हालांकि पहले यह राशि ₹20000 थी। लेकिन वर्ष 2013 में सरकार ने इस धनराशी  में बढ़ोतरी की है।
  • इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली आर्थिक सहायता से परिवार अपने आजीविका के साधन जुटा सकता है।
  • इस योजना के अंतर्गत एकमुश्त धनराशि आवेदनकर्ता के बैंक खाते में जमा की जाती है।
  • धनराशी आवेदनकर्ता को आवेदन से 45 दिन के अंदर ही प्रदान की जाती है।

Eligibility Criteria for getting UP Rashtriya Parivarik Labh Yojana –

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना प्राप्त करने के लिए सरकार ने कुछ पात्रता मापदंड भी निर्धारित किए हैं। जो कि इस प्रकार है –

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर्ता गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला होना चाहिए।
  • योजना का लाभ प्राप्त करने वाला आवेदनकर्ता 18 वर्ष से ऊपर और 60 वर्ष से नीचे की आयु का होना चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए शहरी क्षेत्रों में आवेदन कर्ता की वार्षिक आय 56 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आवेदन करने वाले आवेदन कर्ता की परिवार की वार्षिक आय ₹46000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

यूपी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents required for UP Rashtriya Parivarik Labh Yojana

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको नीचे बताए गए आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  • आवेदनकर्ता की पासपोर्ट साइज की फोटो
  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदनकर्ता का जात प्रमाण पत्र (सामान्य जाति के लिए नहीं)
  • परिवार की मुखिया का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • आवेदन कर्ता का बैंक डिटेल
  • आवेदनकर्ता के परिवार रजिस्टर की कॉपी

यूपी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लिए आवेदन कैसे करें? How to apply for UP Rashtriya Parivarik Labh Yojana?

यदि आप UP राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनाके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो नीचे बताए गए  आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनाonline apply kare
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपके सामने एक फार्म ओपन होगा। यहां पर आपको अपनी सारी जानकारी सही सही भर नहीं होगी।
  • इसके साथ ही आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
  • सभी जानकारी को सही सही करने के पश्चात अपने आवेदन फॉर्म को समित करना होगा।
  • आवेदन समिट करने के पश्चात तो आपको मिलने वाले रजिस्ट्रेशन स्लिप प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख लेना है। क्योंकि यह रजिस्ट्रेशन संख्या आपको आगे भी काम आती रहेगी।

नोट – राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनाका आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक समित करने के पश्चात आपको आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी यानी प्रिंट आउट निकाल कर आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी लगाकर उप जिला अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा। जिसके पश्चात आप के आवेदन की जांच की जाएगी। और पात्र होने पर आपको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। 

यूपी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना आवेदन की स्थिति कैसे जांचें – How to check the status of राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनाapplication

यदि आपने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लिए आवेदन किया है। और आप अपने आवेदन की स्थिति की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपने आवेदन की स्थिति पता कर सकते हैं –

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनाonline apply kare
  • ऑफिस वेबसाइट पहुंचने के पश्चात आपको अपने जिले के नाम को चयन करना होगा। उसके पश्चात आपको अपना अकाउंट नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर का चयन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अपना अकाउंट नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करेंगे आपके आवेदन का पूर्ण विवरण आपके सामने खुलकर आ जाएगा। और इस तरह आप अपने आवेदन की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
  • राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना हेतु आवेदन पत्र प्रारूप डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें।

यूपी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना सवाल जबाब

यूपी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना क्या है?

जब किसी परिवार के मुखिया की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिती में उस परिवार को बहुत आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है लेकिन ऐसी स्थिती में परिवार को रहत पहुँचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाएगी।

यूपी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत कितने रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है?

इस योजना के अंतर्गत 3000 रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाएगी। जब कि 2013 से पहले इस योजना के अंतर्गत 2000 रूपये की आर्थिक सहायता मुआवजे के रूप में उपलब्ध कराई जाती थी।

आवेदन के कितने समय पश्चात् विभाग द्वारा मुआवजा राशि आवेदक के खाते में स्थानांतरित कर दी जाती है?

यूपी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत आवेदन करने के 45 दिन के अंदर विभाग द्वारा मुआवजा राशि बैंक खाते में भेज दी जाती है।

यूपी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना अंतर्गत आवेदन कैसे करें?

अगर आप इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित होना चाहते है तो बहुत आसानी से ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते है। जिससे सम्बंधित विस्तार से जानकारी लेख में साझा की गयी है।

योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले परिवार की वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए?

इस योजना के अंतर्गत अगर कोई परिवार लाभान्वित होना चाहता है तो बता दें कि इस योजना के अंतर्गत केवल उन्हीं परिवारों का आवेदन मान्य माना जायेगा। जिनकी वर्ष आय 46000 रूपये या उससे कम है।

तो दोस्तों यह थी UP Rastriya Parivarik Labh Yojana के बारे में आवश्यक जानकारी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें। साथ ही गहरी आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे।। धन्यवाद।।

Recommended For –

यूपी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना 2020। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की पात्रता राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना 2020। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना आवेदन की स्थिति। पारिवारिक लाभ योजना लिस्ट। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना हेतु आवेदन पत्र। पारिवारिक लाभ योजना उत्तर प्रदेश। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (340)

  1. ser mere application online kiye huye 1.5 year ho gayi or ab status pending dikha raha or office me kayi baar gaya hu baha per bajat pass nahi hua h boll kar tall detey h ser ab isme kiya karna ok mene online kiya tha
    10 january 2017 online kiya tha aj 12/08/2018 ho gayi ser bataye kiya karna hoga my contact +918273402882 +917906937684 salman ahmad
    email id salmanahmad207242@gmail.com

    check समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन
    (राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना)
    वित्तीय वर्ष 2018-19

    राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना :आवेदन की स्थिति
    District: Account No. / Register No :
    318024492
    SEARCH
    1. आवेदक का विवरण
    1. रजिस्ट्रेशन संख्या : xxxxxxxxxxx
    2. नाम : xxxxxxxxxx
    3. पिता / पति का नाम : xxxxxxxxxxx
    4. श्रेणी/लिंग/आयु : MINORITY
    5. पता :
    6. आवेदन दिनाँक (dd/mm/yyyy) : 21/01/2017
    2. आवेदन पत्र की स्थिति
    3. समाज कल्याण अधिकारी DSC : Pending at समाज कल्याण अधिकारी
    Excel Presented by DWSO to DLC : Pending…

    कापीराइट © 2014 |
    © Design NIC UP State Unit, Lucknow.
    ser ye dikha raha h pls batayre kiya karna hoga isme

    प्रतिक्रिया
  2. भैया जी मैंने परिवारिक लाभ के लिए आवेदन किया था जिसमें हमारे भाई की मृत्यु 7 अगस्त 2019 को हो गई थी जिसकी उम्र 29 वर्ष थी जिसके छोटी-छोटी तीन बेटियां हाय 18 अगस्त 2019 को मैंने पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत आवेदन किया था जिसे रिजेक्ट कर दिया गया है उप जिला अधिकारी महोदय के द्वारा इसमें मैं अब किस तरह लाभ प्राप्त कर सकूंगा प्लीज हमें आप जल्द से जल्द कोई उपाय बताएं महान कृपा होगी

    प्रतिक्रिया
  3. सर मेरा फार्म रिजेक्‍ट हो गया लेकिन कोई कमी नही दिखा रहा है कि क्‍यो रिेजेक्‍ट हुआ है इसके बारेे मे किसे सम्‍पर्क करे कि उसको क्‍यो रिजेक्‍ट हुआ है

    प्रतिक्रिया
  4. sir hmne form apply kiya tha ab uska status check krte hai to ye aaata hai1.SDM द्वारा कार्यवाही की स्थिति : Digitally signed & Forward to DSWO on 29/10/2018
    2. PFMS द्वारा बैंक एकाउंट की स्थिति : Pending… Ab sir ye btaye kitna time lag sakta hai paisa aane mai.detail mai btaye.

    प्रतिक्रिया
  5. सर मेरे राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ का आवेदन किया था
    जिसका लाभ मुझे अभी तक नहीं मिला सर आपसे निवेदन है कि मेरे Avden 3128222636 A/C 17008100008363 bank of Baroda IFSC code barb0 kafara munni nano Aslam mo 9616747558

    प्रतिक्रिया
  6. Sir 3129115942 Sitapur Parvati urf Sarita Devi ka form Pfsms Reject Ifsc code no match Dikhata hai Account All up gramin bank ka laga hai s m k vibhag kahta hai sahi Ho jayega lekin hota nahi hai Kaise sahi hoga Sir jaroor bataye Mahan krapa hogi

    प्रतिक्रिया
    • Bill generated matlab aapka aur anya kuch logo ka bill banakar prashashan ke pass bhej diya gaya hai. Ho sakata hai vaha se paise bhi aa gaye ho. Lekin abhi samaj Kalyan vibhag dvara aapke account me nhi bheje gaye hai. Aap samaj kalyan office se sampark kijiye. Unse bat kijiye. Aur jald se jald fund transfer karne ki request kijiye

      प्रतिक्रिया
  7. एक वर्ष होने को आया,लेकिन राष्ट्रीय परिवार कल्याण योजना का लाभ विधवा को आज तक नही मिला,आवेदन संख्या 3118210303 क्या सरकार इसे ही गरीबो के लिए चल रही है

    प्रतिक्रिया
  8. हमनेपरिवारिक लाभ योजना के लिए आवेदन किया हुआ है स्टेटस चेक करने पर पता चलता है कि डीडब्ल्यूएसओ फॉरवर्ड टू डीएलसी डीएलसी को फॉरवर्ड किया है इसका क्या अर्थ है कृपया संबंध में अवगत कराने का कष्ट करें

    प्रतिक्रिया
  9. Sir abhi maine kuchh din phle atatus check kiya tha to digitally signed and forword to DSWO show kar rha tha.or aj check kiya to3. समाज कल्याण अधिकारी DSC : Pending at समाज कल्याण अधिकारी
    Excel Presented by DWSO to DLC : Pending… Ab ye kyu dikha tha hai.apne to phle btaya tha sab kuchh pas ho gya hai paisa aana baki hai .ab aisa kaise plzz tell me or mujhe kya krna chahiye.

    प्रतिक्रिया
  10. Sir mere ghar ke pas ek bude Dada dadi h Jo bahut garib unka ek ho ladka tha unka Sahara tha lekin unka ladka khatam ho gaya mai unki maddat karna chahta tha is liye unke form bharba diye 22/01/2020 mai ab Bo block se pas ho gaye h lekin samaj kalyan mai pending agar aap unki maddat kar dijiye jisse unki kuchh help ho sake unka account no. 3139111354 h please sir unki middat kijiye

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment