रीट एग्जाम की तैयारी कैसे करें? सिलेबस, टाईमटेबल | REET ki taiyari kaise kare?

|| REET ki taiyari kaise kare, रीट की तैयारी के लिए बुक, 10 दिन में रीट की तैयारी कैसे करें, रीट लेवल 2 के लिए बेस्ट बुक, 2 दिन में रीट की तैयारी कैसे करें, ग्राम सेवक की तैयारी ||

क्या आप राजस्थान के सरकारी स्कूल में शिक्षक की भर्ती के लिए रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और उसके बारे में जानना चाहते हैं। दरअसल राजस्थान के सभी तरह के सरकारी स्कूल में निचली कक्षा से लेकर ऊपरी कक्षा के छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षक भर्ती करवाने के लिए ही इस रीट एग्जाम का आयोजन करवाया जाता है। इसमें प्रदेश के (How to prepare for REET exam in Hindi) वे सभी लोग बैठते हैं जो रीट एग्जाम की तैयार कर रहे थे।

हर वर्ष इसके लिए अलग अलग स्तर पर एग्जाम लिया जाता है जिसमे प्रथम चरण और दूसरा चरण होता है। तो यदि आप भी रीट एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और इसे बेहतर बनाने का सोच रहे हैं तो आज का लेख उसी पर ही है। आज के इस लेख में आपको यह जानने को (REET ki taiyari kaise karte hain) मिलेगा कि आपको रीट परीक्षा की तैयारी कैसे करनी (REET exam ki taiyari kaise kare) चाहिए जिससे आप रीट परीक्षा को जल्दी से जल्दी क्रैक कर सके। आइए जाने रीट परीक्षा को क्रैक करने की महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में।

रीट एग्जाम की तैयारी कैसे करें? (REET ki taiyari kaise kare)

REET एक ऐसा एग्जाम होता है जिसे राजस्थान सरकार के द्वारा हर वर्ष कई बार आयोजित करवाया जाता है क्योंकि इसके माध्यम से अलग अलग कक्षाओं को पढ़ाने वाले शिक्षकों की भर्ती की जाती है। अब उसमे फर्स्ट ग्रेड से लेकर सेकंड ग्रेड व थर्ड ग्रेड के शिक्षक आ (REET ki taiyari kaise karen) जाते हैं जो रीट एग्जाम की तैयारी कर रहे होते हैं। अब यदि वे इस रीट एग्जाम को पास कर लेते हैं तो उन्हें राजस्थान के सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर रख लिया जाता है।

तो यदि आप भी इसी कतार में हैं और रीट परीक्षा की तैयारी शुरू करने जा रहे हैं या कई वर्षों से इसकी तैयारी कर रहे हैं और फिर भी इसमें सफल नहीं हो पा रहे हैं तो आज हम आपके सामने रीट परीक्षा में सफल होने की कुछ महत्वपूर्ण टिप्स रखने जा रहे (REET exam preparation in Hindi) हैं। यदि आपको जल्द से जल्द REET का एग्जाम पास करना है तो आपको हमारे बताई टिप्स का सख्ती के साथ पालन करना होगा।

रीट एग्जाम की तैयारी कैसे करें? सिलेबस, टाईमटेबल | REET ki taiyari kaise kare?

1. रीट एग्जाम का पूरा सिलेबस निकाले

बहुत लोग ऐसे होते हैं जो बिना कुछ देखे और सोचे समझे रीट एग्जाम की तैयारी करना शुरू कर देते हैं। इसमें वे भी आते हैं जो एक साथ कई सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे होते हैं और उनमे एक रीट एग्जाम भी आता है। ऐसे में वे रीट परीक्षा की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं या फिर केवल उसी पर ही ध्यान ना देकर सभी पर ध्यान देने लग जाते हैं। यदि आपके अंदर भी वही बीमारी है तो आज से ही इस बीमारी का उपचार कर लेंगे तो बेहतर रहेगा।

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दो नावों में सवार रहने पर आप ना उधर के रहेंगे और ना ही इधर के। इसलिए यदि आप चाहते हैं कि आपकी REET की तैयारी अच्छे से हो आप उसमे जल्द से जल्द पास हो जाए तो उसके लिए सबसे पहले तो रीट परीक्षा का सिलेबस निकाले। कहने का अर्थ यह हुआ कि रीट की परीक्षा में क्या कुछ पूछा जाता है और उसका आधिकारिक सिलेबस क्या है, उसके बारे में पहले से ही पता कर ले और केवल उसी की ही तैयारी करे।

2. उस सिलेबस को अलग अलग भाग में बांटे

अब जब आपने रीट परीक्षा का पूरा सिलेबस निकाल लिया है तो बारी है उस सिलेबस को व्यवस्थित करने की। अब इसमें तो बहुत सारी चीज़े होगी। उदाहरण के तौर पर रीट परीक्षा में कई तरह के विषय आते हैं और उन विषय में से भी कई तरह के अलग अलग विषय बनाए जा सकते हैं। जैसे कि सामान्य ज्ञान को हम भूगोल, इतिहास, अर्थव्यवस्था, राजनीति शास्त्र इत्यादि कई विषयों में बाँट सकते हैं।

तो आपको इन सभी विषयों और सिलेबस को अलग अलग भागो में बांटना होगा और एक समय सारणी बनानी होगी। उसी के अनुसार ही यदि आप चलेंगे तो अवश्य ही रीट एग्जाम में सफल हो पाएंगे। यदि आप अव्यवस्थित ढंग से रीट एग्जाम की तैयारी करेंगे जिसमे कभी किसी विषय का पढ़ लिया तो कभी किसी विषय का तो खुद भी उलझ जाएंगे और समय भी बर्बाद करेंगे।

3. दिन का एक टाईमटेबल बनाए

किसी भी परीक्षा में पास होना हो फिर चाहे वह रीट एग्जाम परीक्षा हो या कोई और परीक्षा, उसके लिए दिन का एक फिक्स टाईमटेबल बनाया जाना बहुत ही जरुरी होता है। जो भी परीक्षार्थी रीट परीक्षा में सफल होता है यदि आप उनकी कार्यशैली को देखेंगे तो उन्होंने अपने दिन के एक एक घंटे को मैनेज कर रखा था। यही मैनेजमेंट ही उन्हें रीट परीक्षा में सफल करवा कर दम लेता है।

ऐसे में आपको भी यदि रीट परीक्षा में जल्द से जल्द सफल होना है और उसकी बढ़िया तरीके से तैयारी करनी है तो आपको भी यही काम करना होगा। इसके लिए आपको अपने दिन के एक एक घंटे को मैनेज करना सीखना होगा और उसका हिसाब लगाना होगा। आप कितने घंटे की सिटिंग दे सकते हैं और दिन के अन्य कामो में आपका कितना समय लगता है, इन सभी का हिसाब लगाकर अपने दिन को व्यवस्थित करे।

4. सुबह जल्दी उठ कर पढ़े

हमारे बड़े बुजुर्ग हमेशा से ही यह कहते आ रहे हैं कि सुबह का पढ़ा हुआ ज्यादा समय तक याद रहता है। यदि हम सुबह जल्दी उठ कर पढ़ने लगेंगे तो वह अवश्य ही जल्दी नहीं भूलेंगे। अब यह किसी कारण से ही कहा जाता है और इसके पीछे का एक रहस्य भी है। दरअसल सुबह के समय का वातावरण शांत होने के साथ साथ सूरज के उदय होने का समय होता है। ऐसे में सूर्य से जो किरणें धरती पर आ रही होती है वह बहुत ही सकारात्मक प्रभाव लाने वाली होती है।

तो यदि हम सुबह जल्दी उठ कर उन किरणों की रोशनी में पढ़ेंगे या अपने घर के अंदर भी पढ़ेंगे तो अवश्य ही इसका सुखद परिणाम मिलेगा। इससे आपको एक ही चीज़ को बार बार पढ़ना नही होगा और वह आपको लंबे समय तक याद रहेगी। इसलिए रीट एग्जाम में पास होना है तो उसके लिए सुबह जल्दी उठ कर पढ़ने का एक नियम बना ले।

5. सफल लोगों से टिप्स ले

जिन लोगों ने रीट एग्जाम को सफलतापूर्वक पास कर लिया है और अब वे सरकारी स्कूल में शिक्षक की नौकरी कर रहे हैं, आपको उनसे मेलजोल बढ़ा लेना चाहिए। उनके द्वारा सफल होने के लिए किस प्रक्रिया का पालन किया गया, यह जानने को आपको मिल जाएगा तो यह अवश्य ही आपके बहुत काम आएगा। हालाँकि हर व्यक्ति के सफल होने का फार्मूला अलग अलग हो सकता है लेकिन क्या पता उसमे से कोई आपके काम आ जाये।

तो आपको अपने जानने वालों, दोस्तों, परिवार इत्यादि में से कोई भी रीट एग्जाम की तैयार कर रहा था और वह सफल हो गया हो तो उससे संपर्क करे और उनसे उनकी सफलता का राज जाने। यही नहीं यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य सरकारी परीक्षा में भी पास हो गया है तो उससे भी संपर्क कर उसकी सफलता का राज जान ले। अवश्य ही उनका दिया मार्गदर्शन आपके बहुत काम आने वाला है।

6. मनोरंजन का त्याग करे

इस बात को गाँठ बाँध ले कि जब तक आपका रीट एग्जाम में चयन नहीं हो जाता है या आप उसे क्रैक नहीं कर लेते हैं तब तक आप खुद को मनोरंजन की दुनिया से दूर रखेंगे। आज के समय में ध्यान भटकाने के लिए बहुत सारी चीज़े है जैसे कि मोबाइल, टीवी, अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स और उन पर उपलब्ध सोशल मीडिया, मूवीज, सीरीज, गेम्स इत्यादि असंख्य चीज़े। तो यदि आप खुद को इनमे व्यस्त रखेंगे या पढ़ते पढ़ते आपका ध्यान इनमे जाएगा तो भूल जाइये कि आपका रीट एग्जाम क्लियर हो पाएगा।

रीट परीक्षा को यदि सच में पास करना है और आप उसके लिए गंभीर है तो तब तक इनका त्याग कर देना होगा जब तक आप इसे क्रैक ना कर ले। वो कहते है ना कि किसी चीज़ को पाना है तो किसी का तो त्याग करना ही होगा। तो यदि आप बिना त्याग की भावना लिए ही रीट परीक्षा को पास करने का सपना देख रहे हैं तो यह एक असंभव कार्य हो जाएगा।

7. एक घंटा योग करे

अब हम यदि आपको पूरा दिन पढ़ने को ही कहेंगे तो अवश्य ही बुरी बात होगी। अब मनुष्य का दिमाग भी तो एक मशीन ही है और यदि इसे हर समय काम पर लगाया रखा जाए तो यह मशीन अर्थात दिमाग काम करना बंद कर देता है। बहुत छात्र ऐसे होते हैं जिन्हें लगता है कि यदि वे सुबह शाम रात हमेशा पढ़ते ही रहेंगे तो अवश्य ही जल्दी पास हो जाएंगे जबकि यह आदत सरासर गलत है। यदि आप हमेशा ही पढ़ते रहेंगे तो दिमाग धीरे पढ़ना शुरू कर देगा या उसमे चीज़े फिट नही हो पायेगी।

इसलिए यदि आपको तेज गति से और प्रभावी रूप से पढ़ना है तो उसके लिए योग को अपने जीवन में स्थान दे। आप मनोरंजन या ऐसे ही कुछ क्षेत्रों में अपना दिमाग शांत करने की बजाए एक घंटा प्रतिदिन योग को दे। इससे आपका दिमाग स्थित होगा, मन शांत होगा और बुद्धि में वृद्धि देखने को मिलेगी। प्रतिदिन एक घंटा योग करने से ना केवल आप तेज गति से पढ़ पाएंगे बल्कि उसे लंबे समय तक याद भी रख पाएंगे।

8. हर रविवार केवल रिविजन करे

आप हर दिन को केवल नया पढ़ने में ही ना लगा दे। तब क्या होगा जब आप हर दिन नया ही पढ़ते चले जाएंगे और पुराने वालों को भूलते चले जाएंगे। इसलिए जिस भी चीज़ को आपके द्वारा पढ़ा जा रहा है, उसकी रिविजन किया जाना भी जरुरी हो जाता है। यदि उसकी समय रहते रिविजन ना की जाए तो अवश्य ही बाद में वह सब भुला दिया जाता है और फिर उसे फिर से वापस उसी तरह से पढ़ना होता है।

तो अब आप हर दिन रिविजन करने की बजाए सप्ताह का एक दिन चुन ले फिर चाहे वह रविवार हो या कोई और दिन। इस रविवार वाले दिन आप पिछले 6 दिन का पूरा पूरा रिविजन करे और बार बार करे। यदि समय बचता है तो आप उससे पहले के 6 दिन का भी अभ्यास करे। यह रीट एग्जाम क्रैक करने की एक सबसे महत्वपूर्ण टिप मानी जा सकती है जो अवश्य ही आपको सफलता दिलाएगी।

9. पुराने प्रश्न पत्र देखे

किसी भी एग्जाम को पास करना हो और यदि उसके पुराने प्रश्न पत्र ना देखे जाए तो इससे बड़ी मुर्खता और क्या ही हो सकती है। किसी भी एग्जाम के पुराने प्रश्न पत्र उसके पैटर्न को समझने में बहुत ही सहायक सिद्ध होते हैं। तो यदि आप रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पिछले लगभग 10 वर्षों के रीट एग्जाम के सभी प्रश्न पत्र निकाल लेने चाहिए। यह प्रश्न पत्र आपको किसी भी किताबो की दुकान से आसानी से मिल जाएंगे।

आपको बस उस दुकान पर जाना होगा और भईया से कहना होगा कि वह आपको पिछले 10 वर्षों के रीट एग्जाम के प्रश्न पत्र दे दे। तो अब आप उस पुस्तक को घर ले आये और उसे अच्छे से देखे। इसमें देखे कि पिछले 10 वर्षों में रीट एग्जाम में किस किस तरह के प्रश्न पूछे जा रहे हैं और उनका क्या पैटर्न है। इससे आपको रीट परीक्षा के बारे में बारीकी से समझने में मदद मिलेगी।

10. हर दिन एक प्रश्न पत्र हल करे

यदि आपको रीट एग्जाम को पास करना है और उसकी सही से तैयारी करनी है तो आज से ही यह नियम बना ले आप हर दिन एक प्रश्न पत्र को हल करेंगे। बाजार में आपको ऐसी कई पुस्तकें मिल जाएँगी जहाँ पर रीट एग्जाम से जुड़े प्रश्न पत्र मिल जाएंगे जिन्हें आप मोक टेस्ट भी कह सकते हैं। इन्हें हर दिन करके देखे और साथ ही यह भी देखे कि इस पूरे प्रश्न पत्र को करने में आपका कितना समय लग रहा है। फिर आप उनके उत्तर चेक करे और देखे कि आपके कितने अंक आये है।

कई लोग एक ही दिन में कई प्रश्न पत्र हल करके देखते है जो कि गलत है। यदि आप चाहते हैं कि आप जल्द से जल्द रीट परीक्षा को पास कर ले तो उसके लिए आपको हर दिन एक प्रश्न पत्र हल करके देखना होगा। इससे फायदा यह होगा कि आपको प्रश्नों को हल करने की समझ आएगी, स्पीड बनेगी और आप उसमे ज्यादा अंक लेकर आएंगे। साथ ही जब असलियत में रीट एग्जाम दे रहे होंगे तो घबराएंगे नही।

रीट परीक्षा की तैयारी कैसे करें – Related FAQs

प्रश्न: रीट में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

उत्तर: रीट में पास होने के लिए कम से कम 60 प्रतिशत नंबर चाहिए होते हैं।

प्रश्न: 1 दिन में रिट की तैयारी कैसे करें?

उत्तर: 1 दिन में रिट की तैयारी कोई नहीं कर सकता है और यदि आप सोच रहे हैं कि आप एक दिन में ही इसकी तैयारी कर इसे पास कर देंगे तो आपको भारत रत्न दिया जाना चाहिए।

प्रश्न: रीट का पेपर कौन बनाता है?

उत्तर: रीट का पेपर राजस्थान सरकार के अंतर्गत RPSC बनाता है।

प्रश्न: रीट का पेपर कैसे किया जाता है?

उत्तर: रीट का पेपर कैसे किया जाता है इसके बारे में हमने आपको इस लेख के माध्यम से बताया है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।

इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपको यह जानने को मिला कि यदि आपको रीट परीक्षा को क्रैक करना है तो उसके लिए किन किन टिप्स को फॉलो करना होगा। अंत में हम आपको यह बताना चाहते हैं कि आपको अपने आप पर आत्म विश्वास बनाए रखना होगा और उसी के बल पर ही निरंतर आगे बढ़ते रहना होगा। यदि आत्म विश्वास मजबूत हो तो अवश्य ही एक दिन REET का एग्जाम क्लियर हो जाएगा।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment