पीएसीएल रिफंड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे? | How to register PACL refund online in Hindi

|| पीएसीएल रिफंड रजिस्ट्रेशन कैसे करे? | How to register PACL refund online in Hindi | PACL refund status check in Hindi | Pearl Agrotech Corporation Limited (PACL) | पीएसीएल रिफंड का स्टेटस कैसे चेक करें? | PACL refund status in Hindi ||

PACL refund registration in Hindi :- दोस्तों आपके परिवार के किसी व्यक्ति या आपके किसी दोस्त ने पीएसीएल कंपनी में अपना पैसा जरूर फंसाया होगा। देश भर के करीब 5 करोड़ से अधिक निवेशक इसी परेशानी से जूझ रहे हैं कि उनकी मेहनत की कमाई इस कम्पनी में लगी है और सभी अपने पैसे वापसी चाह रहे हैं। ऐसे में इनसे जुड़ी किसी भी तरह की गलत जानकारी या जानकारी का अभाव होना आपकी परेशानी को और बढ़ा सकता है। इसलिए ये जान लेना बहुत जरूरी है कि कैसे आप अपने पैसों के रिफंड के लिए आवेदन (PACL refund registration 2022 in Hindi) कर सकते हैं और कब तक आपका पैसा वापसी मिल सकता है।

5 करोड़ से अधिक निवेशक, जो पिछले कितने ही सालों से अपने पैसे वापिस पाने की उम्मीद कर रहे हैं, अब राहत की सांस ले सकते हैं। पीएसीएल में फसें पैसों को लौटने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड के द्वारा गठित न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा समिति का नया दावा सामने आया है। समिति का कहना है कि वो अब तक 12 लाख से अधिक निवेशकों, जिनकी क्लेम की राशि 15,000 तक है, का पैसा लौटा चुके हैं। इनमे से कुछ निवेशकों के आवेदन (PACL refund status check in Hindi) में एक या एक से अधिक खामी होने के चलते उनके पैसे नहीं लौटाए जा सके हैं।

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि किस तरह आवेदन करने से आपके आवेदन में किसी तरह की खामी नहीं होगी और अगर आपके आवेदन में गलती हो भी गई है तो उसे कैसे सुधारें, तो इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें। इस लेख के माध्यम से दी जानकारी आपके अवश्य काम आयेगी।

Contents show

पीएसीएल रिफंड रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (How to register PACL refund online in Hindi)

पीएसीएल रिफंड के लिए गठित लोढ़ा समिति ने धनवापसी के लिए आवेदन की ऑनलाइन प्रकिया का प्रावधान किया है। इसके तहत निवेशक को अपना आवेदन www.sebipaclrefund.co.in पर ऑनलाइन करना होगा। इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ निम्न प्रकिया (How to file pacl refund claim application in Hindi) के अनुसार आवेदन करना होगा:

  • अपने गूगल क्रोम या अन्य वेब ब्राउजर पर ऊपर दिए गए वेब लिंक को खुलने के बाद दाहिने हाथ की ओर ‘Registration’ पर क्लिक करें।
पीएसीएल रिफंड रजिस्ट्रेशन कैसे करें How to register PACL refund online in Hindi
  • इसके बाद 2 बार अपना पीएसीएल रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और कैप्चा और मोबाइल नंबर डालने के बाद ‘Generate OTP’ पर क्लिक करें और अपने मोबाइल पर आने वाले ओटीपी को डालें।
पीएसीएल रिफंड रजिस्ट्रेशन कैसे करे
  • इसके बाद अपनी पसंद का पासवर्ड 2 बार डालें जो कि 8-16 अक्षर का होना चाहिए, जिसमे एक अक्षर बढ़ा, एक नंबर और एक विशेष अक्षर होना चाहिए और फिर ‘Register’ बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद लॉगिन पेज को दुबारा खोलने के बाद पीएसीएल नंबर और अपना पासवर्ड डाल कर लॉगिन करें।
पीएसीएल रिफंड रजिस्ट्रेशन कैसे करे 1
  • आवेदन के step 1 में अपनी पर्सनल डिटेल्स डालनी होंगी। जिसमे आपको अपना पीएसीएल सार्टिफिकेट पर नाम, पैन कार्ड पर नाम, अपने पैन कार्ड का नंबर और पीएसीएल प्रमाण पत्रों की संख्या के साथ अपने क्लेम की कुल राशि डालनी होगी।
  • इसके बाद आपको बताना होगा कि आपको पीएसीएल की ओर से कोई भूमि आवंटन की गई है या नहीं। इसे ध्यान से देख कर ही आगे बढ़े और फिर ‘Save and Next’ बटन पर क्लिक करें।
  • Step 2 में आपको अपने बैंक खाते से संबंधित सभी जानकारी देनी होगी, जिसमें आपके बैंक खाते में आपका नाम, बैंक का IFSC कोड, बैंक का नाम, बैंक खाते का 2 बार नंबर और बैंक खाते का प्रकार बताना होगा और फिर ‘Save and Exit’ बटन पर क्लिक करना होगा।
  • Step 3 में आपको अपनी स्कैन की हुई फोटो, आपका पैन कार्ड और एक कैंसेल्ड चेक की फोटो अपलोड करनी होगी। अगर आपके पास चेक बुक नहीं है, तो आप सेबी के द्वारा दिए गए प्रारूप में अपने बैंक का सत्यापन पत्र भी लगा सकते हैं।
  • Step 4 में आपको अपने पीएसीएल के सर्टिफिकेट और रसीद की जानकारी डालनी होगी।
  • सभी प्रकार की जानकारी डालने के बाद ‘Preview & Submit’ बटन पर क्लिक करें और अपने द्वारा डाली गई जानकारी की एक बार ध्यान से जांच कर लें, क्योंकि एक बार रिफंड आवेदन पूरा करने के बाद आप इसमें बदलाव नहीं कर सकते।
  • सभी जानकारी चेक करने के बाद ‘Final Submit’ बटन पर क्लिक कर के अपना आवेदन पूरा करें।
  • ऐसा करने पर आपको स्क्रीन पर एक मेसेज मिलेगा जिसमें आपको आवेदन का ARN लिखा मिलेगा और साथ में ही लिखा होगा कि इससे संबंधित आपके मोबाइल नंबर पर एक मेसेज आएगा। अपना ARN नंबर नोट करने के बाद ओके पर क्लिक करें और आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।

पीएसीएल रिफंड के लिए जरूरी दस्तावेज (PACL refund registration documents required in Hindi)

पीएसीएल रिफंड के आवेदन के समय आपको अपने दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने की आवश्यकता है। सभी दस्तावेज pdf, jpg, jpeg या png के रूप में होने चाहिए, जिनका साइज 300 केबी से अधिक ना हो। आवेदन करते समय अपने पास निम्न दस्तावेज रखें:

  • अपना PAN कार्ड कर नंबर
  • क्लेम करने वाले का नाम और लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो
  • पीएसीएल भुगतान की रसीदें
  • पीएसीएल प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
  • अपने बैंक खाते का कैंसल्ड चेक
  • अगर चेक बुक नहीं है, तो सेबी के दिए प्रारूप में बैंक का सत्यापन पत्र
  • अपने बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • अगर कोई भूमि आवंटन हुई है तो उसका प्रमाण

पीएसीएल रिफंड के लिए किए गए आवेदन के पूरा होने पर निवेशक के पास एसएमएस आएगा। जिन योग्य निवेशकों के मोबाइल पर एसएमएस प्राप्त होगा, उन्हें लोढ़ा समिति के द्वारा दिए गए ‘P.O. बॉक्स नंबर 66, बेलापुर पोस्ट ऑफिस, नवी मुम्बई – 400614’ पते पर अपने पीएसीएल के मूल पीएसीएल सर्टिफिकेट को भेजना होगा। इस पते पर भेजे जाने वाले लिफाफे पर पीएसीएल सर्टिफिकेट नंबर लिखना होगा।

पीएसीएल रिफंड का स्टेटस कैसे चेक करें? (PACL refund status in Hindi)

अगर आपने भी पीएसीएल के रिफंड लिए आवेदन किया हुआ है और आप पता करना चाहते हैं कि आपके आवेदन का स्टेटस क्या है और अब तक आपको कितने रुपए का रिफंड मिल चुका है, तो आपको यह (Pacl refund status kaise check kare) प्रकिया करनी होगी।

  • सबसे पहले पीएसीएल से जुड़ी सेबी की सरकारी साइट पर जाएं जो कि www.sebipaclrefund.com.in है, जिससे आपके सामने साइट का होम पेज खुल जायेगा
  • अब यहां पर दाहिने हाथ की तरफ दिए गए बटन ‘Enquiry’ पर क्लिक करें।
पीएसीएल रिफंड का स्टेटस कैसे चेक करें PACL refund status in Hindi
  • इसके बाद खुलने वाले पेज पर अपने पीएसीएल सर्टिफिकेट के नंबर को डाल कर आपके सामने लिखे गए कैपचा कोड को डालें और फिर ‘Search’ बटन पर क्लिक करें।
पीएसीएल रिफंड का स्टेटस कैसे चेक करें PACL refund status in Hindi 1
  • सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपके आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगी, जिसमे आपके द्वारा क्लेम की गई राशि और उसमे से रिफंड के योग्य राशि के साथ ही अगर आवेदन में कोई गलती है, तो वो भी आपके सामने आ जायेगी।

क्या है पीएसीएल रिफंड का पूरा मामला? (What is PACL refund in Hindi)

Pearl Agrotech Corporation Limited (PACL) कंपनी की शुरुआत 1996 राजस्थान में हुई थी। इस कंपनी के प्रवर्तकों ने लोगों से अधिक ब्याज का लालच देकर पैसे इक्कठे करना शुरू किया और रियल एस्टेट में पैसा लगाने का दावा किया। शुरुआत में तो इन्होंने निवेशकों का विश्वास जितने के लिए उन्हें आकर्षक रिटर्न दी भी थी। पर इसके बाद 18 सालों में निवेशकों के 60,000 करोड़ से भी अधिक पैसे को हजम कर गए। सन 1999 में प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के द्वारा इस कंपनी के खिलाफ क

कार्यवाही भी की गई पर हाई कोर्ट के सामने दिए गए सबूतों के अभाव में कुछ हो ना सका। परंतु 10 साल बाद फिर से सेबी के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में इस केस की याचिका दी गई। 2013 में सुप्रीम कोर्ट को दी गई याचिका में सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को आगे कार्यवाही करने को कहा।

इसके बाद 2016 में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश और उसके बाद के न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा की अध्यक्षता में लिए गये आदेशों के मुताबिक प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड और उसके द्वारा गठित न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा समिति को पीएसीएल की सभी संपंतियो को बेचने और उनको बेचने से आने वाले पैसों को निवेशकों को रिफंड करने का निर्णय लिया गया। जिसके चलते अलग अलग चरणों में निवेशकों से रिफंड के लिए आवेदन (PACL refund kya hai) मांगे गए और उनके क्लेम का भुगतान किया गया।

सबसे पहले चरण में अप्रैल, 2019 तक उन निवेशकों को भुगतान दिया गया जिनके क्लेम की राशि 2,500 तक थी। जिसके बाद जनवरी, 2020 तक 5,000 रुपए तक क्लेम करने वाले निवेशकों का भुगतान किया गया। इसके बाद मार्च 2021 तक 10,000 रुपए तक के निवेशकों से आवेदन लिए गए। इसके बाद अप्रैल से जून 2022 में उन निवेशकों से आवेदन (Kya PACL ka paisa milega) लिया गया जिनके क्लेम की राशि 10,001 से 15,000 तक है। सेबी के द्वारा गठित समिति का दावा है कि 15,000 तक के सभी क्लेम का निपटारा हो चुका है।

पीएसीएल रिफंड आवेदन में खामी कैसे ठीक करें (PACL refund application correction in Hindi)

जैसा हमने ऊपर देखा कि पीएसीएल के मामले में समिति का दावा है की उनके द्वारा 15,000 तक के क्लेम की राशि का निपटारा (PACL refund status by mobile number in Hindi) कर दिया गया है। परंतु उन्होंने कहा है कि इनमें से कुछ आवेदनों में खामियां पाई गई है, जिनका भुगतान उन खामियों के चलते नहीं किया जा सका। आवेदनों में पाई गई खामियां इनमे से कोई एक या एक से अधिक है:

  • पहले किसी आवेदन प्रकिया में सेबी के द्वारा पहले ही भुगतान कर दिया गया है।
  • आवेदन के समय पीएसीएल प्रमाण पत्र सही अपलोड नहीं हुआ।
  • अपलोड किए गई पीएसीएल की रसीद पढ़ने योग्य नहीं है।
  • भूमि आवंटन वाला सवाल या तो आवेदन के समय या पीएसीएल के अनुसार ‘हां’ के रूप में अंकित है।
  • आवेदन में दिए गए बैंक खाते की जानकारी सही नहीं है।
  • बैंक खाते में दिए नाम और आवेदन में दिए नाम में अंतर है।
  • पैन पर दिए गए नाम और आवेदन में दिए नाम में अंतर है।
  • आवेदन करने वाले का नाम पीएसीएल रसीद से अलग है

अगर आपने भी पीएसीएल रिफंड के लिए आवेदन किया है और अब तक रिफंड नहीं मिला है तो आप भी अपने आवेदन में हुई खामी की जांच कर लें। जांच करने के लिए आपको सेबी पीएसीएल की ऑफिसियल साइट पर जाना होगा और ‘Enquiry’ बटन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद अपने पीएसीएल सार्टिफिकेट का नंबर और केप्चा डाल कर सर्च करना होगा। 

आपके सामने आपके पीएसीएल रिफंड से जुड़ी जानकारी और उसमे हुई गलती आ जायेगी। इसके साथ ही नीचे ‘Edit Refund Application’ का बटन भी आ जायेगा। इस बटन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन के दौरान आने वाले सभी स्टेप्स आयेंगे, जिनमे से आपके आवेदन में जहां गलती हुई है वहां पर आप बदलाव (PACL refund application edit in Hindi) कर के ठीक कर सकते हैं।

पीएसीएल आवेदन में गलती ठीक करने की आखिरी तारीख क्या है? (What is last date to correct PACL refund application in Hindi)

न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा समिति के अनुसार समय समय पर लिए गए क्लेम के आवेदन का स्टेटस चेक करने और आवेदन में हुई खामी को सही करने के लिए सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। जनवरी, 2020 में 5,000 रुपए तक के क्लेम की गलतियां ठीक करने का मौका दिया गया था। जुलाई, 2020 में 5,001 से 7,000 तक के आवेदनों में भी समान तरह की सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी। समिति के अनुसार 10,000 तक के क्लेम की खामियों को ठीक करने की सुविधा जनवरी 2021 से मार्च 2021 तक प्रदान की गई थी।

समिति ने वही सुविधा अब 10,001 से 15,000 तक के आवेदनों में हुई खामियों को ठीक करने के लिए भी 31 अक्टूबर, 2022 को उपलब्ध करवाई है। इसके तहत सेबी पीएसीएल की ऑफिसियल साइट पर जाकर आवेदन करता अपनी आवेदन एप्लीकेशन में अगर कोई गलती है तो ठीक कर सकता है। समिति के द्वारा इस सुविधा की समय सीमा 1 नवंबर, 2022 से 31 जनवरी, 2024 रखी गई है। इसलिए सभी आवेदन करने वाले निवेशक 31 जनवरी (PACL refund registration last date in Hindi) से पहले अपने आवेदन में हुई गलती का सुधार कर लें।

PACL refund registration – Related FAQs

प्रश्न: पीएसीएल के रिफंड के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर: पीएसीएल रिफंड रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी के लिए इस लेख को ध्यान से पढ़े।

प्रश्न: क्या पैन कार्ड नहीं होने की स्थिति में पीएसीएल रिफंड आवेदन किया जा सकता है?

उत्तर: नहीं, पीएसीएल के रिफंड आवेदन के लिए पैन कार्ड होना अनिवार्य है।

प्रश्न: पीएसीएल आवेदन में गलतियां कब तक ठीक कर सकते हैं?

उत्तर: गलतियां ठीक करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी, 2024 है।

प्रश्न: क्या पीएसीएल रिफंड के लिए ऑफलाइन प्रकिया है?

उत्तर: फिलहाल इसके लिए ऑफलाइन कोई प्रकिया नहीं है।

प्रश्न: सेबी पीएसीएल हेल्पलाइन नंबर क्या है?

उत्तर: पीएसीएल रिफंड से जुड़ी अन्य किसी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 02261216966 पर बात कर सकते हैं।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]