नए साल में पैसे से जुड़े कौन से रिजॉल्यूशन लें? इन्हें कैसे पूरा करें?

नया साल 2024 शुरू हो चुका है। अधिकांश लोग नए साल से जुड़े कई रिजॉल्यूशन लेते हैं। जैसे कि वे साल में ज्यादा फिट रहेंगे? या इस साल ज्यादा से ज्यादा घूमेंगे। लेकिन अपनी तमाम जरूरतों को पूरा करने के पैसे, जो कि सबसे आवश्यक हैं, उसके संबंध में वे कोई संकल्प नहीं करते। जबकि हम जानते हैं कि पैसे की क्या अहमियत है।

आज हम आपको पैसे से जुड़े कुछ रिजॉल्यूशन बताएंगे, जिनको लेकर यदि आप संजीदगी से पूरा करते हैं तो आपकी जिंदगी बदल सकती है। आइए शुरू करते हैं और जानते हैं कि नए साल में पैसे से जुड़े कौन से रिजॉल्यूशन लें?

Contents show

रिजॉल्यूशन क्या होता है? (What is resolution?)

दोस्तों, सबसे पहले यह जान लेते हैं कि रिजॉल्यूशन किसे कहते हैं? (What is resolution?)। सामान्य रूप से रिजॉल्यूशन किसी व्यक्ति का खुद से किया एक वादा है। इसे अंग्रेजी में pledge, resolve या determination एवं हिंदी में संकल्प भी कहा जाता है। जैसे- यदि कोई व्यक्ति एक किसी निश्चित दिन से अंग्रेजी में बात करने का संकल्प लेता है तो वह उसका रिजॉल्यूशन कहलाता है।

नए साल में पैसे से जुड़े कौन से रिजॉल्यूशन लें इन्हें कैसे पूरा करें

आमतौर पर लोग नए साल में अपनी जिंदगी में तमाम तरह के बदलाव लाने वाले रिजॉल्यूशन (resolutions) लेते देखे जा सकते हैं। यह अलग बात है कि बहुत कम ही लोग ऐसे होते हैं, जो यह रिजॉल्यूशन पर टिके रहते हैं और उन्हें पूरा कर पाते हैं।

लोग नए साल पर सर्वाधिक किस तरह के रिजॉल्यूशन लेते हैं? (What type of resolutions people take mostly on new year?)

हममें से बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जो अपनी किसी न किसी आदत को बदलना चाहते हैं, वजन कम करना चाहते हैं या कुछ नया करना चाहते हैं। नए साल में वे ऐसा मनचाहा करने का संकल्प लेते हैं। और यह जान लेते हैं कि यह ज्यादातर किस किस तरह के संकल्प यानी रिजॉल्यूशन लेते हैं –

  • नए साल में अपना स्क्रीन टाइम (screen time) कम करेंगे।
  • नए साल में फिटनेस (fitness) पर ध्यान देंगे। वजन कम करेंगे।
  • नए साल में रेगुलर जिम जाएंगे। रेगुलर एक्सरसाइज करेंगे।
  • नए साल में सुबह जल्दी उठकर हर रोज 10 हजार कदम चलेंगे।
  • नए साल में वर्क-लाइफ बैलेंस पर फोकस करेंगे। परिवार के साथ अधिक समय बिताएंगे।
  • नए साल में स्किल डेवलपमेंट करेंगे। नई भाषा सीखेंगे।
  • नए साल में करियर पर गंभीरता से फोकस करेंगे। नई नौकरी के लिए प्रयास करेंगे।
  • नए साल में मीठा कम करेंगे/चाय छोड़ेंगे।
  • नए साल में नई जगहें घूमेंगे।
  • नए साल में विदेश यात्रा करेंगे।
  • नए साल में नई कार या नए घर का सपना पूरा करेंगे।
  • नए साल में रेगुलर मेडिकल चेकअप करवाएंगे।

दोस्तों, इसके अलावा लोगों द्वारा नए साल पर अपने सपनों व अपनी आवश्यकताओं को देखते हुए तमाम तरह के रिजॉल्यूशन लिए जाते हैं।

नए साल में पैसे से जुड़े कौन से रिजॉल्यूशन लें? (Related to wealth which resolutions you need to take on new year?)

यदि आपकी नई नौकरी लगी है, आपने नया काम शुरू किया है या फिर हाल ही में कमाना शुरू किया है तो आपके लिए नए साल में वित्त यानी पैसे से जुड़े रिजॉल्यूशन लेना आपके भविष्य को बेहतर बनाने का काम करेगा। आइए, जान लेते हैं कि पैसे से जुड़े ये कौन-कौन से रिजॉल्यूशन हैं –

फिजूल खर्ची की आदत को गुडबाय कहेंगे (will say goodbye to habit of wasting money)

यदि आपके कंधों पर अभी कोई पारिवारिक जिम्मेदारी नहीं और आपको बगैर जरूरत के ही ऑनलाइन खरीदारी (online shopping) करने, फालतू सामान जमा करने की आदत है तो फिजूल खर्ची की अपनी इस आदत को नए साल में गुडबाय कहने का रिजॉल्यूशन लें। इससे आप अपनी सेविंग्स (savings) बढ़ा पाएंगे। तुरंत बेशक यह पैसा आपके काम न आए, लेकिन भविष्य में किसी बड़ी जरूरत के वक्त आपके पास पैसे की कमी नहीं रहेगी।

अपनी आय का 20 फ़ीसदी निवेश करेंगे (will invest 20% of your income) :

आपकी जो भी आय है, उसका 20 फीसदी हिस्सा निवेश करने (investment) का संकल्प लें। जैसे- मान लीजिए कि आपकी मासिक तनख्वाह (monthly income) 30 हजार है तो ऐसे में आप इसका 20 फ़ीसदी यानी 6 हजार रुपए आवश्यक तौर पर किसी अच्छी सेविंग स्कीम (savings scheme) या सिप (SIP) में निवेश (investment) करने का रिजॉल्यूशन लें।

अपने सभी बिलों का समय से भुगतान करेंगे (will pay your all bills on time) : यदि आपको अपने बिलों को समय से भुगतान (payment) करने की आदत नहीं और आप कभी ईएमआई लेट के लिए पेनल्टी भरते हैं या कभी क्रेडिट कार्ड ऋण (credit card loan) के लेट भुगतान के लिए पेनल्टी (penalty) चुकाते हैं तो अपनी इस आदत को तुरंत बदल डालने का रिजॉल्यूशन लीजिए। आज ही संकल्प करिए कि आप नए साल में अपने बिलों का समय से भुगतान करेंगे।

अपने खर्चे को अपनी कमाई से कम रखेंगे (will keep our expenses low in comparison to our income) : क्रेडिट कार्ड का बहुत ज्यादा इस्तेमाल हमको कर्ज के जाल में फंसा देता है। हम महंगे गैजेट्स (expensive gadgets) आदि को देखकर इनके लुभावने विज्ञापनों में फंस जाते हैं। क्रेडिट कार्ड (credit card) से हम ईजी शॉपिंग (easy shopping) के चक्कर में अपने ऊपर इतनी ईएमआई (EMI) कर लेते हैं कि हमारी सैलरी कम पड़ने लगती है। इस साल यह रिजॉल्यूशन (resolution) अवश्य लें कि आप अपने खर्च को अपनी कमाई से कम रखेंगे।

अपने रिजॉल्यूशन कैसे पूरे करें? (How to fulfill your resolution?)

दोस्तों, रिजॉल्यूशन लेना जितना आसान है, उन्हें पूरा करना यानी उन पर खरा उतरना उतना ही मुश्किल है। हम में से ज्यादातर लोग नए साल के लिए रिजॉल्यूशन तो लेते हैं, लेकिन इच्छा शक्ति के अभाव और आलस के चलते उन्हें पूरा नहीं कर पाते। यदि आप भी ऐसे ही लोगों में है तो आपको अपना एटीट्यूड (attitude) बदलने की जरूरत है। खास तौर पर अपने पैसे संबंधी रिजॉल्यूशंस को पूरा करने के लिए आपको इन पर टिके रहना होगा। आप अपने रिजॉल्यूशन ऐसे पूरे कर सकते हैं-

  • आप जो भी रिजॉल्यूशन लें, वह वास्तविकता के नजदीक (near to reality) हों। जैसे कि आप महीने में 100 करोड़ कमाने जैसे रिजॉल्यूशन न बनाएं।
  • आप जो भी रिजॉल्यूशन लें, उस पर केवल सोचें नहीं, बल्कि उसे करें। कल पर न टालें। यदि हम अपने रिजॉल्यूशन पर आगे बढ़ना टाल देते हैं या ‘बाद में देखेंगे’ वाला रवैया अपनाते हैं तो रिजॉल्यूशन कहीं पीछे छूट जाता है। वह हकीकत में तब्दील नहीं हो पाता।
  • आपके द्वारा जो भी रिजॉल्यूशन लिया जाए, उसे पूरा करने के लिए केवल तारीख निर्धारित न करें। इसके लिए कुछ अलग से प्लान भी करें। जैसे कि आपने निवेश करने का रिजॉल्यूशन लिया हो तो इसके साथ ही यह भी प्लान करें कि यह निवेश कहां करें? मसलन म्‍यूचुअल फंड (Mutual fund), बैंक एफडी (Bank FD), कॉरपोरेट बांड (corporate bond), सरकारी बांड (government bond), एनपीएस (NPS), पीपीएस (PPS) या कहीं और।
  • अपने इर्द-गिर्द ऐसे लोगों को ही रखें, जो आपका जीवन बेहतर बनाने और आपके रिजॉल्यूशन पूरे करने में मददगार हों। जैसे आप फिजूलखर्ची रोकना चाहते हैं तो फिजूलखर्ची पर जोर देने वाले दोस्तों से थोड़ी दूरी बना लें।
  • अपनी इच्छा को अपने लक्ष्यों में तब्दील करना आपके लिए आपके रिजॉल्यूशन पूरे करने में मदद करेगा। दोस्तों, इच्छा आप दिल में उत्पन्न होती है, लक्ष्य आपका दिमाग तय करता है। ऐसे में सबसे पहले अपनी इच्छा को छोटे छोटे लक्ष्यों में तब्दील करें। जैसे कि आपकी इच्छा वजन कम करने की है तो इसके लिए कुछ टारगेट्स तय करें। जैसे कि आप 1 महीने में 2 किलो वजन कम करेंगे या 1 महीने में हर रोज सुबह 5 हजार कदम चलकर शुरुआत करेंगे।
  • अपने रिजॉल्यूशन पूरे करने के लिए टाइम मैनेजमेंट (time management) पर खास फोकस करें। यह आपको जीवन में आगे बढ़ने में भी सहायता करेगा।

रिजॉल्यूशन क्या होता है?

किसी व्यक्ति द्वारा लिया गया संकल्प रिजॉल्यूशन कहलाता है।

नए साल में पैसे से जुड़े कौन-कौन से संकल्प ले?

इन संकल्पों के बारे में हमने आपको ऊपर पोस्ट में विस्तार से बताया है। आप वहां से देख सकते हैं।

लोग नए साल पर ज्यादातर किस तरह के रिजॉल्यूशन लेते हैं?

लोग ज्यादातर सेहत व फिटनेस होने से संबंधित रिजॉल्यूशन लेते हैं।

अपने रिजॉल्यूशन कैसे पूरे करें?

इस संबंध में विस्तार से जानकारी व टिप्स हमने आपको ऊपर पोस्ट में दिए हैं। आप वहां से देख सकते हैं।

अपनी आय का कितने फीसदी निवेश आपके लिए बेहतर होगा?

आम तौर पर आय का 20 फ़ीसदी निवेश बेहतर माना जाता है।

किसी व्यक्ति द्वारा लिए जाने वाले रिजॉल्यूशन कैसे होने चाहिए?

किसी व्यक्ति द्वारा लिए जाने वाले रिजॉल्यूशन वास्तविकता के नजदीक होने चाहिए।

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल हमारे लिए कब घातक है?

क्रेडिट कार्ड का अंधाधुंध इस्तेमाल हमारे लिए घातक है। यह हमें कर्ज के जाल में फंसा सकता है।

दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको बताया कि नए साल में पैसे से जुड़े कौन से रिजॉल्यूशन लें? इन्हें कैसे पूरा करें? उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट में बताए रिजॉल्यूशन आपकी जिंदगी को बेहतर बनाने में मददगार होंगे। इस पोस्ट पर आपका कोई भी सवाल आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके भेज सकते हैं। ।।धन्यवाद।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment