Reliance Jio 4G ऑफर और बैलेंस चेक करने के सभी USSD कोड्स

आप किसी भी कंपनी का सिम कार्ड क्यों ना यूज़ करते हो । आपको बैलेंस चेक करना तो पड़ता ही होगा । लेकिन यदि आप Reliance Jio 4G के यूजर है । तो हो सकता है कि अभी तक आपको अपना बैलेंस चेक करने की जरूरत नहीं पड़ी हो । लेकिन अभी जुलाई से Reliance Jio 4G का समर सरप्राइज ऑफर और जिओ धन धना धन ऑफर समाप्त हो रहा है। जिसके बाद आपको नॉर्मल रिचार्ज ही कराना पड़ेगा । जिसके कारण आपको अपना बैलेंस चेक करना पड़ेगा ।

Reliance Jio 4G

अभी तक किसी Reliance Jio 4G यूजर्स को अपना बैलेंस चेक करने की जरूरत नहीं पड़ी है । इसलिए बहुत से कम यूजर्स को Reliance Jio 4G के यूएसएसडी की कोड्स के बारे में जानकारी है । यहां पर हम आपको Reliance Jio 4G के सभी यूएसएसडी कोड्स की जानकारी देने जा रहे हैं । जिनका उपयोग करके आप भविष्य में किसी भी प्रकार के बैलेंस और ऑफर्स की जानकारी ले सकते हैं ।

Reliance Jio 4G के सभी यूएसएसडी कोड्स –

दोस्तों रिलायंस जियो सिम में अब आपको अपना बैलेंस चेक करने की जरूरत पड़ सकती है । इसके लिए आपको यूएसएसडी कोड्स की जानकारी होना आवश्यक है । यहां पर हम आपको सभी Reliance Jio 4G के यूएसएसडी कोड की लिस्ट दे रहे हैं । जिनमें से आप अपने जरूरत के हिसाब से कोई भी कोड उपयोग कर सकते हैं ।

 सेवा का नाम  USSD कोड्स
 कस्टमर केयर के लिए  *333 / *369/ 198
Reliance Jio 4G बैलेंस चेक करने के लिए *367#  or  *333*1*1*1#
 पेपर रिचार्ज के लिए *368# /*305*<14 digit pin>#
रिलायंस जिओ इंटरनेट बैलेंस चेक करने के लिए *333*1*3*#
अपना नंबर चेक करने के लिए *1#
फ्री SMS बैलेंस चेक करने के लिए *367*2#
लोकल कॉल मिनट चेक करने के लिए *367*2#
लेटेस्ट बैलेंस इंफॉर्मेशन के लिए *333*1*2*1#
वॉइस सर्विस चेक करने के लिए *333*1*4*1#
मिस कॉल अलर्ट एक्टिवेट करने के लिए *333*3*2*1#
मिस कॉल अलर्ट डीएक्टिवेट करने के लिए *333*3*2*2#
कॉलर ट्यून एक्टिवेट करने के लिए *333*3*1*1#
कल के उपयोग डीएक्टिवेट करने के लिए *333*3*1*2#
स्पेशल ऑफर और डिस्काउंट चेक करने के लिए *789#
जियो सर्विस पैक जैसे न्यूज़, बेस्टसेलर, क्रिकेट ,स्पोर्ट ,मूवी मसाला ,एस्ट्रोलॉजी एक्टिवेट करने के लिए *123#
जियो हॉट न्यूज़ माय , जिओ ट्यूंस रिंग टोंस के लिए *999#

इस तरह से आप ऊपर बताये गए USSD कोड्स का यूज़ करके जिओ में किसी भी तरह के बैलेंस और ऑफर के बारे में पता कर सकते है  ।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (4)

Leave a Comment