आप किसी भी कंपनी का सिम कार्ड क्यों ना यूज़ करते हो । आपको बैलेंस चेक करना तो पड़ता ही होगा । लेकिन यदि आप Reliance Jio 4G के यूजर है । तो हो सकता है कि अभी तक आपको अपना बैलेंस चेक करने की जरूरत नहीं पड़ी हो । लेकिन अभी जुलाई से Reliance Jio 4G का समर सरप्राइज ऑफर और जिओ धन धना धन ऑफर समाप्त हो रहा है। जिसके बाद आपको नॉर्मल रिचार्ज ही कराना पड़ेगा । जिसके कारण आपको अपना बैलेंस चेक करना पड़ेगा ।
अभी तक किसी Reliance Jio 4G यूजर्स को अपना बैलेंस चेक करने की जरूरत नहीं पड़ी है । इसलिए बहुत से कम यूजर्स को Reliance Jio 4G के यूएसएसडी की कोड्स के बारे में जानकारी है । यहां पर हम आपको Reliance Jio 4G के सभी यूएसएसडी कोड्स की जानकारी देने जा रहे हैं । जिनका उपयोग करके आप भविष्य में किसी भी प्रकार के बैलेंस और ऑफर्स की जानकारी ले सकते हैं ।
- Airtel Balance check करने औरअन्य सभी USSD की Update List July 2017
- Idea Balance Check और सर्विस चेक करने के सभी USSD कोड्स ।
- WhatsApp Call रिकार्ड कैसे करे ? full इनफार्मेशन l
- PUK CODE ब्लॉक को अनब्लॉक कैसे करे ?
Reliance Jio 4G के सभी यूएसएसडी कोड्स –
दोस्तों रिलायंस जियो सिम में अब आपको अपना बैलेंस चेक करने की जरूरत पड़ सकती है । इसके लिए आपको यूएसएसडी कोड्स की जानकारी होना आवश्यक है । यहां पर हम आपको सभी Reliance Jio 4G के यूएसएसडी कोड की लिस्ट दे रहे हैं । जिनमें से आप अपने जरूरत के हिसाब से कोई भी कोड उपयोग कर सकते हैं ।
सेवा का नाम | USSD कोड्स |
कस्टमर केयर के लिए | *333 / *369/ 198 |
Reliance Jio 4G बैलेंस चेक करने के लिए | *367# or *333*1*1*1# |
पेपर रिचार्ज के लिए | *368# /*305*<14 digit pin># |
रिलायंस जिओ इंटरनेट बैलेंस चेक करने के लिए | *333*1*3*# |
अपना नंबर चेक करने के लिए | *1# |
फ्री SMS बैलेंस चेक करने के लिए | *367*2# |
लोकल कॉल मिनट चेक करने के लिए | *367*2# |
लेटेस्ट बैलेंस इंफॉर्मेशन के लिए | *333*1*2*1# |
वॉइस सर्विस चेक करने के लिए | *333*1*4*1# |
मिस कॉल अलर्ट एक्टिवेट करने के लिए | *333*3*2*1# |
मिस कॉल अलर्ट डीएक्टिवेट करने के लिए | *333*3*2*2# |
कॉलर ट्यून एक्टिवेट करने के लिए | *333*3*1*1# |
कल के उपयोग डीएक्टिवेट करने के लिए | *333*3*1*2# |
स्पेशल ऑफर और डिस्काउंट चेक करने के लिए | *789# |
जियो सर्विस पैक जैसे न्यूज़, बेस्टसेलर, क्रिकेट ,स्पोर्ट ,मूवी मसाला ,एस्ट्रोलॉजी एक्टिवेट करने के लिए | *123# |
जियो हॉट न्यूज़ माय , जिओ ट्यूंस रिंग टोंस के लिए | *999# |
इस तरह से आप ऊपर बताये गए USSD कोड्स का यूज़ करके जिओ में किसी भी तरह के बैलेंस और ऑफर के बारे में पता कर सकते है ।
Aapna a contract kaise cake kare
किस चीज़ का कॉट्राक्ट चेक करना चाहतें हैं |
bahut accha likha hai aapne
धन्यवाद यशदीप जी, ऐसे ही हमारे साथ बने रहे