|| Royal Enfield बाइक की डीलरशिप कैसे लें? | Royal Enfield bike dealership in Hindi | Royal enfield dealership kyon le | Royal Enfield बाइक की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया | Royal enfield bike franchise apply online in Hindi ||
Royal Enfield bike dealership in Hindi :- जब भी Royal Enfield का नाम आता है तो हमारे सामने एक अलग ही पहचान उस बाइक की बन जाती है। भारत देश तो क्या दुनियाभर में Royal Enfield बाइक ने अपना नाम बना रखा है और यह अपनी मजबूती व पॉवर के लिए पहचानी जाती है। हर कोई Royal Enfield की बाइक ले भी नहीं पाता है लेकिन जो इसे ले लेता है वह अलग ही शान से घूमता (Royal Enfield dealership in Hindi) है। हालाँकि इस Royal Enfield की बाइक में मॉडिफिकेशन करवा कर तेज आवाज करने वाले हुडदंगी व नकारा लोग भी बहुत मिल जाएंगे जिन्हें केवल अपने माता पिता का पैसा बर्बाद करने से मतलब होता है।
आज के इस लेख में हम आपके साथ Royal Enfield की डीलरशिप लेने के ऊपर चर्चा करने वाले हैं। यदि आप अपने शहर में Royal Enfield का शोरूम खोलना चाहते हैं या फिर यूँ कहे कि Royal Enfield बाइक की डीलरशिप लेकर उसका काम शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए क्या कुछ किया जाए और क्या नहीं, इसके बारे में जानना जरुरी हो जाता (Royal enfield dealership in India in Hindi) है। आइए एक एक करके Royal Enfield बाइक की डीलरशिप लेने के बारे में पूरी जानकारी ले लेते हैं।
Royal Enfield बाइक की डीलरशिप कैसे लें? (Royal Enfield bike dealership in Hindi)
Royal Enfield बाइक का नाम तो हर भारतीय ने सुना होगा। इसने बहुत ही कम समय में हर शहर में अपनी पहचान स्थापित कर ली है। ऐसा कई कारणों से देखने को मिला है जिसमे से एक कारण इस बाइक का कहीं पर भी चला लेना और पहाड़ों पर चढ़ जाना शामिल (How to get royal enfield dealership in Hindi) है। एक तरह से कहा जाए तो आप अपनी Royal Enfield की बाइक को लेकर कहीं पर भी जा सकते हैं और यह हर जगह आपका साथ देगी। साथ ही Royal Enfield की बाइक आती भी बहुत महँगी है जिसकी कीमत एक लाख या इससे कई ऊपर चली जाती है।
तो यदि आपको Royal Enfield बाइक की डीलरशिप लेनी है तो आपको एक साथ कई तरह की बातों को ध्यान में रख कर चलना होगा और उसी के अनुसार ही निर्णय लेने (Royal enfield dealership kaise le) होंगे। इसी के साथ आपको कुछ अन्य जानकारी भी जान लेनी चाहिए ताकि आगे चल कर आपके साथ कोई दिक्कत ना हो। आइए जाने Royal Enfield की डीलरशिप लेने के लिए आपको क्या कुछ करना होगा।
Royal Enfield की डीलरशिप लेते समय सावधानी
यहाँ हम आपके भले के लिए एक बात आपको पहले ही बता देना चाहते हैं कि ऑनलाइन Royal Enfield बाइक की डीलरशिप देने के लिए कई तरह की फेक वेबसाइट बनती रहती है जो लगती एकदम असली Royal Enfield की वेबसाइट के जैसी है लेकिन होती फ्रॉड है। इन वेबसाइट के जरिये Royal Enfield बाइक की डीलरशिप देने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की जाती है और उनके पैसे हडपने का काम किया जाता है।
ऐसे में हम आपको पहले ही बता दें कि Royal Enfield कंपनी की केवल एक ही वेबसाइट है जिसका लिंक https://www.royalenfield.com/in/en/ है। साथ ही Royal Enfield की डीलरशिप देते समय कोई पैसा तब तक नहीं माँगा जाता है जब तक डील फाइनल ना हो जाए और एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर ना हो जाए। पहली बात तो आप इस वेबसाइट के अलावा किसी और Royal Enfield की वेबसाइट या उसके जैसी दिखने वाली वेबसाइट पर जाइए ही मत। दूसरा यदि डील फाइनल होने से पहले कोई व्यक्ति आपसे Royal Enfield बाइक की डीलरशिप देने के लिए पैसे मांगे तो समझ जाइये कि वह फ्रॉड है।
Royal Enfield बाइक की डीलरशिप ही क्यों ले? (Royal enfield dealership kyon le)
आपके मन में यह विचार आ रहा होगा कि आखिरकार क्यों आपको Royal Enfield बाइक की डीलरशिप ही लेनी चाहिए या फिर उसको लेकर क्या कुछ फायदा देखने को मिलेगा। तो यहाँ हम एक बात पहले ही स्पष्ट कर दें कि Royal Enfield बाइक का क्रेज हर दिन के साथ बढ़ता ही चला जा रहा है और युवाओं में तो इसको लेकर बहुत क्रेज है। ऐसा कई कारणों से हो रहा है जैसे जिसके पास भी Royal Enfield की बाइक है वह अपने आसपास के लोगों को भी वह लेने के लिए प्रेरित करता है।
साथ ही Royal Enfield कंपनी ने कभी भी अपनी किसी भी बाइक की गुणवत्ता और पॉवर के प्रति किसी प्रकार का समझौता नहीं किया है और वह इसका पूरा ध्यान भी रखती है। एक तरह से कहा जाए तो यदि आप 10 वर्ष पहले Royal Enfield की कोई बाइक लेते और आज लेंगे तो वह दोनों एक जैसी ही मजबूत होंगी। ऐसे में आप भारत के किसी भी शहर में Royal Enfield का शोरूम खोल लेंगे तो हमेशा फायदे में ही रहने वाले हैं।
Royal Enfield की डीलरशिप लेने से पहले बाजार की स्थिति का आंकलन करना (Royal enfield dealership market research in Hindi)
आप जिस भी शहर में Royal Enfield का शोरूम खोलने जा रहे हैं या जहाँ के लिए Royal Enfield बाइक की डीलरशिप लेने को उत्सुक है, उससे पहले आपको अपने शहर की स्थिति का भी आंकलन कर लेना चाहिए। वह इसलिए क्योंकि यह जरुरी नहीं कि हर जगह के लोग Royal Enfield की बाइक में रुचि रखते हो या फिर रखते भी हो तो उनके पास इतना पैसा ही ना हो कि वे इतनी महँगी बाइक को खरीद सके।
ऐसे में आपका अपने शहर की स्थिति को जांचना और उसके आधार पर एक विश्लेषण को किया जाना जरुरी होता है। इससे आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि यदि आप Royal Enfield बाइक की डीलरशिप लेने जा रहे हैं तो जहां आप Royal Enfield का शोरूम खोलना चाहते हैं वह सही रहेगा या नहीं। इसी के आधार पर ही आपके बिज़नेस की दशा व दिशा तय होगी।
Royal Enfield बाइक की डीलरशिप लेने से पहले क्या करें? (Royal Enfield bike dealership lene ke liye kya kare)
अब जब आप Royal Enfield बाइक की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं या अपने शहर में उसकी बाइक का शोरूम खोलना चाहते हैं तो उससे पहले आपको क्या कुछ करना चाहिए और क्या नहीं, इसके बारे में जानना जरुरी हो जाता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि Royal Enfield कंपनी ने अपनी एजेंसी खोलने के लिए किस किस तरह के पात्रता मापदंड बनाए हुए हैं, यदि आपको वही नहीं पता होगा तो फिर आप कैसे ही Royal Enfield की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन कर पाएंगे।
तो अब हम एक एक करके आपको Royal Enfield बाइक की डीलरशिप लेने के लिए सभी जरुरी पात्रता मापदंडों के बारे में बतायेंगे ताकि आप उसी के अनुसार ही अपनी तैयारी शुरू कर सके।
Royal Enfield कंपनी व बाइक की जानकारी (Royal enfield company ke bare mein jankari)
Royal Enfield कंपनी के साथ काम करना है या उनकी बाइक की डीलरशिप लेनी है तो उससे पहले आपको Royal Enfield कंपनी के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए। Royal Enfield कंपनी का बिज़नेस मॉडल कैसा है और यह कैसे काम करती है Royal Enfield बाइक की डीलरशिप में इनकी कौन कौन सी बाइक आती है और उनकी बाजार में क्या वैल्यू है, इत्यादि सभी के बारे में जानकारी यदि पहले ही जुटा ली जाए तो इससे आपको Royal Enfield बाइक की डीलरशिप मिलने में आसानी हो जाएगी।
सभी दस्तावेजों को तैयार रखना (Royal enfield dealership documents)
Royal Enfield बाइक की डीलरशिप लेने में दूसरा नंबर आता है अपने दस्तावेजों अर्थात डाक्यूमेंट्स को तैयार रखना। अब यदि आप इतनी बड़ी कंपनी का शोरूम खोलने के लिए आवेदन करेंगे तो यह तो स्वाभाविक सी बात है कि उससे पहले कंपनी के द्वारा आपकी पहचान से जुड़े सभी दस्तावेजों को सत्यापित किया जाएगा। इसी के साथ Royal Enfield कंपनी आपकी जमीन और उस पर अन्य चीज़ों की भी जाँच करेगी। ऐसे में आपको अपने सभी डाक्यूमेंट्स को भी समय रहते तैयार करवा लेना चाहिए।
Royal Enfield शोरूम के लिए जमीन (Royal enfield showroom land required)
अब यदि आप Royal Enfield बाइक की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन करेंगे तो उनके द्वारा जो चीज़ आवश्यक तौर पर पूछी भी जाएगी और देखी भी, तो वह होगी Royal Enfield का शोरूम जहाँ खोला जाना है उस जमीन की लोकेशन व आकार। तो Royal Enfield कंपनी के मापदंडों के अनुसार आपके पास Royal Enfield का शोरूम खोलने के लिए कम से कम 3500 वर्ग फुट की जगह तो होनी ही चाहिए। यह जगह ज्यादा से ज्यादा 10 हज़ार वर्ग फुट की हो सकती है। हालाँकि यह जगह शहर के अंदर हो या बाहर, इससे अंतर नहीं पड़ता है।
Royal Enfield शोरूम खोलने के लिए पैसा (Royal enfield dealership cost)
Royal Enfield बाइक की डीलरशिप लेने में जो चीज़ आपको सबसे पहले ध्यान देनी होगी वह होगी इसके लिए लगने वाला पैसा या Royal Enfield की डीलरशिप लेने में लगने वाला निवेश। एक तरह से कहा जाए तो यह वह पैसा होगा जो आप अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने में निवेश कर रहे (Royal enfield bike dealership cost) होंगे। इन्हीं पैसों का लाभ आपको आगे चल कर देखने को मिलेगा। सामान्य तौर पर Royal Enfield बाइक की डीलरशिप लेने में आने वाला खर्चा 3 करोड़ के आसपास का होता है। हालाँकि यह शहर व स्थिति के अनुसार ऊपर नीचे भी हो सकता है।
Royal Enfield बाइक की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया (Royal enfield bike franchise apply online in Hindi)
अब जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि Royal Enfield बाइक की डीलरशिप देने के लिए कई तरह की फ्रॉड वेबसाइट खुल चुकी है जो एकदम असली वेबसाइट के जैसी ही प्रतीत होती है। इन वेबसाइट पर आपको Royal Enfield की डीलरशिप देने के बारे में भी पूरी जानकारी मिलेगी लेकिन फ्रॉड। उनका उद्देश्य केवल और केवल आपसे पैसे हडपने का होगा, और कुछ (Royal enfield bike dealership application in Hindi) नही। तो यदि आप वाकई में Royal Enfield बाइक की डीलरशिप लेने के प्रति गंभीर है तो उनकी असली वेबसाइट का एड्रेस https://www.royalenfield.com/in/en/ है।
आपको Royal Enfield बाइक की डीलरशिप लेने के लिए इसी वेबसाइट पर जाना होगा और यहाँ आपको सभी जानकारी भी मिल जाएगी। साथ ही इस वेबसाइट पर भी यह जानकारी दी गयी है कि आपको Royal Enfield बाइक की डीलरशिप देने वाली नकली वेबसाइट और लोगों से सावधान रहना (Royal enfield dealership apply) चाहिए। तो अब आप Royal Enfield बाइक की डीलरशिप लेने की प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।
- सबसे पहले तो आपको ऊपर दिए गए Royal Enfield की वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर वहां जाना होगा।
- जैसे ही आप उस वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे तो आपको सबसे नीचे स्क्रॉल डाउन करके जाना होगा।
- सबसे नीचे आपको एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर (Support) सपोर्ट लिखा हुआ होगा।
- आपको इसी सपोर्ट विकल्प में ही एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर Become a Dealer लिखा हुआ होगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर Royal Enfield बाइक की डीलरशिप देने से संबंधित कुछ मूलभूत जानकारी दी गयी होगी।
- अब इसी जानकारी के बाद Royal Enfield की डीलरशिप देने के लिए एक आवेदन फॉर्म होगा जिसमे आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी।
- इसमें आपसे आपकी निजी जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पता, उम्र, शिक्षा इत्यादि के बारे में पूछा जाएगा।
- इसी के साथ यदि आपके पास Royal Enfield की कोई बाइक पहले से हैं, तो उसके बारे में भी उन्हें बताना होगा।
- इन सभी के बाद आपको अपना संदेश टाइप करना होगा जिसमे आप यह बतायेंगे कि आप Royal Enfield बाइक की डीलरशिप क्यों लेना चाहते हैं और उसके लिए क्या क्या व्यवस्था आपने पहले से ही कर रखी है।
- इन सभी को भरने के बाद आप उस फॉर्म को सबमिट कर देंगे। फॉर्म को सबमिट करने से पहले इस बात का ध्यान रखे कि उसमे किसी तरह की कोई गलती ना हो।
तो इस तरह से आप Royal Enfield बाइक की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन फॉर्म को भर पाएंगे। इसे भरने के बाद आगे की प्रक्रिया आपको Royal Enfield कंपनी के अधिकारी स्वतः ही समझा देंगे। उनके बताये अनुसार ही आपको आगे के चरणों का पालन करते हुए बढ़ना होगा जिसके बाद आपको Royal Enfield बाइक की डीलरशिप मिल जाएगी।
Royal Enfield बाइक की डीलरशिप लेने के बाद क्या करें? (Royal enfield dealership lene ke baad kya kare)
अब यदि आपको Royal Enfield बाइक की डीलरशिप मिल जाती है तो उसके बाद आपको क्या कुछ करना चाहिए जिससे कि आपका काम सुगमता से चलता रहे, इसके बारे में भी तो जानना उतना ही आवश्यक है। तो अब हम आपको Royal Enfield बाइक की डीलरशिप मिल जाने के बाद क्या कदम उठाने जरुरी होते हैं, इसके बारे में बतायेंगे।
Royal Enfield शोरूम पर स्टाफ को रखना
Royal Enfield बाइक की डीलरशिप मिल जाने के बाद जो सबसे पहला चरण होता है वह होता है शोरूम पर काम करने के लिए लोगों को रखना या उनकी भर्ती करना। अब Royal Enfield बाइक का शोरूम तो बहुत बड़ा होगा और इसमें अलग अलग कामों के लिए अलग अलग लोगों की जरुरत पड़ेगी। कोई ग्राहकों को बाइक दिखायेगा तो कोई उसकी बिलिंग करेगा तो कोई सर्विस सेंटर में काम करेगा इत्यादि। तो आप उचित स्टाफ को ही काम पर रखेंगे तो बेहतर रहेगा।
Royal Enfield कंपनी से ट्रेनिंग को लेना (Royal enfield company training)
Royal Enfield कंपनी आपको अपना डीलर बनाने के बाद यूँ ही काम करने के लिए नहीं छोड़ देगी बल्कि उनके द्वारा आपकी और आपके यहाँ काम करने वाले स्टाफ की पूरी ट्रेनिंग करवाई जाएगी। यह ट्रेनिंग ही आपको यह सीखाने में मदद करेगी कि Royal Enfield की डीलरशिप ले लेने के बाद आपको किस तरह से और कैसे काम करना है। यह आपके शोरूम की ग्राहकी को बढ़ाने में भी मददगार सिद्ध होगी।
Royal Enfield बाइक की मार्केटिंग व प्रोमोशन करना (Royal enfield bike marketing or promotion)
Royal Enfield का शोरूम खोल लेने के बाद इसकी बाइक की बिक्री को बढ़ाने के लिए और लोगों के बीच इसकी पहचान स्थापित करने के लिए आपको उसका प्रोमोशन या मार्केटिंग करना भी जरुरी होता है। वैसे तो Royal Enfield की बाइक्स को हर कोई जानता है और लोगों को इसके बारे में पता भी है फिर भी हमें अपनी ओर से उन्हें पुश किये जाने की जरुरत होती है। लोगों को जितना ज्यादा पुश किया जाता है उतना ही वे उस दिशा पर अपना ध्यान केन्द्रित करते हैं।
इसलिए यदि आप चाहते हैं कि Royal Enfield बाइक की डीलरशिप लेने के बाद आपकी ग्राहकी में बढ़ोत्तरी हो और लोग आपसे जम कर बाइक्स खरीदें तो उसके लिए आपको तरह तरह के मार्केटिंग व प्रोमोशन के फंडे अपनाने होंगे। इसके बाद ही आपकी ग्राहकी बढ़ पायेगी और लोग आपके शोरूम से Royal Enfield की बाइक को खरीद कर ले जाएंगे।
- भारत पेट्रोल पंप कैसे खोले? | निवेश, मुनाफा, नियम व लाइसेंस | Bharat petrol pump dealership in Hindi
Royal Enfield बाइक की डीलरशिप लेने के फायदे (Royal enfield bike dealership lene ke fayde)
Royal Enfield की डीलरशिप लेने के एक नहीं बल्कि कई फायदे देखने को मिलते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि यह एक बहुत बड़ा ब्रांड है और भारतीय बाजार में Royal Enfield की बाइक्स की अलग ही पहचान है। एक तरह से कहा जाए तो लोगों के बीच Royal Enfield को लेकर एक छवि अंकित है और वो है यह धनी परिवार के लोगों के लिए बनी (Royal enfield dealership benefits in Hindi) है। इसको लेना मतलब समाज में स्टेटस सिंबल के तौर पर जाना जाता है। ऐसे में आपको ब्रांड नाम का बहुत बड़ा फायदा देखने को मिलेगा और लोग केवल Royal Enfield का नाम सुन कर ही आपके शोरूम पर चले आएंगे।
इसके अलावा दूसरा बड़ा फायदा यह होगा कि Royal Enfield कंपनी आपको हर बाइक की बिक्री पर बड़ा मार्जिन देगी जिससे आपकी कमाई बढ़ती चली जाए। एक अनुमान के अनुसार Royal Enfield बाइक की बिक्री पर आपको 10 से 20 प्रतिशत तक का मार्जिन मिल सकता है जो अपने आप में बहुत है। साथ ही यदि आप महीने के टारगेट को समय रहते पूरा कर लेते हैं तो कंपनी की ओर से अलग से पैसा मिलेगा वो अलग।
साथ ही Royal Enfield कंपनी आपके शोरूम का विज्ञापन करने और उसकी बिक्री बढवाने में भी पूरी पूरी मदद करेगी। इसके लिए आपको हर तकनीक समझाई जाएगी और सोशल मीडिया का बेहतर इस्तेमाल करना भी। आप जब चाहे Royal Enfield कंपनी के अधिकारियों से किसी भी समस्या या सहायता के लिए बात कर सकते हैं। उनके द्वारा जल्द से जल्द आपकी समस्या या शंका का समाधान कर दिया जाएगा।
- अपना टी कैफ़े कैसे शुरू करे? | टी कैफ़े शुरू करने के बेस्ट आइडियाज | Tea Cafe Business Plan in Hindi
Royal Enfield की डीलरशिप कैसे लें – Related FAQs
प्रश्न: रॉयल एनफील्ड स्टैंडर्ड कितने की है?
उत्तर: रॉयल एनफील्ड स्टैंडर्ड 1.5 लाख रुपए की है।
प्रश्न: अभी रॉयल एनफील्ड का मालिक कौन है?
उत्तर: अभी रॉयल एनफील्ड का मालिक आयशर मोटर्स है।
प्रश्न: बुलेट को कौन सी कंपनी बनाती है?
उत्तर: बुलेट को Royal Enfield कंपनी बनाती है।
प्रश्न: बुलेट 1 लीटर में कितने किलोमीटर चलती है?
उत्तर: बुलेट 1 लीटर में 30 से 35 किलोमीटर चलती है।
इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने Royal Enfield बाइक की डीलरशिप लेने के बारे में पूरी जानकारी ले ली है। Royal Enfield का शोरूम खोलने से पहले, बाद में और उस समय क्या कुछ करना चाहिए, इसके बारे में आपने जाना।