प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड ने RTE UP Admission 2018 -2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करना शुरू कर दिया है | कोई भी व्यक्ति जो आवेदन करना चाहता है | वह इसकी ऑफिशियल वेबसाइट rte25.upsdc.gov.in/Index.aspx पर जाकर आवेदन कर सकता है | इच्छित अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश आरटीइ ऑनलाइन पंजीकरण फार्म 25 फरवरी 2018 के बाद उपलब्ध रहेंगे |
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के पश्चात ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी | यदि आप भी उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित RTE UP प्रवेश 2018-2019 में भाग लेना चाहते हैं | और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं | तो आप यहां पर बताए जा रहे आसान से steps को फॉलो करके बड़ी आसानी से आवेदन कर सकते हैं | हम यहां आपको पूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं |
RTE UP Admission 2018 -2019 –
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा अधिकारिक नोटिफिकेशन के पश्चात 25 फरवरी 2018 से RTE UP Admission 2018-2019 ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी | पिछले वर्ष के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार पिछले साल उत्तर प्रदेश में आरटीई के तहत अंतर्गत 21000 से अधिक RTE आवेदकों को प्रवेश मिला था | जिनमें से 15626 आवेदकों को निजी विद्यालयों में प्रवेश प्रदान किया गया था |
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड आरटीई प्रवेश 2018 -19 के लिए आवेदन लखनऊ द्वारा जारी आधिकारिक वेबसाइट पर आमंत्रित किए जाएंगे | आवश्यक योग्यता को पास करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं | इसके साथ ही 25% सीटों का आरक्षण निजी स्कूलों प्रदान किया गया है | जो समाज के आर्थिक और सामाजिक रुप से वंचित वर्गों से होंगे |
- UP Bhulekh Khasra Khatauni अपने मोबाइल से कैसे देखे ?
- UP Viklang Pension Yojana 2018 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- मोबाइल से UP वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2017 (Old Age Pension Scheme) देखें
- Up Ration Card List ऑनलाइन कैसे चेक करे ? स्टेप बाय स्टेप फुल इनफार्मेशन
- UP मुफ्त बिजली का कनेक्शन (सुगम संयोजन योजना) के लिए आवेदन कैसे करें
RTE UP Admission 2018 -2019 के लिए आवश्यक दस्तावेज –
RTE UP Admission 2018 -2019 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित व आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी | जिनके बिना वह आवेदन नहीं कर सकेंगे |
- आधार कार्ड
- आंगनवाड़ी पत्र
- ए एन एम कॉपी
- जन्म प्रमाण पत्र
- एड्रेस प्रूफ
RTE UP Admission 2018 -2019 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –
RTE UP Admission 2018 -2019 में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं |
- सबसे पहले आवेदनकर्ता को विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट rte25.upsdc.gov.in/Index.aspx पर जाना होगा | आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं |
- वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको ‘Online Application’ बटन दिखाई देगा | उस पर क्लिक करें |
- जैसे ही आप ‘Online Application’ बटन पर क्लिक करेंगे | आपके सामने एक पंजीकरण फार्म खुलकर आ जाएगा |
- फॉर्म में आपको कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे –
- 1. District – ड्रॉप डाउन लिस्ट से अपना जनपद चुने
2. Town / Block* – अपना BLOCK चुने
3. Full Name of Student* – बच्चे का नाम भरें
4. Mobile No*: अपना मोबाइल भरें|
5. Date of Birth*: बच्चेकी जन्म तिथि भरें
6. Gender* – Male / Female / Transgender में से कोई एक सलेक्ट करें
7. Class* – यह अपने आप भर जायेगा
CAPTCHA भरने के बाद Register पर करें | - Register करने के पश्चात आप के सामने रजिस्ट्रेसन स्लिप दिखाई देगी | यहाँ आपको Complete the Form पर क्लीक करना होगा |
- अब आपके सामने एक नया फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको निम्लिखित जानकारी भरनी होगी –
1. Father Name
2. Mother Name
3. Alternate Mobile Number
4. Parent Guardian Adhaar no / EPIC no
5. Current Address
- आवेदक कम से कम 1 और अधिकतम 10 स्कूल का चयन कर सकते हैं।
- फोटो आदि अपलोड करने के बाद सेव बटन पर क्लीक करे | और फिर बैक पर क्लीक करे |
- और यहाँ पर आप फिर से Complete the Form पर क्लीक करके आवेदन SUBMIT करे |
- फॉर्म सबमिट करने के पश्चात फाइनल प्रिंट अवश्य प्राप्त कर ले |
आवेदन की स्थिति कैसे जाने –
आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | और फिर अपने अकाउंट में लॉग इन करके आप अपने आवेदन की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते है |
तो दोस्तों इस तरह से आपको उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित RTE UP Admission 2018 -19 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं | यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे , तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें | इसके साथ ही यदि आपको किसी भी प्रकार का सवाल हो | तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें | हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे || धन्यवाद ||
9958779291
Mpls job joing
9958779291
Mpls job joing