RTGS Kya Hota Hai – यदि आपने अपने Bank अकाउंट से Online लेन-देन किया होगा | तो आपने Neft और RTGS के बारे में जरूर जानते होंगे | Online Money Transfer में Neft और RTGS का मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है | आजकल डिजिटलाइजेसन के अंतर्गत Bank भी बहुत सी सुविधाएं हमें घर बैठे उपलब्ध करा रही हैं | अब आपको पहले की तरह बैंको में लंबी लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ता है | पहले जहां छोटे-छोटे कामों के लिए भी Bank जाना पड़ता था | वही अब आप घर बैठे ही Money Transfer , पेमेंट जैसे कार्य Online ही कर सकते हैं |
Online बैंकिंग में नेफ्ट और RTGS का काफी अहम भूमिका होती है | यदि आप और RTGS के बारे में अधिक नहीं जानते हैं | तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से RTGS के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं | RTGS Kya Hota Hai ? RTGS कैसे Work करता है ? RTGS और NEFT में क्या अंतर है ? Neft के बारे में जानकारी आपको इस NEFT क्या है और यह कैसे WORK करता है (FULL INFORMATION) पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं |
RTGS Kya Hota Hai –
RTGS कैसे काम करता है ? और आप इसका उपयोग आप किस तरह से कर सकते हैं ? इसके बारे में जानने से पहले हमें यह जानना बेहद आवश्यक है | कि वास्तव में RTGS Kya Hota Hai | बात करें RTGS की Full Form की तो RTGS का Full Form रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट होता है | यह एक ऐसी सुविधा है | जिसके माध्यम से Online नेट बैंकिंग के द्वारा एक Bank अकाउंट से दूसरे Bank अकाउंट में बिना किसी वेटिंग पीरियड के Fund Transfer कर सकते हैं |
Online Fund Transfer में RTGS काफी फास्ट और सिक्योर में Method है | RTGS सिक्योर बैंकिंग चैनल के द्वारा Fund Transfer करता है | RTGS के माध्यम से आप कम से कम ₹2 लाख Transfer कर सकते हैं | अधिकतम Transfer करने की कोई सीमा तय नहीं की गई है | आप जितना चाहे उतना Fund Transfer कर सकते हैं |
RTGS Kya Hota Hai ? RTGS और Neft में अंतर –
RTGS और Neft दोनों ही Online Fund Transfer करने की सुविधा प्रदान करते हैं | लेकिन दोनों में काफी अंतर है | आप इन दोनों में अंतर इस तरह से समझ सकते हैं |
- Neft और RTGS में सबसे बड़ा अंतर यह है | कि Neft में आप एक रुपए से लेकर ज्यादा से ज्यादा कितने भी रुपए Transfer कर सकते हैं | वहीं दूसरी तरफ RTGS में आप कम से कम ₹200000 और अधिकतम आप जितना चाहे Transfer कर सकते हैं |
- Neft द्वारा Transfer किया गया पैसे दूसरे अकाउंट में कुछ घंटों बाद पहुंच पाता है | अर्थात Neft द्वारा Transfer किए गए Fund में कुछ समय लगता है | जबकि RTGS द्वारा Transfer किए गए पैसे तुरंत पहुंचते हैं |
- इसके अतिरिक्त Neft में पैसे Transfer करने की टाइमिंग सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक की होती है | वहीं दूसरी तरफ RTGS द्वारा पैसे Transfer करने की टाइमिंग सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक की होती है |
RTGS Kya Hota Hai ? RTGS Kaise Kare –
RTGS द्वारा पैसे Transfer करने के लिए आपको 2 तरीके प्रदान किए गए हैं | आप अपनी सुविधा अनुसार Online और Offline Method के जरिए पैसे Transfer कर सकते हैं |
- Sensex क्या होता है ? इसकी गणना कैसे की जाती है ? Sensex in Hindi
- Home Loan क्या है ? Home Loan कैसे प्राप्त करें ? फुल इनफार्मेशन
- Current Account क्या है? करेंट अकाउंट के लिए कैसे अप्लाई करे ?
- Saving Account क्या होता है? Saving Bank Account के लिए कैसे Apply करे?
- ATM Machine से पैसे ना निकलने पर हमें क्या करना चाहिए।
Online Method द्वारा –
Online मित्रों द्वारा RTGS द्वारा Fund Transfer करना काफी सुविधापूर्वक है | इसके लिए आपको Internet बैंकिंग की आवश्यकता होती है | यदि Internet बैंकिंग का उपयोग करते हैं | तो आप RTGS के माध्यम से बड़ी आसानी से Fund Transfer कर सकते हैं | जिस व्यक्ति को आप Fund Transfer करना चाहते हैं | उसे आपको Payee अथवा Beneficiary कस्टमर के रूप में अपने अकाउंट में ऐड करना होता है |
Beneficiary कस्टमर के रूप में ऐड करने के लिए आपको कस्टमर के विषय में सारी जानकारी प्रदान करनी होती है | उसके बाद Bank Beneficiary की Bank डिटेल्स को चेक करता है | Bank को Beneficiary की डिटेल्स चेक करने में 12 से 24 घंटे का समय लगता है | जैसे ही Bank द्वारा चेकिंग प्रोसेस पूरी कर ली जाती है | वैसे ही Bank द्वारा Beneficiary कस्टमर को एक्टिवेट कर दिया जाता है | जिसके पश्चात आप कभी भी उसको Fund Transfer कर सकते हैं |
किसी भी व्यक्ति को अपने Bank अकाउंट में Beneficiary के रूप में ऐड करने के लिए आपको उस Beneficiary के बारे में निम्नलिखित जानकारी भरनी होती हैं |
- Bank और Bank ब्रांच का नाम
- अकाउंट होल्डर का नाम और अकाउंट नंबर
- उनके BANK का IFSC कोड
Offline Method द्वारा –
यदि आपको Online Fund Transfer करना नहीं आता है | या आपने Internet बैंकिंग के लिए आवेदन नहीं किया है | अथवा आप Online Fund Transfer करना नहीं चाहते हैं | तो आप Offline भी RTGS का उपयोग करके Fund Transfer कर सकते हैं | Offline Fund Transfer करने की प्रोसेस थोड़ी लंबी है |
- इसके लिए आपको अपने Bank ब्रांच में विजिट करना होता है | और आपको एक स्लिप भरनी होती है | जैसे आप चेक डिपाजिट अथवा नेफ्ट करते समय भरते हैं |
- जैसे ही आप इंस्ट्रक्शन स्लिप भर कर जमा करते हैं | बैंक इंस्ट्रक्शन स्लिप में भरी गई सारी इंफॉर्मेशन को चेक करके सेंट्रल प्रोसेसिंग सिस्टम में फीड कर देते हैं |
- इस इंफॉर्मेशन को सेंट्रल प्रोसेस स्टम में फीड करने के पश्चात आरबीआई को सेंड कर दिया जाता है | जिसके पश्चात आरबीआई Transactions प्रोसेस करके आपके Transactions को कंप्लीट करता है | और आपके द्वारा भेजे गए पैसों को उस अकाउंट में जमा कर देते हैं |
- इस पूरी प्रोसेस में एक Unique Transactions Number जनरेट किया जाता है | जिससे आरबीआई अमाउंट सेंड करने वाले Bank को भेज देता है |
- जैसे ही अमाउंट सेंड करने वाले Bank को Unique Transactions Number प्राप्त होता है | वैसे ही वह Bank अमाउंट उस अकाउंट में जमा कर देता है | जिसे अमाउंट भेजा गया होता है |
- Offline RTGS द्वारा Fund Transfer करने की इस प्रोसेस में करीब 30 मिनट से 1 घंटे तक का समय लगता है |
RTGS Kya Hota Hai ? RTGS के लाभ विशेषताएं –
आपको RTGS द्वारा Fund Transfer करने पर निम्नलिखित लाभ विशेषताएं हैं –
- RTGS द्वारा Fund Transfer करना बहुत ही सिक्योर और सेफ है |
- इसमें मुख्यता हाई वैल्यू के Transactions किए जाते हैं |
- RTGS बहुत विश्वासनीय है | क्योंकि इसकी पूरी प्रॉसेस आरबीआई द्वारा कंप्लीट की जाती है |
RTGS द्वारा Fund Transfer करने के क्या चार्ज है –
आपको RTGS द्वारा Fund Transfer करने के लिए कुछ चार्ज का भुगतान भी करना पड़ता है | Bank द्वारा वसूल किए जाने वाले यह चार्ज कुछ इस प्रकार हैं –
Amount | RTGS Fee |
Rs.2 lakh से Rs.5 lakh तक | Rs.30 per transaction |
Above Rs.5 lakh तक | Rs.55 per transaction |
RTGS द्वारा Fund Transfer करने की टाइमिंग –
Weekdays | 9.00 a.m. से 4.30 p.m तक |
Saturdays | 9.00 a.m. से 2.00 p.m तक |
RTGS किसके लिए अच्छा है –
RTGS द्वारा मुख्यता बड़े Fund Transfer किए जाते हैं | RTGS द्वारा कम से कम ₹200000 का Fund Transfer किया जाता है | इस तरह से अगर देखा जाए तो RTGS केवल बड़े कारोबारियों के लिए लाभदायक है | यह ऐसे व्यक्तियों द्वारा उपयोग किया जाता है | जिन्हें अपने कारोबार से संबंधित दिन भर में कई बड़े Transactions करने पड़ते हैं |
यदि अगर किसी कारणवश RTGS द्वारा Transfer किए गए पैसे Beneficiary के अकाउंट में ऐड नहीं किए जाते हैं | तो आपको पैसे वापस मिल जाते हैं | यदि 24 घंटे के अंदर ऐसा नहीं होता है | तो आपको अपने Bank शाखा में संपर्क करना चाहिए |
क्या भारत में सभी बैंको में RTGS फैसिलिटी उपलब्ध है –
अभी भारत में सभी बैंको में RTGS सुविधा उपलब्ध नहीं है | यह सुविधा केवल कुछ मुख्य ब्रांच में ही उपलब्ध है
|
क्या RTGS संडे अथवा छुट्टी के दिन पैसे Transfer कर सकते हैं –
RTGS द्वारा आप संडे अथवा किसी Bank हॉलिडे के दिन Fund Transfer नहीं कर सकते हैं | इसका उपयोग आप केवल Bank वर्किंग टाइम में ही कर सकते हैं |
तो दोस्तों यह थी RTGS के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी | यदि आपको RTGS Kya Hota Hai ? RTGS कैसे Work करता है ? RTGS और NEFT में क्या अंतर है ? जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें | और यदि आपका इस से रिलेटेड कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करें | हम जल्दी आपके सवालों का जवाब देंगे || धन्यवाद ||
Sir mera account m check se pese jma hone h kia mujhe rgst apne saving account m lagana pdega
Sir mere account mai 300,000 rupay rtgs k davra aaye hai pr vo passbook mai show ny ho rha hai.pelzzzzzz reply.
bank me jakar passbook print karvaye.
nice post brother
बहुत बहुत धन्यवाद
kya ham RTGS ki help se mid night ko paise send kar sakte hai
mujhe 3lakh lon chahye
aapko najdiki bank se sampark krna hoga