Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center क्या है? Janseva Kendra Kaise Khole?

भारत सरकार दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में ऑनलाइन डिजिटल सुविधाओं को प्रदान करने के लिए  Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center की सुविधा प्रदान करती है। CSC Center की स्थापना करने के पीछे सरकार का एकमात्र मुख्य उद्देश्य यह है। कि दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में भी वह सभी डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। जो कि अभी तक वहां निवास करने वाले नागरिकों को प्राप्त नहीं हो पा रही है। Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center के माध्यम से आम जीवन में काम आने वाले सभी सरकारी फार्म को ऑनलाइन भरने की सुविधा प्रदान की जाती है।

सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center के माध्यम से आप आधार कार्ड , वोटर ID , कार्ड राशन कार्ड , पेंशन आय ,जाति ,निवास प्रमाण पत्र , बैंक खाता , जीवन बीमा आदि सभी प्रकार की सुविधाओं को प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त और भी बहुत सी ऐसी सुविधाएं Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center के माध्यम से प्राप्त की जा सकती हैं। जो कि ऑनलाइन सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं। Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center से एक तरफ जहां एक आम नागरिक विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ कोई भी नागरिक सेवा केंद्र खोलकर भी कर अच्छी खासी कमाई भी कर सकता है।

Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center क्या है ? Janseva Kendra Kaise Khole ?
Contents show

सहज जनसेवा केंद्र –

सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center आपको अपने जिला अथवा शहर से 5 किलोमीटर दूरी के बाद खोल सकते हैं। ग्रामीण इलाकों में Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center आपको आसानी से मिल सकता है। सरकार के नियम के अनुसार हर एक गांव में एक सहज जनसेवा केंद्र खोला जा सकता है। यदि आप सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center खोलने के बारे में सोच रहे हैं। तो आप भी Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center खोल सकतें हैं। आज आप यहां पर सहज जनसेवा केंद्र के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस आर्टिकल के माध्यम से आज आप जानेंगे की सहज जनसेवा केंद्र आप कैसे खोल सकते हैं।  जन सेवा केंद्र लिस्ट उप , जन सेवा केंद्र उत्तर प्रदेश , जन सेवा केंद्र, lucknow, uttar pradesh, जन सेवा केंद्र आवंटन की फीस , Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center खोलने के लिए आपको कौन सी योग्यता पूरी करनी होगी। सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center खोलने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। और सहज जनसेवा केंद्र के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन कर सकते हैं। इन सभी सवालों का जवाब प्राप्त करने के लिए आपको यह आर्टिकल लास्ट तक पढ़ना होगा।

सीएससी सेंटर क्या है? Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center क्या है?

सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center खोलने के बारे में जानकारी प्राप्त करने से पहले हमें यह जानना बेहद आवश्यक है। सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center क्या होता है। Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center एक ऐसा सर्विस सेंटर है। जिसे दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में निवास करने वाले नागरिकों को डिजिटल सुविधाएं प्रदान करने के लिए भारत सरकार की सहायता से खोला जाता है।   Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center खोलने का एकमात्र मुख्य उद्देश्य देश के दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले नागरिकों को  सभी प्रकार के डिजिटल सुविधाओं का लाभ प्राप्त कराना है।

सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center के माध्यम से  दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले नागरिकों को आय प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र , निवास प्रमाण पत्र , पेंशन योजना फार्म , राशन कार्ड योजना , जन्म प्रमाण पत्र , मृत्यु प्रमाण पत्र , आधार कार्ड आदि सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इसके साथ ही Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center के माध्यम से कृषि , स्वास्थ्य , शिक्षा , मनोरंजन , बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं भी प्रदान की जाती हैं।

सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center की आवश्यकता क्यों हुई –

भारत सरकार आज सभी सुविधाओं को ऑनलाइन कर रही है। डिजिटलीकरण की ओर बढ़ते हुए भारत में Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center जैसे सर्विस सेंटर की आवश्यकता है। क्योंकि आज भी ऐसे दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को ऑनलाइन और इंटरनेट के बारे में जानकारी नहीं है। जिन्हें जानकारी है भी उन्हें इतनी अधिक जानकारी नहीं है। कि वह भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ आसानी से ले सकें।

भारत सरकार द्वारा डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध कराने से जहां आम नागरिकों को बहुत सी सुविधाएं आसानी से घर बैठे प्राप्त हो जाती हैं। वहीं दूसरी तरफ नागरिकों को बड़ी बड़ी लाइनों में नहीं लगना पड़ता है। और न ही किसी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं। राज्य सरकार द्वारा Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center के माध्यम से सभी सरकारी योजनाओं की सुविधा प्रदान की जाती है।

Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center के माध्यम से आप कैसे पैसे कमा सकते हैं –

सहज जनसेवा केंद्र के लिए आवेदन करने के बारे में जानकारी प्राप्त करने से पहले यह जानना जरूरी है। कि आपके पैसे कैसे कमा सकते हैं। सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center की स्थापना करके आप नागरिकों को जो सुविधाएं प्रदान करते हैं। उनके बदले में आप उनसे इन सेवाओं का शुल्क ले सकते हैं। Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center के माध्यम से आप आधार कार्ड , पैन कार्ड , वोटर ID कार्ड , पेंशन योजना फार्म , आय , जाति , निवास आवेदन आदि सुविधा के बदले नागरिकों से पैसे प्राप्त कर सकते हैं।

इसके साथ ही आप सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center के माध्यम से मोबाइल रिचार्ज , DTH रिचार्ज , मोबाइल बिल पेमेंट , मनी ट्रांसफर , डाटा रिचार्ज , एलआईसी प्रीमियम भरना , जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना , फोटो कॉपी करना , बस , ट्रेन आदि का टिकट बुक करना अन्य प्रकार की सुविधाएं प्रदान करके भी पैसे कमा सकते हैं। एक Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center चलाने वाला व्यक्ति 1 महीने में ₹20000 से लेकर ₹30000 तक आसानी से कमा सकता है।

सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center खोलने के लिए आवश्यक योग्यता –

यदि आप अपने क्षेत्र में Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center खोलना चाहते हैं। और अपने क्षेत्र के नागरिकों को सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी डिजिटल सुविधाओं का लाभ प्रदान करना चाहते हैं। साथ ही आप भी अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं। तो आप सहज जनसेवा केंद्र खोलने के लिए निम्नलिखित योग्यता को पूरा करना होगा। तभी आप अपने क्षेत्र में Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center खोल सकते हैं।

निवास स्थान –

Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center खोलने के लिए सबसे महत्वपूर्ण निवास स्थान है। यदि आप शहरी क्षेत्र से 5 किलोमीटर दूर निवास करते हैं। तो आप उस क्षेत्र में Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center खोल सकते हैं। आप जिस क्षेत्र के लिए सहज जनसेवा केंद्र खोलना चाहते हैं। आपको उस क्षेत्र का स्थानीय निवासी होना चाहिए। इसके साथ ही आपके गांव में अन्य किसी व्यक्ति के पास सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center नहीं होना चाहिए। तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा –

सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center ओपन करने के लिए आयु सीमा भी महत्वपूर्ण है। योग्यता है। Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center के लिए आवेदन करने वाले आवेदनकर्ता की उम्र कम से कम18 वर्ष होनी आवश्यक है।

शैक्षणिक योग्यता –

Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center खोलने के लिए आप को कम से कम 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। यदि आप 12वीं कक्षा पास नहीं है। तो आप सहज जनसेवा केंद्र के लिए आवेदन नहीं कर सकते नहीं है।

सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center के लिए आवश्यक सामग्री –

ऊपर बताई गई योगिता को पूरा करने के साथ-साथ यदि आप सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center खोलना चाहते हैं। तो इसके लिए आवश्यक सामग्री भी आपके पास होनी आवश्यक है। जिसके पश्चात ही आप Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center को आसानी से चला सकते हैं।  सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center की स्थापना करने के लिए सामग्री की अनुमानितकी धनराशि ₹150000 तक है। जिसके लिए लोन भी प्राप्त किया जा सकता है।

  • सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center की स्थापना करने के लिए आपके पास कम से कम 100 से डेढ़ सौ वर्ग मीटर का एक कमरा होना चाहिए।
  • आपके पास दो पर्सनल कंप्यूटर भी होने चाहिए। जिसमें कम से कम विंडो XP ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए। अथवा विंडो का लेटेस्ट वर्शन होना आवश्यक है।
  • कंप्यूटर एवं अन्य सिस्टम को संचालित करने के लिए आपके पास कम से कम 5 घंटे तक काम बैटरी बैकअप भी होना आवश्यक है।
  • इसके लिए आप बैटरी इन्वर्टर , जनरेटर अथवा सौर ऊर्जा आदि में से किसी का भी उपयोग कर सकते हैं।
  • सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center को सुचारु रुप से चलाने के लिए आपके पास 2 प्रिंटर भी होना चाहिए।
  • आपके कंप्यूटर में कम से कम 512 MB RAM और हार्ड डिक्स कम से कम 120 GB की होनी चाहिए।
  • इसके साथ ही आपके पास डिजिटल कैमरा / वेब कैमरा , इंटरनेट कनेक्शन , बायोमेट्रिक स्कैनर , सीडी-डीवीडी ड्राइवर आदि भी होना आवश्यक है।

जनसेवा केंद्र / CSC Center के लिए आवेदन करने के लिए निर्धारित शुल्क –

ऑनलाइन CSC (Common Service Center) के लिए आवेदन करने किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता है। Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center आवेदन प्रक्रिया पूर्णतया निशुल्क है।

सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center की सुविधा प्रदान करने वाली प्रमुख पोर्टल –

सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center की सुविधा प्रदान करने वाली सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी पोर्टल हैं। जिनमें प्रमुख पोर्टल निम्नलिखित है। जहां आप Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जनसेवा केंद्र / CSC Center के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –

यदि आप सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center खोलना चाहते हैं। तो आपको Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center के लिए ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन करना होगा। यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो आप यहां बताए जा रहे स्टेप्स को फॉलो करके सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • यदि आपको सहज Sahaj Jan Seva Kendra के पोर्टल के माध्यम से CSC (Common Service Center) प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप को सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं।
Janseva Kendra Kaise Khole

Sahaj Jan Seva Kendra Application Form –

  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको नीचे दिखाई गई इमेज इमेज की तरह पेज ओपन होगा। जहां आपको ड्रॉप डाउन मेनू में से सहज मित्र को सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा। इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को सही-सही सही भरना होगा।
  • यहां पर आपको  अपना नाम मोबाइल नंबर , ईमेल ID , आधार कार्ड नंबर , अपना पूरा पता , बैंक डिटेल्स आदि की जानकारी भरनी होगी।
  • सभी जानकारियों को भरने के पश्चात आपको फार्म को सबमिट करना होगा।
  • फॉर्म सबमिट करते ही आपको एक रजिस्ट्रेशन स्लिप भी प्राप्त होगी। जिसमें आपका एप्लीकेशन नंबर भी दिया होगा।
  • आपको लगभग 1 हफ्ते तक का इंतजार करना होगा। इसके पश्चात आपको पोर्टल के माध्यम से CSC (Common Service Center) जारी कर दिया जाएगा। और आपको सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center ID प्राप्त हो जाएगी।

FAQ

Sahaj Jan Seva Kendra क्या है?

Sahaj Jan Seva Kendra भारत सरकार के द्वारा स्थापित किया जाने वाला एक सेवा केंद्र होता है जहां पर सरकार की सभी योजनाओं के सेवाओं को ऑनलाइन किया जाता है। जैसा कि आप इस सेवा केंद्र पर पैन कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र आदि को ऑनलाइन बनवा सकते हैं।

Sahaj Jan Seva Kendra कैसे खोलें?

अगर आप आप जन सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले भारत सरकार की www. csc. gov. in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको भारत सरकार की तरफ से एक ईमेल आईडी पासवर्ड उपलब्ध कराया जाएगा।

क्या मैं जन सेवा केंद्र खोल सकता हूं?

जी हां अगर आपके पास हमारे इस आर्टिकल में ऊपर बताई गई पात्रता और जरूरी दस्तावेज है तो आप बताएंगे तरीके को फॉलो करके आसानी से अपने क्षेत्र में जन सेवा केंद्र खोल सकते हैं

मैं जन सेवा केंद्र खोलकर कितने पैसे कमा सकता हूं

जन सेवा केंद्र की मदद से आप आसानी से प्रतिमाह ₹20000 से लेकर ₹30000 कमा सकते हैं।

जन सेवा केंद्र खोलने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

बेसिकली जन सेवा केंद्र खोलने के लिए लाभार्थी का 12वीं पास और उसे कंप्यूटर के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। बाकी हम जन सेवा केंद्र खोलने की योग्यताओं के बारे में पर बता चुके हैं।

CSC का पूरा नाम क्या हैं?

CSC का पूरा नाम Common Service Centre होता हैं। जिसका मतलब होता है कि एक ऐसा सेवा केंद्र जहां पर भारतीय नागरिकों के लिए सरकारी सेवाओं ऑनलाइन प्रारूप दिया जाता है।

तो दोस्तों यह थी Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center के बारे में आवश्यक जानकारी। सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center खोल कर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। जनसेवा केंद्र कैसे खोले , सहज जन सेवा केंद्र लिस्ट , जन सेवा केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जन सेवा केंद्र कैसे ले , साथ ही अपने क्षेत्र के नागरिकों को डिजिटल सुविधाएं प्रदान कर सकते हैं। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। साथ ही नहीं यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे ।। धन्यवाद।।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (32)

  1. वर्तमान स्थिति में CSC Center खोलना चाहता हूँ। सेवा और व्यापार का दायरा काफी विस्तृत हो गया है। समस्या यही आ रही है कि Computer का कौन सा लेटेस्ट वर्शन लेनी चाहिए, प्रिंटर, हार्ड डिस्क , डिजीटल कैमरा या वेब कैमरा, बायोमेट्रिक स्कैनर ,सीडी डीवीडी ड्राइवर के साथ अन्य साफ्टवेयरों की किस कंपनी और गुणवत्ता की लेनी चाहिए। कुल कितने राशि की आवश्यकता होगी। क्योंकि इसका प्रोजेक्ट बना कर प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए आवेदन करना है। कृपया मार्गदर्शन देने की कृपा करे। प्रोजेक्ट बनाने के लिए भी मार्गदर्शन चाहिए यदि आपसे अवसर प्राप्त हो।

    प्रतिक्रिया
    • किस कंपनी का आपको सिस्टम लेना है ऐसा कोई नियम नहीं है। आप अपनी पसंद और सुविधा अनुसार किसी भी कंपनी का सिस्टम ले सकते हैं। लेकिन मिनिमम सिस्टम रिक्वायरमेंट ये है –
      1. कम से कम 120 जीबी हार्ड डिस्क ड्राइव।
      2. कम से कम 512 एमबी रैम।
      3.सीडी/डीवीडी ड्राइव।
      4.UPS PC लाइसेंसीकृत Windows XP-SP2 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ।
      5. 4 घंटे के बैटरी बैकअप/पोर्टेबल जेनसेट के साथ।
      6.रंगीन प्रिंटर।
      7.वेब कैमरा/डिजिटल कैमरा।
      8.स्कैनर।
      9. इंटरनेट पर ब्राउज़िंग और डेटा अपलोड करने के लिए कम से कम 128 केबीपीएस स्पीड के साथ इंटरनेट कनेक्शन।
      ये मिनिमम आवश्यक है। आप जो भी ले इससे अच्छी क्वालिटी का ही लें।

      प्रतिक्रिया
  2. मैं सरकारी कर्मचारी मेरठ से दिल्ली आया हुआ हूं, कोषागार से पैंशन मिलती है, अप्रैल में जीवन प्रमाणपत्र चाहिए, लेकिन दिल्ली में साइबर कैफे,जन सेवा केंद्र, डाकखाने में कोशिश की लेकिन असफल, हम हाईटेक इंडिया में हैं या पिछड़े बैकवर्ड इंडिया में,,
    कोई सहायता या बताने को तैयार नहीं है,, ये हाल देश की राजधानी का है, आई स्कैनर कंहा है

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment