Sarahah app आजकल सबसे ज्यादा चर्चित ऐप्प बन चुका है। इंटरनेट की इस दुनिया मे कोई भी चीज जरा सी देर में करोड़ों लोगों तक पहुंच जाती हैं। Sarahah ऐप्प तेजी से ये social media में Viral हो रहा है । और हर किसी के जुबान पे यह app छा गया है। वैसे ये इतना viral होने के पीछे भी इसमें बहुत सारी खूबियाँ छिपी है। लेकिन क्या आपको पता है Sarahah app क्या है ? और यह ऐप्प कैसे काम करता है ? वैसे तो आपने भी इस app का नाम सुना जरूर होगा। लेकिन यहां पर हम आपको इस एप्प से जुड़ी हर बात हिंदी बताने जा रहे है।
Sarahah App क्या है ?
Sarahah app को हम एक Anonymous Messaging app कह सकते है यह एक ऐसा app है । जिसमे आप अपना पता नाम वैगरह बिना बताए किसी को message कर सकते। Sarahah का मतलब होता है इमानदार। इसको आप Honest app भी कह सकते है। यह ऐप व्हाट्सएप, फेसबुक जैसे messaging app की तरह ही चलता है। जब आप अपने आप को एक User की तरह इसमें Register कर लेते है। तो आपको इस Sarahah aap में एक Link दी जाती है। जिसे आप अपने दोस्तों और रिस्तेदारों को Social media Sites जैसे Facebook, WhatsApp, Twitter, Instagram, Google+ पर share कर सकते हो।
जब भी कोई आपकी इस share की हुई link पर click करेगा । तो उसके सामने एक मैसेज बॉक्स ओपन होगा। और जिसमे वह आपके बारे में कुछ भी लिख कर भेज सकता है। आपके पास तुरंत वो message आजायेगा । लेकिन आप कभी भी यह पता नहीं कर सकेगे । कि यह message आपको किसने भेजा है। इस app की यही खासियत है । कि आप मैसेज भेजने वाले के बारे में कभी पता नही कर सकते है। और इसी वजह से ये app viral हो रहा है । इस app के जरिये आप ये जान सकते है। कि लोग आपके बारे में क्या सोचते है। आपका कोई अपना दोस्त या रिलेटिव आपको कुछ बोलना चाहता है । तो इस app के जरिये वो अपनी कोई भी जानकारी बिना दिए कुछ भी कह सकता है।
आप Sarahah app को साधारण उदाहरण से समझ सकते है।
मान लीजिये आपने इस app को Play Store से Download किया है। और उसके बाद इस ऐप में आपने registred किया। Registration के बाद आपको इस में app एक link मिला। आपने इस लिंक को Facebook , whatsapp पर या कहीं और share कोय। अब आपका कोई दोस्त आपकी इस Sarahah app की लिंक पे क्लिक करता है। तो उसके सामने एक मैसेज box खुलेगा। अब यहाँ पर आपका दोस्त कुछ भी लिख सकता है ।
जैसे “आप बहुत चालू है। या आप बहुत अच्छे है।”
ये मैसेज तुरंत आपके saharah app में आ जाएगा। और यहां पर आपको वह मैसेज दिखाई देगा। लेकिन आपको ये कभी नहीं पता चलेगा की ये message आपको किसने भेजा है।
Sarahah app को Use कैसे करे –
अब आप इस एप्प के बारे में समझ चुके होंगे। कि यह एक ऐसा app है । जहाँ आप अपना बिना पता बताये किसी भी दुसरे Sarhah User को अज्ञात मैसेज भेज सकते है। इस समय इस ऐप्प को 17000+ 5-Star Rating मिला है । वो भी बहुत कम समय मे। साथ ही इसे 1 Crore से ज्यादा लोग इसको download कर चुके हैं ।
Sarahah app कैसे यूज़ करना है –
इस एप्प का यूज़ करने के लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
1. सबसे पहले आप Google Play Store या Apple App Store से इस app को Download करे।
2. इसके बाद आप इस app को Open करके यहां पर Create New Account पर click करके अपना एक एकाउंट बनाये।
3. आपको Sarahah app में अपना User name , password और जरूरी जानकारी देकर Sign up करना है।
4. इसके बाद आप इस एप्प में Sign in करे। फिर आपको पर एक link मिलेगी । जिसे share icon पर click करके इस link को कही भी social site (Facebook, Whats app, Twitter, Instagram, Google+) शेयर कर सकते है। जब कोई आपके इस लिंक पर click करेके आपको कोई message भेजगा। तब आपको मिल जाएगा। लेकिन आप ये कभी भी नहीं पता कर सकेंगे कि इस मैसेज को किसने भेजा है।
5. लेकिन यदि आपको कोई message गलत या अपमान जनक लगे । तो आप उसको Block कर सकते है।
6. इसके अतिरिक्त आप किसी users को आप search करके चैट भी कर सकते है। लेखों आप उसका कुछ भी पता नही कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त आप समझ सकते है कि यहां पर फेक प्रोफाइल बनाना कितना आसान है।
Sarahah app को Use करने के फायदे –
वैसे इस एप्प को यूज़ करने के कोई विशेष फायदे नही है। लेकिन फिर भी इस एप्प को यूज़ करने के जो फायदे है वो इस प्रकार है।
1. आपकी व्यक्तिगत जानकारी कभी भी किसी को पता नही चलेगी।
2. यहां पर आप किसी को कुछ भी message कर सकते है। लेकिन फिर भी ध्यान रहे अच्छे मैसेज ही करे।
3. आपके message का कोई reply नहीं कर सकता है।
4. आप कितने भी message free में कर सकते है।
5. आप अपनी आइडेंटिटी छिपा कर अपने मन की बात किसी को भी बता सकते है।
6. यदि आपको कोई गलत message कर रहा है। तो उसे Block भी कर सकते है।
Sarahah App के नुकसान क्या हैं –
जैसा कि आप जानते हैं। कि हर चीज का नुकसान और फायदे दोनों होते है। कुछ चीजों के नुकसान कम और फायदे ज्यादा होते हैं। और कुछ चीजों के फायदे कम और नुकसान ज्यादा होते हैं । वैसे ही इस ऐप के भी कुछ नुकसान और फायदे भी है। लेकिन अभी यह काफी वायरल हो रहा है । और लोग इसका काफी इस्तेमाल कर रहे हैं ।
अगर हम बात इस ऐप के नुकसान की करें । तो इस ऐप के जरिए आपको कोई कुछ भी कह सकता है । आपको अपमानजनक शब्द भी बोल सकता है । जिससे आपको बुरा लग सकता है । और आपका माइंड डिस्प्रेस हो सकता है । इस ऐप के जरिए आप से कोई दिल दहलाने वाली बात और अश्लील बातें भी कर सकता है।
आपके कुछ दोस्त ऐसे भी हो सकते हैं जो आपको निगेटिव मैसेज भेजकर आप का मानसिक संतुलन खराब कर सकते हैं।
कुछ फैमिली मेंबर्स और नव युवकों का कहना है। कि इस ऐप के जरिए उन्हें धमकियां मिल रही हैं। जिन मैसेजेस को पढ़कर फ़ैमिली मेंबर और बच्चे परेशान हो रहे हैं।
इस ऐप के जरिए आपको कोई धमकियों वगैरा भी दे सकता है । लेकिन आप उस व्यक्ति का पता नहीं लगा पाएंगे ।
ऐप की शुरुवात कैसे हुई –
इस ऐप की शुरुआत सऊदी अरब ने एक वेबसाइट के जरिए हुई थी। इस ऐप के डेवलपर का नाम Zain Al Abidin Tawfiq है। जिनका मकसद इस ऐप को बनाने का यह है कि कोई एंप्लॉय दूसरे एंप्लॉय के बारे में उसे बोलने का पूरा हक मिले। यदि वह कुछ बोलना चाहता है । तो बिना अपना नाम बताए कुछ भी बोल सकता है । उनका मानना है कि इंपलाई कंपनी से निकाले जाने के डर के कारण कोई इम्प्लॉय दूसरे एंप्लॉय या सीनियर के बारे में कुछ भी बोल नहीं पाते हैं। इसीलिए तौफीक ने इस ऐप का डेवलप किया । और इस पर्सनल कांसेप्ट को लोगों तक पहुंचाया । लेकिन कुछ मामले में इस ऐप का गलत इस्तेमाल किया जाने लगा है ।
तो दोस्तों उम्मीद है। आप को यह पोस्ट पसंद आई होगी । और आपको Sarahah app के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी । यदि आपका फिर भी कोई सवाल है । जो आप पूछना चाहते हैं । तो आप यहां कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।
superb Visit
thankes
agar ek lapttop koi wifi se connect ho to us laptop se kisi wifi router ko usb cable se kaise jodenge?
yadi aapko wifi usb se jodna hai to aapko simple usb se lga dena hai vo automatically jud jayega