Sarbat sehat bima yojana hospital list, Sarbat sehat bima yojana eligibility, सरबत सेहत बीमा योजना पंजाब रजिस्ट्रेशन, sarbat sehat Website sha.punjab.gov.in
देश में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति कोई बहुत बेहतर नहीं। अच्छे अस्पतालों की बहुत कमी है और जो अच्छे अस्पताल हैं, वहां इलाज इतना महंगा है कि हर इंसान के वश का नहीं। ऐसे कई लोग हैं, जिनके पास बीमारी की स्थिति में इलाज कराने तक को पैसा नहीं होता। इस तरह के लोगों के लाभ के लिए पंजाब सरकार पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना लेकर आई है।
दोस्तों, आज जनहित से जुड़ी इस योजना के बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे मसलन योजना क्या है? इसका उद्देश्य क्या है? इसका लाभार्थी कौन हो सकता है? योजना के लिए पात्रता क्या है? योजना के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है? आदि। आइए शुरू करते हैं –
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना क्या है?
दोस्तों, इस पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना का शुभारंभ एक जुलाई, 2019 को पंजाब के मुख्यमंत्री (cm, Punjab) कैप्टन अमरिंदर सिंह (capt. amrinder singh) ने किया है। साथियों, आपको बता दें जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है-यह योजना पंजाब सरकार की ओर से चलाई जा रही है। पंजाब कैबिनेट ने बीती 20 अगस्त, 2020 को इस योजना को 19 अगस्त, 2021 तक बढ़ाने का फैसला किया है।
इस योजना के अंतर्गत हर साल प्रति परिवार पांच लाख का कैशलेस (cashless) स्वास्थ्य बीमा कवर (health insurance cover) दिए जाने का प्रावधान है। 42.46 लाख गरीब और अन्य परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। वह अपना बेहतर इलाज करा सकेंगे और बड़ी बात यह कि वक्त पर करा सकेंगे।
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना डिटेल्स –
योजना का नाम | सरबत सेहत बीमा योजना |
किसके द्वारा लॉन्च किया गया | पंजाब के मुख्यमंत्री |
लाभार्थियों | पंजाब के निवासी |
उद्देश्य | स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना |
सरकारी वेबसाइट | https://sha.punjab.gov.in/shapunjab/index.php |
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना का उद्देश्य-
दोस्तों, पंजाब के गरीब, निर्धन परिवारों को पैसा न होने की वजह से इलाज में कोई परेशानी न आए, यह सुनिश्चित करना ही इस पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना का उद्देश्य है। आयुष्मान भारत की तर्ज पर पंजाब के लाखों ऐसे लोगों को पंजाब सरबत सेहत योजना का लाभ मिल रहा है, जिन्हें अपना इलाज कराने में दिक्कत आती थी। यह हर कोई जानता है कि अस्पतालों में इन दिनों इलाज कितना महंगा है। एक-एक टेस्ट हजारों रूपये का पड़ता है। अस्पतालों में डाक्टर केवल रोग कन्फर्म करने के लिए ही तीन-चार टेस्ट लिख देते हैं।
सरकारी अस्पतालों में सभी टेस्ट सुविधाएं मुहैया नहीं और प्राइवेट अस्पतालों में टेस्ट का हजारों का खर्च आता है। ऐसे में लोगों के लिए यह टेस्ट मुश्किल होते हैं। कई तो कर्ज लेकर अपनी बीमारी का खर्च उठाते हैं। लोगों को वित्तीय मजबूरी की वजह से बीमारी से वंचित न होना पड़े। यही इस योजना का उद्देश्य है। अभी तक यह योजना अपने उद्देश्य में सफल रही है, जिस वजह से उसे आगामी वित्तीय वर्ष तक बढ़ा दिया गया है। इसे पंजाब सरकार का जनहित से जुड़ा एक अच्छा कदम करार दिया जा सकता है।
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना का लाभ किसको मिलेगा-
मित्रों, आपको बता दें कि पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना के दायरे में स्मार्ट राशन कार्ड धारक परिवारों, जे-फाॅर्म धारक किसानों, आबकारी और कराधान विभाग के साथ ही छोटे रजिस्टर्ड व्यापारियों और श्रमिक कल्याण बोर्ड, पंजाब के साथ रजिस्टर्ड (registered) निर्माण श्रमिकों को शामिल किया गया है। लाभार्थी पंजाब और चंडीगढ़ के सरकारी और निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
अपना इलाज करा सकते हैं। सरकारी और निजी बड़े अस्पताल योजना के पैनल में शामिल किए गए हैं, जहां हर तरीके का और अच्छे से अच्छा इलाज हो सकता है। जिन उपचारों को पैकेज में शामिल किया गया है, उनकी सूची भी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है।
Sarbat Sehat Bima Yojana का लाभ SECC-2011 के आधार पर दिया जा रहा है
योजना के तहत लाभ प्रदान करने के लिए SECC-2011 को आधार बनाया गया है। 2011 के सामाजिक आर्थिक जनगणना सर्वेक्षण यानी SECC (socio economic census survey) के अनुसार 14.86 लाख निर्धन परिवारों को आईडेंटिफाई (identify) किया गया है।
वे आयुष्मान योजना में कवर हैं। बाकी 31 लाख परिवारों को पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना के तहत हेल्थ कवर दिया जा रहा है। इनमें 16.30 लाख परिवार स्मार्ट राशन कार्ड धारक, 11.30 लाख जेफार्म धारक किसान, तोल पर्ची वाले गन्ना काश्तकार, निर्माण कामगार, छोटे व्यापारियों आदि के परिवार हैं।
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना की खास बातें-
आइए, अब आपको इस योजना से जुड़ी खास बातों की जानकारी दे दें। यह इस प्रकार से हैं-
- इस योजना में 1396 उपचार पैकेज शामिल किए गए हैं, जिसमें तीन दिन का अस्पताल में भर्ती होने से पहले और 15 दिन का अस्पताल के बाद का खर्च भी शामिल है।
- इस पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना में करीब पांच सौ सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को शामिल किया गया है।
- पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना के लाभार्थियों को ई-कार्ड प्रदान किए जाते हैं, जिनके माध्यम से उनका इलाज किया जाता है।
- पंजाब कैबिनेट के इस योजना को स्टैंडर्ड प्रीमियम 1100 रूपये प्रति परिवार प्रति साल पर मंजूरी दी गई है।
- बीमा कंपनी टेंडरिंग प्रक्रिया (tendering process) के जरिए चुनी गई है।
- इफको-टोकिया जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को इसका जिम्मा दिया गया है।
- प्रीमियम की कुल अनुमानित कीमत 1100 रूपये प्रति परिवार के हिसाब से 464.68 करोड़ बनती है।
- इसका भुगतान केंद्र, प्रदेश सरकार, और हिस्सेदार विभाग जैसे पंजाब मंडी बोर्ड, भवन और निर्माण वर्कर कल्याण बोर्ड, आबकारी और कराधान विभाग आदि मिलकर करेंगे।
ये भी जानें –
पंजाब सरबत सेहत योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता
आइए, अब जान लेते हैं कि पंजाब सरबत सेहत योजना का लाभ लेने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए-
- सबसे पहली शर्त यह है कि आवेदक को पंजाब का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक को गरीबी की रेखा से नीचे यानी बीपीएल श्रेणी से होना चाहिए।
- आवेदक के पास अपना राशन कार्ड होना चाहिए।
- उसके पास अपना पैन कार्ड भी अवश्य हो।
- आवेदक के पास अपना आधार कार्ड भी हो।
Sarbat Sehat Bima Yojana का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
दोस्तों,, इस पंजाब सरबत सेहत योजना का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। आपको बता दें कि यह दस्तावेज इस प्रकार से हैं-
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- आवेदक का पैन कार्ड
- आवेदक का राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का मोबाइल नंबर
साथियों, आपको एक बात और स्पष्ट कर दें कि यदि योजना के लिए मांगा गया कोई दस्तावेज आप उपलब्ध नहीं करा पाते हैं तो आपको इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। इसलिए योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करते वक्त सभी आवश्यक दस्तावेज अपने पास जुटा लें, ताकि आपको इस लाभ से महरूम न होना पड़े।
Sarbat Sehat Bima Yojana का लाभ लेने के लिए पात्रता इस प्रकार से जांचें
- यदि आप जांचना चाहते हैं कि आप इस योजना का लाभ उठाने की पात्रता रखते हैं या नहीं तो उसके लिए योजना की वेबसाइट sha.punjab.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट के लिंक पर जाएं।
- इसके बाद एलिजिबिलिटी (eligibility) के option पर click करें।
- यहां अपना आधार कार्ड नंबर, स्मार्ट राशन कार्ड नंबर, पैन नंबर, कंस्ट्र्क्शन वर्कर आईडी नंबर आदि चेक करके एलिजिबिटी जांच सकते हैं।
साथियों, आपको बता दें कि यदि आपका नाम सेहत बीमा योजना में शामिल है और आपको अभी तक कार्ड नहीं मिला है तो आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र यानी सीएससी (CSC) पर जाकर कार्ड बनवा सकते हैं। लाभार्थियों की सुविधा के लिए इस तरह के सेंटरों की लिस्ट भी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है।
ऐसे देख सकते हैं योजना के तहत इलाज देने वाले अस्पतालों की लिस्ट
यदि आप पंजाब सरबत सेहत योजना के तहत इलाज देने वाले अस्पतालों की लिस्ट देखना चाहते है। तो उसके लिए shapunjab.gov.in website पर जाकर empanelled hospitals के option पर click करके देख सकते हैं। सरकारी और प्राइवेट दोनों ही अस्पतालों की लिस्ट वेबसाइट के जरिये चेक की जा सकती है।
इस तरह करें पंजाब सरबत सेहत योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन-
मित्रों, आइए अब आपको बताते हैं कि आप इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करा सकते है और ई कार्ड कैसे हासिल कर सकते हैं। इसकी एक आसान सी प्रक्रिया है, जो किस इस प्रकार है-
- सबसे पहले अपने दस्तावेज लेकर नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाएं।
- यहां आपको एजेंट से योजना के लाभार्थी के रूप में रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
- एजेंट रजिस्ट्रेशन के बाद आपको रजिस्ट्रेशन आईडी दे देगा।
- इसके करीब 15 दिन पश्चात जनसवा केंद्र से एक आयुष्मान मित्र ई कार्ड दे दिया जाएगा।
- इस कार्ड के माध्यम से आप राज्य के किसी भी अस्पताल में पांच लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं।
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना हेल्पलाइन नंबर
साथियों, आपको बता दें कि यदि किसी को इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी चाहिए तो उसके लिए सरकार ने एक हेल्पलाइन (helpline) नंबर भी जारी किया है। यह नंबर 104 है। इस पर डायल करके पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना संबंधी कोई भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा 14555 पर भी काॅल करके सहायता ली जा सकती है। यदि आप चाहें तो ईमेल आईडी info@shapunjab.in पर मेल करके संपर्क कर सकते हैं और सहायता ले सकते हैं।
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना प्रश्न उत्तर
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना क्या हैं?
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना पंजाब राज्य के नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने के लिए शुरू की गई प्रदेश सरकार के लिए कल्याणकारी योजना है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के गरीब परिवार के नागरिकों को 5 लाख तक का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना का लाभ राज्य के किन परिवारो को मिलेगा?
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना का लाभ राज्य में निवास करने वाले लगभग 42.46 लाख गरीब और अन्य कुछ परिवारो को दिया जाएगा। ताकि वह अस्वस्थ्य होने पर अपना बेहतर इलाज करा सकें।
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना की शुरुआत कब और किसने की हैं?
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना की शुरुआत प्रदेश के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने 1 जुलाई 2019 को प्रदेशमे निवास करने वाले वाले परिवार को स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर प्रदान करने के लिए की थीं।
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना का लाभ मिलेगा या नहीं यह कैसे पता करें?
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना का लाभ आपको मिलेगा या नहीं मतलब की आपका नाम इस योजनमे शमिल है या नही इसके लिए आप sha.punjab.gov.in वेबसाइट पर जाकर आप अपनी पात्रतााा जाच सकते हैं।
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना का लाभ लेने किये क्या करना होगा?
अगर आपका नाम पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना में शामिल है तो आपने कुछ जरूरी दस्तावेज के साथ नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत कितना इलाज बीमा कवर मिलेगा?
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना केंद्र का पात्र नागरिक प्रतिवर्ष ₹500000 तक का अपना फ्री इलाज करा सकता है।
अंतिम शब्द
पंजाब सरबत सेहत योजना पंजाब के किसानों, मजदूर, श्रमिकों के लिए इन पैनल्ड अस्पतालों में इलाज की सुविधा मुहैया करा रही है। सरकार ने सरकारी और निजी अस्पतालों की अच्छी खासी सूची वेबसाइट पर मुहैया कराई है। यदि किसी तरह की समस्या है तो उसके लिए हेल्पलाइन का भी प्रावधान किया है, ताकि लाभार्थी किसी भी तरह की समस्या की स्थिति में उसका समाधान हासिल कर सकें।
इस संबंध में हम आपको ऊपर बता चुके हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति देखते हुए इस तरह के सहारे की बेहद आवश्यकता है। विशेषकर अब कोरोना संक्रमण काल के दौरान। जब किसी भी छोटी सी दिक्कत से बीमारी बड़ी बन सकती है। सरकार ने इस योजना के प्रचार प्रसार पर भी अच्छा खासा समय और धन व्यय किया है। सरकार की यह उपलब्धि भी है। निश्चित तौर पर चुनाव के वक्त सरकार इसे भुनाने की भी कोशिश करेगी, लेकिन जहां तक बात सुविधा की है तो श्रमिक वर्ग निश्चित रूप से इससे लाभान्वित हो रहा है और भविष्य में होगा, इससे किसी को इंकार नहीं है।
आपको बता दें कि न केवल पंजाब, बल्कि देश के कई राज्यों (states) में स्वास्थ्य बीमा योजनाएं चलाई जा रही हैं और इनके अंतर्गत बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
दोस्तों, यह थी पंजाब सरबत सेहत योजना से जुड़ी जानकारी। यदि आप इसी तरह की किसी योजना के बारे में हमसे जानकारी चाहते हैं तो उसके लिए हमें नीचे दिए गए कमेंट बाक्स पर कमेंट कर सकते हैं। आपकी प्रतिक्रियाओं और सुझावों का हमेशा स्वागत है।।धन्यवाद।।