सरिया का बिजनेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा व लाइसेंस | Sariya ka business kaise kare

|| सरिया का बिज़नेस कैसे करे? | Sariya ka business kaise kare | सरिया का बिज़नेस करने के लिए लाइसेंस लेना | Sariya business planning in Hindi | Sariya business labour in Hindi | Sariya business profit margin in Hindi | सरिया कौन सी कंपनी का अच्छा होता है? | Sariya ka business shuru karne ke liye kya kare ||

Sariya ka business kaise kare :- भारत जैसे देश में कई तरह के बिज़नेस किए जाते हैं लेकिन इसमें जो बिज़नेस सबसे ज्यादा चलता है या जिसमे कभी भी मंदी देखने को नहीं मलती है वह होता है बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे तो यहाँ हम आपको बता दे कि भारत में जगह जगह नव निर्माण का कार्य चल रहा है फिर चाहे वह भवन हो या घर या कुछ (sariya ka business kaise kare in hindi) और। अब इतना ज्यादा नव निर्माण का कार्य हो रहा है तो अवश्य ही उन्हें बनाने के लिए बिल्डिंग मटेरियल की जरुरत पड़ेगी ही पड़ेगी।

अब इस बिल्डिंग मटेरियल में भी कई तरह की चीज़े आती है जो लोगों के द्वारा खरीदी जाती है। अब यदि किसी भी चीज़ को खड़ा करना है तो उसे मजबूती देने का काम जो करता है वह होता है सरिया। अब जब भी कोई पिलर या ढांचा खड़ा किया जाता है तो उसमे सीमेंट के साथ साथ उसे जो मजबूती देता है वह सरिया ही होता (Sariya ka business kaise shuru kare) है। इस तरह से किसी भी चीज़ के नव निर्माण में उसे मजबूती देने का कार्य सरिया ही निभाता है।

इसलिए यदि आप भी सरिया का बिज़नेस शुरू करने को इच्छुक है और इसके जरिये जल्द से जल्द सफल होना चाहते हैं तो आज का लेख उसी विषय को ध्यान में रख कर ही लिखा गया है। आज के इस लेख को पढ़ कर आप यह जान पाएंगे कि कैसे आप भी सरिया का बिज़नेस शुरू करके बहुत सारा पैसा कमा पाने में सक्षम होते हैं और इसके लिए आपको क्या कुछ किये जाने की जरुरत (Sariya ka business karne ka tarika) होगी।

Contents show

सरिया का बिज़नेस कैसे करे? (Sariya ka business kaise kare)

सरिया का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको एक साथ कई चीजों को ध्यान में रख कर ही आगे बढ़ना होता है क्योंकि सरिया का बिज़नेस शुरू करना कोई सरल काम नहीं होता है या ना ही इसके लिए कम पैसों में बात बन सकती है। यहाँ हम आपको यह समझाना चाह रहे हैं कि यदि आपको वाकई में सरिया का बिज़नेस शुरू करना है तो आपको अपने पास बहुत सारे पैसों का बंदोबस्त करना होगा और उसके साथ ही इस तरह के बिज़नेस के बारे में पूरी जानकारी भी जुटानी (Sariya ka business shuru karne ke liye kya kare) होगी।

Sariya ka business kaise kare

अब यह जानकारी तो आपको इस लेख के माध्यम से मिल जाएगी जो आपके लिए काफी होगी लेकिन जो पैसा चाहिए, वह तो आपको खुद से ही इन्तेजाम करना होगा। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपके साथ सरिया का बिज़नेस शुरू करने से लेकर उस बिज़नेस में आगे किस तरह से बढ़ा जाए और किस किस तरह के काम किये जाए, इसके बारे में समूची जानकारी देने वाले (sariya business ideas in Hindi) हैं।

सरिया का बिज़नेस करने का स्कोप (Sariya business scope in Hindi)

सबसे पहले सरिया का बिज़नेस शुरू करने में होने वाला स्कोप जान लेते हैं। कहने का मतलब यह हुआ कि यदि आप सरिया का बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं तो इसमें क्या कुछ बिज़नेस स्कोप हो सकता है, इसके बारे में भी तो आपको जानकारी होनी चाहिए। तो यह स्कोप बहुत ही ज्यादा है और यह समय के साथ बढ़ता ही जा रहा है। वह इसलिए क्योंकि हर जगह नव निर्माण या यूँ कहे कि कंस्ट्रक्शन का काम हो रहा है और लगभग हर व्यक्ति अपने भवन को नया रूप देने में लगा हुआ है।

वही दूसरी ओर, भारत सरकार भी जगह जगह कंस्ट्रक्शन का काम करवा रही है ताकि देश को एक नया रूप दिया जा सके। इसी को देखते हुए ही अचानक से ही बिल्डिंग मटेरियल व उसमे सरिया की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गयी है या धीरे धीरे बढ़ती ही जा रही है। तो यदि आप भी सरिया का बिज़नेस करने जा रहे हैं तो इसमें आपका बहुत ज्यादा लाभ हो सकता है और आपके इस बिज़नेस में कभी भी मंदी नहीं आने वाली है।

सरिया का बिज़नेस करने की योजना बनाना (Sariya business planning in Hindi)

अब बात करते है सरिया का बिज़नेस करने की योजना को मूर्त रूप देने के बारे में। तो इस तरह का बिज़नेस करने के लिए आपको एक बेहतर प्लानिंग को बनाना होगा। यदि प्लानिंग व स्ट्रेटेजी सही रहेगी तभी आपका सरिया का बिज़नेस सही से चल पाएगा अन्यथा यह खड़े होने से पहले ही धराशाही हो जाएगा। अब आप सरिये के बिज़नेस के द्वारा लोगों के भवन को मजबूती देने का काम कर रहे होंगे तो आपको भी तो उससे पहले अपने बिज़नेस को मजबूती देनी होगी।

अब सरिये के बिज़नेस को मजबूती देनी है तो वह मजबूती केवल और केवल एक बेहतर प्लानिंग व स्ट्रेटेजी के बदोलत ही मिल पायेगी। इसलिए आपको बिना देर किये सबसे पहले सरिया का बिज़नेस शुरू करने की एक योजना पर काम करना शुरू कर देना चाहिए और उसके तहत ही आगे के निर्णय लेने चाहिए। जब आपकी योजना बन जाए तब ही जाकर आप आगे का कुछ सोचे और स्ट्रेटेजी पर अमल करे।

सरिया का बिज़नेस करने के लिए जगह (Sariya business location in Hindi)

सरिया का बिज़नेस करना है तो उसके लिए आपको एक सही लोकेशन व जगह के आकार का भी चयन करना होगा। इसके लिए आपको अपने शहर में कही भी एक अच्छी जगह को देख कर उस लोकेशन को सरिया का बिज़नेस करने के लिए फाइनल करना होगा और वहां पर सब सेटअप करवाना होगा। सरिया एक भारी चीज़ होती है और यह किसी को लग भी सकती है अर्थात इसके गलत इस्तेमाल से किसी व्यक्ति को भयंकर चोट भी लग सकती है।

इसलिए आपको सरिया रखने के लिए या सरिया का बिज़नेस करने के लिए एक बड़ी जगह की व्यवस्था करनी होगी। इसके लिए आपके पास कम से कम 1500 वर्ग फुट की जगह तो होनी ही चाहिए। अब यह जगह आप अपने शहर में किसी खुली जगह या बाहरी जगह पर भी ले सकते हैं और आपको शहर के बीच में यह जगह लेने की कोई जरुरत नहीं है। अब जब जगह का चुनाव हो जाए तो उसके बाद का काम शुरू हो जाता है।

सरिया का बिज़नेस करने के लिए लाइसेंस लेना (Sariya business license in Hindi)

यह एक बहुत ही बड़ा बिज़नेस होता है और भवन के निर्माण से जुड़ा हुआ होता है। ऐसे में भारत सरकार व राज्य सरकार के द्वारा सरिया का बिज़नेस करने के लिए किसी भी तरह का खतरा मोल नहीं लिया जाता है अन्यथा भवनों को धराशायी होते हुए देर नहीं लगेगी। इसलिए यदि आपको सरिया का बिज़नेस करना है तो उससे पहले भारत सरकार के द्वारा बनाए गए सभी तरह के मापदंडों का उचित रूप से पालन करते हुए सरिया का बिज़नेस करने का लाइसेंस प्राप्त करना होगा। 

इसी के साथ साथ आपको उस तैयार सरिये को बाजार में बेचने का लाइसेंस भी वाणिज्य मंत्रालय से लेना होगा। इस तरह से आपको सरिया का बिज़नेस करने के लिए जो जो भी लाइसेंस जरुरी होते हैं, वह सब पहले से ही लेकर तैयार रहना होगा ताकि अंत समय में इसे लेकर किसी तरह की दिक्कत ना होने पाए। यह सब लेकर ही यदि आप सरिया का बिज़नेस शुरू करेंगे तो सही रहेगा।

सरिया का बिज़नेस करने के लिए लगने वाला निवेश (Sariya business investment in Hindi)

अब यदि हम सरिया का बिज़नेस शुरू करने में लगने वाले निवेश की बात करे तो वह भी लाखों में ही रहने वाला है। वह इसलिए क्योंकि सरिया खुद ही इतना महंगा आता है और आपको तो बस सरिया ही नहीं बल्कि इन्हें संभालने के लिए तरह तरह के लोगों को रखना होगा, इन्हें लाने ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था करनी होगी इत्यादि। इसके अलावा भी कई तरह का काम होगा जिन पर आपको खर्चा करना होगा।

तो यदि आप वाकई में सरिया का बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं तो उसमे कुल मिलाकर होने वाले खर्चा 15 से 25 लाख रुपए के बीच में बैठ सकता है। हालाँकि इसमें जगह की खरीदी का खर्चा शामिल नहीं है क्योंकि वह शहर दर शहर भिन्न भिन्न होता है। फिर भी यदि हम इसका अनुमान लगाए तो आपका होने वाला कुल खर्चा 40 से 50 लाख रुपए तक का हो सकता है। इसलिए आप इतने पैसे तो अपने हाथ में रख कर ही चलिए।

सरिया का बिज़नेस करने के लिए लोगों को काम पर रखना (Sariya business labour in Hindi)

अब यदि आपको सरिया का बिज़नेस करना है तो वह काम आप अकेले तो कर नहीं सकते हैं और उसके लिए आपको तरह तरह के लोगों को अपने यहाँ काम पर रखना होगा। इन्हीं लोगों के भरोसे ही आपका सरिया का बिज़नेस हुआ करेगा क्योंकि यह कितने अच्छे से काम करते हैं और सरिये को सही समय पर इधर से उधर पहुंचाने का कार्य करते हैं, इसी पर ही आपकी उन्नति होगी। तो आपको बहुत कुछ देख समझ कर ही लोगों को सरिया के बिज़नेस में काम पर रखना होगा।

इसके लिए आपको तरह तरह की कुशलता वाले लोगों को काम पर रखना होगा और उनसे तरह तरह के काम करवाने होंगे। अब इसमें साफ सफाई करने वाले, सामान को लोड अनलोड करने वाले, सामान को एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाने वाले सभी तरह के कारीगर होते हैं जिन्हें आप अपने यहाँ काम पर रखेंगे।

सरिया का बिज़नेस करने के लिए वाहनों की व्यवस्था करना (Sariya business transport system in Hindi)

सरिया को एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाने का काम बड़े बड़े वाहनों में ही हो सकता है और इसके लिए आपको समय रहते इनका भी प्रबंध कर लेना चाहिए। अब इसमें मुख्य तौर पर ट्रक आते हैं और उसके अलावा इससे ही जुड़े अन्य वाहन आते हैं जहाँ कम मात्रा में सरिया पहुँचाने की व्यवस्था पक्की करनी होती है।

अब यह तो आपको ही देखना होगा की आप किस स्तर पर सरिया का बिज़नेस शुरू करने की योजना बना रहे हैं क्योंकि उसी के आधार पर ही आपके द्वारा ख़रीदे जा रहे वाहनों की संख्या निर्भर करेगी। ऐसे में आपको पहले से ही बनाई गयी योजना के अनुसार ही आगे बढ़ना होगा और उसके तहत वाहनों की खरीदी सुनिश्चित करनी होगी।

सरिया का बिज़नेस करने में बनने वाला मार्जिन (Sariya business profit margin in Hindi)

अब यदि आप सरिया का बिज़नेस करने पर उसके तहत बनने वाले मार्जिन के बारे में जानना चाहते हैं तो यह जानकर भी आप खुश हो जाने वाले हैं। वह इसलिए क्योंकि आप भारत के किसी भी राज्य या क्षेत्र में सरिया का बिज़नेस कर रहे हो, आपका मार्जिन एक जैसा ही रहता है और यह बहुत ही ज्यादा होता है। हालाँकि इसमें आप किस तरह की सरिया कंपनी के साथ बिज़नेस कर रहे हैं, यह भी बहुत मायने रखता है।

फिर भी यदि आप सरिया का बिज़नेस करने जा रहे हैं तो इसमें आपका बनने वाला मार्जिन 7 से 12 प्रतिशत तक का होता है और यह हर लाभ के साथ बढ़ता ही चला जाता है। कहने का तात्पर्य यह हुआ कि यदि आप किसी महीने में सरिया कंपनी का ज्यादा सरिया बेच देते हैं तो वह कंपनी उस माह के लिए आपका मार्जिन बढ़ा सकती है या आपको बोनस भी दे सकती है। तो इस तरह से आपका बनने वाला मार्जिन 15 प्रतिशत तक भी पहुँच सकता है।

सरिया का बिज़नेस कैसे करें – Related FAQs

प्रश्न: सरिया का डीलरशिप लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?

उत्तर: सरिया का डीलरशिप लेने के लिए जो कुछ भी करना पड़ता है, उसके बारे में पूरी जानकारी हमने आपको इस लेख में दी है, जिसे आपको पढ़ना चाहिए।

प्रश्न: सरिया कौन सी कंपनी का अच्छा होता है?

उत्तर: सरिया SAIL कंपनी का अच्छा होता है।

प्रश्न: भारत में नंबर वन सरिया कौन सा है?

उत्तर: भारत में नंबर वन सरिया SAIL कंपनी का है।

प्रश्न: यदि मकान में सरिया नहीं डालें तो क्या वह मजबूत नहीं होगा?

उत्तर: यदि किसी मकान में सरिया नहीं डाला जाता है तो वह किसी भी समय ढह सकता है।

तो इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने सरिया का बिज़नेस शुरू करने के बारे में एक एक जानकारी ले ली है और यह जान लिया है कि यदि आपको सरिया का बिज़नेस शुरू करना हुआ या आप यह शुरू करने ही जा रहे हैं तो इसमें आपको किन किन बातों को ध्यान में रख कर उसकी तैयारी करनी होगी।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment