|| सऊदी अरब में जॉब कैसे पाए? | Saudi Arabia me job kaise paye | What are the main jobs in Saudi Arabia in Hindi | सऊदी अरब में नौकरी कैसे ढूंढे? | Saudi Arabia job search in hindi | सऊदी अरब में नौकरी कैसे ढूंढे? | Saudi Arabia job search in hindi ||
Saudi Arabia me job kaise paye : – यदि हम अरब देशो के प्रमुख की बात करे तो उसमे सऊदी अरब का नाम प्रमुख तौर पर आएगा या फिर यूँ कहे कि अरब देशों का राजा ही सऊदी अरब कहा जाता है। यहाँ तक कि दुनियाभर के मुस्लिम लोगों के लिए सऊदी अरब का अलग ही महत्व है क्योंकि इनकी सबसे बड़ी धार्मिक नगरी मक्का मदीना वही पर है। इस कारण सऊदी अरब का पूरे विश्व में महत्व अत्यधिक बढ़ जाता है। यह मुस्लिम लोगों के लिए सबसे बड़ा धार्मिक केंद्र है और वे सऊदी अरब की ओर मुख करके ही अपनी धार्मिक प्रार्थना करते हैं।
इसी के साथ सऊदी अरब में तेल व गैस के अकूट भंडार भरे पड़े हैं। इसे दुनिया में सबसे अधिक पेट्रोल और प्राकृतिक गैस का उत्पादक देश कहा जाता है। यहाँ तक कि सऊदी अरब की लगभग आधी से ज्यादा इकॉनमी ही इसी तेल और गैस से होने वाली कमाई पर ही निर्भर करती है। यही कारण है कि सऊदी अरब में लगभग हर व्यक्ति अमीर नही बल्कि बहुत ज्यादा अमीर है।
अब वहां सभी अमीर है तो उन्हें काम करने के लिए लोग भी चाहिए होंगे। तो ऐसे में भारत सहित एशिया के कई देशों से लोग सऊदी अरब में काम करने की लालसा से जाते हैं और सऊदी अरब भी उनके लिए अपने दरवाजे खोले रखता है। वहां पर आपको हर तरह की नौकरी मिल सकती है फिर चाहे वह इंजिनियर की हो या (What are the main jobs in Saudi Arabia in Hindi) मजदूर की। ऐसे में आज के इस लेख के माध्यम से हम सऊदी अरब में जॉब कैसे पाए या वहां नौकरी पाने के लिए आपको क्या कुछ करना पड़ेगा, इसी के बारे में ही चर्चा करेंगे। आइए जाने सऊदी अरब में नौकरी पाने के लिए आपको क्या करना चाहिए।
सऊदी अरब में जॉब कैसे पाए? (Saudi Arabia me job kaise paye)
सऊदी अरब दुनिया का एक प्रमुख देश है और इसकी गिनती दुनिया के सबसे धनी देशो में की जाती है। इसका मुख्य कारण यहाँ मौजूद पेट्रोल व गैस के भंडार और मक्का मदीना है। यहाँ पर दुनिया के सभी मुस्लिम देशों और मुसलमानों से भरपूर पैसा (Saudi Arabia me naukri kaise paye) आता है। साथ ही यहाँ पर दो नंबर का काम भी बहुत अधिक होता है जिस कारण यहाँ पैसों के भंडार भरे पड़े हैं।
तो यदि आप भी सऊदी अरब में नौकरी करने का सोच रहे हैं और इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आज हम आपके साथ इस लेख के माध्यम से इसी विषय पर ही चर्चा करेंगे। आज के इस लेख में आपको यह जानने को मिलेगा कि आखिरकार किस किस क्षेत्र में या किस किस नौकरी में आप अपनी किस्मत आजमा (Getting a job in Saudi Arabia in Hindi) सकते हैं। यहाँ हम आपको सऊदी अरब में की जाने वाली कुछ मुख्य नौकरियों के बारे में भी बताएँगे ताकि आप उनमे अच्छे से काम करके अपना करियर उज्जवल बना सके।
सऊदी अरब में नौकरी करने की तैयारी
अब यदि आपको सऊदी अरब में नौकरी पानी है तो उसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर देनी होगी अन्यथा आपको वहां नौकरी नही मिल पायेगी। इसके लिए आपको आज से ही कुछ बातो को अपने दिमाग में बिठा लेना चाहिए और उस पर जी जान से मेहनत करनी शुरू कर देनी चाहिए। यदि आप आज से ही सीरियस होकर काम करेंगे तो आपकी जल्द से जल्द सऊदी अरब में नौकरी लग जाएगी।
अरबी भाषा सीखे (Saudi Arabia me konsi language hai)
अब यदि आप सऊदी अरब में जाना चाहते हैं और आपको अरबी भाषा नही आती है तो कोई भी आपको वहां नौकरी नही देगा। यदि वहां के डाटा की बात करे तो वहां 90 प्रतिशत की आबादी अरब देशों की है और 93 प्रतिशत इस्लाम धर्म को मानने वाले हैं। अब वहां के लोग भारतीय या इसके आसपास के पड़ोसी मुसलमानों के जैसे नही है जो उर्दू भाषा बोलते हो। वहां पर अरबी भाषा ही बोली जाती है और हर जगह उसका ही इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में यदि आपको अरबी भाषा नही आती है तो आप आज से ही उस पर अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगे तो बेहतर रहेगा।
सऊदी अरब जाना है तो अपना पासपोर्ट व वीजा भी तो बनवाना होगा ना। इसी के बलबूते ही तो आप वहां जा पाएंगे। तो सबसे पहले तो आप अपना पासपोर्ट बनवाए। जब आपका पासपोर्ट बन जाए तो आप सऊदी अरब में वीजा लगवाने के लिए आवेदन करे। यह आवेदन आप किसी के भी जरिये या किसी भी कारण से कर सकते हैं लेकिन आपका कारण और उद्देश्य स्पष्ट और मजबूत होना चाहिए अन्यथा आपका वीजा रिजेक्ट हो जाएगा।
सऊदी अरब में अपना लिंक बनाना
सऊदी अरब में जल्द से जल्द नौकरी पानी है तो आपको वहां अपने लिंक्स में भी बढ़ोत्तरी करनी होगी। यदि सऊदी अरब में आपका कोई जान पहचान का व्यक्ति रहता है तो आपका वहां जॉब लेना बहुत ही आसान हो जाएगा। अब यह जान पहचान का व्यक्ति चाहे आपके सीधे लिंक में हो या किसी जान पहचान के अन्य व्यक्ति से लेकिन आप लिंक अवश्य बनाए। ऐसे लिंक से ही और लिंक्स बनेंगे और आपकी वहां नौकरी लगने की संभावना बढ़ जाएगी।
अपनी स्किल्स को बढ़ाना
सऊदी अरब में जॉब करने के लिए आपको अपनी स्किल्स पर भी ध्यान देने की जरुरत है। अब बिना कौशल के तो आपको भारत देश में भी नौकरी नही मिलेगी तो फिर सऊदी अरब में कैसे आप एक्स्पेक्ट कर सकते हैं कि वहां आपकी नौकरी लग जाएगी। इसलिए आप जिस भी क्षेत्र में अच्छे हैं या जहाँ आप अच्छा काम कर सकते हैं, उसमे अपनी स्किल्स को और बढ़ाने का काम करे। यदि आप अच्छा काम करते हैं तो हर कोई आपको लेना चाहेगा।
पैसों की व्यवस्था करना
सऊदी अरब जैसे अमीर देश में जाना है तो वह यूँ ही नही जाया जाएगा। उसके लिए आपको पैसों की भी व्यवस्था करनी होगी। अब यह पैसा आपका वीजा बनवाने, वहां लिंक्स के जरिये जॉब लगवाने और फ्लाइट के आने जाने का खर्चा होगा। तो सऊदी अरब जाने में आपका लगभग 1 से 3 लाख रुपए तक का खर्चा हो सकता है। किसी किसी मामले में यह 3 लाख से भी अधिक हो सकता है। तो यदि आप इसके लिए पहले से ही व्यवस्था कर लेंगे तो आपकी सऊदी अरब में जॉब लगनी आसान हो जाएगी।
सऊदी अरब में नौकरी कैसे ढूंढे? (Saudi Arabia job search in hindi)
अब करते हैं सऊदी अरब में नौकरी को ढूंढने की बात। तो इसके दो माध्यम आपके पास हैं। पहला माध्यम है खुद से और दूसरा किसी लिंक के माध्यम से। तो ऊपर हमने आपको बताया कि यदि आप सऊदी अरब में किसी लिंक को बना लेते हैं तो आपके लिए बहुत ही आसानी हो जाएगी। वह इसलिए क्योंकि उस लिंक के माध्यम से आपको कई तरह की जानकारी मिल जाएगी और आप सही दिशा में परिश्रम कर पाएंगे।
वह व्यक्ति आपको बताता रहेगा कि आपको कहां पर नौकरी के लिए आवेदन करना चाहिए और कहां नही। अब सऊदी अरब में नौकरी करने के बहुत सारे विकल्प हैं और वहां समय समय पर कोई ना कोई भर्ती निकलती (Saudi Arabia job search sites in Hindi) रहती है। ऐसे में यदि आप सही समय पर सही जगह आवेदन कर देंगे और वो भी किसी लिंक के माध्यम से तो आपकी सऊदी अरब में जॉब लगने की संभावना बहुत बढ़ जाएगी। तो पहले तरीके के द्वारा तो आप इस तरह से सऊदी अरब में जॉब पा सकते हैं।
अब सऊदी अरब में नौकरी पाने का दूसरा तरीका है खुद से ही मेहनत करके तैयारी करना। यदि आपका सऊदी अरब में कोई भी लिंक नही है और फिर भी आप वहां पर नौकरी पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बहुत मेहनत करने की आवश्यकता है। आपको ऑनलाइन सऊदी अरब की नौकरियों के बारे में सर्च करना होगा और आपको कई ऐसे वेबसाइट या जॉब पोर्टल दिख जाएंगे जहाँ पर सऊदी अरब में निकली नौकरियों के बारे में जानकारी दी गयी होती है।
आपको प्रतिदिन वहां पर एक्टिव बने रहना होगा और सऊदी अरब में निकल रही जॉब्स के बारे में खुद को अपडेटेड रखना होगा। यदि आपको लगता है कि वहां ऐसी कोई नौकरी निकली है जहाँ के लिए आप आवेदन दे सकते हैं तो आप बिना देर किये उसके लिए आवेदन कर दे। इसके लिए आपको अपना रिज्यूमे उन्हें सबमिट करना होगा और कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी। यदि आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो फिर इंटरव्यू के माध्यम से आपको सऊदी अरब में नौकरी मिल जाएगी।
सऊदी अरब में नौकरी करने के विकल्प कौन कौन से हैं? (Types of work in Saudi Arabia in Hindi)
सऊदी अरब एक बहुत ही सुविधा संपन्न देश है और वहां पर आपको कई तरह के क्षेत्रों में नौकरी करने के अवसर मिलेंगे। यहाँ तक कि आप वहां पर वाइट कॉलर की जॉब भी कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा (What are the main jobs in Soudi Arabia in Hindi) सकते हैं। भारत के कई नागरिक वहां सिविल इंजिनियर के रूप में नौकरी करते हैं और एक अच्छी आय कमाते हैं। तो ऐसे में आपके पास सऊदी अरब में नौकरी करने के कई सारे विकल्प उपलब्ध होंगे, जिनमे से कुछ प्रमुख विकल्प इस प्रकार हैं:
- आर्किटेक्ट
- सिविल इंजिनियर
- मैकेनिकल इंजिनियर
- सॉफ्टवेर इंजिनियर
- इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
- हार्डवेयर मैनेजर
- अरबी शिक्षक
- ट्रेवल गाइड
- होटल मैनेजमेंट
- बावर्ची
- ड्राईवर
- अकाउंटेंट
- डाटा एनालिस्ट
- सिस्टम मैनेजर इत्यादि।
इस तरह से आपके पास सऊदी अरब में नौकरी करने के इनके अलावा भी बहुत सारे विकल्प होंगे। इनके बारे में आप ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से पता कर सकते हैं। किंतु उससे पहले आप एक क्षेत्र चुन ले और उसी में ही अपनी मेहनत लगाए क्योंकि एक से अधिक क्षेत्रों में एक साथ परिश्रम करने से आप ना उधर के रहेंगे और ना इधर के।
तो आप एक क्षेत्र चुने और उस पर जम कर मेहनत करे फिर चाहे वह इंजिनियर की नौकरी करना हो या मैनेजमेंट की या कोई और। इसमें आपको जी जान लगाकर मेहनत करनी होगी और तब जाकर आपकी सऊदी अरब में एक अच्छी खासी नौकरी लग पायेगी।
सऊदी अरब में नौकरी क्यों करे? (Benifits working in Saudi Arabia in Hindi)
सऊदी अरब में नौकरी मिल तो जाएगी लेकिन आपके मन में शायद यह शंका होगी कि आखिरकार क्यों आपको सऊदी अरब में नौकरी करनी चाहिए या फिर इससे आपको क्या फायदा हो सकता है। तो यहाँ हम आपको बता दे कि सऊदी अरब में आपको धन के मामले में तो बहुत लाभ देखने को मिलेगा ही मिलेगा बल्कि इसके साथ साथ आपको यहाँ पर कई अन्य क्षेत्रों में भी लाभ होगा।
अब यदि आप तेल व गैस के क्षेत्र में काम नही करना चाहते हैं या आपको यह पसंद नही है तो आप सऊदी अरब के टूरिज्म और हॉटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में भी नौकरी कर सकते हैं। वह इसलिए क्योंकि सऊदी अरब में दुनिया के मुसलमानों के लिए सबसे बड़ा हज है और वे यहाँ आते (Saudi Arabia job salary in Hindi) रहते हैं। अब यदि वे यहाँ आएंगे तो होटल में ही रुकेंगे। तो इस कारण यहाँ पर होटल, फ़ूड, टूरिज्म इत्यादि के क्षेत्र में भी बहुत बड़ा स्कोप है।
इसी तरह से सऊदी अरब की मुद्रा भी भारतीय मुद्रा की तुलना में बहुत मजबूत है। यहाँ की एक मुद्रा भारतीय मुद्रा के 21 रुपयों के बराबर है। तो इस हिसाब से यदि आप सऊदी अरब में नौकरी कर रहे हैं तो आप बहुत ज्यादा पैसा कमा रहे हैं। आप यदि वहां कुछ वर्ष काम करके उन पैसों को भारत के पैसों में कन्वर्ट करेंगे तो यहाँ आप मालामाल हो जाएंगे।
सऊदी अरब में नौकरी कैसे पाए- Related FAQs
प्रश्न: सऊदी अरब हेल्पर की सैलरी कितनी है?
उत्तर: सऊदी अरब में एक हेल्पर महीने का एक हज़ार से लेकर 3 हज़ार रियाल कमा लेता है।
प्रश्न: सऊदी अरब में आपको किस उम्र में नौकरी मिल सकती है?
उत्तर: सऊदी अरब में नौकरी करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 65 वर्ष।
प्रश्न: सऊदी अरब में कौन सा काम सबसे अच्छा है?
उत्तर: सऊदी अरब में टूरिज्म इंडस्ट्री का काम सबसे अच्छा है।
प्रश्न: दिल्ली से सऊदी अरब का किराया कितना है?
उत्तर: दिल्ली से सऊदी अरब का किराया 15 से 25 हज़ार रुपए है।
तो इस तरह से आप सऊदी अरब जैसे देश में नौकरी पा सकते हैं और वहां पर अच्छा खासा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखे कि वहां काम करने के लिए आपके पास कई तरह के क्षेत्र होंगे तो आप वहां की जॉब्स के लिए आवेदन करने से पहले इसके बारे में अच्छे से पता कर ले ताकि कोई बेहतर मौका आपके हाथ से निकालने ना पाए।
I am coming shaudiya
Sir I’m coming saudi arab