Saving Account in Hindi – Saving Account (बचत खाता) वह खाता होता है, जहां पर आप अपनी मेहनत की कमाई को safe रख सकते है | Bank में खाता दो तरह के होते हैं Saving account और Current account. Saving Account निजी transaction के लिए होते हैं जबकि Current Account बिज़नेस account होता है | जिसमे बिजनेस लेनदेनों के लिए होता है | आज कल ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसके पास एक सेविंग अकाउंट न हो | क्योंकि अभी तक बहुत से गरीब नागरिकों के पास कोई बैंक अकाउंट नहीं था , लेकिन देश के प्रधान मंत्री जी के द्वारा चलाई गई जन धन योजना के बाद देश के हर एक गरीब नागरिक का भी अकाउंट ओपन किया है | जहाँ ऐसे गरीब नागरिकों को अपना अकाउंट मैनेज करने के लिए किसी भी प्रकार के मिनिमम बैलेंस की जरुरत नहीं है |
लेकिन फिर भी यदि आपका कोई सेविंग अकाउंट नहीं है , या आप नया सेविंग अकाउंट की जरूरत है | और आप सेविंग अकाउंट ओपन करवाना चाहतें हैं | तो आपको यहाँ पर सेविंग अकाउंट से जुडी सभी जानकारी जैसे – टैक्स फ्री सेविंग अकाउंट लिमिट इन इंडिया , सेविंग अकाउंट पर टैक्स , बैंक में कितना पैसा रख सकते है , saving account in hindi , what is saving account in hindi , saving account hindi , सेविंग बैंक अकाउंट , saving account meaning in hindi , व्हाट इस सेविंग अकाउंट , सेविंग अकाउंट इन हिंदी , सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है प्राप्त होगी | आइए जानते हैं कि Saving account कैसे खुलता है |
किसी बैंक में Saving Bank Account के लिए कैसे Apply करे –
आप अपना Saving Account खोलने के लिए आप किसी भी बैंक में जा सकते हैं | goverment या private दोनों बैंक लोगों को saving account खुलवाने की सुविधा देती है | वहां पर आप help desk से new account का फार्म ले | फार्म में आपसे कुछ बेसिक जानकारियां मांगी जाती है | जिन्हें आपको सही तरीके से भरना होता है | जिसमे Name, Father name, Address, Date of Birth आदि सामिल है | फार्म में आपको यह भी option दिया रहता है, कि आपको बैंक account खुलवाने के साथ cheque book और ATM भी चाहिए या नहीं? अगर चाहिए होता है तो उस फार्म में इसकी भी जानकारी देनी होती है |
- NEFT क्या है और यह कैसे WORK करता है (FULL INFORMATION)
- FD Par Kitna Byaj Milta Hai ? Kon Sa Bank Sabse Jyada Byaj Deta Hai | Fixed Deposit Interest Rates In Hindi
- All Banks Customer Care Toll Free Number In Hindi – सभी बैंक के टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर
- Vahan Loan , Car , Auto , Bike Loan कैसे ले | Vahan Loan Information In Hindi
फार्म पर आपको Mobile banking और Internet Banking का ऑप्शन दिया रहता है | इस फॉर्म में SMS Altert का भी option होता है | आपको चाहिये कि जब भी आप फार्म भरे तो आप सही mobile number ही डाले | जिससे जब भी आपके account से कोई भी पैसे credit या debit होते है | तो आपको mobile पर SMS के द्वारा सूचित कर दिया जाता है
New Account खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents Required for Saving Bank Account –
किसी भी बैंक में new account खुलवाने के लिए जरुरी है कि आपके पास किसी प्रकार सरकारी पहचान पत्र होना चाहिए | पहचान पत्र के रूप में आप पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड आदि में से एक होना चाहिए | साथ ही आपके पते की पहचान के लिए आप Electricity Bill, Telephone Bill, गैस बिल आदि का भी प्रयोग कर सकते हैं | इसके साथ आपको फार्म के साथ आपके पास दो new passport size फोटो होनी चाहिए | आप इन सभी Documents के साथ किसी भी Bank में new saving account खुलवाने के लिए आवेदन कर सकते है |
बैंक Account खुलवाने के लिए आवश्यक धन राशि –
हर बैंक new account खुलवाने के लिए एक निश्चित राशि पहले से तय रखते हैं | हर बैंक में यह अलग अलग होता है | सरकारी बैंकों में saving account के लिए यह राशि 1 हजार रुपए तक भी हो सकती है, जबकि कुछ प्राइवेट बैंक Zero balance पर भी new saving account open कर देती है | इस राशि को बैंक आपके ही account में जमा कर देते है | लेकिन शुरुआत में उतनी राशि अपने account में जमा करना जरुरी होता है |
Saving account खुलवाने के फायदे –
बैंक में किसी भी प्रकार का account होना फायदेमंद होता है | जिसमे saving account होने के बहुत फायदे है | आप अपने पास जो राशि बचाते है | उसे आप सुरक्षित बैंक में रख सकते है | और जरुरत पड़ने पर आप राशि का उपयोग भी कर सकते है | saving account निजी भुगतान में भी फायदेमंद होता हैं | सेविंग्स अकाउंट में ब्याज मिलता है और ब्याज पर tax भी लगता है |
सेविंग अकाउंट पर टैक्स –
सेविंग्स अकाउंट में 10 हजार सालाना interest पर tax में राहत मिलती है | सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज बैंक तय करते हैं | ज्यादातर बैंकों की ब्याज दर 4 फीसदी है | कई बैंक कुछ शर्तों पर ज्यादा ब्याज देते हैं | 1 लाख से ज्यादा जमा पर 6 फीसदी तक ब्याज मिल सकता है | इन खाता (saving account) पर transaction limit होती है | और extra सेवाओं पर बैंक फीस भी लेते हैं |
बचत खाता ब्याज दर –
सेविंग अकाउंट में जमा धनराशी पर आपको कितना ब्याज मिलेगा यह इस बात पर निर्भर करता है , की आपका अकाउंट किस बैंक में है | साधारण तौर पर बैंक , सेविंग अकाउंट पर 3.5% से लेकर 4% तक का ब्याज देते है | लेकिन कुछ बैंक जैसे कोटक महिंद्रा बैंक अपने सेविंग अकाउंट धारक ग्राहकों को 6% तक भी ब्याज देते है | इसके साथ ही आपकी कितनी धनराशी आपके अकाउंट में जमा है इस बात से भी सेविंग अकाउंट ब्याज दर पर फर्क पड़ता है | अधिक जानकारी ये लिए आप ये पढ़े – Savings Account पर बैंक कितने प्रतिशत ब्याज देते हैं ? Savings Account Interest Rates In Hindi
Saving Account से हम महीने का कितना लेनदेन कर सकते हैं –
ये सवाल भी आपके दिमाग में जरुर आता है कि saving account से हम महीने का कितना लेनदेन कर सकते हैं ? यह जनन कभी कभी आवश्यक भी हो जाता है | वैसे इसके लिए कोई खास नियम नहीं बनाये गए है फिर भी आप एक अर्ध कैलेंडर वर्ष में आप 50 ट्रांजेक्शन आसानी से कर सकतें इसके उपर ट्रांजेक्शन करने पर आपको चार्ज देना पड़ सकता है | साथ ही आप आप एक दिन में अधिकतम 5 ट्रांजेक्शन कर सकते है कुछ बैंक 3 से उपर ट्रांजेक्शन नहीं करने देते है |
बात करे पैसों की लिमिट की तो आपका अकाउंट है , आप कितने भी पैसे जमा कर सकतें हैं या निकाल सकतें हैं | लेकिन आप विद्रा स्लिप से एक बार में 25000 रूपये तक कैश निकाल सकतें हैं | और चेक के माध्यम से कैश निकालने की कोई सीमा निर्धरित नहीं की गई है |
लेकिन अभी आपके सवाल – saving account से हम महीने का कितना लेनदेन कर सकते हैं ? का जवाब नहीं मिला है | तो इसका जवाब यह है की आप कितना भी पैसा एक महीने में जमा कर सकतें या निकाल सकतें हैं | लेकिन यदि आप बिजिनेस परपज से सेविंग अकाउंट का उपयोग करना चाहतें हैं , तो आपको यही सलाह दी जाएगी आप अपना एक चालू खाता ओपन करवाएं | सेविंग अकाउंट को बिजिनेस परपज से उपयोग न करें | सेविंग अकाउंट के बारे में और अधिक जानकारी आप यहाँ क्लीक करके प्राप्त कर सकते हैं |
अकाउंट ओपन करने में ध्यान रखने योग्य बाते – Important Points
जब भी आप new account खुलवाए तो आप बैंक के rules and regulation जरुर अच्छी तरह से पढे | आपको account ओपन करने के लिए पैन कार्ड होना आवश्यक है | अगर आप अपने खाता के साथ Pan card नहीं देते है | तो आपको फार्म 60 या 61 को भरना है | अब नए नियम के अनुसार आपको अपने खाते से अपना आधार कार्ड को भी link करवाना जरुरी है | क्योकि सरकार द्वारा दी जाने वाली छुट या अन्य लाभ आपके खाते में आधार कार्ड link होने के बाद मिल सकती है | जैसे – LPG cylinder पर मिलने वाली छुट अदि |
पहचानकर्ता (Identifier)
अगर आप को किसी government bank में saving account खुलवाना हैं तो आपको किसी एक व्यक्ति या दो व्यक्ति को पहचानकर्ता के रूप में बताना होगा | जो उसी bank का पुराना खाताधारक हो | अगर आपके पास ऐसा परिचित व्यक्ति नहीं हैं जो उसी bank का खाता धारक है तो आप ऐसी स्थिति में bank manager से सम्पर्क कर सकते है |
आधुनिक सुविधाएँ – ATM, Internet Banking etc.
आज कल आप अपने Atm card से खरीदारी भी कर सकते है | आप इस card का उपयोग किसी भी bank के ATM से पैसे निकाल सकते है | आप अपने saving account में net banking का भी लाभ उठा सकते है | आप घर बैठे किसी भी व्यक्ति जिसे आप पैसे भेजना चाहे उसे भेज सकते है | यह एक आधुनिक सुविधा है जो आपको bank उपलब्ध करवाता हैं |
उपरोक्त प्रक्रिया अपना कर के किसी भी बैंक में new account के लिए आवेदन कर सकते है | और अपना खाता खुलवा सकते है | और आपको पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड आदि जो आपको चाहिए दे दिया जाता है |
FAQ
Saving Bank Account का मतलब क्या है?
जब हम अपनी आमदनी का कुछ हिस्सा बैंक में खाता ओपन करा कर उसमे सेव करते है तो उससे सेविंग बैंक अकाउंट खा जाता है.
Saving Bank Account पर कितना व्याज मिलता है?
आम तौर पर Saving Bank Account पर बैंक के द्वारा जमा धनराशि पर 3.5 से 4% तक का ब्याज प्रदान किया जायेगा।
सेविंग बैंक अकाउंट कौन ओपन करा सकता है?
देश का कोई भी इच्छुक नागरिक आसानी से किसी भी बैंक में Saving Bank Account ओपन करा सकता है.
सेविंग बैंक अकाउंट कहाँ ओपन करा सकते है?
आप चाहे तो किसी भी प्रिवेट या सरकारी बैंक में जाकर अपना Saving Bank Account ओपन करवा सकते है.
निष्कर्ष
तो दोस्तों यह थी Saving Account क्या होता है ? Saving Bank Account के लिए कैसे Apply करे ? के बारे में आवश्यक जानकारी | यदि आपको saving account limit in hindi , bank account details in hindi , bank account in hindi , सेविंग अकाउंट क्या होता है , banking kya h , account ke bare me jankari , सेविंग अकाउंट मीनिंग इन हिंदी , सेविंग अकाउंट क्या है , account information in hindi की जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें | साथ ही यदि आपका किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें | हम जल्द ही आपको जवाब देंगें || धन्यवाद ||
आपका हर पोस् बहुत ही जानकारी से भरा हुआ हैं। महत्वेपूर्ण जानकारी देने के लिए धन्य।वाद।
Thanks Priyanka ji
really such a great article, thnks for sharing.
avdhesh Kumar
7988739227
Sir Kya sbi bank m 2-2 seving A/C Khul sakte hain ek hi Naam se?
ha pahle khul jate the ek bank branch me 2 account lekin ab aadhar card se link hone se jinke 2 account hai unhe bhi ek close krna hoga
Hi sir i am lone
aap apply kar skte hai.
TechUHelp Sir ji SBI me mobile number change karna chahta hoon pahle jo number account me join tha vo band ho gaya hai aur maine 2-3 baar form bhar chuka hoon change nahin huaa kya Karen? Mobile phone ke madhyam se hoga kaise karna hoga sir please reply
Aap apne atm ke dvara change kar skte hai.
TechUHelp Sir ji SBI me mobile number change karna chahta hoon pahle jo number account me join tha vo band ho gaya hai aur maine 2-3 baar form bhar chuka hoon change nahin huaa kya Karen? Mobile phone ke madhyam se hoga kaise karna hoga sir please reply
Atm se bhi kar skte hai. Aur bank me jakar bhi change karva skte hai.
Hello me ne gaon me PNB Bank kholwaya hu or me Avi Delhi me hu or mujhe apna mobile number bank se link karwana hai to kaise karwao plz jabab dijiye
agr pahale se aapka koi number bank se juda nahi hai . to aapko apni branch me visit karana hi hoga . tabhi add hoga
So great bro u are very genius and intelligent thanks for u
Linck kaha hai bato
kis chiz ka link chahuye
Thanks sir
9675240025
Holle sirmyRajdeep
Keep visiting
Hallo sir , Namskar ..
Mera Naam .. Swapnil hai
Muje ek business dalana hai..
To..kya apki Bank kya muje loan
Mil Sakta hai.
bilkul aapko loan jarur milega. aap try kijiye
Thanks gaurav ji
Savings account kya hai
ऊपर आपको पूरी जानकारी दी गई है