Savings Account पर बैंक कितने प्रतिशत ब्याज देते हैं ? Savings Account Interest Rates In Hindi

|| Savings Account Interest Rates In Hindi, Saving Account क्या होता है, Savings Account Interest Rates In Hndi , Saving Account में पैसे जमा करने के फायदे, सभी सेविंग अकाउंट इंटरेस्ट रेट इन हिंदी, बचत खाते में जमा धनराशि पर ब्याज दर की गणना कैसे करें? | Savings Account Interest Rates In Hndi ||

Savings Account Interest Rates In Hindi – बैंकों द्वारा हमें कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं | हम अपनी इनकम से बचत करके अपने पैसे बैंकों में जमा कर सकते हैं | जिसके पश्चात धीरे धीरे एक अच्छी खासी रकम तैयार हो जाती है | जिससे हम अपनी जरूरतों में उपयोग करते हैं | बैंकों द्वारा कई प्रकार के खाते खोले जाते हैं | बचत खाता लोगों को बचत के लिए प्रोत्साहित करने के लिए खोला जाता है | इसके साथ ही चालू खाता बिजनेस करने वाले लोगों के लिए होता है | बैंकों में जमा पैसे पर हमें बैंक द्वारा कुछ ब्याज भी प्रदान किया जाता है |

हमें बैंकों द्वारा प्रदान की जा रहे हमारी जमा धन राशि पर ब्याज के बारे में जानकारी अवश्य होनी चाहिए | आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं | कि Savings Account पर बैंक कितने प्रतिशत ब्याज देते हैं ? Savings Account Interest Rates In Hindi 

Saving Account क्या होता है –

Saving Account पर मिलने वाले Savings Account Interest Rates के बारे में जानकारी प्राप्त करने से पहले हमें यह जानना बेहद आवश्यक है | कि Saving Account क्या होता है | सामान्य तौर पर बैंकों में हम दो प्रकार के अकाउंट खुलवाते हैं | करंट अकाउंट एंड Saving Account | करंट अकाउंट बिजनेस करने वाले लोगों के लिए लाभदायक होता है | जिन्हें 1 दिन में हजारों ट्रांजैक्शन करने होते हैं | करंट अकाउंट पर सामान्य तौर में बैंकों द्वारा ब्याज नहीं प्रदान किया जाता है | लेकिन अब कुछ बैंकों द्वारा करंट अकाउंट पर भी कुछ ब्याज प्रदान किया जाने लगा है | जबकि दूसरी तरफ से Saving Account में ट्रांजैक्शन की कुछ लिमिट होती है |

लेकिन Savings Account पर आपको ब्याज प्रदान किया जाता है | ब्याज की गणना तिमाही , छमाही और साल के तौर पर की जाती है | सामान्य तौर पर बैंकों द्वारा 3. 5% से लेकर 4% तक ब्याज प्रदान किया जाता है | जबकि कुछ बैंक Saving Account पर 7% तक ब्याज प्रदान करती हैं | Saving Account की और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यह Saving Account क्या होता है? Saving Bank Account के लिए कैसे Apply करे?पोस्ट पढ़ें |

Savings Account पर बैंक कितने प्रतिशत ब्याज देते हैं ? Savings Account Interest Rates In Hindi

Saving Account में पैसे जमा करने के फायदे –

Savings Account Interest Rates के साथ ही अकाउंट में पैसे जमा करने के निम्नलिखित फायदे हैं –

  • आपका पैसा Saving Account में सुरक्षित रहता है |
  • आप जब चाहें Saving Account में पैसे डिपाजिट या विड्रा कर सकते हैं |
  • कुछ बैंकों द्वारा Saving Account पर सबसे ज्यादा ब्याज प्रदान किया जाता है |
  • Saving Account में आप उपयोग ना की जाने वाली धनराशि को सुरक्षित रख सकते है |

Savings Account Interest Rates In Hndi –

भारत में लगभग सभी बैंक के बचत खाते पर एक समान ब्याज दर प्रदान करती हैं | इन बैंकों में सबसे ज्यादा ब्याज दर डीबीएस बैंक द्वारा 7% दिया जाता है | इसके साथ ही कोटक महिंद्रा बैंक और यस बैंक भी अन्य बैंकों की तुलना में ज्यादा ब्याज प्रदान करती हैं | यस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा बचत खाते पर 6% का ब्याज प्रदान किया जाता है | ऐसे में यदि आपके आसपास इन बैंकों में से कोई बैंक की शाखा है | तो आप अपना बचत खाता इन बैंकों में खोलकर ज्यादा ब्याज प्राप्त कर सकते हैं |

जैसे – यदि आपके खाते में ₹100000 जमा है | तो इन बैंकों में आपको ₹493 का ब्याज मिलेगा | वहीं अन्य बैंकों में आपको ₹328 के आसपास ही ब्याज प्राप्त होता है | अन्य बैंकों में आपको बचत खाता पर 3.50 से लेकर 4% तक का ब्याज प्रदान किया जाता है |

सभी सेविंग अकाउंट इंटरेस्ट रेट इन हिंदी –

Bank Name Interest Rate
DBS Bank Digi Account 4% – 7%
SBI Basic Savings Bank Account 3.50% – 4.00%
HDFC Bank Regular Savings Account 3.50% – 4.00%
ICICI Bank Regular Savings Account 3.50% – 4.00%
Axis Bank Basic Savings Account 3.50% – 4.00%
Citibank Citi Banking Savings Account 4.00%
Kotak Bank Nova Savings Account 5.00% – 6.00%
Yes Bank Savings Value Account 5.00% – 6.25%
Bank of Baroda BOB Savings Account 3.50% – 4.00%
Standard Chartered Bank Basic Banking Account 4.00%
IDFC Bank Savings Account 4.00%
PNB Saving Deposit(General) Account 3.50% – 4.00%
South Indian Bank Regular Savings 4.00%
IDBI Bank Super Savings Account 4.00%
Andhra Bank Abhaya SB Account 4.00%
Indian Bank Savings Bank Account 3.50% – 4.00%
Canara Bank Savings Bank Account 4.00%
UCO Bank Saral Savings Deposit Scheme 4.00%

Savings Account Interest Rates से ज्यादा वॉलेट अकाउंट में ब्याज दर –

सामान्य तौर पर बैंकों द्वारा 3.5% से लेकर 4% तक ब्याज प्रदान किया जाता है | वही DBS बैंक द्वारा सबसे अधिक ब्याज 7% प्रदान किया जाता है | और कोटक महिंद्रा बैंक एवं यस बैंक द्वारा बचत बैंक खाते पर 6% का ब्याज प्रदान किया जाता है | इन सब की तुलना में वॉलेट अकाउंट सबसे ज्यादा ब्याज प्रदान करते हैं | जैसे – Airtel एक बैंक भी है | एयरटेल पेमेंट बैंक द्वारा आपको 7.25% का ब्याज प्रदान किया जाता है | बैंक एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट खुला कर कोई भी नागरिक सबसे ज्यादा ब्याज प्राप्त कर सकता है |

बचत खाते में जमा धनराशि पर ब्याज दर की गणना कैसे करें –

कई बार हमें लगता है कि बैंकों द्वारा बहुत ही कम ब्याज प्रदान किया जा रहा है | ऐसे में हम खुद अपने ब्याज की गणना करना चाहते हैं | लेकिन हमें सही तरीके से ज्ञात नहीं हो पाता है | कि बैंकों ने किस प्रकार ब्याज की गणना की है | इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं | कि आप अपने बचत खाते में जमा धनराशि पर ब्याज की गणना कैसे कर सकते हैं |

यदि आपके खाते में ₹100000 की धनराशि जमा है | और बैंक द्वारा आपको 4% का ब्याज प्रदान किया जाता है | तो इस तरह से 30 दिन का ब्याज पता करने के लिए आप निम्नलिखित सूत्र का उपयोग कर सकते हैं –

इस तरह 4% ब्याज दर पर ₹100000 धनराशि पर आपको 1 महीने में ₹328 का ब्याज प्रदान किया जाएगा | पहले ब्याज दर की गणना पुरानी विधि द्वारा की जाती थी | लेकिन 1 अप्रैल 2010 से इस नई विधि द्वारा ब्याज की गणना की जाती है | जोकि खाताधारकों के लिए लाभप्रद है |

सेविंग अकाउंट क्या होता है?

सेविंग अकाउंट एक साधारण खाता होता है जो कि भी व्यक्ति बहुत आसानी से खुलवा सकता है और हज़ारों रूपये का डेली ट्रांजेक्शन कर सकता है जब अन्य प्रकार के अकाउंट जैसे – बिजनेस अकाउंट, करेंट आकउंट में लाखों रूपये का डेली ट्रांजेक्शन कर सकते है।

सेविंग अकाउंट में जमा राशि पर बैंक कितने प्रतिशत का ब्याज प्रदान करती है?

वैसे तो हर बैंक अपने उपभोक्तओं को अलग ब्याज प्रदान करती है लेकिन साधारणतया सेविंग अकाउंट में जमा राशि पर सभी बैंक लगभग 4% का ब्याज प्रदान करती है।

क्या सेविंग अकाउंट की मदद से लोन प्राप्त किया जा सकता है?

जी हाँ! अगर आपका सेविंग आकउंट है और क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आप इस आकउंट पर भी लोन को प्राप्त ार सकते है।

सेविंग अकाउंट में कितना न्यूनतम बैलेंस होना आवश्यक है?

सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस 500 रूपये का होना आवश्यक है और अगर अपने जन – धन योजना के अंतर्गत खाता ओपन कराया है तो न्यूनमत बैलेंस की 0 भी हो सकताहै है।

कौन – कौन से बैंक सेविंग अकाउंट को ओपन करती है?

भारत की लगभग सभी बैंक सेविंग अकाउंट ओपन करती है।

तो दोस्तों इस तरह आप बैंकों द्वारा सेविंग अकाउंट पर प्रदान किये जा रहे ब्याज दर के बारे में जानकारी प्राप्त की | इसके साथ ही आप अपने अकाउंट के ब्याज की गणना भी आसानी से कर सकतें हैं | यदि आपको यह Savings Account पर बैंक कितने प्रतिशत ब्याज देते हैं ? Savings Account Interest Rates In Hindi  जानकारी अच्छी लगी हो | तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें | साथ ही यदि आपका किसी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें |

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (29)

Leave a Comment