एसबीआई का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है? | SBI ka sabse accha credit card kaun sa hai

|| SBI का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है? | SBI ka sabse accha credit card kaun sa hai | SBI ka sabse accha credit card | SBI ka kon sa credit card lena chahiye | SBI का क्रेडिट कार्ड कैसे चुने? | SBI credit card contact details in Hindi | एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे पता करें? ||

SBI ka sabse accha credit card kaun sa hai :- SBI बैंक भारत का सबसे बड़ा बैंक है जिसके करोड़ो ग्राहक है। इसका पूरा नाम भारतीय स्टेट बैंक है जिसे हम अंग्रेजी भाषा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नाम से जानते हैं। यह एक सरकारी बैंक है लेकिन इसकी तुलना का कोई भी अन्य सरकारी तो क्या निजी या विदेशी बैंक भी नहीं है। एक तरह से भारत देश में SBI बैंक की तुलना का या टक्कर का कोई अन्य बैंक है ही नहीं और ना ही कभी हो (SBI ka sabse accha credit card) सकता है।

यह बैंक दशकों से भारतीय लोगों के लिए काम कर रहा है और अब तो संपूर्ण विश्व में इसकी पहचान सिद्ध हो चुकी है। वह दिन दूर नहीं जब विदेशों में भी सबसे बड़े बैंकों में SBI बैंक का नाम प्रमुख तौर पर लिया जाएगा। अब SBI बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई तरह की फैसिलिटी दी जाती है जिसमे आज के समय में चलन में आने वाले क्रेडिट कार्ड भी है। अब क्रेडिट कार्ड के माध्यम से व्यक्ति अपने खाते में पैसा नहीं होते हुए भी उस चीज़ के लिए भुगतान कर सकता है जिसे वह कुछ समय या महीनो बाद अपने बैंक को चुका सकता (Which type of SBI card is best in Hindi) है।

ऐसे में यदि आप SBI बैंक का क्रेडिट कार्ड लेने को इच्छुक हैं और यह जानने के लिए इस लेख में आये हैं कि SBI का कौन सा क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा रहेगा या आपके लिए कौन सा SBI क्रेडिट कार्ड लेना उचित रहेगा, तो आज हम उसके बारे में समूची जानकारी आपको देंगे। इस लेख को पढ़ कर आप यह जान पाने में सक्षम होंगे कि आपको SBI बैंक का कौन सा क्रेडिट कार्ड (SBI credit card full details in Hindi) लेना चाहिए।

SBI का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है? (SBI ka sabse accha credit card kaun sa hai)

अब जैसा की हमने आपको ऊपर ही बताया की इस देश का सबसे बड़ा और प्रमुख बैंक SBI ही है और उसके इस देश में करोड़ो ग्राहक है। प्रतिदिन लाखों तरह के काम SBI बैंक में होते हैं और इससे जुड़े लेनदेन भी होते हैं। SBI बैंक के डेबिट कार्ड ही नहीं बल्कि इसके द्वारा अपने ग्राहकों को दिए जा रहे हैं क्रेडिट कार्ड भी बहुत प्रसिद्ध हो चुके हैं। यही कारण है कि आज देश में लाखों लोगों के द्वारा SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल प्रमुखता के साथ किया जा रहा है।

एसबीआई का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है SBI ka sabse accha credit card kaun sa hai

अब यहाँ पर सबसे बड़ी दुविधा यह है कि SBI बैंक के द्वारा एक तरह के क्रेडिट कार्ड को नहीं दिया जाता है बल्कि उसमे कई तरह की वैराइटी है। अब यह क्रेडिट कार्ड 50 से लेकर 60 तरह की वैराइटी में उपलब्ध है जिनमे SBI बैंक के द्वारा समय समय पर परिवर्तन किया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर SBI के क्रेडिट कार्ड में अलग अलग तरह की सुविधा दी जाती है। आइये एक एक करके इन सभी के बारे में जान लेते हैं।

SBI के कितने क्रेडिट कार्ड है? (SBI ke kitne credit card hai)

यहाँ हम आपको यह बता दें कि आपको कई तरह की वेबसाइट पर यह पढ़ने को मिलेगा कि SBI बैंक के इतने तरह के क्रेडिट कार्ड है तो कोई आपको इसके लिए अलग संख्या बताएगा। हालाँकि हम आपको यह पहले ही सूचित कर दें कि SBI बैंक के कितने तरह के क्रेडिट कार्ड है, यह खुद SBI भी नहीं बताता है क्योंकि यह संख्या लगातार बढ़ती ही चली जाती है।

वह इसलिए क्योंकि लोगों की जरूरतों और स्थिति को देखते हुए SBI बैंक के द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड की वैराइटी में परिवर्तन कर उसे एक नया रूप दिया जाता है। उदाहरण के तौर पर आज के दिन में SBI बैंक के लगभग 55 तरह के क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है लेकिन क्या पता अगले माह इनकी संख्या बढ़ कर 57 हो जाए। हालाँकि वर्तमान में SBI के क्रेडिट कार्ड की संख्या 60 से ऊपर पहुँच चुकी है अर्थात आप 60 अलग अलग तरह के क्रेडिट कार्ड लेने के लिए SBI में आवेदन दे सकते हैं।

SBI का कौन सा क्रेडिट कार्ड सही रहेगा? (SBI ka kon sa credit card lena chahiye)

अब जब SBI बैंक के इतने सारे क्रेडिट कार्ड उपलब्ध हैं तो यह सब क्यों बनाये गए हैं और इसमें इतनी वैराइटी क्यों रखी गयी है यह जानना भी तो जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि SBI देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है और इसमें गरीब से लेकर अमीर लोगों, व्यवसाय करने वालों से लेकर नौकरी करने वालों, विद्यार्थी से लेकर किसानों, महिलाओं से लेकर बुजुर्गों, पेंशन लेने वालों से लेकर कंपनी के मालिक इत्यादि सभी के बैंक खाते हैं।

अब सभी की अपनी आयु, लिंग, स्थिति, आर्थिक स्थिति, करियर, इत्यादि से जुड़ी भिन्न भिन्न योजनाएं होती है और उसी योजना के अनुरूप ही उनके द्वारा SBI बैंक में क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन दिया जाता है। तो SBI बैंक के द्वारा जिस भी व्यक्ति को अपना क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है, वह उसके लिए अच्छे से काम आये और वह उसकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है, इसके लिए ही SBI बैंक में इतने सारे क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जाती है।

SBI का क्रेडिट कार्ड कैसे चुने? (SBI ka credit card kaise chune in Hindi)

अब जब आप यह जान चुके हैं कि SBI बैंक के द्वारा एक नहीं बल्कि कई तरह के क्रेडिट कार्ड देने की सुविधा दी जाती है तो सबसे बड़ी चिंता या दुविधा वाली बात यह है कि आपके लिए कौन सा क्रेडिट कार्ड सबसे सही रहेगा और आप उसके लिए चुनाव कैसे करेंगे। आपने यह तो जान लिया कि SBI बैंक ने अपने ग्राहकों को बेस्ट से बेस्ट सुविधा देने के उद्देश्य से ही इस तरह की सुविधा चालू की है जिसके तहत तरह तरह के क्रेडिट कार्ड उपलब्ध हैं किन्तु उसमे से आपके लिए बेस्ट कौन सा रहेगा, यह कैसे देखें।

तो इसके लिए भी SBI बैंक ने एक सुविधा दी है और वह आप SBI बैंक के कार्ड वाली वेबसाइट पर जाकर पता लगा सकते हैं। SBI बैंक की कार्ड वाली वेबसाइट का लिंक https://www.sbicard.com/hi है जिस पर आपको विजिट करना होगा और उसके बाद हमारे बताये गए चरणों का पालन करते हुए आपको आगे बढ़ना होगा। आइये जाने किस तरह से आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके लिए SBI बैंक का कौन सा क्रेडिट कार्ड सबसे बढ़िया रहने वाला है।

  • सबसे पहले तो आपको ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर SBI बैंक की कार्ड वाली वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब जब आप इस वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे तो वहां आपको ऊपर दिए गए मेन्यू में ही क्रेडिट कार्ड्स का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है और आगे बढ़ना है।
एसबीआई का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है
  • अब जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे आपको शुरुआत में ही दिख जाएगा कि SBI बैंक के द्वारा आपके लिए उपयुक्त क्रेडिट कार्ड चुनने का विकल्प दिया जा रहा है।
एसबीआई का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है 1
  • आपको स्क्रीन के बीच में एक विकल्प दिखेगा जिस पर लिखा होगा “क्या आपको क्रेडिट कार्ड चाहिए?” और इसी के नीचे ही एक मूवर होगा जो वैल्यू से लेकर गुणवत्ता में जाता होगा।
एसबीआई का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है 2
  • अब यदि आपको मूल्य के अनुसार क्रेडिट कार्ड चाहिए तो आप उस मूवर को वैल्यू की और ले जाएं और यदि गुणवत्ता के अनुसार चाहिए तो आप उसकी ओर मूवर को ले जाएं और यदि आपको दोनों के बीच सामंजस्य बिठाते हुए क्रेडिट कार्ड चाहिए तो आप उस मूवर को बीच में रखें।
  • इसके बाद आप अगला चरण वाले विकल्प पर क्लिक कर आगे बढ़ जाएं जिसके बाद आपसे कुछ अन्य विकल्प के रूप में प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इसमें आपसे यह पूछा जाएगा कि आप अपने SBI के क्रेडिट कार्ड पर किन किन फीचर को चाहते हैं और उसके लिए कुछ विकल्प दिए हुए होंगे जिसमे से आपको अपनी सुविधा अनुसार वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यह विकल्प होंगे रिवॉर्ड पॉइंट्स, लाउंज एक्सेस, फ्यूल सरचार्ज छूट, फ्रॉड लायबिलिटी कवर, कन्सीयर्स चार्ज, ट्रेवल बेनिफिट।
  • जब आप इन विकल्प में से चुन लेंगे तो उसके बाद आपको इसके नीचे के बटन जिस पर आपसे आपकी आय और खर्च की जानकारी मांगी जाएगी, उस पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने कई तरह के मूवर सहित आपकी आय और खर्च के बारे में जानकारी आ जाएगी।
  • इसमें सबसे पहले आपकी वार्षिक आय मांगी जाएगी जो आपको मूवर की सहायता से एडजस्ट करके बतानी होगी।
  • इसके बाद मासिक रूप से आपके खर्चों की जानकारी मांगी जाएगी जिसमे कई तरह के विकल्प होंगे। इन विकल्प में भोजन, यात्रा, खरीदारी, फिल्मे देखना, फ्यूल व अंतर्राष्ट्रीय खर्च इत्यादि सम्मिलित होगा।
  • तो आपका हर महीने जिस भी क्षेत्र में एवरेज जितना भी खर्च होता है, उसका एक आंकड़ा सोच कर मूवर को वहां सेट कर देना होगा।
  • जैसे जैसे आप इसे सेट करते जाएंगे, वैसे वैसे ही आपका कुल खर्चा आखिर में दिखाया जाएगा। जब यह काम हो जाए तो आपको उसके नीचे के विकल्प कार्ड सुझाये पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप ऊपर पूछी गयी सभी जानकारी को भर कर कार्ड सुझाये पर क्लिक कर देंगे तो तुरंत ही आपकी स्थिति के अनुसार SBI बैंक के द्वारा जो भी क्रेडिट कार्ड बेस्ट होगा या होंगे, उनकी सूची आपके सामने होगी।

इस तरह से SBI बैंक में आपके लिए कौन सा क्रेडिट कार्ड सबसे बेस्ट रहने वाला है, वह आप इस आसान प्रक्रिया के तहत पता लगा सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड के साथ ही इसके लिए आवेदन करने का विकल्प भी आपको इसी स्क्रीन पर दिख जाएगा जिस पर क्लिक करते ही आप उस क्रेडिट कार्ड के लिए अपना आवेदन SBI बैंक में ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं।

इसके लिए आवेदन करते समय आपसे आपकी कुछ निजी जानकारी सहित अन्य जानकारी मांगी जाएगी और यह सब हो जाने के बाद तथा प्रक्रिया को पूरी कर लेने के पश्चात कुछ ही दिनों में SBI बैंक के द्वारा संबंधित क्रेडिट कार्ड को आपके निजी पते पर पहुंचा दिया जाएगा।

SBI के क्रेडिट कार्ड के नाम (SBI credit card name list in Hindi)

अब हम आपको SBI बैंक के द्वारा मुख्य रूप से किन किन क्रेडिट कार्ड को दिया जाता है या जितने भी क्रेडिट कार्ड SBI बैंक के द्वारा उपलब्ध करवाए जाते हैं, उनमे से कौन कौन से क्रेडिट कार्ड सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैं या लोगों के द्वारा लिए जाते हैं, उनके नाम आपके सामने रखने जा रहे हैं। आइये जाने SBI के कौन कौन से क्रेडिट कार्ड सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैं।

  • अपोलो SBI कार्ड
  • एयर इंडिया SBI प्लैटिनम कार्ड
  • एयर इंडिया SBI सिग्नेचर कार्ड
  • बीपीसीएल एसबीआई कार्ड
  • एसबीआई कार्ड एलीट
  • एसबीआई कार्ड प्राइम
  • सिम्प्लीसेव एसबीआई कार्ड
  • सिम्प्लीक्लिक एसबीआई कार्ड
  • एफ़बीबी एसबीआई स्टाइलअप कार्ड
  • आईआरसीटीसी एसबीआई प्लैटिनम कार्ड
  • यात्रा एसबीआई कार्ड
  • सेंट्रल एसबीआई सलेक्ट+कार्ड
  • सेंट्रल एसबीआई सलेक्ट कार्ड
  • टाटा प्लैटिनम कार्ड
  • टाटा टाइटेनियम कार्ड

SBI बैंक को क्रेडिट कार्ड के लिए संपर्क करें (SBI credit card contact details in Hindi)

अब यदि आप अभी भी SBI बैंक से अपना क्रेडिट कार्ड चुनने के लिए उनसे निजी रूप से संपर्क करना चाहते हैं या उनसे किसी अन्य जानकारी को लेना चाहते हैं या अपनी स्थिति से अवगत करवाना चाहते हैं ताकि आप एक बेहतर SBI बैंक का क्रेडिट कार्ड ले सकें तो आप बेझिझक उनसे संपर्क साध सकते हैं। SBI बैंक से संपर्क करने के लिए उन्होंने कई तरह की जानकारी साँझा की हुई है।

SBI बैंक का पता: एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज़ लिमिटेड, डीएलएफ़ इंफ़िनिटी टावर्स, टॉवर सी, 12वीं मंज़िल, ब्लॉक 2, बिल्डिंग 3, डीएलएफ़ साइबर सिटी, गुड़गांव -122002 (हरियाणा) भारत

SBI बैंक का हेल्पलाइन नंबर: 1860 500 1290, 1860 180 1290, 39 02 02 02 (आगे स्थानीय एसटीडी कोड लगाएं) या 1800 180 1290 (टोल फ़्री) नंबर पर कॉल करें।

SBI बैंक शिकायत निवारण अधिकारी: श्री प्रसनजीत धर, नोडल अधिकारी, डीएलएफ़ इंफ़िनिटी टावर्स, टॉवर सी, 10वीं-12वीं मंज़िल, ब्लॉक 2, बिल्डिंग 3, डीएलएफ़ साइबर सिटी, गुड़गांव -122002 (हरियाणा)

तो इनमे से किसी भी माध्यम से आप SBI बैंक से संपर्क कर सकते हैं और उनसे क्रेडिट कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। SBI बैंक के द्वारा तुरंत ही आपकी समस्या का समाधान कर दिया (SBI contact details in Hindi) जाएगा।

SBI का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है – Related FAQs 

प्रश्न: एसबीआई का कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए?

उत्तर: एसबीआई का कौन सा क्रेडिट कार्ड आपके लिए सही रहेगा यह जानने के लिए आप ऊपर के लेख में बताई गई प्रक्रिया का पालन कर सकते हो।

प्रश्न: एसबीआई के क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

उत्तर: एसबीआई के क्रेडिट कार्ड कितनी तरह के हैं इसके बारे में कोई एक आंकड़ा नहीं है और इसमें SBI लोगों की जरूरत के हिसाब से परिर्वतन करता रहता है।

प्रश्न: एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे पता करें?

उत्तर: एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट पता करने के लिए आप एसबीआई के कस्टमर केयर पर कॉल कर सकते हैं।

प्रश्न: SBI क्रेडिट कार्ड में कितना ब्याज लगता है?

उत्तर: एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर इंटरेस्ट रेट 3.50 प्रति माह है।

तो इस तरह से आपने इस लेख के माध्यम से जाना कि SBI के कितने क्रेडिट कार्ड हैं उनमें से कुछ प्रमुख क्रेडिट कार्ड कौन से हैं कौन सा क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा है और आप अपने अनुसार SBI के बेस्ट क्रेडिट कार्ड के बारे में कैसे पता लगा सकते हैं। साथ ही हमने SBI बैंक से क्रेडिट कार्ड के लिए संपर्क करने के लिए उनका पता और टॉल फ्री नंबर भी सांझा किया है। आशा है कि जो जानकारी लेने आप इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment