Selfie With Toilet Yojana in Hindi – मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने अपने राज्य में एक नई योजना की शुरूआत की है। इस योजना का नाम Selfie With Toilet Yojana है।
इस योजना के तहत राज्य में होने वाली लड़कियों को 51000 रूपये के उपहार प्रदान किये जाएंगें। लेकिन तब जब वह अपने घर में मौजूद टॉयलेट के साथ सेल्फी लेकर उसे सरकारी विभाग में जमा कर देंगीं।
यह योजना MP Kanya Vivah/Nikah Yojana से संबंधित है। यह योजना पिछली सरकार के समय से चलाई जा रही है। लेकिन मध्यप्रदेश के नये मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस योजना में एक बड़ा बदलावा करते हुये, इस योजना को एक नया रूप दे दिया है।
कन्या विवाह/निकाह योजना में हुए इस बदलाव से योजना का पूरा स्वरूप ही बदल गया है। अब यह योजना विवाह योजना के साथ साथ स्वच्छता योजना से भी जुड़ गयी है।
Selfie With Toilet MP Yojana क्या है? सेल्फी विद टॉयलेट का कन्या विवाह योजना के बीच संबंध
मध्यप्रदेश में कन्या विवाह/निकाह योजना पिछले कई साल से संचालित हो रही है। इस योजना के तहत शादी करने वाले जोड़ों को सरकार की ओर से सहायता धनराशि प्रदान की जाती है।
लेकिन अब 2019 में इस योजना के तहत 51 हजार रूपये की राशि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत तभी हासिल होगी। जब विवाह करने वाला जोड़ा Selfie With Toilet के साथ अपना फोटो फार्म में संलंग्न करके विभाग को सौंप देगा।
इस योजना का मकसद नये शादी शुदा जोड़ों को अपने घर में अनिवार्य रूप से शौचालय बनवाने के लिये प्रेरित करना है।
योजना का नाम | सीएम कन्या विवाह योजना |
राज्य | मध्य प्रदेश |
लाभार्थी | नवजन्मी वालिका |
लाभ | 51000 रूपये |
शुरुआत | वर्ष 2013 में |
MP Selfie With Toilet Yojana का लाभ कैसे मिलता है?
मध्यप्रदेश Mukhyamantri Kanya Vivah/Nikah Yojana की शुरूआत 2013 में हुई थी। लेकिन प्रदेश की नई सरकार ने इस योजना में नई शर्त जोड़ कर इस योजना को अधिक आकर्षक और प्रभावी रूप दे दिया है।
पहले इस योजना के तहत 28000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाती थी। लेकिन नई सरकार ने इस राशि को बढ़ा कर 51000 रूपये कर दिया है। कन्या विवाह/निकाह योजना का संचलन मध्यप्रदेश में नगर निगमों, नगरपालिकाओं तथा नगर पंचायतों के जरिये किया जाता है।
लेकिन अब MP Selfie With Toilet Yojana के तहत कन्या विवाह/निकाह योजना का लाभ लेने के लिये दूल्हों को अपने घर में बने Toilet में खड़े होकर Selfie खींचनी होगी।
इसके बाद दूल्हों को कन्या विवाह/निकाह योजना के फार्म में उस सेल्फी वाली तस्वीर को लगाना होगा। जिसके बाद ही फार्म आपके शहर के नगर निगम कार्यालय में जमा किया जाएगा।
यदि मुख्यमंत्री कन्या विवाह – निकाह योजना फार्म 2021 के साथ Selfie With Toilet वाली तस्वीर संलंग्न होगी। तभी आपको इस योजना के तहत 51000 रूपये की सहायता राशि प्राप्त हो सकेगी।
सेल्फी विद टॉयलेट (मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना मध्यप्रदेश) के उद्देश्य
Selfie With Toilet योजना का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश में खुले की शौच की प्रथा की जड़ से समाप्त करना है। यही कारण है, कि मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में Selfie With Toilet की शर्त को अनिवार्य कर दिया गया है।
यदि मध्यप्रदेश के नागरिक कन्या विवाह योजना का लाभ उठाने के लिये आवेदन करेंगें, तो उन्हें अपने घर में टॉयलेट का निर्मांण कराना ही होगा।
जिसके बाद उन्हें यह प्रमाणित करना होगा कि उनके घर में टॉयलेट मौजूद है और इसके लिये उन्हें टॉयलेट के साथ सेल्फी लेकर नगरनिगम कार्यालय में भी जमा करनी होगी।
कुल मिला कर Selfie With Toilet Yojana पूरे एमपी में स्वच्छता मिशन को नये सिरे से बढ़ावा देने जा रही है। इस प्रकार पुरानी योजना में बदलाव करने से अब एक साथ 2 सामाजिक उद्देश्यों के लक्ष्य पूरे हो सकेंगें।
Also Read :
- एक परिवार एक नौकरी योजना क्या है?
- लघु व्यापारी मानधन योजना में आवेदन कैसे करें?
- सुमन योजना में पंजीकरण कैसे करें?
- मध्यप्रदेश रोजगार पंजीकरण कैसे करें?
- पुत्री विवाह अनुदान योजना में आवेदन कैसे करें?
सेल्फी विद टॉयलेट योजना के लिये जरूरी पात्रता
- Selfie With Toilet Yojana के तहत ऐसे दूल्हे जिनकी आयु 21 वर्ष तथा दुल्हन की आयु 18 वर्ष है। वह सीधे तौर पर इस योजना के लिये पात्र माने जाएंगें।
- एक परिवार की 2 लड़कियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। तीसरी लड़की इस योजना की पात्र नहीं होगी।
- गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले BPL परिवार इस योजना के पात्र माने जाएंगें।
- इस योजना के लिये मध्यप्रदेश के मूल निवासी ही पात्र माने जाएंगें।
MP Selfie With Toilet Yojana के लाभ
- इस योजना के तहत शादी शुदा जोड़ों को गृहस्थी चलाने के लिये 51 हजार रूपये की बड़ी धनराशि प्रदान की जाती है।
- इतनी बड़ी धनराशि से नये शादी शुदा जोड़ों पर पर पड़ने वाले वित्तीय दबाव को कम करने में सहायता मिलेगी।
- शादी के बाद जो दूल्हे इस बात को सेल्फी विद टॉयलेट के जरिये अपने घर में शादी से पूर्व शौचालय को प्रमाणित करेंगें, उन्हें 500 रूपये की धनराशि अतिरिक्त दी जाएगी।
- इस योजना के तहत मध्यप्रदेश के घरों मे शौचालयों की संख्या बढ़ेगी।
- सेल्फी विद टॉयलेट से यह प्रमाणित होगा कि कितने घरों में शौचालय मौजूद हैं।
- घरों में शौचालय की गणना से स्वच्छता संबंधी सही आंकड़े प्राप्त हो सकेंगें।
मध्यप्रदेश सेल्फी विद टॉयलेट योजना के लिये जरूरी दस्तावेज
- पते के प्रमाण के लिये आधार कार्ड, राशनकार्ड, मतदाता पहचान पत्र में से कोई 1 दस्तावेज
- बीपीएल प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जन्मतिथि प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
- सेल्फी विद टॉयलेट की तस्वीर
Selfie With Toilet MP Application Form भर कर आवेदन कैसे करें?
यदि आप Selfie With Toilet MP Application Form भर कर मुख्यमंत्री कन्या विवाह – निकाह योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको इस योजना से संबंधित फार्म हासिल करना होगा।
यह फार्म ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही मोड में उपलब्ध है। ऑफलाइन मोड में सेल्फी विद टॉयलेट MP Application Form 2019 आपको नगरनिगम, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों के कार्यालय से मिल जाएगा।
आपको कर मुख्यमंत्री कन्या विवाह – निकाह योजना का फार्म भर कर तथा उसके साथ सेल्फी विद टॉयलेट का फोटो विवाह पूर्व लगा कर ही नगरनिगम, नगर पालिकाओं, नगर पंचायत के कार्यालय में जमा करना है।
लेकिन ध्यान रहे कि पूरा फार्म बिल्कुल सही सही भरा गया हो तथा उसके साथ सभी जरूरी दस्तावेज तथा दूल्हे की सेल्फी विद टॉयलेट को अनिवार्य रूप से संलंग्न करें।
Selfie With Toilet pdf Form कैसे Download करें?
यदि आप Selfie With Toilet फार्म को घर बैठे ही हासिल करना चाहते हैं, तो आपको Online Selfie With Toilet pdf Form डाउनलोड करना होगा। जिसे आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके हासिल कर सकते हैं।
सीएम कन्या विवाह योजना से संबंधित सवाल जवाब
सीएम कन्या विवाह योजना क्या है?
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य में निवास करने वाली कन्याओ के लिए शुरू की गई एक बहुत ही आवश्यक योजना है जो मध्यप्रदेश राज्य सरकार के द्वारा पिछले कई साल से संचालित होती आ रही है। इस योजना के तहत शादी करने वाले जोड़ों को सरकार की ओर से सहायता धनराशि प्रदान की जाती है। जिनके घरो में शौचालय बना हुआ है.
सीएम कन्या विवाह योजना का लाभ एक परिवार की कितनी बेटियों को प्रदान किया जायेगा?
सीएम कन्या विवाह योजना का लाभ एक परिवार की 2 बेटियों को प्रदान किया जायेगा। जिसके लिए कन्या के पति को अपने घर में बने Toilet में खड़े होकर Selfie खींचनी होगी। और फिर टॉयलेट के साथ सेल्फी को सरकारी विभाग में जमा करना होगा।
सीएम कन्या विवाह योजना के तहत किसे पात्र बनाया गया है?
इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश राज्य के उन नागरिको के लिए प्रदान किया जायेगा जिनके घर में टॉयलेट बना हुआ है और वह उसका इस्तेमाल करते है.
सीएम कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले जोड़े की आयु कितनी होनी चाहिए?
इस योजना का लाभ लेने के लिए दूल्हे की आयु 21 वर्ष तथा दुल्हन की आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी जरुरी है।
सीएम कन्या विवाह योजना को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य क्या है?
इस योजना को शुरू करने का एकमात्र लक्ष्य राज्य में अधिक से अधिक शौचालय निर्माण करना और स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देना है.
सीएम कन्या विवाह योजना की शुरुआत किसने की है?
सीएम कन्या विवाह योजना की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने की.
सीएम कन्या विवाह योजना की शुरुआत की वर्ष में की गई?
सीएम कन्या विवाह योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश राज्य सरकार के द्वारा वर्ष 2013 में की गई.
सीएम कन्या विवाह योजना के तहत लाभार्थी को कितनी धनराशि मिलेगी?
इस योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थी को मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा 51000 रूपये की वित्तीय धनरशि प्रदान की जाएगी।
तो दोस्तों यह थी Selfie With Toilet MP Yojana Me Avedan Kaise Kare पोस्ट। यदि आपको Selfie With Toilet pdf Form डाउनलोड करने अथवा उसे भर कर जमा करने में कोई कठिनायी अनुभव हो रही है। तो आप हमसे इस बारे में सवाल कर सकते हैं। आपकी हर संभव मदत करने का प्रयास किया जाएगा।