|| किसी शेयर का टेक्निकल एनालिसिस कैसे करें? | Share ka technical analysis kaise kare | Share market technical analysis in Hindi | शेयर खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए? | किसी शेयर का टेक्निकल एनालिसिस कैसे करें? | Share ka technical analysis kaise kare ||
Share ka technical analysis kaise kare:- यदि आप शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं तो उसमे यह बहुत ही जरुरी है कि उसमें आप जो भी शेयर खरीद रहे हैं उसका टेक्निकल एनालिसिस अर्थात तकनीकी विश्लेषण अवश्य करें। अब यदि आप शेयर मार्केट में नए हैं या उसमे निवेश शुरू करने का सोच रहे हैं या फिर आपको इस तकनीकी विश्लेषण के बारे में इतना कुछ पता नहीं है तो यहाँ आपको इसी विषय के बारे में ही जानकारी मिलने वाली है। दरअसल शेयर मार्केट में टेक्निकल एनालिसिस नाम का शब्द बहुत ही पुराना है और बहुत लोगों को इसके बारे में पता भी होता (Share market technical analysis in Hindi) है।
यदि कोई व्यक्ति शेयर मार्केट में सफल है या अच्छा पैसा कमा रहा है तो इसका मतलब होता है वह अपने द्वारा खरीदे जाने वाले और बेचे जाने वाले शेयर का अच्छे से तकनीकी विश्लेषण कर रहा है। इसलिए यह आपके लिए भी बहुत जरुरी हो जाता है कि यदि आप शेयर बाजार में पैसा (Stock market technical analysis in Hindi) निवेश करने जा रहे हैं तो उसके पहले उस शेयर का टेक्निकल एनालिसिस अवश्य करे। आइए जाने किस तरीके से आप किसी शेयर का टेक्निकल एनालिसिस कर सकते हैं।
किसी शेयर का टेक्निकल एनालिसिस क्या होता है?
यदि आपको किसी शेयर का टेक्निकल एनालिसिस करना है तो उससे पहले आपको यह जानना होगा कि यह टेक्निकल एनालिसिस होता क्या है। तो टेक्निकल एनालिसिस किसी चीज़ या कंपनी का एक ऐसा विश्लेषण होता है जो उसके बारे में बहुत कुछ बता कर चला जाता है। अब यदि कोई कंपनी शेयर मार्केट में है चाहे वह पुरानी हो या नई, उसे खुले हुए तो बहुत समय हो गया होगा ना। कहने का मतलब यह हुआ कि यदि वह कंपनी शेयर मार्केट में लिस्टेड है तो इसका मतलब वह एक बड़ी कंपनी है और उसको खुले हुए समय हो चुका है।
ऐसे में उस कंपनी का टेक्निकल एनालिसिस करने का मतलब होता है कि वह पहले कैसे परफॉर्म कर रही थी। आज के ज़माने में यह पता लगाना कोई मुश्किल काम नहीं होता है और आपको बस कुछ ही क्लिक में उस कंपनी के शेयर की तकनीकी विश्लेषण की जानकारी मिल जाएगी। सीधे शब्दों में कहा जाए तो टेक्निकल एनालिसिस उसे कहते हैं जिसमे उस कंपनी के पिछले शेयर प्राइज को देखा जाए, वह कैसे बढ़ या घट रहे थे, उसका विश्लेषण किया जाए इत्यादि।
किसी भी शेयर के तकनीकी विश्लेषण में वह सब जानकारी आती है जो उसके इतिहास से जुड़ी हुई होती है। अब यदि हम किसी व्यक्ति के बारे में जानना चाहते हैं तो हम उसके इतिहास को देखते हैं। उस व्यक्ति ने अपने इतिहास में किस तरह के निर्णय लिए हैं और उसकी उस पर क्या राय थी, इसका विश्लेषण करते है। ठीक उसी तरह का काम तकनीकी विश्लेषण में होता है जिसमे किसी कंपनी के शेयर के इतिहास को खंगाला जाता है।
शेयर का टेक्निकल एनालिसिस क्यों किया जाता है?
अब आप सोचेंगे कि यह टेक्निकल एनालिसिस क्यों किया जाता है और इसकी जरुरत ही क्या है। तो यहाँ हम आपको बता दें कि किसी भी कंपनी में या स्टॉक मार्केट में निवेश करके यदि आपको पैसा कमाना है और वो भी स्मार्ट तरीके से तो आपको उसके लिए टेक्निकल एनालिसिस करना ही पड़ेगा। वो कहते है ना कि इतिहास अपने आप को फिर से दोहराता है तो वही काम इस में होता है। यह जरुरी नहीं कि कंपनी एक ही गति में चले, वह ऊपर या नीचे हो सकती है।
ऐसे में पूर्व में उस कंपनी का कब क्या अनुभव रहा है और कब उसने किस तरह का काम किया है, उस पर किसका क्या प्रभाव पड़ा है, यह सब आपको जानने में मदद करेगा कि आप उस कंपनी के शेयर कब खरीद सकते हैं और कब उसे बेच सकते हैं। इसलिए यदि आपको शेयर बाजार में पैसा कमाना है तो उसके लिए तकनीकी विश्लेषण किया जाना बहुत ही जरुरी हो जाता है। यही आपको आगे की रणनीति बनाने और बाकि चीज़ों पर निर्णय लेने में सहायता करता है।
तो अब यदि आपने टेक्निकल एनालिसिस का महत्व जान लिया है और यह भी जान लिया है कि आखिरकार किस शेयर का टेक्निकल एनालिसिस क्यों किया जाता है और उसके पीछे का क्या छुपा हुआ मकसद होता है तो अब बात करते हैं आगे की प्रक्रिया के बारे में। कहने का अर्थ यह हुआ कि तकनीकी विश्लेषण का महत्व समझ कर आपको भी शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले उसके लिए टेक्निकल एनालिसिस करने का मन कर रहा होगा किंतु जानकारी के अभाव में ऐसा कर नहीं पा रहे होंगे।
ऐसे में यदि आपको किसी शेयर का टेक्निकल एनालिसिस करना ही है तो आपको हमारे द्वारा बताई गयी (Share technical analysis in Hindi) नीतियों का पालन करते हुए आगे बढ़ना होगा। तो अब हम आपको यह बताएँगे कि किस तरह से आप किसी शेयर का बेहतर तरीके से टेक्निकल एनालिसिस कर सकते हैं और उसमे बहुत सारा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
शेयर को चुने जिसका टेक्निकल एनालिसिस करना है
सबसे पहले तो आपको किसी एक शेयर का चुनाव करना होगा। अब यह हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आप एक साथ कई शेयर का टेक्निकल एनालिसिस नहीं कर सकते हैं और यदि आप ऐसा करने जा रहे हैं तो अवश्य ही झंझट की स्थिति में पड़ जाएंगे। कहने का अर्थ यह हुआ कि बहुत सारे शेयर का या एक से अधिक शेयर का एक साथ टेक्निकल एनालिसिस करने पर आप उन दोनों के बीच में ही फंस कर रह जाएंगे। दोनों का डाटा आपको आपस में ही उलझा देगा।
इसके लिए आपको पहले किसी एक शेयर का चुनाव करना होगा जिसका टेक्निकल एनालिसिस आप करना चाहते हैं। अब चाहे वह कंपनी छोटी हो या बड़ी या कुछ समय पहले ही शेयर मार्केट में लिस्टेड हुई हो। इससे अंतर नहीं पड़ता है, आपको बस अपनी रुचि वाले शेयर के आधार पर ही उसका तकनीकी विश्लेषण करने का निर्णय लेना है। तो जो भी शेयर आपकी पसंद का है, उसका तकनीकी विश्लेषण करने के लिए चयन करे।
उस शेयर की सब हिस्ट्री निकाले
अब जब आपने किसी एक शेयर का टेक्निकल एनालिसिस करने का निर्णय ले लिया है तो आपको ऑनलाइन उस शेयर की प्राइज और बाकि सब हिस्ट्री की डिटेल निकालनी होगी। इसमें उस शेयर से जुड़ी हरेक जानकारी होगी जैसे कि उसका प्राइज कब क्या था और कब कितना ऊपर नीचे गया। यह आपको बस कुछ क्लिक में ही पता चल जाएगा। आपको केवल उस शेयर के प्राइज के उतार चढाव की ही डिटेल नहीं निकालनी है बल्कि उसके बाकि सब इतिहास का भी पता करना है।
उदाहरण के तौर पर उसमे किस तरह के लोग काम करते हैं, उनकी संख्या क्या है, उसके सीईओ कब कौन रहे, उसमे कब किस डील को लिया गया और कौन कौन से उनके क्लाइंट है इत्यादि। अब के समय में वह किन प्रोजेक्ट पर काम कर रही है और आगे चल कर उसे क्या क्या प्रोजेक्ट मिल सकते हैं। किस महीने में उसके शेयर में बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है जबकि किस महीने में उसके शेयर डाउन जाते हैं इत्यादि सभी की जानकारी आपको निकालनी होगी।
उसको कहीं पर सेव करें
अब जब आपने उस कंपनी के पास्ट की सब जानकारी निकाल ली है तो उसे किसी शीट या फाइल में एक जगह सेव करके रख लें। इसे आप एक्सेल शीट या स्प्रेडशीट में सेव कर सकते हैं। आज के समय में डाटा को एनालिसिस करने के लिए कई तरह की ऐप्स व वेबसाइट आ गयी है जिनमे कई तरह के टूल होते हैं। यदि कोई कंपनी भी अपना रिपोर्ट कार्ड पेश कर रही है तो वह भी इन्हीं टूल्स का ही इस्तेमाल करती है।
तो आपको सब डाटा को लेने के बाद उन्हें एक जगह सेव करना होगा। इसका एक्स्सस आपके पास ही होना चाहिए अर्थात यह सार्वजनिक नहीं होना चाहिए अन्यथा कोई अन्य व्यक्ति आपके तकनीकी विश्लेषण के आधार पर अपना फायदा उठा सकता है। इसलिए इस बात को हमेशा ही ध्यान में रखें और उसी के आधार पर ही किसी शेयर के पूरे डाटा को उस शीट में कॉपी करे।
उस डाटा के आधार पर रिपोर्ट्स बनाए
अब आपने जहाँ भी उस संपूर्ण डाटा को सेव किया है, उसके आधार पर रिपोर्ट्स को तैयार करने का समय आ गया है। इन डाटा को एनालिसिस करने का काम कोई डाटा एक्सपर्ट ज्यादा बेहतर तरीके से कर सकता है क्योंकि उसे डाटा की अच्छे से समझ होती है और वह इनमे से कुछ महत्वपूर्ण चीज़ों को निकाल कर या उनके बारे में पहचान कर आपको इन्फॉर्म करने का काम कर सकता है। ऐसे में यदि आप किसी डाटा एक्सपर्ट को अपनी टीम में ले लेंगे तो अवश्य ही फायदे में रहेंगे।
यदि आपके पास इतने संसाधन या बजट नहीं है कि आप किसी डाटा एक्सपर्ट की मदद ले सकें तो चिंता करने की कोई बात नहीं। जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि इसके लिए आज के समय में कई तरह के टूल्स आ चुके हैं और आप उन टूल्स के आधार पर ही उसका तकनीकी विश्लेषण कर सकते हैं। तो आपको अपनी सुविधा के अनुसार उनके लिए रिपोर्ट्स को तैयार करना होगा जिस कारण उनका टेक्निकल एनालिसिस किया जाना सरल हो सके।
उस रिपोर्ट के आधार पर टेक्निकल एनालिसिस करें
अब जो जो रिपोर्ट्स आपने तैयार की है उसी के आधार पर ही उस शेयर का टेक्निकल एनालिसिस करना होगा। इसमें आपके सामने कई तरह की चीजें निकल कर सामने आ जाएगी और वे स्पष्ट भी हो जाएगी। इसके बारे में हमने आपको थोड़ा बहुत ऊपर भी बता दिया था जहाँ हम आपको यह बता रहे थे कि किसी शेयर का टेक्निकल एनालिसिस किया जाना क्यों इतना जरुरी होता है। तो वही सब आपको उसकी रिपोर्ट्स के आधार पर टेक्निकल एनालिसिस किये जाने पर पता चल पाएगा।
इसके लिए आपको उन तैयार रिपोर्ट्स के आधार पर कुछ पॉइंट्स को नोट करना होगा, जहाँ आपको कुछ गड़बड़ दिख रही है, उन्हें लाल मार्क करना होगा और जहाँ आपको सही दिख रहा है वहां आपको हरा रंग देना होगा। उदाहरण के तौर पर यदि आपको लगता है कि वह शेयर मई के महीने में हमेशा बढ़ता है तो आप वहां हरा रंग दे और यदि वह जून के महीने में नीचे जाता है तो उसे लाल रंग दे। इस बात को अलग से नोट भी कर लें ताकि यह आपको ध्यान में रह सके।
अब इसी के आधार पर आप उस शेयर का टेक्निकल एनालिसिस कर पाने में सक्षम होंगे और यह आपको आगे का निर्णय लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यही कारण है कि किसी शेयर का टेक्निकल एनालिसिस किया जाना कितनी बड़ी भूमिका निभा सकता है। आइए अब जाने कि उस शेयर का टेक्निकल एनालिसिस किये जाने के बाद आपको क्या कुछ करना चाहिए ताकि आप इसके बारे में संपूर्ण रूप से जान सके।
किसी शेयर का टेक्निकल एनालिसिस करने के बाद क्या करें?
अब जब आप ऊपर बताई गयी प्रक्रिया के अनुसार उस शेयर का टेक्निकल एनालिसिस कर लेते हैं तो बारी आती है उसके बाद क्या किया जाए, इसके बारे में जानने की। यह किसी भी शेयर का तकनीकी विश्लेषण करने के बाद सबसे जरुरी कदम होता है क्योंकि इसी के आधार पर ही आप आगे का निर्णय ले पाएंगे और यह देख पाएंगे कि आप का कितने तक प्रॉफिट बन सकता है और कब आपको क्या करना चाहिए, यह सोच पाएंगे।
तो अब जब उस शेयर की सब रिपोर्ट्स और टेक्निकल एनालिसिस की रिपोर्ट आपके सामने हैं तो वहां सब स्थिति आपके सामने होगी। आपने उस शेयर की जो भी हिस्ट्री निकाली थी और उसके आधार पर टेक्निकल एनालिसिस करके उसकी जो विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है, उसमें आपने जो जो पॉइंट्स नोट किये हैं, उसी के आधार पर ही आपको निर्णय लेने होंगे। इसमें आपको यह देखना होगा कि वह शेयर किस समय और किस तरह के निर्णय पर कैसा परफॉर्म करता है और मार्केट में क्या उथल पुथल होने पर उसमे किस तरह का परिवर्तन देखने को मिलता है।
अब आप उसके अनुसार ही आगे घटित हो सकने वाली घटनाओं का पता लगाए और मार्केट की वर्तमान परिस्थितियों का आंकलन करें। शेयर बाजार में आगे क्या कुछ होने वाला है और उन निर्णयों का उसके शेयर पर क्या प्रभाव पड़ सकता है, इसी के आधार पर ही आप यह निर्णय लें कि किस समय उसके शेयर को खरीदा जाना चाहिए और कब उसे बेच देना चाहिए। यह आपको आगे की रणनीति बनाने में बहुत ही सहायक सिद्ध होगा।
किसी शेयर का टेक्निकल एनालिसिस कैसे करें – Related FAQs
प्रश्न: शेयर का विश्लेषण कैसे करें?
उत्तर: शेयर का विश्लेषण करने के लिए उसका तकनीकी माध्यम से अवलोकन किया जाना जरुरी होता है जिसमे आप उस शेयर के पास्ट प्राइज, उसमे उतार चढाव इत्यादि कई चीज़ों को देख कर निर्णय लेते हैं।
प्रश्न: खरीदने से पहले स्टॉक का विश्लेषण कैसे करें?
उत्तर: खरीदने से पहले स्टॉक का विश्लेषण तकनीकी आधार पर करेंगे तो बेहतर रहेगा जिसमे आप उसके पास्ट के बारे में सब कुछ पता लगाते हैं।
प्रश्न: एक दिन पहले ही कैसे पता करें कि किस शेयर का price ऊपर जा सकता है?
उत्तर: यदि आपको एक दिन पहले ही यह पता करना है कि किसी शेयर का प्राइज ऊपर जाएगा या नहीं तो उसके लिए उसका टेक्निकल एनालिसिस किया जाना जरुरी होता है।
प्रश्न: शेयर खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए?
उत्तर: शेयर खरीदने से पहले उसकी हिस्ट्री देखनी चाहिए।
तो इस तरह से आप किसी भी शेयर का टेक्निकल एनालिसिस कर उसके बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं। यह आपको आगे के लिए बहुत कुछ जानने में मदद करेगा। इसके आधार पर ही आप शेयर मार्केट में कितना कमा पाएंगे और कितना नहीं, इसका निर्णय हो पाएगा।