|| शेयर मार्केट की गोल्डन टिप्स जो बनाएंगी शेयर मार्केट में आपको एक्सपर्ट | Share market golden tips in Hindi | Share market me expert kaise bane | Share market golden rules in Hindi |
Share market golden tips in Hindi :- यदि आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं और उसमे चाह कर भी ज्यादा कमा नहीं पा रहे हैं तो अवश्य ही आपकी तैयारी में कोई कमी रह गयी होगी। शेयर बाजार एक ऐसी चीज़ है जो देखते ही देखते किसी व्यक्ति को मालामाल भी कर देती है तो किसी को कंगाल तक बना सकती है। वहीं बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो शेयर बाजार के (Share market me expert kaise bane) माध्यम से थोड़ा बहुत पैसा कमाते रहते हैं।
अब यदि हम शेयर बाजार से पैसा कमाने की बात करें तो इसके माध्यम से कोई महीने का एक हज़ार कमा रहा होता है तो कोई एक दिन का तो कोई एक घंटे का ही एक हज़ार कमा रहा होता है। अब यह तो सामने वाले बन्दे की शेयर मार्केट में पकड़, उसकी समझ इत्यादि कई कारकों पर निर्भर करता है। तो यदि आप भी शेयर मार्केट में एक्सपर्ट बनना चाहते हैं और उसके जरिये (Share market expert advice in Hindi) लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो आज का यह लेख उसी पर ही हैं।
आज का यह लेख आपको शेयर मार्केट में ज्यादा से ज्यादा कमाने के बारे में कुछ गोल्डन टिप्स देगा। यदि आप हमारे द्वारा बताई गयी टिप्स के आधार पर (Share market golden rules in Hindi) ही शेयर बाजार में पैसा निवेश करते हैं तो अवश्य ही आगे चल कर बहुत बड़े लाभ का सौदा करेंगे। आइए जाने शेयर मार्केट में एक्सपर्ट बनने की कुछ टिप्स।
शेयर बाजार को समझना हर किसी के बस की बात नहीं होती है लेकिन जो इसे एक बार समझ गया तो उसे कहीं और काम करने की जरुरत ही नहीं होती है। वह इसलिए क्योंकि जिसने शेयर बाजार का गणित समझ लिया तो मान लीजिए वह अच्छी अच्छी नौकरी या बिज़नेस कर रहे व्यक्तियों से भी अधिक कमाने (Share market me business kaise kare) लगेगा। अब दिक्कत यह होती है कि बहुत से लोग शेयर बाजार में काम तो कर रहे होते हैं लेकिन उनका ध्यान कहीं ओर होता है।
तो आज के इस लेख में हम आपके साथ इन्हीं कुछ महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा करने वाले हैं जो शेयर बाजार में आपका हर दिन का ही हजारों में प्रॉफिट बनाकर दे (Share market me paisa lagane ka tarika) देगी। इसलिए आप हमारे द्वारा बताई गयी हर एक गोल्डन टिप को फॉलो करें क्योंकि यही आपकी शेयर बाजार में किस्मत चमकाने में योगदान देंगी।
हर शेयर का टेक्निकल एनालिसिस अवश्य करें
शेयर मार्केट में सफल होने की या उसमे एक्सपर्ट बनने की जो पहली गोल्डन टिप है वह है किसी भी शेयर को खरीदने से पहले उसका टेक्निकल एनालिसिस किया जाना जिसे हम हिंदी में तकनीकी विश्लेषण भी कहते हैं। अब उस शेयर का तकनीकी विश्लेषण करने का मतलब हुआ उस शेयर के संपूर्ण इतिहास की छानबीन किया जाना। कहने का अर्थ यह हुआ कि वह शेयर पास्ट में कैसा काम कर रहा था, उसके मूल्य में कब कितना उतार चढाव देखने को मिला।
इससे आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि आपको कब और कैसे उस शेयर में निवेश करना चाहिए। एक तरह से किसी शेयर का टेक्निकल एनालिसिस किये जाने पर उस शेयर के भूतकाल का पूरा आईडिया हो जाता है। साथ ही वो कहते हैं ना कि इतिहास अपने आप को फिर से दोहराता है। तो वही आपको इस तकनीक के माध्यम से जानने को मिलेगा।
शेयर का फंडामेंटल एनालिसिस भी है जरुरी
अब जब आप शेयर का टेक्निकल एनालिसिस कर लेंगे तो केवल वही काफी नहीं होता है। शेयर मार्केट में एक्सपर्ट बनने और उसकी अच्छे से समझ बनाने के लिए उस शेयर का फंडामेंटल एनालिसिस किया जाना भी बहुत जरुरी होता है। अब इस फंडामेंटल एनालिसिस का मतलब होता है उस शेयर का मौलिक विश्लेषण। इसमें आप शेयर का नहीं बल्कि उस शेयर की कंपनी का पूर्ण विश्लेषण करते हैं।
इससे आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि उस कंपनी के द्वारा कितना निवेश किया गया है, उसकी वार्षिक रिपोर्ट क्या है, उसकी अभी की स्थिति कैसी है, उस पर बैंकों का या अन्य निवशकों का कितना पैसा या कर्जा है इत्यादि। फंडामेंटल एनालिसिस शेयर बाजार में उन निवेशकों के लिए ज्यादा लाभदायक होता है जो लंबे समय के लिए उसमे निवेश करने का सोच रहे हैं क्योंकि यह कंपनी के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाता है।
शेयर बाजार के टूल्स का इस्तेमाल करें
शेयर बाजार को अच्छे से समझने के लिए कई तरह के टूल्स आते हैं जिनमे कई तरह की ऐप्स, वेबसाइट, सॉफ्टवेर, गैजेट्स इत्यादि होते हैं। इनकी सहायता से आप शेयर बाजार में बहुत कुछ बेहतर कर सकते हैं। अब आज का समय तकनीक का है और जो इस तकनीक का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पा रहा है वह सफल भी हो रहा है। तो यही बात शेयर बाजार में भी लागू होती है।
यदि आप बढ़ते हुए जमाने के साथ आगे नहीं बढ़ेंगे और पुराने तरीकों को लेकर ही बैठे रहेंगे तो फिर कैसे ही आप शेयर बाजार के एक्सपर्ट बन पाएंगे। इसलिए आपको इस तकनीक से दोस्ती करनी होगी और इनका बेहतर इस्तेमाल करना सीखना होगा। यही टूल्स ही आपको आगे तक लेकर जाएंगे और शेयर बाजार में सफलता दिलाने का काम करेंगे।
डाटा का एनालिसिस कर रिपोर्ट्स तैयार करें
आप जिस भी कंपनी का शेयर खरीदने जा रहे हैं या जिन भी कंपनियों के शेयर आपके पास है, आपको उनका पूरा डाटा निकाल कर देखना चाहिए। आज के समय में तो केवल एक दो क्लिक में ही आपके पास उस कंपनी का पूरा डाटा निकल कर आ जाएगा। आपको तो बस उसको डाउनलोड करने की देर है और उसके बाद सब काम आपके हाथ में होगा।
अब आपको उस निकले हुए डाटा के अनुसार रिपोर्ट्स को तैयार करना होगा ताकि आप उस शेयर व कंपनी का अच्छे से आंकलन कर सके। आज के समय में डाटा एक्सपर्ट या डाटा साइंटिस्ट की बहुत मांग है और वह इसलिए ही है कि क्योंकि इनके द्वारा ही कंपनी अपने आगे के निर्णय लेती है। तो अब डाटा का इतना महत्व है तो आप क्यों इसका लाभ उठाने से पीछे हट रहे हैं।
सरकारी घटनाक्रम पर रखें नज़र
हर देश की सरकार वहां के शेयर मार्केट पर बहुत महत्व रखती है। इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम का भी शेयर मार्केट पर बहुत प्रभाव पड़ता है। वह इसलिए क्योंकि शेयर मार्केट में किनके शेयर होते हैं? बड़ी बड़ी कंपनियों के ही ना। अब उन कंपनियों का काम देश में भी होता है और विदेश में भी। तो राजनीतिक रूप से क्या निर्णय लिए जा रहे हैं, किसको टेंडर दिया जा रहा है और किसको बैन किया जा रहा है इत्यादि, यह बहुत ही मायने रखता है और शेयर बाजार में उथल पुथल मचा सकता है।
उदाहरण के तौर पर जब रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया था तो उस समय शेयर मार्केट में बहुत उतार देखने को मिला था। यह उतार केवल भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व की शेयर मार्केट में देखने को मिला था। ऐसा इसीलिए क्योंकि उस युद्ध से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से विश्व की हर कंपनी प्रभावित हुई थी। तो ऐसे में उनका शेयर का रेट भी गिरना ही था। तो शेयर मार्केट की एक गोल्डन टिप यह भी है कि आप राजनीति पर भी प्रत्यक्ष रूप से नजर गडाये रखें।
बैंकों का लोन देखें
बहुत सी ऐसी कंपनियां व उद्योगपति होते हैं जिन्होंने देश के सरकारी व प्राइवेट बैंकों से हजारों करोड़ का लोन लिया होता है और उसी के आधार पर ही वे इसे आगे निवेश करने का मौका ढूंढते हैं। अब कुछ कंपनी ने कुछ हज़ार करोड़ लोन लिया होता है तो कुछ ने लाखों करोड़ का लोन लिया होता है। तो आप उस कंपनी के शेयर खरीदने से पहले उसके मालिक या उस कंपनी पर किस बैंक का कितना लोन है और कितना उतारा जा चुका है, इसको भी देख लेंगे तो बेहतर रहेगा।
अब यदि किसी कंपनी पर अधिक कर्जा है या उसने बहुत लोन ले रखा है तो आप यह मत सोचिये कि वह कंपनी बुरी है या उसमे इन्वेस्ट करना सही नहीं रहेगा। आप यह देखे कि उस कंपनी की नेट वर्थ कितनी है और उसके हिसाब से उसने कितना लोन ले रखा है। इसी के साथ साथ वह उस लोन का किस तरीके से इस्तेमाल कर रही है और क्या वह समय पर अपने लोन की राशि को चुका रही है या नहीं इत्यादि। इससे भी आपको शेयर बाजार में पैसा निवेश करने में बहुत सहायता मिलेगी।
इंडस्ट्री का करे आंकलन
शेयर बाजार में जिस भी कंपनी में आपको निवेश करना है या उसके शेयर को खरीदना है तो उसके लिए उसकी इंडस्ट्री का आंकलन किया जाना भी बहुत जरुरी हो जाता है। वह इसलिए क्योंकि कभी किसी इंडस्ट्री में बूम आता है तो कभी किसी में। कहने का अर्थ यह हुआ कि वह कंपनी या उसका शेयर कितनी उन्नति करेगा यह उसके द्वारा किस इंडस्ट्री में काम किया जा रहा है, इस पर भी निर्भर करता हैं।
इसके लिए आप गेमिंग इंडस्ट्री का ही उदाहरण ले लीजिए। कुछ समय पहले तक गेमिंग इंडस्ट्री की शेयर बाजार में हिस्स्सेदारी कुछ लाख करोड़ रुपए की ही थी लेकिन पिछले 3-4 वर्षों में ही इसकी हिस्सेदारी दस गुणा तेजी के साथ बढ़ी है। तो इसका सीधा सा मतलब हुआ कि गेमिंग इंडस्ट्री के शेयर में बढ़ोत्तरी हुई है और वह तेजी के साथ उभरता हुआ बिज़नेस है। तो शेयर मार्केट में एक्सपर्ट बनने के लिए इंडस्ट्री का भी आंकलन कर लिया जाए तो बेहतर रहता है।
लालची ना बने
शेयर मार्केट की एक गोल्डन टिप है जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है वह है लालची नहीं बनना। बहुत लोग केवल लालच के चक्कर में ही शेयर मार्केट में बहुत कुछ गवां बैठते हैं। अब यदि वे शेयर मार्केट के जरिये थोड़ा बहुत कमा भी लेते हैं तो भी उसमे और कमाने के चक्कर में कुछ ऐसे निर्णय ले लेते हैं जो उनके लिए घातक सिद्ध हो सकते हैं। इसके कई सारे उदाहरण हो सकते हैं क्योंकि यह लोगों के लालच और स्थिति पा निर्भर करता है।
इसका उदाहरण समझने के लिए आप किसी एक शेयर को ले लीजिए। अब मान लीजिए, उस शेयर की कीमत 100 रुपए हैं। अब आपने सोचा कि जब उसकी कीमत 120 रुपए हो जाएगी तो आप उसे बेच देंगे। तो एक दिन उसके शेयर में चढाव आता है और वह 125 रुपए तक पहुँच जाता है। तो अब आपके मन में लालच आ जाता है और आप सोचते हैं की इसकी कीमत 130 हो जाए तो आप इसे बेचेंगे। किंतु दूसरे ही पल यह शेयर 125 से 110 रुपए हो जाता है तो ऐसे में आप अपने लालच की वजह से प्रति शेयर 15 रुपए का नुकसान करवा बैठे।
जोखिम उठाना सीखें
शेयर बाजार की एक गोल्डन टिप यह भी है कि उसमे आपको जोखिम उठाना ही होगा। यदि आप जोखिम उठाने से डरते हैं या इसमें हिचकिचते हैं तो अवश्य ही आप शेयर बाजार के एक्सपर्ट कभी नहीं बन पाएंगे। शेयर बाजार का नाम ही जोखिम उठाने से होता है क्योंकि आप इसमें निवेश किये गए पैसों के भविष्य का आंकलन नहीं कर सकते हैं।
यह निवेश किये गए पैसे आपकी किस्मत भी बदल सकते हैं और उसे डुबो भी सकते हैं। तो अब शेयर बाजार के हर कदम पर जोखिम ही है तो फिर उसमे इतना डरना क्यों। एक तरह से कहा जाए तो शेयर बाजार है ही एक जोखिम भरा बिज़नेस। अब आप इसमें कूदना चाहते हैं तो आपको वह उठाना ही होगा। इस बात का ध्यान रखें कि जो जितना ज्यादा जोखिम उठाता है वह उतना ही जल्दी शेयर बाजार में सफल हो पाता है।
छोटे मूल्य के शेयर पर भी दे ध्यान
कई बार हम यह देखते हैं कि लोगों का ध्यान ज्यादातर शेयर बाजार के बड़े बड़े शेयर या जिनका मूल्य एवरेज होता है, उन पर ही होता है। जो शेयर 1 से 10 रुपए के मिलते हैं, उन पर कोई ध्यान ही नहीं देता है। किंतु जो शेयर बाजार की अच्छी पकड़ रखते हैं वे बड़े शेयर को तो खरीदते ही है बल्कि साथ के साथ इन छोटे शेयर पर भी अपनी पूरी नज़र बनाए रखते हैं। अब आपको यह समझ में नहीं आया होगा कि कैसे यह छोटे शेयर आपका फायदा करवा देंगे, तो आइए इसे एक उदाहरण से समझ लेते हैं।
मान लीजिए, एक बड़ा शेयर है जिसकी कीमत 100 रुपए है। अब आपने उस कंपनी के 10 शेयर खरीद लिए और कुल एक हज़ार रुपए चुका दिए। अगले दिन इसकी कीमत 110 रुपए हो जाती है और आपने तब इन्हें बेच दिया। तो आपने इन्हें कुल 1110 रुपए में बेचा और कुल 100 रुपए का लाभ कमाया। अब इसकी बजाए आप उसी दिन एक छोटी कंपनी जिसके शेयर की कीमत एक रुपए है, उसके एक हज़ार शेयर खरीदे होते। अब इनको खरीदने में भी आपको एक हज़ार रुपये ही देने पड़ेंगे।
अगले ही दिन उस एक रुपए वाले शेयर की कीमत 1.2 रुपए हो जाती है अर्थात उसमे 20 पैसों की बढ़ोत्तरी हो जाती है। तो अब जब आप उसके शेयर को बेचेंगे तो वह 1.2 गुणा 1000 अर्थात 1200 रुपए में बिकेंगे। इस तरह से आपने बड़े शेयर की बजाय छोटे शेयर को बेचने पर कुल 100 रुपए का ज्यादा लाभ कमाया। तो यही तो शेयर मार्केट की छोटी छोटी टिप्स या यूँ कहे कि शेयर होते हैं जिन पर आपको ध्यान देने की जरुरत है।
शेयर मार्केट की गोल्डन टिप्स – Related FAQs
प्रश्न: शेयर खरीदते समय क्या क्या देखना चाहिए?
उत्तर: शेयर खरीदते समय उस शेयर का टेक्निकल व फंडामेंटल एनालिसिस करना चाहिए ताकि आपको उसके बारे में पूरी जानकारी हो सके।
प्रश्न: शेयर मार्केट में करोड़पति कैसे बने?
उत्तर: यदि आप शेयर मार्केट में करोड़पति बनने के इच्छुक है तो आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पूरे ध्यान से पढ़ना चाहिए जिसमे शेयर मार्केट में एक्सपर्ट बनने की चुनिंदा गोल्डन टिप्स दी गयी है।
प्रश्न: शेयरों से लाभ कैसे कमायें?
उत्तर: शेयर में लाभ कमाना है तो उस शेयर का इतिहास देखें और वर्तमान में उस शेयर की कंपनी कैसा काम कर रही है, इसका आंकलन करे।
प्रश्न: शेयर खरीदते समय क्या ध्यान रखें?
उत्तर: शेयर खरीदते समय जो चीज़ आपको ध्यान में रखनी चाहिए वह होती है उस शेयर ने पिछले एक महीने में किस तरह से परफॉर्म किया है।
तो यह थी शेयर मार्केट में एक्सपर्ट बनने की कुछ गोल्डन टिप्स जिन पर यदि आप ध्यान दे देंगे तो कुछ ही दिनों में आपके ऊपर पैसों की बारिश होने लगेगी। हालाँकि इनके अलावा और भी कई टिप्स होती है जो शेयर बाज़ार में किसी को भी मालामाल बना सकती है। फिर भी यही आप हमारे द्वारा बताई गयी इन टिप्स को फॉलो करते हुए शेयर बाजार में निवेश करना शुरू कर देंगे तो आगे की रणनीति अपने आप ही बनते चली जाएगी।