|| नए लोग शेयर बाजार में कैसे निवेश करे? | How to start investing in share market in Hindi | Share market me invest kaise kare | शेयर मार्केट की शुरुआत कैसे करे? | Share market me paise kaise lagaye | Share market me business kaise kare ||
How to start investing in share market in Hindi :- शेयर बाजार दूर से देखने में बहुत अच्छा लगता है और हम अपने आसपास के कई लोगों को शेयर बाजार के जरिये पैसा कमाते हुए देखते भी हैं। हालाँकि इसके लिए अपना काम धंधा छोड़ने की जरुरत नहीं (Share market me invest kaise kare) होती है और आप वह काम करते हुए भी शेयर बाजार में निवेश करने का काम कर सकते हैं। वैसे देखा जाए तो अधिकतर लोग शेयर बाजार में ऐसे ही काम करते हैं। उनके द्वारा अपना काम धंधा भी किया जाता है और साथ के साथ शेयर बाजार में भी।
शेयर बाजार से होने वाली इनकम को वे एक्स्ट्रा आय के रूप में लेते हैं जिनसे उन्हें आर्थिक मजबूती मिलती है। तो यदि आप शेयर बाजार में नए हैं या उसमे जाने का सोच (Share market me shuruat kaise kare) रहे हैं और आपने अभी तक निवेश नहीं किया है तो आज हम आपके लिए ही इस लेख को लिख रहे हैं। दरअसल यह लेख उन्हीं लोगों के ऊपर बेस्ड है जो शेयर बाजार में अभी नए नए हैं या उसमे निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
इसलिए आपको यह लेख पूरे ध्यान से पढ़ना चाहिए क्योंकि इसके द्वारा आपको शेयर बाजार में निवेश करने के ऊपर कुछ ऐसी टिप्स व ट्रिक्स मिलेगी जो आपके बहुत (Share market me business kaise kare) काम आयेगी। तो आइए जाने कि आखिरकार किस तरीके से नए लोगों को शेयर बाजार में निवेश करना चाहिए।
यदि आप शेयर बाजार में नए हैं या आपने अभी अभी निवेश करना शुरू किया है तो जरा रुकिए और विराम लीजिए। यदि आप बिना सोचे समझे ही शेयर बाजार में निवेश करना शुरू कर देंगे तो यह आपके लिए घातक हो सकता है। इसके लिए जरुरी है शेयर बाजार की (Share market me paise kaise lagaye) सही से समझ होना और उसके लिए क्या किया जाए और क्या नहीं, इसके बारे में जानने की।
तो अब हम आपके साथ एक या दो नहीं बल्कि कुल 11 ऐसी टिप्स साँझा करने वाले हैं जिनकी सहायता से आपको शेयर बाजार में निवेश करने में सहायता (Share market se paise kaise kamate hain) मिलेगी। इन टिप्स को मुख्यतया उन लोगों के लिए लिखा गया है जो शेयर बाजार में नए नए हैं और उसमे निवेश करने के विकल्प ढूँढ रहे हैं।
शेयर खरीदने व बेचने की ऐप्स मोबाइल में रखे
यदि आप सोचते हैं कि आपने अपना शेयर मार्केट में अकाउंट बना लिया और आप उसे केवल टीवी व वेबसाइट के माध्यम से ही मैनेज कर लेंगे तो यह सही बात नहीं है। यदि शेयर मार्केट में नए नए है तो आपको तो निश्चित तौर पर शेयर बेचने व खरीदने वाली ऐप्स को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना चाहिए। आज के समय में कई ऐप्स है जिन पर यह काम होता है जैसे कि ज़ेरोधा, एंजेलवन इत्यादि।
इन्हें मोबाइल पर इनस्टॉल करने से यह फायदा होता है कि आपके द्वारा जिन भी शेयर को खरीदने या बेचने का काम किया जा रहा है उन पर आपकी हर पल नज़र बनी रहती है। अब यदि उसमे कुछ भी ऐसा वैसा हो रहा है जिसका आपको पता होना चाहिए तो वह ऐप्स तुरंत आपको इसकी सूचना दे देगी। इससे आपके द्वारा शेयर मार्केट में पैर जमाना बहुत ही आसान हो जाएगा।
बिज़नेस न्यूज़ चैनल्स को देखना शुरू करे
आपने अक्सर ही ऐसे लोगों को टीवी पर सामान्य न्यूज़ चैनल की बजाए बिज़नेस न्यूज़ चैनल को देखते हुए देखा होगा जो शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं या किसी अन्य क्षेत्र में निवेश करते हैं। तो अब उनके द्वारा तड़कते फडकते न्यूज़ चैनल या बात बात पर पर ब्रेकिंग न्यूज़ देने वाले न्यूज़ चैनल को छोड़कर इन बोरिंग बिज़नेस न्यूज़ चैनल को देखने का क्या ही मतलब हुआ?
तो इसका सीधा सा मतलब होता है उन न्यूज़ चैनल के जरिये अपनी आय को बढ़ाने का काम करना। उन न्यूज़ चैनल पर दिनभर यह चर्चा होती है कि किस कंपनी के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहे हैं और किस कंपनी के कैसे। एक तरह से देखा जाए तो उन बिज़नेस चैनल पर पूरा दिन कंपनी व उनके शेयर का फंडामेंटल व टेक्निकल एनालिसिस किया जाता है। शुरुआत में आपको यह ज्यादा समझ में नहीं आएंगे लेकिन धीरे धीरे आपकी इन पर भी मजबूत पकड़ बन जाएगी।
- मार्जिन मनी क्या होता है? | मार्जिन मनी कौन – कौन से लोन पर लगता है? | Margin money kya hai in Hindi
अख़बार में बिज़नेस कॉलम पूरा पढ़े
टीवी पर न्यूज़ को देखने के साथ साथ आपको अपने घर पर आने वाले अख़बार में से भी बिज़नेस वाले पेज को पूरा पढ़ना चाहिए। इस बिज़नेस वाले पेज को आप शायद पहले पढ़ते ना हो या फिर इसे यूँ ही नज़र मार कर छोड़ देते हो लेकिन अब यह आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। यदि आप सच में शेयर बाजार में अपने पैर जमाना चाहते हैं तो उसके लिए बिज़नेस पर पूरा ध्यान रखने की जरुरत है।
बिज़नेस न्यूज़ चैनल में शायद कोई ऐसी खबर आपसे छूट जाये जिस पर आपका ध्यान देना जरुरी हो या आप उस दिन न्यूज़ चैनल नहीं देख पाए। तो ऐसी स्थिति में आपको यह सब जानकारी आपके घर पर हर दिन सुबह आने वाला अख़बार दे दिया करेगा। इसी के साथ आप इसमें अपने काम की चीज़ को कट करके अपने पास रेफेरेंस के तौर पर भी रख सकते हैं।
शेयर को खरीदने व बेचने में जल्दबाजी ना करे
बहुत बार यह देखने में आता है कि जो लोग शेयर बाजार में नए नए होते हैं उनके अंदर धैर्य नाम की कोई चीज़ नहीं होती है। वे हडबडाहट में ही काम कर रहे होते हैं। यदि उन्हें लगता है कि किसी शेयर का दाम बढ़ेगा तो वे उसे जल्दी से खरीद लेते हैं और वही शेयर का दाम गिरने पर उनमे घबराहट होने लगती है और वे उसे नुकसान में बेचने में भी देर नहीं लगाते हैं। तो दोस्त जरा रुकिए और सोचिये कि आप कर क्या रहे हैं।
शेयर बजार में वही लोग सफल हो पाते हैं या उसे समझ पाते हैं जिनके अंदर धैर्य होता है। हालाँकि आपको इसमें अपडेटेड भी रहना चाहिए और निर्णयों को लेने में देरी नहीं करनी चाहिए। फिर भी शेयर बाजार में किसी भी तरह की जल्दबाजी सही नहीं रहती है और यह अंत में नुकसान करवा कर ही जाती है। ऐसे में यह बहुत ही आवश्यक है कि आप जल्दीबाजी ना करे।
अपने जानने वाले लोगों से मदद ले जो पहले से शेयर बाजार में हैं
आप किसी चीज़ में काम करते होंगे फिर चाहे वह बिज़नेस हो या नौकरी या फिर आप पढ़ ही क्यों ना रहे हो। आपको जो भी काम अच्छे से आता है, आप उसमे दूसरों की मदद करते होंगे। हालाँकि आप उनका काम नहीं करके देते होंगे लेकिन उस काम को किस तरीके से बेहतर किया जाता है, इसके बारे में उन्हें कुछ टिप्स देते होंगे जिनसे उनका यह काम आसानी से बन जाए।
तो उसी तरह जितने लोग आपके फ्रेंड सर्कल, रिश्तेदार या अन्य जानने वालों की सूची में हैं, उनमे से आप पहले तो होंगे नहीं जो शेयर बाजार में निवेश करने जा रहे होंगे। अवश्य ही आपसे पहले उनमे से कई लोग शेयर बाजार में निवेश कर रहे होंगे और उनमे से कुछ इसमें बहुत अच्छा भी कर रहे होंगे। तो क्यों ना उनसे भी उनके अनुभाव के आधार पर कुछ सीखा जाए और उसके जरिये शेयर बाजार में कुछ अद्भुत किया जाए। अवश्य ही वे शुरुआत में आपकी मदद करने को राजी हो जाएंगे।
अलग अलग शेयर में निवेश करे
शेयर बाजार में निवेश करना शुरू करने जा रहे हैं या उसमे आपका अनुभव नया नया ही है तो आपको एक ही शेयर में सब पैसा लगा देने की बजाए विभिन्न शेयर में निवेश करना सीखना होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपको चाहे एक शेयर कितना ही अच्छा क्यों ना लगता हो या फिर आपने उसका कितना ही गहनता के साथ विश्लेषण क्यों ना किया हो लेकिन आप उसी में ही सब पैसा लगाने से बचे क्योंकि यह आपके लिए घातक हो सकता है।
शेयर बाजार में नए लोग ऐसी गलती बहुत करते हैं और वे इसी के लिए ही उसमे निवेश करना शुरू करते हैं। शेयर बाजार में निवेश करना और अन्य क्षेत्रों में निवेश करना अलग अलग चीज़ होती है। इसमें किसी एक ही शेयर पर दांव नहीं लगाया जाता है और ऐसा कोई नहीं करता है। ऐसे में यह बहुत जरुरी है कि आप अलग अलग तरह के शेयर में निवेश करे और उसी के तहत ही आगे का निर्णय ले।
स्टॉप लोस सेट करे
आप यदि शेयर बाजार में नए हैं तो आपने शायद इस शब्द का नाम पहले ना सुना हो। नहीं भी सुना है तो चिंता करने की कोई जरुरत नहीं क्योंकि आज हम आपको इस के बारे में भी बताने वाले हैं। तो स्टॉप लोस का हिंदी में मतलब होता है होने वाले नुकसान को रोक दिया जाए। शेयर बाजार में निवेश करने जा रहे हैं तो उसमे फायदा व नुकसान तो चलता ही रहता है लेकिन यह नुकसान ज्यादा ना बढ़ जाए, उसके लिए ही यह स्टॉप लोस लाया गया है।
इसके तहत आप किसी शेयर को खरीद लेते हैं और उसकी कीमत 100 रुपए हैं। अब यह जरुरी नहीं कि आप हर समय उसकी कीमत पर नज़र बनाए रखे। क्या पता एक दिन उस शेयर की कीमत लगातार गिर रही हो और आप कहीं पर बिजी हो। तो उस स्थिति में होने वाले नुकसान को कौन रोकेगा। तो वह रोकेगा यह स्टॉप लोस। इसमें आप अपने अनुसार उस शेयर की एक न्यूनतम कीमत सेट कर देंगे जैसे कि 90 रुपए। अब यदि किसी दिन उस शेयर का दाम गिर रहा है तो 90 रुपए होते ही वो शेयर अपने आप ही बिक जाएंगे। इससे आपने होने वाले नुकसान को स्टॉप लोस के माध्यम से कम कर दिया।
शेयर मार्केट को समय दे
ऊपर आपने यह तो पढ़ लिया कि आप हर शेयर के लिए स्टॉप लोस का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन उसका मतलब यह बिल्कुल भी नही है कि आप शेयर मार्केट में पैसा लगाकर उस पर ध्यान देना ही बंद कर दे। यदि आप ऐसा करते हैं तो अवश्य ही हमेशा ही नुकसान में रहने वाले हैं। ऐसे में फिर शेयर मार्केट में पैसा लगाने का क्या ही मतलब हुआ जब उसमे नुकसान ही सहना है तो।
तो आप चाहे जो भी काम करते हो फिर चाहे वह नौकरी हो या बिज़नेस या कुछ और। आपको उसमे से कुछ घंटे निकाल कर शेयर मार्केट पर ध्यान देना चाहिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बिना शेयर मार्केट के लिए समय निकाले या बिना उस पर ध्यान दिए आप उसके जरिये पैसा भी नहीं कमा पाएंगे। ऐसे में यह बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आप शेयर बाजार में निवेश करने के साथ साथ उसमे अपना पूरा समय दे।
सारा पैसा निवेश करने से बचे
जो लोग शेयर बाजार में नए होते हैं वे इस पॉइंट को ध्यान से पढ़े और इस पर अमल भी करे। वह इसलिए क्योंकि बहुत बार यह देखने में आया है कि नए लोग शेयर बाजार में अपनी सारी बचत को निवेश कर देते हैं। अब मान लीजिए आपने एक वर्ष कड़ी मेहनत करके पैसा कमाया। अब उस वर्ष होने वाले खर्चों को निकाल दिया जाए तो आपने एक लाख रुपए की बचत कर ली। तो यदि आप इन एक लाख रुपयों को पूरा का पूरा ही शेयर बाजार में लगा देंगे तो अवश्य ही घाटे में रहेंगे।
इसमें से आपको कुछ रुपए अभी भी बचा कर रखने चाहिए। तो आप अपनी बचत का 60 से 70 प्रतिशत हिस्सा ही शेयर मार्केट में निवेश करे। यदि आप ज्यादा भी करना चाहते हैं तो इसका अधिकतम 80 प्रतिशत ही निवेश करे, उससे ज्यादा नहीं। यदि आप पूरा पैसा निवेश कर देंगे तो संकट की स्थिति में क्या करेंगे। इसलिए कुछ पैसा अपने पास बचा कर रखेंगे तो बेहतर रहेगा।
कुछ शेयर में लंबा निवेश भी करे
सभी शेयर को आप शोर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट या छोटी अवधि के निवेश के लिए ही ना खरीदे। जो लोग शेयर बाजार में नए होते हैं वे अक्सर शेयर बाजार का मतलब ही इसी से ले लेते हैं। उनके अनुसार शेयर बाजार का मतलब होता है किसी शेयर को खरीदना और फिर उसका थोड़ा सा भी दाम बढ़ जाने पर उसे बेच देना। फिर चाहे इसमें एक घंटा लगे या एक दिन या एक सप्ताह। हालाँकि यह सही भी है और यह भी शेयर मार्केट का ही एक प्रकार होता है जिसे ट्रेडिंग कहा जाता है।
किंतु यदि आप शेयर बाजार में केवल ट्रेडिंग करने का ही काम करेंगे तो इतना नहीं कमा पाएंगे जितना आपको कमाना चाहिए। आपको कुछ ऐसे शेयर का चुनाव करना चाहिए जिसमे आप लंबे समय के लिए निवेश करे। इसके लिए आपको बड़ी और भरोसेमंद कंपनियों का चुनाव करना होगा जिनके शेयर डूबने की संभावना ना के बराबर होती है। उदाहरण के तौर पर रिलायंस, टाटा, इनफ़ोसिस, विप्रो इत्यादि। तो इन शेयर में आप कुछ महीनो से लेकर कुछ वर्ष के लिए निवेश कर सकते हैं।
आत्म विश्वास बनाए रखे
शेयर बाजार में टिके रहने के लिए जो एक गुण आपके अंदर होना चाहिए वह होता है आत्म विश्वास का बनाए रखना। बहुत बार यह देखने में आता है कि कई लोग शेयर बाजार से इसके मुख मोड़ लेते हैं क्योंकि उनका इसमें नुकसान हो गया होता है या उन्हें किसी के द्वारा हतोत्साहित कर दिया जाता है। अब यदि आपके साथ भी यही समस्या है तो आपको अपना हौसला बनाए रखने की जरुरत पड़ेगी।
शेयर बाजार है ही एक ऐसी चीज़ जो प्रतिदिन लाखों लोगों को खुश करती है तो इतने ही लोगों को निराश करने का काम भी करती है। अब यदि आप अपने आत्म विश्वास को ही मजबूत नहीं रखेंगे तो अवश्य ही जोखिम उठाने से भी घबराएंगे। और यदि आप जोखिम उठाने से घबराएंगे तो अवश्य ही शेयर बाजार में ना चाहते हुए भी असफल हो जाएंगे।
नए लोग शेयर मार्केट में कैसे निवेश करे – Related FAQs
प्रश्न: शेयर मार्केट की शुरुआत कैसे करे?
उत्तर: यदि आप शेयर मार्केट में नए हैं और इसकी शुरुआत करने जा रहे हैं तो इसमें आपको जो जो कदम उठाने चाहिए उनके बारे में क्रमानुसार जानकारी हमने आपको इस लेख के माध्यम से देने का प्रयास किया है।
प्रश्न: शेयर बाजार का काम कैसे सीखे?
उत्तर: शेयर बाजार का काम सीखने को इच्छुक है तो आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पूरे ध्यान से पढ़ना चाहिए जिसमे आपको शुरूआती तौर पर शेयर मार्केट का काम शुरू करने के बारे में कुछ गोल्डन टिप्स दी गयी है।
प्रश्न: अपना पहला शेयर कैसे खरीदें?
उत्तर: अपना पहला शेयर खरीदने के लिए पहले आपको अपना demat अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद शेयर खरीने वाली किसी ऐप या वेबसाइट से उस अकाउंट के जरिये उसे खरीदना होगा।
प्रश्न: शेयर मार्केट सीखने में कितना समय लगता है?
उत्तर: शेयर मार्केट सीखने में एक से दो महीने का समय लगता है। हालाँकि यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितनी जल्दी इस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाते हैं।
तो इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आप यह जान पाए है कि यदि आप शेयर बाजार में नए हैं तो आपको किस तरीके से उसमे काम करने की जरुरत होगी। शेयर बाजार में शुरू में काम करना और उसे समझना बहुत जरुरी होता है। यदि आपने यह काम कर लिया तो अवश्य ही आप इसमें सफल हो जाएंगे।