|| शार्क टैंक शो में कैसे जाएं? | Shark tank show me kaise jaye | Shark tank India registration process in Hindi | Shark tank show me jane ke liye kya kare | शार्क टैंक शो क्या है? (Shark tank show kya hai ||
Shark tank show me kaise jaye :– आज तक भारत के टेलीविज़न में कई तरह के शो आये हैं और उनमे से ज्यादातर प्रसिद्ध शो रियलिटी शो होते हैं क्योंकि उनमे तरह तरह की प्रतिभा लिए लोगों को अवसर प्रदान किया जाता है। इन शो में कोई अपनी सिंगिंग की प्रतिभा को दिखाता है तो कोई डांस की तो कोई अपनी कलाकारी की तो कोई किसी अन्य चीज़ की। किंतु क्या आपने कभी सोचा है कि भारतीय टेलीविज़न में एक ऐसा शो भी आया है जहाँ लोगों को अपना बिज़नेस करने के लिए या उसे आगे बढ़ाने के लिए अवसर प्रदान किया जाता (Shark tank show me kaise jaye in Hindi) है।
जी हां, सही सुना आपने, एक ऐसा शो है जो वर्ष 2021 से इंडियन टेलीविज़न पर आ रहा है और उस शो का नाम है शार्क टैंक शो जो आज के समय में बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध हो चुका है। इस शो में देश के किसी भी हिस्से से लोग अपने तरह तरह के बिज़नेस आइडियाज को लेकर आते हैं और उसके बारे में वहां के जज को बताते हैं। यदि शार्क टैंक शो के जज को उनका बिज़नेस आईडिया पसंद आता है तो वे उसमे निवेश करने का निर्णय लेते हैं और यह बहुत ही कम समय में बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध शो बन चुका (Shark tank India me kaise jaye) है।
यदि आपके पास भी एक अच्छा बिज़नेस आईडिया है और आप उसे लेकर शार्क टैंक शो में जाना चाहते हैं तो यह एक बहुत ही बढ़िया व उत्तम विचार कहा जाएगा। हालाँकि इसके लिए आपका यह जानना अति आवश्यक हो जाता है कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या है और किस तरह की प्रक्रिया का पालन करते हुए आप भी इस शार्क टैंक शो में एंट्री पा सकते हैं। आज का यह लेख इसी विषय के ऊपर ही लिखा गया है जिसके द्वारा आप यह जान पाएंगे कि शार्क टैंक शो में किस तरह से जाया जा सकता (Shark tank show online registration process in Hindi) है।
शार्क टैंक शो में कैसे जाएं? (Shark tank show me kaise jaye)
शार्क टैंक शो में जाने की प्रक्रिया ऑनलाइन प्रक्रिया है और उसके लिए आपको ऑनलाइन ही अपना पंजीकरण करवाना होता है। उसके बाद यदि शार्क टैंक शो के लोग आपके बिज़नेस आईडिया को शो में दिखाने के लिए सही समझते हैं तो उनकी ओर से आपको न्यौता दिया जाता है। इस न्यौते को मिलने के बाद आप भी इस शार्क टैंक शो में जा सकते हैं और वहां जज व दर्शकों के सामने अपने बिज़नेस आईडिया को रख सकते (Shark tank India me kya hota hai) हैं।
यदि आपके द्वारा दिखाया गया या प्रेजेंट किया गया बिज़नेस आईडिया वहां के जज व दर्शकों को पसंद आ जाता है तो वे इसमें इन्वेस्ट करने का विचार करते हैं और इससे आपके बिज़नेस को बहुत ही तेज गति से आगे बढ़ने में सहायता मिलती है। अब यदि आपको शार्क टैंक शो में जाने की प्रक्रिया के बारे में जानना है या उसके बारे में समझना है तो उसके लिए आपको यह लेख पूरा व अंत तक पढ़ना होगा ताकि कोई भी एक महत्वपूर्ण जानकारी रहने ना (Shark tank India registration process in Hindi) पाए।
इसमें सबसे पहले तो हम आपको शार्क टैंक शो के बारे में बतायेंगे ताकि आपको इसकी प्रक्रिया के बारे में और शो चलने के बारे में पूरी जानकारी हो जाए। उसके बाद शार्क टैंक शो में कैसे जाया जाए या फिर उसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया किस तरह की है, इसके बारे में जानने को मिलेगा। आइए जाने इन सभी बातों के बारे में एक एक करके विस्तार से।
शार्क टैंक शो क्या है? (Shark tank show kya hai)
सबसे पहले हम बात करते हैं इस शार्क टैंक शो के बारे में और आपको बताते हैं कि यह शो किस तरह से और कैसे काम करता है। तो यह अमेरिका में आने वाले शार्क टैंक शो पर निर्धारित भारत का अपना शार्क टैंक शो है और यह उसी तर्ज पर बनाया गया है। इसमें देश के तमाम बिज़नेस करने वाले लोगों को अपने बिज़नेस के बारे में प्रेजेंटेशन देने और उसके बारे में विस्तार से बताने का अवसर दिया जाता (Shark tank show ke bare me jankari) है।
अब चाहे आप छोटा बिज़नेस करते हो या बड़ा बिज़नेस या फिर आपके दिमाग में एक बेहतर बिज़नेस का आईडिया ही क्यों ना आया हो लेकिन आपको पता होना चाहिए की आप उस बिज़नेस को किस तरह से करने वाले हैं और उसे आगे बढ़ाने के लिए आपके पास किस तरह की प्लानिंग है और आप उसे किस तरह से दूसरों के सामने रखने वाले हैं इत्यादि। इन सभी बातों को ध्यान में रख कर आपको एक बेहतर प्रेजेंटेशन तैयार करनी होगी और शार्क टैंक शो में मौका मिलने पर उसे दिखाना होगा।
अब यदि आपकी प्रेजेंटेशन और आपके बिज़नेस का आईडिया वहां बैठे जज को पसंद आ जाता है और वे इसे लाइक करते हैं तो उनके द्वारा आपके बिज़नेस में एक निश्चित राशि तक का निवेश किया जाएगा। इस राशि के साथ आपको अपने बिज़नेस को बहुत ही तेज गति के साथ आगे ले जाने में सहयोग मिलेगा और आप जल्द से जल्द अमीर भी बन सकते हैं। इस तरह से इस शार्क टैंक शो की सहायता से आप अपने बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट को खींच सकते हैं और उसे आगे बढ़ा सकते हैं।
शार्क टैंक शो में जाने के लिए तैयारी करना (Shark tank show me jane ke liye kya kare)
अब यदि आप शार्क टैंक शो के बारे में जान चुके हैं और आपको इसमें भाग लेना है तो उससे पहले प्रॉपर तरीके से तैयारी कर ली जाए तो बेहतर रहता है। यदि आप पूरी तैयारी के साथ इस शार्क टैंक शो में जाते हैं तो अवश्य ही आपके लिए आगे बढ़ना और उसमे सेलेक्ट होना और सेलेक्ट होकर निवेश खींचना सरल हो जाता है। इसलिए आपको सबसे पहले तो अपने बिज़नेस को बारीकी से पहचानना होगा और उसका विश्लेषण करना होगा।
अब जब आप अपने बिज़नेस की रूपरेखा को अच्छे से पहचान गए हैं तो आपको उससे संबंधित एक प्रेजेंटेशन तैयार करनी होगी और ध्यान रखें कि इस तरह का बिज़नेस पहले से ही कोई कर ना रहा हो और आपका आईडिया औरों से बेहतर और एकदम अलग हो ताकि वह पहली बार में ही चुन लिया जाए। आपको अपनी बिज़नेस प्रेजेंटेशन में वह सब कुछ बताना होगा जो आपके बिज़नेस से संबंधित होगा और उसी के अनुसार ही उसकी तैयारी करनी होगी।
अब आपको किसी ऐसे व्यक्ति का चयन करना होगा जो उस प्रेजेंटेशन को बहुत ही अच्छे तरीके से दूसरों के सामने रख सके और उसके बारे में बारीकी से बता सके तथा पूछे गए प्रश्नों का बेबाकी से और सरल शब्दों में उत्तर दे सके। हालाँकि जिसका वह बिज़नेस होता है वही इस प्रेजेंटेशन को देता है लेकिन यदि आप बोलने में किसी तरह की कठिनाई को महसूस करते हैं तो आप अपने किसी बिज़नेस पार्टनर, रिश्तेदार या कर्मचारी को उस प्रेजेंटेशन को देने के लिए चुन सकते हैं।
शार्क टैंक शो में जाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया (Shark tank show registration process in Hindi)
अब जब आप शार्क टैंक शो के बारे में इतना सब कुछ जान चुके हैं तो अब बारी आती है शार्क टैंक शो में जाने के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानने की। तो इसके लिए सबसे पहले तो आपको सोनी लिव की वेबसाइट पर जाना होगा क्योंकि शार्क टैंक शो को सोनी लिव के चैनल या ऐप या वेबसाइट पर ही प्रदर्शित किया जाता है और उसी के पास ही इसका कॉपीराइट है। इसलिए आपको सोनी लिव की वेबसाइट पर विजिट करना होगा और उसमे शार्क टैंक शो के पेज पर जाना होगा।
अब यदि आप सोनी लिव की ऐप पर शार्क टैंक शो के पेज पर सीधे ही जाना चाहते हैं तो उसका लिंक https://sharktank.sonyliv.com/ है। इस लिंक पर क्लिक करते ही आप सीधे शार्क टैंक शो में रजिस्ट्रेशन किये जाने वाले पेज पर पहुँच जाएंगे जहाँ पर आपसे आपका मोबाइल नंबर माँगा जाएगा। उसके बाद चरण दर चरण आपको सभी प्रक्रिया का पालन करते हुए अपने और अपने बिज़नेस से संबंधित हरेक जानकारी को इसमें भरना होगा जिसके बारे में हम आपको नीचे बतायेंगे।
अपना मोबाइल नंबर व OTP भरना
सबसे पहले तो आपको अपना मोबाइल नंबर इसमें डालना होगा जो आपका पर्सनल नंबर होगा या फिर जो आपके बिज़नेस से संबंधित नंबर होगा। ध्यान रखें कि इस मोबाइल नंबर का एक्सेस आपके पास ही हो और इसे कोई अन्य व्यक्ति ना इस्तेमाल करता हो क्योंकि बाद में चल कर इससे दुविधा हो सकती है। अब आप जैसे ही अपना मोबाइल नंबर डालेंगे तो उसके बाद आपको generate OTP वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा जिसे आपको स्क्रीन में दिए गए बॉक्स में भरना होगा और आगे बढ़ जाना होगा। मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के पश्चात शार्क टैंक शो में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आगे बढ़ जाएगी और उसके बाद आपसे अन्य जानकारी विभिन्न पेज की सहायता से मांगी जाएगी।
अपनी निजी जानकारी भरे
अब जब आप मोबाइल नंबर व कोड डालने के बाद आगे बढ़ेंगे तो आपके सामने शार्क टैंक शो में रजिस्ट्रेशन करने के लिए तमाम तरह के नियम व शर्ते खुल जाएँगी। आपको इन्हें बहुत ही ध्यान से पढ़ना होगा और उसके बाद इन्हें एक्सेप्ट करके आगे बढ़ जाना होगा। इसे एक्सेप्ट करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमे आपसे आपकी निजी जानकारी मांगी जाएगी जो आपको ध्यान पूर्वक भर देनी होगी।
इस जानकारी में आपसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आपका पता, बिज़नेस का पता, राज्य, आपकी जन्म तिथि इत्यादि जानकारी मांगी जाएगी। इन सभी जानकारी को ध्यान से भर कर आपको अगले पेज पर जाने के लिए नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा और उसके बाद यह आपको अगले पेज पर ले जाएगा।
बिज़नेस की जानकारी भरे
अब जब आपने शार्क टैंक शो में जाने के लिए अपनी निजी जानकारी भर दी है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दिया है तो अगले पेज पर आपसे आपके बिज़नेस के बारे में पूरी जानकारी मांगी जाएगी। शार्क टैंक शो में जाने के लिए यह पेज और इस पेज में पूछी गयी जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है क्योंकि शार्क टैंक शो में जाने के लिए यही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वह इसलिए क्योंकि इसी पेज में भरी गयी जानकारी को देख कर ही शो के चयनकर्ता आपका चयन करते हैं।
इसमें आप किस तरह का बिज़नेस करते हैं, किस तरह के उत्पाद का निर्माण करते हैं या किस तरह की सेवा देते हैं, ब्रांड का नाम क्या है और वह कहां से और कब से रजिस्टर्ड है, प्रोडक्ट्स की फोटो व बिज़नेस की फोटोज, बिज़नेस का पिछले तीन महीने का रेवेन्यु क्या है इत्यादि सब पूछा जाएगा। कुल मिलाकर इसमें आपसे आपके बिज़नेस के बारे में हरेक जानकारी विस्तार से मांगी जाएगी जो आपको बहुत ही ध्यान से भरनी होगी और उसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ जाना होगा।
निवेश से जुड़ी जानकारी भरे
अपने बिज़नेस की जानकारी को भरने के बाद और उस पेज के नेक्स्ट बटन पर क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा वह आपके और शार्क टैंक शो के बारे में होगा या फिर आप दोनों से संबंधित होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप इसके लिए क्यों आवेदन कर रहे हैं और आपको शार्क टैंक शो में जाने के बाद उनसे कितने तक का निवेश चाहिए होगा और उसके बदले में आपके बिज़नेस में शार्क टैंक शो का कितने प्रतिशत तक का हिस्सा होगा इत्यादि की जानकारी इस पेज पर पूछी जायेगी।
इस पेज पर आपसे यह पूछा जाएगा कि आपको अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए शार्क टैंक शो से कितने रुपयों के निवेश की जरुरत है और उन रुपयों का निवेश किये जाने के बाद आप अपने बिज़नेस में शार्क टैंक शो को कितने प्रतिशत तक की हिस्सेदारी देने को इच्छुक हैं इत्यादि। इसलिए इस जानकारी को भी बहुत ही सोच समझ कर भरेंगे तो आपके लिए ही सही रहेगा क्योंकि शार्क टैंक शो में चुने जाने के लिए यह पेज भी बहुत महत्ता रखता है।
कंपनी की जानकारी भरे
यह जरुरी नहीं है कि आपके बिज़नेस की जानकारी ही शार्क टैंक शो में पूछी जाए क्योंकि यह तो केवल एक हिस्सा हो गया जबकि उस बिज़नेस को किस कंपनी के बैनर तले चलाया जा रहा है वह भी जानना और बताना बहुत ही जरुरी होता है। इसके लिए आपको इस पेज पर यह सब जानकारी भरनी होगी और यदि यह नहीं है तो आप इस पेज को खाली भी छोड़ सकते हैं।
इस पेज पर आपसे आपकी कंपनी की जानकारी, उसके रजिस्ट्रेशन की तिथि, उसका कुल लाभ, उसके संस्थापक की जानकारी और नाम, कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी और उनकी स्थिति, कंपनी का रजिस्ट्रेशन नंबर व अन्य नंबर इत्यादि को माँगा जाएगा जो आपको भरना होगा। यह सब भरने के बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ जाना होगा और उसके बाद अंतिम पेज खुल जाएगा।
शार्क टैंक शो के फॉर्म को सबमिट करें (Shark tank show form in Hindi)
अब जब आपने ऊपर बताई गयी सब जानकारी ध्यान से भर दी है तो उसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते ही आपके द्वारा भरी गयी पूरी जानकारी आपके सामने प्रीव्यू के तौर पर सामने होगी जो आपको अच्छे से चेक करनी होगी। इस जानकारी को आप ध्यान से पढ़ें और यदि इसमें कोई गलती है तो आप पीछे जाकर उसको सही कर दें और उसके बाद ही आगे बढ़ें।
अब यदि आपके द्वारा भरी गयी सभी तरह की जानकारी एक दम सही है तो आपको डिक्लेरेशन वाले चेक बॉक्स पर टिक मार्क करना होगा और यह पक्का करना होगा कि आप जो जानकारी भर रहे हैं वह एकदम सही है और उसमे किसी तरह की कोई भी त्रुटी नही है। अब जब आप यह सब कर लेते हैं तो आप वह फॉर्म सबमिट कर दें और इस फॉर्म के सबमिट होते ही वह शार्क टैंक शो के लोगों के पास पहुँच जाएगा।
फॉर्म के सबमिट होते ही शार्क टैंक शो के अधिकारी आपके भरे गए फॉर्म का अवलोकन करेंगे और यदि उन्हें यह पसंद आता है तो आपको एक कन्फर्मेशन कॉल या मेल आएगा और उसमें आपको शार्क टैंक शो में भाग लेने का अवसर मिलेगा। यह मिलते ही आपको अपनी प्रेजेंटेशन के साथ शार्क टैंक शो में भाग लेने के लिए पहुँच जाना होगा और उन्हें अपने द्वारा दी जा रही प्रेजेंटेशन से इम्प्रेस करना होगा। अब यदि उन्हें आपकी प्रेजेंटेशन अच्छी लगती है और बिज़नेस आईडिया पसंद आता है तो अवश्य ही वे आपकी कंपनी या बिज़नेस में निवेश कर देंगे।
शार्क टैंक शो में कैसे जाएं – Related FAQs
प्रश्न: शार्क टैंक पर लोग कैसे आते हैं?
उतर: शार्क टैंक शो पर लोग ऑनलाइन आवेदन करके पहुंचते हैं।
प्रश्न: शार्क टैंक पर जाने के लिए आपको क्या चाहिए?
उतर: शार्क टैंक शो पर जाने के लिए आपके पास एक अच्छा बिजनेस प्लान होना बहुत ही जरूरी होता है।
प्रश्न: शार्क टैंक इंडिया के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
उतर: शार्क टैंक शो पर भारत का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है जो 18 वर्ष से ऊपर का हो।
प्रश्न: लोग शार्क टैंक पर क्यों जाते हैं?
उतर: लोग शार्क टैंक पर अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए निवेश की चाह में जाते हैं।
तो इस तरह से आपने शार्क टैंक शो में जाने के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ली है आपने जाना कि शार्क टैंक शो क्या है इसमें जाने के लिए आपको क्या कुछ तैयारी करनी होगी और इसमें जाने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या कुछ है। आशा है कि आप जो भी जानकारी लेने इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी।