Sheenlac Paints की डीलरशिप कैसे शुरू करे? | लागत, निवेश, नियम व प्रक्रिया 2024 Sheenlac Paints Dealership in Hindi

Sheenlac Paints Dealership in Hindi, किसी भी ब्रांड की डीलरशिप लेना कोई आसान काम नही होता हैं और उससे पहले आपको उसके बारे में पूरी रिसर्च कर लेनी चाहिए। आज के समय में हर कोई अपने घर, दुकान या अन्य बिल्डिंग को एक नया रूप देना चाहता हैं। इसके लिए कोई रेनोवेशन करवाता (Sheenlac Paints ki dealership kaise le) हैं तो कोई घर का रंग रोगन करवाता हैं। अब किसी चीज़ का रंग रोगन करवाना हैं तो उसे अवश्य ही किसी अच्छी कंपनी के पेंट की जरुरत पड़ेगी। अब जब पेंट का नाम आता हैं तो उसमे एक कंपनी का नाम प्रमुखता के साथ लिया जाता है जो हैं Sheenlac Paints का।

अब यदि आप Sheenlac Paints की डीलरशिप लेकर बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो आपने बहुत ही अच्छा विचार किया हैं। आप अपने शहर में आसानी से इस कंपनी की डीलरशिप लेकर काम करना शुरू कर सकते हैं। Sheenlac Paints कंपनी के द्वारा भी आपकी इसमें पूरी पूरी सहायता की जाएगी। ऐसे में इस लेख के माध्यम से (Sheenlac Paints dealership kaise le) हम आपको Sheenlac Paints की डीलरशिप लेने के ऊपर ही संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। आइए जाने Sheenlac Paints की डीलरशिप लेकर कैसे काम को शुरू किया जाए।

Contents show

Sheenlac Paints की डीलरशिप कैसे शुरू करे? (Sheenlac Paints Dealership in Hindi)

Sheenlac Paints का नाम पेंट्स की दुनिया में बहुत बड़ा नाम हैं और इसकी डीलरशिप लेकर बहुत ही ज्यादा पैसा कमाया जा सकता हैं। किंतु उससे पहले आपको पूरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए ताकि आगे चलकर किसी तरह की समस्या ना हो। यहाँ रिसर्च से हमारा तात्पर्य यह हुआ कि आपको Sheenlac Paints की डीलरशिप लेने के लिए क्या कुछ करना पड़ेगा, कितना निवेश करना होगा और कितनी जगह तथा अन्य संसाधनों की जरुरत पड़ेगी, इत्यादि से हैं।

तो ऐसे में यदि आप इन सब बातों को पहले से ही ध्यान में रखकर चलेंगे और उसी के अनुसार ही आगे का काम करेंगे तो आपका ही काम आसानी से बन जाएगा। इसलिए यदि आप Sheenlac Paints की डीलरशिप लेकर काम शुरू करने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको निम्नलिखित चीजों को ध्यान में रखकर चलना होगा और काम करना होगा।

Sheenlac Paints की डीलरशिप कैसे शुरू करे

Sheenlac Paints का मार्किट स्कोप (Sheenlac Paints dealership market scope)

जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि Sheenlac Paints का नाम पेंट्स की दुनिया में एक प्रसिद्ध नाम हैं और इसके बनाए पेंट भारत सहित कई अन्य देशों में भी बहुत बिकते हैं जैसे कि श्री लंका, नेपाल, वियतनाम तथा मॉरिशस। Sheenlac Paints की डीलरशिप लेकर यदि आप काम शुरू करने जा रहे हैं तो फिर कभी आपको पीछे मुड़कर देखने की आवश्यकता नही होगी। वह इसलिए क्योंकि Sheenlac Paints ने पिछले कुछ वर्षों में अपना बहुत नाम कमाया हैं और इसके बनाए पेंट की गुणवत्ता भी बहुत अच्छी हैं।

ऐसे में यदि आप अपने शहर में Sheenlac Paints का मार्किट स्कोप जानने का प्रयास कर रहे हैं और यह जानना चाहते हैं कि क्या आपका बिज़नेस चल पायेगा या नही, तो अब से आपको इसकी चिंता करने की कोई जरुरत नही हैं। आपका बिज़नेस चलेगा ही चलेगा क्योंकि इसका मार्किट स्कोप बहुत ही अच्छा हैं।

Sheenlac Paints की डीलरशिप क्यों ले (Sheenlac Paints dealership kyu le)

अब आप सोच रहे होंगे कि जब बाजार में इतने सारे पेंट्स की कंपनियां हैं तो आप Sheenlac Paints की डीलरशिप ही क्यों ले। वैसे तो आप किसी भी पेंट कंपनी की डीलरशिप ले सकते हैं लेकिन यदि आप Sheenlac Paints की डीलरशिप लेने जा रहे हैं तो भी आप बहुत ही फायदे में रहने वाले हैं। ऐसे में अप उसी कंपनी की डीलरशिप ले जिसकी डीलरशिप पहले से किसी ना ली हो अन्यथा एक ही शहर में दो दो लोगों के पास एक ही कंपनी की डीलरशिप ह्पना दोनों को ही बराबर नुकसान पहुंचाएगी।

इसी के साथ Sheenlac Paints कंपनी के द्वारा अपने डीलर को बहुत ज्यादा फायदा पहुँचाया जाता हैं और उन्हें एक अच्छा मार्जिन दिया जाता हैं। साथ ही इसके पेंट की बिक्री में कभी कमी देखने को नही मिलती और साल के हर महीने उसी तरह से बिकता हैं। ऐसे में आप चिंतामुक्त होकर या बिना किसी टेंशन के Sheenlac Paints की डीलरशिप ले सकते हैं और अपना बिज़नेस आगे बढ़ा सकते हैं।

Sheenlac Paints की डीलरशिप के लिए जगह (Sheenlac Paints dealership location)

अब यदि आप Sheenlac Paints की डीलरशिप लेने के लिए जरुरत में पाने वाली जगह को लेकर चिंतित हैं तो वह चिंता भी हम दूर किये देते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा बड़ी जगह की तो जरुरत नहीं पड़ेगी लेकिन आ आपको एक गोदाम अवश्य बनाना पड़ेगा। इस गोदाम में ही आपको Sheenlac Paints का सब सामान संभाल कर रखना होगा। अब आप अपने शहर में Sheenlac Paints कंपनी के एकलौते डीलर होंगे तो आपको उसका सब सामान मंगवा कर भी रखना होगा।

तो यदि आप Sheenlac Paints की डीलरशिप लेने जा रहे हैं तो इसके लिए आपसे पास कम से कम 300 से 400 वर्ग फुट की जगह होना अनिवार्य हैं। इसमें एक छोटी जगह पर आप अपना ऑफिस खोल सकते हैं जहाँ आप अपने क्लाइंट्स और ग्राहकों से डील करेंगे तो बाकि की जगह पर आप Sheenlac Paints कंपनी का सामान रखने के लिए गोदाम की व्यवस्था कर सकते हैं।

Sheenlac Paints की डीलरशिप के लिए निवेश (Sheenlac Paints dealership cost)

इतनी बड़ी कंपनी की डीलरशिप लेने के लिए आपको निवेश भी संभाल कर ही करना होगा। तो यदि आप Sheenlac Paints की डीलरशिप लेने ही जा रहे हैं तो उसके लिए आपको कम से कम 15 से 20 लाख रुपये का निवेश करना होगा। हालाँकि यह इससे भी ज्यादा हो सकता हैं। यह उस समय की स्थिति, पेंट्स का भाव और बाजार भाव पर भी निर्भर करेगा। साथ ही आप किस शहर में रहते हैं और वह Sheenlac Paints कंपनी के मुख्यालय से कितना दूर हैं, इस पर भी निर्भर करेगा।

इसमें आपकी सिक्यूरिटी डिपॉलजिट, ऑफिस का इंटीरियर, पेंट्स को खरीदने का खर्चा इत्यादि सब सम्मिलित हो जाता हैं। हालाँकि इसमें जगह की खरीद का खर्चा शामिल नही हैं। ऐसे में यदि आप Sheenlac Paints की डीलरशिप लेने ही जा रहे हैं तो कैसे भी करके अपने पास कम से कम 15 लाख रुपए तो तैयार ही रखे।

Sheenlac Paints की डीलरशिप लेने के लिए डाक्यूमेंट्स (Sheenlac Paints dealership documents)

Sheenlac Paints की डीलरशिप लेने के लिए आपको सभी आवश्यक दस्तावेज भी जमा करवाने होंगे। वह इसलिए क्योंकि Sheenlac Paints कंपनी किसी भी व्यक्ति को उसके शहर में अपनी डीलरशिप लेने से पहले उस व्यक्ति का उसके बिज़नेस तथा कुछ अन्य चीज़ों का सत्यापन करती हैं और उसके बाद ही अपनी कंपनी की डीलरशिप उस व्यक्ति को देती हैं।

इसलिए आपको अपने सभी डाक्यूमेंट्स पहले से ही तैयार करके रखने होंगे ताकि जरुरत पड़ने पर आप उसे Sheenlac Paints कंपनी की वेबसाइट पर अपलोड कर सके या उन्हें निजी तौर पर सबमिट करवा सके। सामान्य तौर पर इसमें आपसे आपके बिज़नेस या नौकरी के डाक्यूमेंट्स, आपसे संपर्क करने के डाक्यूमेंट्स, पहचान प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पता प्रमाण पत्र इत्यादि की मांग की जाएगी।

Sheenlac Paints की डीलरशिप लेने की प्रक्रिया (Sheenlac Paints dealership kaise le)

अब जब आप Sheenlac Paints की डीलरशिप लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं तो हम आपको इसकी आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बता ही देते हैं। तो आज हम आपको स्पष्ट कर दे कि Sheenlac Paints कंपनी के द्वारा अपनी डीलरशिप देने के लिए कोई सीधी प्रक्रिया नही दी गयी हैं। यदि आप सोच रहे हैं कि आप कोई ऑनलाइन फॉर्म भर कर या किसी और माध्यम से Sheenlac Paints की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं तो ऐसी कोई भी सुविधा कंपनी की ओर से नही दी गयी हैं।

तो यदि आप Sheenlac Paints की डीलरशिप लेने को इच्छुक हैं तो आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाकर उनसे कांटेक्ट करना होगा। कंपनी की वेबसाइट का लिंक https://sheenlac.com/ हैं। यहाँ पर आपको सबसे ऊपर ही दाए कोने में कांटेक्ट अस का विकल्प नज़र आएगा। यदि आप इस पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुल जाएगा। यहाँ पर आपको नीचे की ओर दाए कोने में एक फॉर्म भरने को कहा जाएगा। इसमें आप अपनी जानकारी भर कर और Sheenlac Paints की डीलरशिप लेने के लिए लिखकर सबमिट कर सकते हैं।

इस फॉर्म में आपसे आपका नाम, ईमेल एड्रेस, विषय और संदेश भरने को कहा जाएगा। तो आप अपना नाम और ईमेल आईडी तो भर देंगे। इसके बाद विषय में आप यह लिखे कि आप Sheenlac Paints की डीलरशिप लेना चाहते हैं और उसके बाद संदेश में आप पूरी जानकारी लिखकर उसे सबमिट कर दे। इसके बाद Sheenlac Paints कंपनी के अधिकारियों के द्वारा आपके आवेदन को देखा जाएगा और यदि उन्हें लगता हैं कि आपसे आगे बातचीत की जाए तो वे अपने आप ही आपसे संपर्क कर लेंगे और आगे की प्रक्रिया के बारे में बता देंगे। यदि बात बन जाती हैं तो आपको Sheenlac Paints की डीलरशिप दे दी जाएगी।

Sheenlac Paints कंपनी की संपर्क जानकारी (Sheenlac Paints dealership contact details)

अब यदि आप इस फॉर्म को भरे बिना अलग से Sheenlac Paints कंपनी से संपर्क करना चाहते हैं और उनकी डीलरशिप के बारे में पता करना चाहते हैं या अलग से आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए भी कंपनी ने खुला विकल्प रखा हुआ हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप Sheenlac Paints कंपनी से निजी तौर पर संपर्क कर भी उनकी डीलरशिप लेने के लिए आवेदन दे सकते हैं। ऐसे में कंपनी ने खुद से संपर्क करने के लिए दो नंबर और एक ईमेल आईडी जारी की हुई हैं।

Sheenlac Paints कंपनी का फोन नंबर: 044 – 4394 9900 / 2642 3380

Sheenlac Paints कंपनी का कस्टमर केयर नंबर: +91- 8300 03 04 04 / 05 05

Sheenlac Paints कंपनी की ईमेल आईडी: ccc@sheenlac.in

Sheenlac Paints कंपनी का पता: No.76 B, GKS Estates, Block B, Ambattur Industrial Estate, Chennai – 600 098, India.

Sheenlac Paints की डीलरशिप लेने के फायदे (Sheenlac Paints dealership benefits in Hindi)

अब यदि आप Sheenlac Paints की डीलरशिप लेने जा रहे हैं तो इसमें आपका फायदा भी बहुत होने वाला हैं। वह इसलिए क्योंकि आजकल जहाँ देखो वहां कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा होता हैं। अब यदि कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा हैं तो अवश्य ही वहां पेंट भी करना होगा। साथ ही यह आवश्यक नही कि जहाँ कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा हो केवल वही पर ही पेंट की आवश्यकता हो, बल्कि वहां तो यह चीज़ अनिवार्य होती हैं।

अब जिन घरो में यह काम नही चल रहा हैं, वहां भी घर को नया रूप देने के इरादे से बहुत लोग उस पर पेंट करवाते हैं। अब घर पर पेंट करवाना हैं तो कही ना कही से तो अच्छा पेंट खरीदना ही होगा क्योंकि कोई नही चाहेगा कि वह अपने घर पर बुरी गुणवत्ता वाला पेंट करवाए। तो ऐसी स्थिति में Sheenlac Paints कंपनी के द्वारा उच्च गुणवत्ता वाला पेंट उपलब्ध करवाया जाता हैं जो ना तो जल्दी से उतरता हैं और ना ही ख़राब होता हैं।

यही कारण हैं कि इसका नाम लोगों के बीच प्रसिद्ध हो चुका हैं और लोग बिना ज्यादा सोच विचार किये Sheenlac Paints कंपनी का पेंट खरीद भी लेते हैं। तो यदि आप Sheenlac Paints की डीलरशिप लेकर काम शुरू करने जा रहे हैं तो आप पूरी तरह से फायदे में ही रहने वाले हैं और बहुत ज्यादा लाभ कमाने वाले हैं। इसलिए अब आपको भी ज्यादा सोच विचार करने की आवश्यकता नहीं हैं और आपको Sheenlac Paints की डीलरशिप लेने के लिए आज से ही आवेदन कर देना चाहिए।

Sheenlac Paints की डीलरशिप कैसे ले – Related FAQs

प्रश्न: Sheenlac Paints कंपनी का मुख्यालय कहां है?

उत्तर: Sheenlac Paints कंपनी का मुख्यालय तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में है।

प्रश्न: Sheenlac Paints कंपनी के मालिक का क्या नाम है?

उत्तर: Sheenlac Paints कंपनी के मालिक का नाम जॉन पीटर है।

प्रश्न: Sheenlac Paints की डीलरशिप लेना फायदेमंद रहेगा या नही?

उत्तर: आपके लिए Sheenlac Paints की डीलरशिप लेना पूरी तरह से फायदे का सौदा रहने वाला हैं क्योंकि इसका मार्किट स्कोप बहुत अच्छा हैं और लोगों के बीच इसकी विश्वनीयता भी अच्छी हैं।

प्रश्न: Sheenlac Paints की डीलरशिप कैसे ले सकते है?

उत्तर: Sheenlac Paints की डीलरशिप लेने के लिए आपको उनकी वेबसाइट पर जाकर कांटेक्ट करना होगा या फिर उनके द्वारा शेयर की गयी ईमेल आईडी या फोन नंबर पर संपर्क करना होगा।

तो इस तरह से आज आपने जाना कि यदि आपको Sheenlac Paints की डीलरशिप लेनी होगी तो उसके लिए आपको पहले से क्या क्या तैयारियां करके रखनी होगी। उसके बाद आप इसकी डीलरशिप लेने के लिए किस तरह से आवेदन कर सकते हैं और फिर आप किस तरह से फायदे में रहेंगे।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Comment (1)

Leave a Comment