सिम बॉक्स धोखाधड़ी क्या है? | सिम बॉक्स धोखाधड़ी कैसे की जाती है? | SIM box fraud in Hindi

SIM box fraud in Hindi :- दुनिया में जैसे जैसे तकनीक बढ़ती जा रही है, वैसे वैसे ही धोखाधड़ी के नए नए मामले और हथकंडे सामने आ रहे हैं। अब वह चाहे लोगों को आर्थिक रूप से चपत लगाना हो या उन्हें ब्लैकमेल करना या ऐसा ही कुछ। ऑनलाइन या डिजिटल दुनिया में अपराधियों के द्वारा हर तरह के तरीके और हथकंडे अपनाये जा रहे हैं ताकि गैर कानूनी गतिविधियों से वे अपना निजी लाभ कर सकें। इसी में एक नया तरीका जुड़ गया है जिसे हम सिम बॉक्स धोखाधड़ी के नाम से जानते (SIM box kya hai) हैं।

आपको अनजान नंबर से कई तरह के कॉल और मैसेज आते होंगे और आप उनसे अक्सर परेशान होते होंगे। वहीं यदि आपको किसी विदेशी नंबर से कॉल आ रहा है तो आप और भी ज्यादा सतर्क हो जाते हैं। विदेशी नंबर की सबसे बड़ी पहचान शुरू का कोड होता है। अब भारत देश का कोड तो +91 से शुरू होता है और इसी तरह दुनिया के हरेक देश का अपना अलग अलग कोड होता है। भारत के किसी भी राज्य से किया गया कॉल शुरू में +91 लिए हुए होगा और इसी तरह दूसरे देश से आया कॉल उनके देश का कोड लिए हुए (SIM box fraud detail in Hindi) होगा।

आप तब क्या करेंगे जब आपको किसी विदेशी नंबर से कॉल आ रहा हो लेकिन वह नंबर आपके मोबाइल में एक भारतीय नंबर के रूप में दिखाई दे। तो यही तो सिम बॉक्स धोखाधड़ी का रूप होता है जिसका दुरुपयोग आज के समय में धड़ल्ले से किया जा रहा है। ऐसे में यह सिम बॉक्स धोखाधड़ी क्या होती है और इसमें किस तरह से लोगों को फंसाने का काम किया जा रहा है, आज हम उसी के ऊपर ही चर्चा करने वाले हैं। आइये जाने सिम बॉक्स धोखाधड़ी क्या है और इससे किस तरह से बचा जा सकता (What is SIM box in Hindi) है।

Contents show

सिम बॉक्स धोखाधड़ी क्या है? (SIM box fraud in Hindi)

यहाँ हम सबसे पहले आपको सिम बॉक्स धोखाधड़ी क्या होती है और यह किस तरह से की जाती है, इसके बारे में बताने वाले हैं। उसके बाद हम आपको बताएँगे कि इस सिम बॉक्स धोखाधड़ी से किस तरह से बचा जा सकता है ताकि आप अंतरराष्ट्रीय धोखाधड़ी से बचे रह सकें। तो सिम बॉक्स धोखाधड़ी कुछ और नहीं बल्कि एक डिवाइस होती है जो कई तरह की सिम का एक घर कहा जा सकता है। सिम को हम नेटवर्क कंपनी के द्वारा प्रदान की गयी एक सेवा कहते हैं जिसका एक नंबर होता है। उसी सिम से ही किसी दूसरे नंबर पर कॉल किया जा सकता है और किसी को उस सिम पर कॉल करना है तो वह उसका नंबर डायल करता (SIM box fraud meaning in Hindi) है।

सिम बॉक्स धोखाधड़ी क्या है

बॉक्स का अर्थ एक डिब्बे से है जिसके अंदर सिम को रखा जाता है। अब यह कोई सामान्य बॉक्स नहीं होता है बल्कि एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होती है जो सिम को मोबाइल की तरह ही ऑपरेट करने का काम करती है। जिस तरह से आप अपने मोबाइल में सिम डालकर उसे इस्तेमाल में लेते हैं, ठीक उसी तरह इस सिम बॉक्स के माध्यम से भी सिम को नेटवर्क से जोड़ा जा सकता है और उसे काम में लिया जा सकता है। अब इसकी ख़ास बात यह है कि यह एक साथ कई तरह की सिम को ऑपरेट कर सकती (Define SIM box fraud in Hindi) है।

अब जब आपने सिम और बॉक्स के बारे में जानकारी ले ली है तो बारी आती है सिम बॉक्स धोखाधड़ी के बारे में जानने की। तो होता क्या है कि विदेश में बैठा हुआ कोई व्यक्ति भारतीय नंबर पर कॉल करता है लेकिन यदि वह नहीं चाहता है कि उस भारतीय सिम पर उसका विदेशी नंबर दिखे तो वह सिम बॉक्स वालों से संपर्क करता है। अब जैसे ही वह विदेशी व्यक्ति कॉल करता है तो उसका फोन सीधे भारतीय नंबर पर नहीं जाता है बल्कि पहले यह उस सिम बॉक्स में जाता (SIM box fraud kya hota hai) है।

सिम बॉक्स में जाने के बाद वह सिम बॉक्स अपने यहाँ मौजूद सभी तरह की सिम में से किसी एक नंबर से उसको बदल देता है और फिर उसे आगे भारतीय व्यक्ति को कॉल जाता है। इस तरह से असलियत में तो वह विदेशी व्यक्ति आपको कॉल कर रहा होता है लेकिन जब आपके मोबाइल पर कॉल आएगा तो वह सिम बॉक्स के कारण भारतीय नंबर ही दिखाई देगा। इसे ही सिम बॉक्स धोखाधड़ी के नाम से जाना जाता है।

सिम बॉक्स धोखाधड़ी का उदाहरण (SIM box fraud example in Hindi)

अभी भी यदि आपको सिम बॉक्स धोखाधड़ी के बारे में सही से समझ नहीं आया है तो हम आपको एक उदाहरण देकर समझा देते हैं। इसके लिए हम आतंकवादी देश पाकिस्तान का उदाहरण ले लेते हैं जिनके देश का कोड +92 है। अब यदि आपको किसी ऐसे मोबाइल नंबर से कॉल आएगा जिसके आगे +92 लगा होगा तो आप तुरंत समझ जाएंगे कि यह तो आतंकवाद के सरगना पाकिस्तान से आया कॉल है और आप पहले ही सतर्क हो जाएंगे।

अब पाकिस्तान में बैठा अब्दुल भारत में बैठे शिवा नाम के व्यक्ति को फ्रॉड कॉल करता है लेकिन वह यह नहीं चाहता है कि शिवा के मोबाइल में उसका नंबर +92 से शुरू हो। तो इसके लिए वह भारत में ही बैठे अपने अन्य साथियों जो सिम बॉक्स धोखाधड़ी का काम करते हैं, उनसे संपर्क करेगा। सिम बॉक्स वाले अब्दुल के नंबर को अपने सिम बॉक्स में जोड़ देंगे। अब जैसे ही अब्दुल शिवा को अपने मोबाइल से कॉल करेगा तो वह कॉल सबसे पहले सिम बॉक्स में डाइवर्ट होगा।

जैसे ही सिम बॉक्स को अब्दुल का कॉल आएगा तो वह उसके नंबर को +92 की बजाये +91 से बदल देगा। इतना ही नहीं, वह अब्दुल के पूरे फोन नंबर को ही भारतीय फोन नंबर से बदल देगा जो कि उस सिम बॉक्स में उपलब्ध है। अब जब शिवा को मोबाइल पर अब्दुल की कॉल रिसीव होगी तो उसे नंबर +91 के रूप में दिखेगा। आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि सिम बॉक्स धोखाधड़ी कैसे की जा सकती है।

सिम बॉक्स धोखाधड़ी कैसे की जाती है? (SIM box fraud kaise ki jati hai)

अब आपका यह समझना जरुरी है कि आखिरकार किस तरह से इस सिम बॉक्स धोखाधड़ी को अंजाम दिया जाता है या यह पूरा नेटवर्क चलता कैसे हैं। जब किसी मोबाइल नेटवर्क से दूसरे मोबाइल नेटवर्क पर फोन किया जा रहा है तो बीच में यह धोखाधड़ी किस तरह से हो जाती है। आइये इस नेटवर्क को समझते हैं जिस कारण नेटवर्क कंपनियों को भी चूना लग रहा है।

विदेशी नंबर से कॉल करना

सबसे पहले तो विदेश में बैठा व्यक्ति किसी भारतीय नंबर पर कॉल करता है और उसके लिए वह अपनी सिम से भारतीय सिम पर कॉल मिलाता है। उदाहरण के तौर पर उसका नंबर +921234567890 है और वह भारत में बैठे व्यक्ति को कॉल कर रहा है। विदेश में बैठे उस व्यक्ति की सिम एयरटेल की मान लेते हैं जिससे वह कॉल मिला रहा है।

कॉल का नेटवर्क कंपनी को मिलना

जैसे ही वह कॉल मिलाएगा तो स्टैण्डर्ड प्रोसेस के तहत वह कॉल सबसे पहले नेटवर्क कंपनी को मिलेगा जो एयरटेल होगी। अब एयरटेल उस कॉल को अपने पास रिसीव करेगी और आगे की प्रक्रिया पर बढ़ जाएगी।

नेटवर्क कंपनी का कॉल आगे डाइवर्ट करना

एयरटेल को उस पाकिस्तानी नंबर से कॉल मिलने के बाद वह उस कॉल को तय रूट पर आगे भेज देगी। यदि भारतीय व्यक्ति का नंबर एयरटेल ही है तो वह उसे उसके पास वाले एयरटेल नेटवर्क पर डाइवर्ट कर देगी और यदि यह किसी और कंपनी का सिम है तो वह उसे उसके पास वाले नेटवर्क पर डाइवर्ट कर देगी।

सिम बॉक्स के द्वारा उस कॉल का रूट बदलना

अब इस प्रक्रिया में ही सारा खेल शुरू होता है क्योंकि कॉल को जिस तय रूट से आगे बढ़ते हुए यात्रा करनी है और संबंधित व्यक्ति के पास कॉल पहुंचना है, वैसा नहीं होता है। उस कॉल को बीच में ही सिम बॉक्स पकड़ लेता है और उसके तय रूट से उसे भटका देता है। अब सिम बॉक्स वही प्रक्रिया करता है जो हमने आपको ऊपर बताई है।

वह उस नंबर को किसी भी अन्य भारतीय नंबर से बदल देता है। मान लीजिये वह उस नंबर को +910987654321 से बदल देता है और अब अलग रूट से उस कॉल को उस भारतीय व्यक्ति के मोबाइल पर डाइवर्ट कर देता है।

भारतीय नंबर पर कॉल प्राप्त होना

अंतिम प्रक्रिया में उस भारतीय व्यक्ति को उसी विदेशी नंबर से कॉल आती है लेकिन उसे अपने मोबाइल पर जो नंबर दिखाई देता है, वह +921234567890 की बजाये +910987654321 होता है। इस तरह से वह भारतीय व्यक्ति चकमा खा जाता है और सोचता है कि यह कॉल तो उसे भारत के ही किसी व्यक्ति से आया है।

तो इस तरह से यह पूरा स्कैम चलता है और भोलेभाले लोगों को इसका शिकार बनाया जाता है। इसके माध्यम से उन्हें धमकाने, कुछ गलत कार्य करने के लिए उकसाने, जालसाजी करने, धोखाधड़ी करने इत्यादि का काम किया जाता है। आइये जाने सिम बॉक्स धोखाधड़ी से क्या कुछ किया जा सकता है और इससे क्या क्या नुकसान हो सकते हैं।

सिम बॉक्स धोखाधड़ी के नुकसान

सिम बॉक्स धोखाधड़ी से केवल आपको ही नहीं बल्कि नेटवर्क कंपनियों सहित देश को भी ख़तरा होता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यह केवल व्यक्तिगत हानि तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह संपूर्ण देश के लिए भी एक गंभीर ख़तरा बनकर सामने आया है। आइये जाने इसके माध्यम से किस किस तरह के नुकसान देखने को मिलते हैं।

व्यक्तिगत नुकसान

इसका सबसे पहला और बड़ा नुकसान तो उस व्यक्ति को होता है, जिसके पास यह संदिग्ध कॉल आया होता है। अब जो अपराधी सिम बॉक्स के माध्यम से भारतीय व्यक्ति को कॉल कर रहा होता है, अवश्य ही वह उससे कुछ लाभ उठाना चाहता है या उससे कुछ उगलवाना चाहता है। ऐसे में वह उसे किसी भी तरह से सम्मोहित कर सकता है या उसे अपनी बातों में फंसा सकता है या फिर उसे धमका भी सकता है इत्यादि। इस तरह से उस व्यक्ति का ही सबसे बड़ा नुकसान देखने को मिलता है।

नेटवर्क कंपनी का नुकसान

दूसरा सबसे बड़ा नुकसान नेटवर्क कंपनी को होता है क्योंकि विदेशों से जो कॉल आते हैं, उन पर कंपनियां भारी भरकम टैक्स लेती हैं। अब यदि आपको भारत में बैठे ही किसी व्यक्ति को कॉल मिलाना है तो आपका इतना पैसा नहीं लगेगा लेकिन यदि आप विदेश में कॉल मिलाना चाहते हैं तो उसमें भारी पैसा देना पड़ता है। इससे नेटवर्क कंपनियों को अरबों रुपयो का नुकसान हो रहा है और एक अनुमान के अनुसार यह उनके कुल नुकसान का 8 से 10 प्रतिशत है।

देश की सुरक्षा को ख़तरा

सिम बॉक्स धोखाधड़ी के कारण केवल व्यक्ति विशेष या नेटवर्क कंपनी को ही नहीं बल्कि देश की सुरक्षा पर भी ख़तरा बढ़ रहा है। विदेश में बैठे अपराधी व आतंकवादी अपनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए इसी सिम बॉक्स का ही सहारा ले रहे होते हैं। जांच एजेंसी व अन्य विभाग के द्वारा इन्हें पकड़ना भी बहुत कठिन होता है जिस कारण इनका काम आसान हो जाता है। ऐसे में यह देश की सुरक्षा के लिए भी एक गंभीर खतरे के रूप में सामने आया है।

भारत सरकार को कम टैक्स मिलना

अब जब नेटवर्क कंपनियों को ही इतना नुकसान हो रहा है और वे उस कॉल के लिए आवश्यक राशि नहीं ले पा रही है तो अवश्य ही भारत सरकार को भी टैक्स नहीं मिलेगा। इससे देश के राजस्व पर भी बोझ बढ़ता जा रहा है और भारत सरकार इसकी रोकथाम के लिए कार्य भी कर रही है।

आपराधिक गतिविधियों में वृद्धि

अब यह जरुरी नहीं है कि विदेश में बैठा वह व्यक्ति सामने वाले व्यक्ति से धोखाधड़ी करने के लिए ही वह कॉल करे। हमारे देश में भी कई जयचंद बैठे हुए हैं जो रहते तो अपने देश में हैं लेकिन दिन रात नाम आतंकवादी देश पाकिस्तान या किसी अन्य शत्रु देश का जपते फिरते हैं। ऐसे में उनके साथ बातचीत करने और उन्हें दिशा निर्देश देने के लिए भी इस सिम बॉक्स का इस्तेमाल किया जाता है ताकि वे जल्दी से पकड में ना आये।

इस तरह से और भी कई तरह के नुकसान इस सिम बॉक्स धोखाधड़ी के कारण देखने को मिलते हैं जो व्यक्ति व स्थिति के अनुसार भिन्न भिन्न हो सकते हैं। ऐसे में जितना हो सके, आपको ऐसे कॉल से बचना चाहिए। अब इसके लिए आप क्या कुछ उपाय कर सकते हैं, आइये उनके बारे में भी जान लेते हैं।

सिम बॉक्स धोखाधड़ी से कैसे बच सकते हैं? (SIM box fraud se kaise bache)

सिम बॉक्स धोखाधड़ी के बारे में इतना सबकुछ जानने के बाद अवश्य ही आप भी इससे डर गए होंगे और इससे बचने के उपाय सोच रहे होंगे। तो अब हम आपके सामने सिम बॉक्स धोखाधड़ी से किस तरह से बचा जा सकता है, उसके बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल इसका तो कोई तरीका नहीं है कि आप अपने मोबाइल पर यह पहचान सकें कि वह कॉल आपके ही देश से आ रहा है या किसी अन्य देश से। वह इसलिए क्योंकि जिस नंबर से आपको अपने मोबाइल पर कॉल रिसीव होगा, वह भारतीय ही होगा। इसलिए नंबर की पहचान करना मुश्किल है।

तो आप जो कर सकते है, वह यह है कि आपको किसी भी अनजान नंबर से कॉल आने पर सावधानी से बात करनी चाहिए। सामने वाला व्यक्ति बहुत ही तेज और शातिर हो सकता है और वह बात करने में भी माहिर होता है। ऐसे में आपको अपनी कोई भी निजी जानकारी नहीं देनी चाहिए और ना ही उससे ज्यादा बातचीत करनी चाहिए। यदि वह फ्रॉड नहीं है तो आप उसे आधिकारिक ईमेल आईडी से खुद को मेल करने को कहें।

साथ ही आपको किसी भी कीमत पर अपनी बैंक की जानकारी और अन्य निजी जानकारी उसको देने से बचना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो आप उसके जाल में फंसते चले जाएंगे। ध्यान रखें कि वह आपको अपने जाल में फंसाने के लिए आपको कई तरह के प्रलोभन दे सकता है, मीठी मीठी बातें कर सकता है, आपको आपके किसी जानकार का दोस्त या परिवारवाला बता सकता है या ऐसा ही बहुत कुछ कर सकता है.

सिम बॉक्स धोखाधड़ी क्या है – Related FAQs

प्रश्न: सिम बॉक्स धोखाधड़ी से कैसे बच सकते हैं?

उत्तर: सिम बॉक्स धोखाधड़ी से बचना है तो किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी देने से बचें।

प्रश्न: सिम बॉक्स धोखाधड़ी क्या है?

उत्तर: सिम बॉक्स धोखाधड़ी में विदेश के नंबर को भारतीय नंबर में बदल दिया जाता है और स्कैम किया जाता है।

प्रश्न: सिम बॉक्स धोखाधड़ी कैसे की जाती है?

उत्तर: सिम बॉक्स धोखाधड़ी कैसे की जाती है यह जानने के लिए आप हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पढ़ सकते हो।

तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने सिम बॉक्स धोखाधड़ी के बारे में जानकारी हासिल कर ली है। आपने जाना कि सिम बॉक्स धोखाधड़ी क्या है यह कैसे की जाती है इसके नुकसान क्या हैं और इससे कैसे बच सकते हैं इत्यादि। आशा है कि जो जानकारी लेने के लिए आप इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी। फिर भी यदि कोई सवाल आपके मन में रह गया है तो आप हम से नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment